Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaushambi212214

कौशांबी में बच्चा चोरी के शक में महिला की पिटाई, हर तरफ हंगामा!

AMALI MUKTA
Sept 19, 2025 14:24:38
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh
OPEN PTC- कौशांबी में बच्चा चोरी के शक में एक महिला की पिटाई का मामला सामने आया है CLOSE PTC- पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है...वहीं दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है...
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VRVIJAY RANA
Sept 19, 2025 16:16:33
Chandigarh, Chandigarh:चंडीगढ़ ब्रेकिंग उचाना विधानसभा चुनाव मामला मंगलवार को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में दोबारा होगी इस मामले पर सुनवाई उचाना से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह की मंगलवार को होगी गवाही याचिका के जरिए बृजेंद्र सिंह ने 215 अस्वीकृत डाक मतों की दोबारा जांच और गणना की मांग की है भाजपा विधायक देवेंद्र अत्री कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह से 32 वोटो से जीते थे, बृजेंद्र सिंह की तरफ से हाई कोर्ट में देवेंद्र अत्री की जीत को चुनौती दी हुई है। याचिका के जरिए बृजेंद्र सिंह की मांग है कि चुनाव परिणाम के दौरान जो 215 पोस्टल बैलेट रद्द किए गए थे उनकी दोबारा से गणना की जाए वही देवेंद्र अत्री की तरफ से बृजेंद्र सिंह की संशोधित याचिका को खारिज करने को लेकर एक अर्जी लगाई गई थी , जिसे कल पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अस्वीकार कर दिया।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 19, 2025 16:16:23
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- चूरू लोकेशन--चूरू संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072 चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती में अभया​​र्थियों ने उत्साह से दी परीक्षा चूरू। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती परीक्षा जिले के 16 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हुई। शुक्रवार को पहली पारी की परीक्षा देने के लिए परीक्षार्थी सुबह 8 बजे ही परीक्षा केन्द्रों पर नजर आए और समय अनुसार उन्हें प्रवेश दिया गया। परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों के आवश्यक दस्तावेज की जांच की गई। केन्द्र पर पुलिस कर्मचारी, महिला पुलिस कर्मचारी और परीक्षा के लिए तैनात पुरुष और महिला परीक्षा सुरक्षा गार्ड की ओर से अभ्यर्थियों की जांच कर उन्हें प्रवेश दिया। परीक्षा के क्रम में पहली पारी की सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक हुई परीक्षा के लिए 5 हजार 88 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 4 हजार 245 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 823 अभ्यर्थी परीक्षा देने नहीं आए। पहली पारी की परीक्षा में 83.45 प्रतिशत उपस्थिति रही। नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Sept 19, 2025 16:16:11
Bharatpur, Rajasthan:एंकर- एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी धौलपुर की टीम ने आज डीग जिले में बड़ी कार्रवाही को अंजाम देते हुए डीग एसडीएम देवी सिंह व उनके रीडर मुकेश कुमार को 80 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया है । दोनों के द्वारा परिवादी से उसकी स्वंय की विवादित जमीन का रिसिवर आदेश कराने की एवज में एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी और 80 हजार में सौदा तय हुआ। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी को दी तो एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया और शुक्रवार देर शाम को ट्रेप की कार्रवाही को अंजाम दिया गया। एसीबी अब दोनों के ठिकानों पर सर्च की कार्यवाही में जुटी है। बताया जा रहा है कि एसडीएम के रीडर मुकेश कुमार द्वारा एसडीएम देवी सिंह के कहने पर एक लाख रूपये रिश्वत राशि की मांग की गई. बाईट--ज्ञान सिंह चौधरी एएसपी एसीबी।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 19, 2025 16:16:00
Jodhpur, Rajasthan: जोधपुर राजकीय किशोर एवं सम्प्रेषण गृह में शुक्रवार की शाम को अचानक ही गार्डन में करीब 04 फीट लम्बा कोबरा सांप दिखाई दिया। अचानक गार्डन में सांप होने की वजह से दहशत का माहौल हो गया क्योकि सांप अन्दर चला जाता तो वहा रहने वाले बच्चे घबरा जाते। ऐसे में केयर टेकर धर्माराम ,छात्रावास अधीक्षक अभिषेक दाधीच व गॉर्ड मांगीलाल के सहयोग से सूझ बूझ और सतर्कता दिखाते हुए तुरंत उसे गृह के अंदर जाने से रोका। इसके बाद खेतानाड़ी निवासी सर्प विशेषज्ञ इस्माइल रंगरेज़ को इसकी सूचना दी गई। सर्प विशेषज्ञ तुरंत मोके पर पहुंचकर 4 फ़ीट लम्बे कोबरा सांप का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू करने के बाद जंगल में ले जाकर छोडा गया। तब सभी ने राहत की सांस ली।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 19, 2025 16:15:53
Karauli, Rajasthan:करौली पुलिस ने एक करोड़ से अधिक कीमत के नशीले पदार्थ किए नष्ट, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - पुलिस लाइन करौली में शुक्रवार को जिला स्तर पर गठित डीडीसी कमेटी की देखरेख में जब्त अवैध मादक पदार्थों का निस्तारण किया गया। कार्रवाई के दौरान करीब एक करोड़ दस लाख रुपये मूल्य के नशीले पदार्थों को जला कर नष्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल की मौजूदगी मे यह प्रक्रिया की गई । एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि 27 प्रकरणों मे जब्त अवैध नशीला माल नष्ट किया गया। इसमें 999.66 ग्राम स्मैक, 5 किलो 927 ग्राम गांजा, 9 किलो 760 ग्राम अफीम के हरे पौधे, 1 किलो 792 ग्राम डोडा चूरा और 278 किलो मेडिसिन शामिल थीं। एसपी ने बताया कि नशीले पदार्थों के निस्तारण की यह कार्रवाई पारदर्शिता और कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है, ताकि जब्त माल का दुरुपयोग न हो सके। आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Sept 19, 2025 16:15:14
Noida, Uttar Pradesh:बारां जिले के अंता में निजी क्लिनिक पर इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत के बाद चिकित्सा विभाग द्वारा हरकत में आते हुए अवैध संचालित क्लिनिको का निरीक्षण किया गया वही आरोपित क्लिनिक को सील करके नोटिस चस्पा किया गया । खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसपी गर्ग ने बताया कि चिकित्सा टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान सीसवाली चौराहा के पास स्थित नागर क्लिनिक को सील करके नोटिस चस्पा किया गया साथ ही कस्बे के कई निजी क्लिनिकों का भी निरीक्षण किया गया इस दौरान कुछ निजी क्लिनिक बंद पाए गए । ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर गर्ग द्वारा किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर नीम हाकिमों सहित अवैध रूप से संचालित क्लिनिको पर उपचार नहीं कराने की आमजन को सलाह दी गई । दूसरी ओर कस्बे सहित क्षेत्र में फैले झोला छाप अवैध क्लिनिको पर कार्यवाही नहीं होने के कारण इनके हौसले बुलंद होते जा रहे हे जिसके चलते मरीजों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा हे । बाइट _ ब्लॉक सीएमएचओ डॉक्टर एसपी गर्ग विजुअल _ निजी क्लिनिक को सीज करते चिकित्सा टीम
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Sept 19, 2025 16:02:23
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल में लोगों को धन ब्याज पर देकर भारी वसूली करने वाले सूदखोरों (Illegal Financers) के खिलाफ जिला पुलिस की प्रभावी कारवाही,डीएसपी राजीव कुमार ने कहा अब तक 22 मामलों में 23 आरोपी गिरफ्तार किया गया है और आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी इसी के साथ उन्होंने कहा कि करनाल के असंध में एक युवक ने सुसाइड किया था वह मामला दर्ज है उसका अनुसंधान चल रहा है करनाल। लोगों को शुरुआत में सस्ते ब्याज पर लोन देने का लालच देकर बाद में भारी ब्याज वसूल करने व उसे चुकाने में नाकाम रहने वाले व्यक्तियों का मानसिक व आर्थिक उत्पीड़न करने वाले लोगों के खिलाफ करनाल जिला पुलिस ने सितम्बर के प्रथम 15 दिनों में कड़ी व प्रभावी कारवाही की है। जिला पुलिस ने पीड़ितों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर अब तक 22 मामले जिले के अलग - अलग थानों में दर्ज किए हैं व 23 आरोपियों को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालयों के समक्ष पेश करके उनके आदेश पर जेल भेजा गया है। इन दर्ज मामलों में अब तक लगभग 500 पीड़ितों की पहचान की गई है जिनसे आरोपियों ने बिना राशि भरे हुए व अदिनांकित हस्ताक्षरशुदा चैक भरवा रखे थे या उनसे जमीन/प्लॉट इत्यादि का इकरारनामा करवा रखा था। कुछ पीड़ितों से वाहन भी गिरवी रखवा रखे थे। पीड़ितों के द्वारा मूल रकम वापिस करने के बावजूद भी आरोपी चैक/इकरारनामा/ वाहन इत्यादि वापिस नहीं करते थे। पुलिस ने अब तक 210 चैक, 73 रजिस्टर, 7 वाहन, 19 एटीएम कार्ड व अन्य दस्तावेज इत्यादि बरामद किए है जिनका जांच के दौरान परीक्षण किया जा रहा है। मामलों में उचित व त्वरित जांच सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि लगातार यह कार्रवाई हो रही है इसमें अब तक कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जिसमें इन लोगों ने अनलीगल तरीके से पैसे देकर ज्यादा पैसे वसूल किया है जिला पुलिस सभी लोगों से अनुरोध करती है कि यदि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला है तो उसकी सूचना अपने क्षेत्राधिकार वाले थाने या पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दे ताकि मामले का सत्यापन करके उचित विधिक कारवाही की जा सके। बाइट डीएसपी राजीव कुमार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top