Back
सासाराम में महिला अंचलाधिकारी के साथ लूटपाट, बदमाशों का आतंक बढ़ा!
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 19, 2025 01:01:43
Sasaram, Bihar
बड़ी खबर सासाराम से है। जहां सासाराम के दरिगांव थाना क्षेत्र के करसेरूआ के पास सूर्यपुरा की महिला अंचलाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार, लूटपाट तथा धक्का मुक्की किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि सूर्यपूरा की महिला अधिकारी गोल्डी कुमारी अपनी एक मित्र के साथ कैमूर पहाड़ी पर गीता घाट वॉटरफॉल की और गई हुई थी। इसी दौरान आसपास के ही कुछ लफंगों ने अपनी निजी कार से जा रही महिला अंचलाधिकारी के साथ अपशब्द का प्रयोग किया। विरोध करने पर सात आठ की संख्या में लफंगे एकत्र हो गए तथा महिला अधिकारी की गाड़ी पर हमला कर दिया। यहां तक की गाड़ी के शीशे पर मुक्का से प्रहार किया जाने लगा। साथ ही सड़क के आगे बाइक गिराकर रास्ता रोक दिया गया। थोड़ी देर के लिए महिला अंचलाधिकारी घबरा गई। इस दौरान बदमाशों ने C.O. का मोबाइल तथा बैग आदि भी छीन लिया। बताया जाता है कि इस दौरान उनके सहयोगी मित्र तथा चालक के साथ भी मारपीट की गई। सूर्यपुरा के अंचलाधिकारी ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। वही इस संबंध में जो केस दर्ज किया गया है, उसमें 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है। वही अंचलाधिकारी से छिना गया मोबाइल भी बरामद कर लिया गया है। बता दे की कैमूर पहाड़ी पर इन दिनों पर्यटन के लिए काफी लोग जा रहे हैं और जिस तरह से यह वारदात हुई है इसके बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है। जब एक महिला अधिकारी के साथ लफंगे इस तरह की बद्सलूकी कर सकते हैं तो आम पर्यटकों के साथ समस्या बढ़ सकती है।
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
*खुर्जा* यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने परम डेयरी लि. के भू विवाद का किया निस्तारण, बोले..1996 में स्थापना के वक्त यहां नहीं था ग्रीन बैल्ट क्षेत्र, पूर्व में 3 बार प्राधिकरण कर चुका नक्शा पास, परम डेयरी यहीं रहेगी, BKDA अपने मास्टर प्लान में करें संशोधन, मुख्य सचिव ने
मां के नाम किया पौधारोपण, व्यापारी सुरक्षा फोरम के प्रदेश महामंत्री अनिल देशभक्त, परम डेयरी चेयरमैन डॉ.राजीव अग्रवाल, रिंकू मित्तल, कर्नल सुभाष देशवाल,डीएम,एसएसपी आदि ने किया स्वागत
0
Share
Report
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: ड्रोन से शूट करके सोशल मीडिया में पोस्ट किया गया ज़िला जेल का वीडियो।
जेल जैसे संवेदनशील स्थान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस ने की कार्रवाई।
सिकंदराबाद पुलिस ने आरोपी का ड्रोन ज़ब्त करके आरोपी पर की शांतिभंग की कार्रवाई।
बुलंदशहर का निवासी है आरोपी युवक, शौकिया तौर पर शूट किया गया था वीडियो।
खुर्जा माय सिटी-माइ प्राइड नाम के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया था वीडियो।
7
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 19, 2025 07:07:38Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर
DD नगर चक्काजाम
घरों में सीवर का पानी भरने से नाराज लोगो का प्रदर्शन
01 घण्टे से ज्यादा देर तक चला प्रदर्शन
पुलिस ने ग्वालियर शहर की ओर आने वाली सड़क खुलवाई
भिंड की ओर जाने वाली सड़क पर अभी भी लगा है जाम
खोली गई सड़क पर दोनों ओर की आवाजाही कराई गई शुरू
दूसरी ओर निगम के अधिकारी स्थानीय लोगों को समझाने में जुटे
0
Share
Report
MCManish Chaudary
FollowJul 19, 2025 07:07:23Pithoragarh, Uttarakhand:
पिथौरागढ़ नगर निगम को मिला स्वच्छ सर्वेक्षण 2025 मैं प्रदेश की 11 नगर नगमो मैं दूसरा स्थान
भारत सरकार के 'स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में नगर निगम,पिथौरागढ़ ने राष्ट्रीय स्तर पर 177वीं रैंक प्राप्त की है यह पिछले वर्ष (2166) की तुलना में बहुत बड़ी उपलब्धि है। राज्य स्तर पर प्रदेश के 11 निगमों में द्वितीय स्थान और स्वच्छ नगरों में 5वां स्थान प्राप्त किया है।
यह सफलता पिथौरागढ़ नगर निगम की मेयर कल्पना देवलाल नें कहा ये हमारे स्वच्छता कर्मियों व नगर वासियो की वज़ह से हो पाया हैं, हम सबको पिथौरागढ़ को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी उठानी चाहिए और अगले वर्ष राज्य मैं प्रथम श्रेणी मैं व देश मैं अंडर 50 श्रेणी मैं आके दिखाना हैं ताकि हम एक स्वछता का मॉडल सभी नगर निगमो के लिए बन सके
बाइट मेयर कल्पना देवलाल
1
Share
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
FollowJul 19, 2025 07:07:18Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान
लोकेशन :: बागपत
एंकर :--- बागपत के दोघट क्षेत्र में बीती रात कावड़ लेने जा रहे कावड़ियों की कैंटर हाइट गेज की रस्सी से टकराने के कारण दुर्घटना ग्रस्त हो गई।कैंटर पर सवार 3 कांवड़िए रस्सी में फंसने के कारण घायल हो गए ।जिन्हें मौके पर फर्स्ट एड देकर एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल में भेजा गया ।जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई।मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने कावड़ियों को समझा बुझाकर शांत किया ।घटना की सेंसटिविटी को देखते हुए सीओ बड़ौत भी मौके कर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया ।
दरअसल खानपुर जप्ती लोनी गाजियाबाद से हरिद्वार डाक कावड़ लेने जा रहा कैंटर गाड़ी में 35 लोगों हरिद्वार के लिए चले थे। जैसे कैंटर गाड़ी पुसार तिराहे पर पहुंची तो प्रशासन द्वारा लगाई गई हाईट गेज की रस्सी में फंसकर गाड़ी पर गाड़ी पर बैठे कई कावड़िया सड़क पर गिर गए। जिसके कारण सड़क किनारे खड़ा गटर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची दोघट पुलिस ने घायलों को निजी चिकित्सक से उपचार कराया,लेकिन घायल कावड़िया अमन पुत्र महेश की हालत गम्भीर बनी है। जिससे लेकर कावड़ियों ने हंगामा किया तो पुलिस ने अमन को बड़ौत अस्पताल भेज दिया। जबकि शनि व पारस का मौके पर ही उपचार करा दिया गया। कावड़ियों ने आरोप लगाय कि पुलिस प्रशासन ने रास्ते मे गाटर लगा रखे है। जिसमें फंसने से कावड़िया गिरे है। सूचना मिलने पर सीओ बड़ौत फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा घटना स्थल का जायजा लिया।
बाइट कावड़िया
0
Share
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 19, 2025 07:07:10Saharanpur, Uttar Pradesh:
slug ...1907ZUP_AMR_AAR_R
Date...19.7.2025
Name... Neena jain
location... saharanpur
anchor...सहारनपुर के रानी बाजार में स्थित हरनाथ पुरा चौक के पास एक खाली प्लॉट में रखे टेंट के सामान में आग लग गई। शनिवार सुबह करीब 5 बजे हुई इस घटना में टेंट का सामान, कपड़े और बांस-बल्लियां जलकर राख हो गईं। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें और धुआं देखते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। समय पर अग्निशमन विभाग के पहुंचने से आग को आसपास की रिहायशी बस्तियों में फैलने से रोका जा सका। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर मौजूद रहीं। अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 19, 2025 07:07:02Jalore, Rajasthan:
जालौर
एंकर__जालौर में कथावाचक अभयदास महाराज द्वारा जुलूस के साथ बायोसा माता मंदिर दर्शन करने जाने को लेकर कल अभय दास महाराज और उनके समर्थको और पुलिस प्रशासन के बीच टकराव और विवाद का मामला सामने आया था जिसमें पुलिस प्रशासन और समर्थकों के बीच झड़प हो गई और अभय दास महाराज भागते हुए एक मकान की छत पर जाकर बैठ गए और वहां से आमरण अनशन का ऐलान किया गया था। वहीं पूरे घटनाक्रम को लेकर तनाव की स्थिति बन गई। लेकिन कल रात से ही अभय दास महाराज मकान की छत पर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं उन्होंने एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री से जालौर जिला कलेक्टर एसपी और डीवाईएसपी को सस्पेंड करने की मांग की जा रही है साथ ही समर्थकों के साथ बायोसा माता मंदिर के दर्शन की मांग को लेकर अड़े हुए हैं
बता दें कि अभय दास महाराज द्वारा 11 जुलाई से जालौर शहर में भगत सिंह क्रीडा स्थल में कथा का वाचन किया जा रहा था इस दौरान दो-तीन दिन पूर्व उन्होंने एक बायोसा मंदिर के पास बनी मजार को लेकर कथित विवादित बयान दिया था इसमें उनके वीडियो पर विशेष समुदाय के दो युवकों द्वारा कमेंट किया गया था। जिसमें महाराज की शिकायत के बाद पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार भी किया गया था। लेकिन कथा के दौरान अभ्यास महाराज की ओर से दिए गए कथित विवादित बयानों को लेकर सांप्रदायिक तनाव नहीं हो इसको देखते हुए पुलिस और प्रशासन की ओर से उन्हें जुलूस के रूप में मंदिर दर्शन जाने से रोका गया था, लेकिन उन्होंने पुलिस को चकमा देकर भागते हुए समर्थकों के साथ मंदिर पहुंचने का प्रयास किया लेकिन स्थिति को देखते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेने का प्रयास किया गया लेकिन वहां मौजूद समर्थक और भारी भीड़ उग्र हो गई थी इसके पश्चात पुलिस गाड़ी पर भी पत्थर फेंकने और सड़क जामकर प्रदर्शन की घटना भी सामने आई थी।
पुलिस प्रशासन की ओर से अभयदास महाराज को समर्थ को और जुलूस के रूप में दर्शन के लिए जाने से रोकने की वजह यह है कि उन्होंने कथा के दौरान मंदिर के पास बनी मजार को लेकर कथित विवादित बयान दिए गए थे जिसमें अतिक्रमण हटाने और अवैध मजार उन्हें जैसे बयान दिए गए थे इसको देखते हुए सांप्रदायिक माहौल नहीं बिगड़े इसके बाद पुलिस प्रशासन ने उन्हें बड़ी संख्या में लोगों के साथ जाने से रोक दिया और पुलिस ने कहा कि जुलूस के रूप में जाने के लिए महाराज की ओर से किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी। हालांकि कुछ महिलाएं दर्शन के लिए पहुंची तो उनको बारी-बारी दर्शन भी करवाए गए लेकिन महाराज जुलूस के रूप में बड़ी संख्या में भीड़ के साथ वहां पहुंचना चाह रहे थे सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए उन्हें रोका था।
लेकिन मामले में अभय दास महाराज कल रात से ही शहर के कालका कॉलोनी स्थित जोग सिंह गुर्जर के मकान की छत पर मौजूद है वहां नीचे तेज बारिश में भी समर्थक भी खड़े हैं अभ्यास महाराज ने वीडियो जारी कर कलेक्टर एसपी और डिवाइसपी को सस्पेंड करने की मांग मुख्यमंत्री से की है उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें उनके समर्थकों के साथ दर्शन करने नहीं दिया जाएगा तब तक आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे। लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से माहौल तनावपूर्ण नहीं बने और किसी भी प्रकार से शांति और कानून व्यवस्था ना बिगड़े इसको लेकर कड़ी निगरानी बनाए हुए हैं मौके पर पुलिस बल तैनात है।
बाइट__01 अभय दास महाराज का लाइव वीडियो बयान
बाइट__ ज्ञानचंद यादव पुलिस अधीक्षक
visual 123456आज के मौके के विजुअल और12345789 कल के घटनाक्रम के फाइल वीडियो
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 19, 2025 07:06:50Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
रा उ मा वि जाजीवाल गेहलोता बना पानी का समुन्द्र, पूरे स्कूल परिसर में पानी ही पानी आ रहा नजर, ऐसे ही हाल भोपालगढ़ क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूलों में भी बने हुए हैं, भोपालगढ़ क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण जल मग्न नजर आ रहा पूरा क्षेत्र, ज्यादा मूसलाधार बारिश होने के कारण विद्यार्थी भी स्कूल नहीं आ रहे,एसीबीईओ अलपुराम टाक व आरपी भागीरथ कड़वासड़ा ने सभी संस्था प्रधानों को भी दिए निर्देश, बारिश के मौसम में बच्चों को सुरक्षित रखने के निर्देश
0
Share
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 19, 2025 07:06:30Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
खबर के साथ वीडियो अटैच है
लालसोट में दिन भर चला बरसात का दौरा,तेज बरसात से सड़के बनी दरिया,आवागमन के लिए लोग रहे परेशान
दौसा जिले के लालसोट उपखंड मुख्यालय पर दिनभर रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर बना रहा। तेज बरसात के कारण सड़के दरिया बन गई जिसके चलते लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा । वहीं दूसरी तरफ लगातार बरसात का दौर रहने से जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। खुमार पाडा बाजार ,बोली का बाजार ,गंगौरी बाजार, लाल क्लब, खटवा रोड ,नवजीवन रोड पर सड़क पर पानी का भराव बना रहा। लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
LAXMI AVATAR
9414821803
0
Share
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 19, 2025 07:05:59Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
राजधानी के ईदगाह भाठा इलाके में बीती रात असामाजिक तत्वों ने मचाया उत्पात.. घर के बाहर खड़ी ई-रिक्शा को किया आग के हवाले.. ई रिक्शा पर आग लगाकर हुए फरार.. सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर.. आजाद चौक थाना क्षेत्र का मामला..
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 19, 2025 07:05:52Bilaspur, Chhattisgarh:
FOR ZEE HELPLINE
एकर – बिलासपुर के रहने वाले विभास कुमार झा, जो एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं, चार धाम यात्रा पर निकले थे। साथ में उनके तीन दोस्त और जीवनसाथी भी थे सभी सीनियर सिटीजन थे उन्होंने नोएडा की ''एपिक यात्रा'' नाम की ट्रैवल कंपनी से डीलक्स पैकेज बुक किया, लेकिन उन्हें मिला केवल धोखा, अपमान और शारीरिक-मानसिक तनाव।बुकिंग के वक्त साफ़ तौर पर कंपनी को बताया गया था कि बुजुर्ग यात्रियों के लिए हेलीकॉप्टर जरूरी है। कंपनी ने वादा किया और हेलीकॉप्टर टिकट के लिए 30,600 की जगह ₹35,000 लिए। लेकिन यात्रा से एक दिन पहले जो डिटेल्स भेजे गए, उसमें डीलक्स पैकेज की जगह स्टैंडर्ड लिखा मिला।हरिद्वार पहुंचते ही एक और झटका कंपनी ने पैकेज में शामिल केदारनाथ गेस्ट हाउस के लिए अलग से ₹8000 की मांग कर दी। विरोध करने पर ट्रिप रद्द करने और हेलीकॉप्टर टिकट कैंसिल करने की धमकी दी गई।आगे की यात्रा में घटिया होटल, अधबने होम-स्टे और खराब खाने ने हालात और बिगाड़ दिए।केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा खराब मौसम के कारण रद्द हो गई। IRCTC ने रिफंड का भरोसा दिया, लेकिन 14 जून से लेकर 1 जुलाई तक लगातार फॉलोअप करने के बावजूद कंपनी ने पैसे नहीं लौटाए।हताश होकर विभास जी और उनकी पत्नी को यात्रा बीच में ही छोड़कर वापस बिलासपुर लौटना पड़ा। मानसिक आघात और तनाव के कारण उनकी तबीयत भी बिगड़ गई।सवाल ये है कि क्या धर्म यात्रा के नाम पर ट्रैवल कंपनियों को इस तरह से बुजुर्गों के साथ ठगी करने की खुली छूट है?क्या संबंधित विभाग इस पर कोई संज्ञान लेगा?हमारी यही मांग है कि प्रशासन, उपभोक्ता फोरम और पर्यटन मंत्रालय इस मामले में तुरंत कार्रवाई करे और इस ट्रैवल एजेंसी पर कड़ी कार्रवाई हो।
बाइट– विभास कुमार झा ( पीड़ित बुजुर्ग)
2
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 19, 2025 07:05:41Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर --राकेश भारद्वाज
विधानसभा --भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
खबरा गांव री
भोपालगढ़ जोधपुर
राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत समिति सभागार में ग्राम साथिन की दो दिवसीय श्रमता वर्धन बैठक आयोजित हुई। बैठक विकास अधिकारी ओमप्रकाश जाखड़ व मास्टर ट्रेनर पूजा सोलंकी ने बैठक देकर गांव के विकास को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान गांव के निचले स्तर पर कैसे विकास किया जाए उसको लेकर विस्तार से जानकारी दी गई।
0
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 19, 2025 07:05:33Jhalawar, Rajasthan:
(झालावाड़)
झालावाड़ जिले में हो रही लगातार बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने नर्सरी से कक्षा 12 तक के समस्त स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में शनिवार का अवकाश घोषित किया है। हालांकि संबंधित स्टाफ को संस्थानों में पहुंचना आवश्यक रहेगा।
0
Share
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 19, 2025 07:05:20Karauli, Rajasthan:
करौली में अच्छी बारिश का असर, कई बांधों पर चल रही चादर, सड़कों पर पानी से यातायात प्रभावित,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - जिले में शुक्रवार को हुई तेज बारिश का असर शनिवार को भी नजर आया। क्षेत्र के कालीसिल बांध, नींदर और मामचारी बांधों पर पानी की चादर चल रही है। कालीसिल बांध पर करीब 3.50 फीट, नींदर बांध पर डेढ़ फीट और मामचारी बांध पर एक फीट की चादर चल रही है। वही जिले के पांचना बांध के भी दो गेट खोलकर 450 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है हालांकि आधी रात को जल स्तर बढ़ने पर चार गेट खोलकर 17496 क्यूसेक पानी की निकासी की गई थी। बाद में पानी की आवक कम होने पर निकासी में कमी की गई।
नींदर बांध से निकला पानी करौली-मंडरायल मार्ग पर झारीला गांव के पास घाटी स्थित रपट से होकर बह रहा है, जिससे सड़क पर पानी आ जाने के कारण यह मार्ग अवरुद्ध हो गया है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सड़क के दोनों ओर पुलिसकर्मी तैनात किए हैं और लोगों से सावधानी बरतने तथा नदी में नहीं उतरने की अपील की गई है।
इधर, करौली के पांचना बांध से भी दो गेट खोलकर करीब 450 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। भारी बारिश के कारण शहर में कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई। होली खिड़किया मार्ग पर राधेश्याम फार्म हाउस के सामने और कलेक्ट्रेट मार्ग पर गौशाला के सामने सड़क पर पानी बहने से पैदल यात्रियों, स्कूली बच्चों और आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इसी प्रकार कटकड पुलिया पर पानी आने के कारण हिंडौन गंगापुर मार्ग पर भी लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ा। इसी प्रकार गंभीर नदी का पानी लपावली पुलिया के ऊपर जाने से भी रास्ता अवरुद्ध होगया।
लोगों को वैकल्पिक रास्तों से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। बीते 24 घंटों में कालीसिल बांध क्षेत्र में सर्वाधिक 145 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि करौली में 51 मिमी, श्रीमहावीरजी में 73 मिमी और सपोटरा में 70 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Share
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 19, 2025 07:05:13Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- किसान पर गिरा बिजली का तार, झुलसने से हुई मौत
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के दोवडा थाना क्षेत्र के सेमलघाटी फला बोर तलाई गाँव में खेत से घर लौट रहे किसान पर बिजली का तार गिर गया | जिसकी करंट लगने से मौत हो गई | पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है | वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |
बॉडी- डूंगरपुर जिले की दोवडा थाना पुलिस के बताया कि सेमलघाटी फला बोर तलाई निवासी रामा कटारा ने रिपोर्ट दी है | रिपोर्ट में बताया कि उसका छोटा भाई सवजी कटारा अपनी पत्नी के साथ खेतो पर काम के लिए गए थे | वही काम करके वापस लौटने लगे इस दौरान खेतो के ऊपर से गुजर रही विद्युत् लाइन का तार टूटकर सवजी पर गिर गया | जिससे उसे करंट लगा और झुलसने से उसकी मौत हो गई | जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी दोवडा थाना पुलिस को दी | सुचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया | जहा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है | वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |
बाईट - मुकेश अहारी सरपंच
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report