Back
क्या मास्टर प्लान 2041 में पूर्व पालिकाध्यक्षों की अनियमितताएँ उजागर होंगी?
HBHeeralal Bhati
FollowJul 11, 2025 05:32:19
Jalore, Rajasthan
स्वायत्त शासन विभाग ने 7 दिन में मांगा जवाब ,मास्टर प्लान 2041 को लेकर 2 पूर्व पालिका अध्यक्षों को नोटिस
जालोर जिले के भीनमाल में स्वायत्त शासन विभाग ने मास्टर प्लान 2041 की अनदेखी को लेकर पूर्व दो पालिकाध्यक्षों को नोटिस जारी कर 7 दिन में जबाव मांगा है। 4 जुलाई को स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव इन्द्रजीत सिंह ने नोटिस जारी कर पूर्व पालिकाध्यक्ष विमला बोहरा को मास्टर प्लान 2041 की पत्रावली में अनियमित रूप से एक करोड़ का भुगतान सहित अन्य पांच कारणों को लेकर दोषी माना है।
इससे पूर्व चेयरमैन सांवलाराम देवासी को मास्टर प्लान की पत्रावली में अनियमित रूप से फर्म को भुगतान करने सहित 2 अन्य में दोषी माना है। दोनों पूर्व चेयरमैन को स्वायत्त शासन विभाग ने 4 जुलाई को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। संतोषजनक जवाब नहीं होने की स्थिति में पालिका अधिनियम 2009 की धारा 39(1) के तहत कार्रवाई होगी। उप निदेशक जोधपुर से प्राप्त शिकायत में आरोप हैं कि मास्टर प्लान 2041 की पत्रावली में जारी किए गए आदेश में कार्य की अनुमानित लागत एवं दर का निर्धारण नहीं किया गया। और अनियमित रूप से फर्म को प्रथम, द्वितीय, तृतीय भुगतान किया गया। पत्रावली में किसी प्रकार की तकनीकी प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति के अभाव में भी भुगतान करने तथा प्लान के संबंध में स्वीकृति मंडल से प्राप्त नहीं की गई। इस तीनों में विभाग ने दोषी मानकर जबाव मांगा है।
मास्टर प्लान 2041 की अनदेखी को उप निदेशक जोधपुर से प्राप्त शिकायत में आरोप है कि पत्रावली में अनियमित रूप से 1 करोड़ का भुगतान करने का आरोप के साथ अंकित नोटशीट पैरा संख्या 19/एन में उल्लेखित बिंदुओं की अनदेखी कर भुगतान करना, फर्म द्वारा दिए गए बिल एवं कार्य का प्रमाणीकरण किए बिना ही भी चतुर्थ एवं पंचम भुगतान करना, पत्रावली में 4 वर्ष पश्चात 29 फरवरी 2024 भुगतान की प्रकिया को प्रारंभ करना, पत्रावली में बिना सक्षम स्तर के तकनीकी परीक्षण एवं परिवाद संख्या 271/19 की जांच राज्य स्तर पर लंबित होने के बावजूद भुगतान करना, पत्रावली में किसी प्रकार की तकनीकी एवं प्रशासनिक वित्तीय स्वीकृति के अभाव में भी भुगतान करने तथा प्लान के संबंध में स्वीकृति में दोषी माना है।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HKHARI KISHOR SAH
FollowJul 11, 2025 13:05:15Delhi, Delhi:
दिल्ली के अलग-अलग मुद्दों पर जी मीडिया से बात की जंगपुरा के भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह
भाजपा विधायक ने मानसून सत्र पर प्राचीन इमारत और दिल्ली की सभी दुकानों को एक ही रंग में रंगने की मांग विधानसभा में उठाएंगे
उन्हीं लोगों की झुग्गी तोड़ी जा रही है जिन्हें फ्लैट मिल चुका है
Anchor : मानसून सत्र पर दिल्ली से जंगपुरा विधानसभा के भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह विधानसभा में दिल्ली के प्राचीन इमारत और सभी बाजारों को एक ही रंग में रंगने या सभी पर तिरंगा लगाने की मांग करेंगे जिस पर उनके कई विधायकों से बात हुई है और सभी ने सहमति दी है वहीं आगे कावड़ यात्रा के दौरान उन्होंने कहा था कि दिल्ली में मांस और शराब की दुकान बंद रहेगी जहां-जहां से दिल्ली में कावड़ यात्री गुजरेंगे अगर सरकार नहीं मानेगी तो वह अपने कार्यकर्ता के साथ दुकानों को बंद कर आएंगे इस पर उन्होंने कहा कि जब वह आज कांवड़ यात्रियों को देखने के लिए पहुंचे हैं तो उन्होंने पाया कि सभी मीट की दुकान बंद है और उसे रूट की शराब की दुकान भी बंद थी वहीं दिल्ली में झुग्गियों को तोड़े जाने पर आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं के द्वारा भाजपा पर हमला किया जा रहा है इस पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हीं लोगों की झुग्गी तोड़ी जा रही है जिन्हें भाजपा की सरकार ने फ्लैट दे दिया है भाजपा जो कहती है वह करती है देश के प्रधानमंत्री ने यह कहा था कि जहां झुग्गी वहीं लोगों को मकान मिलेगा उस पर भी कार्य हो रहा है।
One to one
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 11, 2025 13:04:08Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज
छतरपुर।
रील बनाने का चलन ,जान आई आफत मे ,लाइव वीडियो नशे की हालत मजाकिया वीडियो में चलती बाइक से गिरा युवक, सोशल मीडिया में हुआ वायरल, वीडियो देवपुर से कटहरा मार्ग का बताया जा रहा है, लवकुश नगर थाना क्षेत्र के आसपास का बताया जा रहा है वीडियो ,जिसमें मोटर साइकिल से सवार होकर तीन युवक जा रहे थे जो लाइव वीडियो चला रहे थे बाइक में पीछे बैठा युवक चलती बाइक से गिरा,बताते है तीनो युवक के नशे की हालत मे थे
0
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 11, 2025 13:03:54Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर ब्रेकिंग। राईट टू एजुकेशन में गड़बड़ी को लेकर दायर जनहित याचिका पर हुई सुनवाई।
गरीब बच्चों को RTI के तहत एडमिशन नहीं दिए जाने का है मामला।
मामले में आज प्रदेशभर के स्कूल संचालन को लेकर लगाई फटकार,,,,,,
एजुकेशन सेकेट्री से 5 अगस्त से पहले एफिडेविट में मांगा गया जवाब।
कोर्ट ने कहा बिना मान्यता वाले स्कूल होना चाहिए बंद।
स्कूलों में विधिवत हो बच्चों का एडमिशन –HC
HC चीफ जस्टिस के डिवीजन बेंच में लगा था मामला।
0
Share
Report
PSPrashant Shukla
FollowJul 11, 2025 13:03:48Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी नगर के डुंडा सिवनी थाना अंतर्गत ग्राम मानेगांव एक युवक की हाथ पैर बांधकर बोरे में भरी हुई पानी के एक गड्ढे के पास लाश बरामद हुई है लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो मृतक पवन पाराशर उर्फ सोनू के रूप में पहचान की गई है जिसकी लापता की रिपोर्ट मृतक के परिजनों द्वारा तीन दिन पहले थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई थी मृतक के शव को देखकर प्रथम दृष्ट्या प्रतीत होता है कि मृतक की हत्या कर उसके हाथ पैर बांधकर बोरे में भरकर लाश फेंकी गई थी पुलिस ने तीन संदिग्ध को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है
बाइट सतीश तिवारी थाना प्रभारी डुंडा सिवनी
2
Share
Report
PSParmeshwar Singh
FollowJul 11, 2025 13:03:39Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर – दिनांक 8 जुलाई 2025 की रात्रि को चंबल मुख्य दाहिनी नहर ढोटी और बगवाड़ा के बीच टूट जाने से क्षेत्र के कई गांवों में पानी भर गया, जिससे बगवाड़ा, टर्रा माफी, ढोटी, पीतना खेड़ली, आसीदा, बिलवाड़ा सहित अनेक गांवों के किसानों की खड़ी फसलें और धान रोपाई के लिए तैयार की गई पौध पूरी तरह नष्ट हो गई। खेतों में अत्यधिक मात्रा में पानी भर जाने के कारण भूमि की संरचना भी खराब हो गई है और अब वहां दोबारा धान की रोपाई कर पाना भी बेहद कठिन हो गया है।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए शुक्रवार को किसानों ने कलेक्ट्रेट श्योपुर पहुंचकर कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर संजय कुमार जैन को ज्ञापन सौंपा। किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला ने जानकारी देते हुए बताया की किसानों ने प्रशासन से मांग की कि प्रभावित किसानों को शीघ्र उचित मुआवजा दिया जाए और चंबल दाहिनी नहर के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कार्य तुरंत युद्धस्तर पर शुरू किया जाए, ताकि आगे और नुकसान रोका जा सके। किसानों ने यह भी मांग की कि नष्ट हुई फसलों व पौध के नुकसान का सर्वे कर राहत पैकेज घोषित किया जाए तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, इस घटना के लिए जिम्मेदार जल संसाधन विभाग के लापरवाह अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, क्योंकि यह नुकसान विभाग की निगरानी और रखरखाव में गंभीर चूक का परिणाम है। किसान नेता राधेश्याम मीणा मूंडला ने कहा की यह केवल प्राकृतिक आपदा नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही की देन है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही किसानों की मांगों पर उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो क्षेत्रीय किसान उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। किसानों ने प्रशासन से अपील की है कि इस आपदा को सामान्य घटना न मानते हुए गंभीरता से लिया जाए और त्वरित कदम उठाए जाएं
बाइट 1 - राधेश्याम मुंडला
0
Share
Report
SKSundram Kumar
FollowJul 11, 2025 13:03:30Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुंदरम
लोकेशन पटना
राजधानी पटना के सिंचाई भवन के जल संसाधन विभाग के सभागार में जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि कल रांची में पूर्व क्षेत्रीय परिषद की बैठक आयोजित थी जो प्रत्येक 2 वर्ष पर होती है. दो राज्यों के बीच विवाद का विषय या फिर केंद्र और राज्यों के बीच द्विपक्षीय विवाद या बहूपक्षी विवाद होगा उनका आपस में बैठकर सुलझाने के लिए होती आ रही है. कल की बैठक में बिहार के हित के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण फैसले या निष्कर्ष और प्रस्ताव लिये गये. जो भारत सरकार के गृह मंत्री जिनकी अध्यक्षता में हुई पूरी बैठक. जल संसाधन विभाग से जुड़े मुद्दे जो आप सब जानते हैं झारखंड से आती है या मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश होते हुए झारखंड होते हुए बिहार आती है जल की बंटवारे या फिर हमारी सिंचाई की जो परियोजनाएं हैं जिससे किसानों को उन नदियों पर पटवन बनाकर उन्हें सिंचाईयों की सुविधा देते हैं. 2000 वर्ष के पूर्व बिहार के बंटवारे के पहले के जो समझौते थे अंतराजीये समझौते उसके तहत जो बिहार के हिस्से का पानी था जब झारखंड अलग हुआ तो स्वाभाविक रूप से तो वह भी दावा कर रहे थे कि इसमें हमारा हिस्सा होना चाहिए. उसी तरीके से हमारे उत्तर पूर्व हिस्से बिहार के कुछ नदिया है जो हिमालय की तराई से निकलती है और बंगाल जाती है उस पर भी संरचना बनाकर सिंचाई का काम होता है उसमें भी कुछ मुद्दे थे जो बिहार और बंगाल के बीच सुलझाने के लिए लंबित थे. अन्य बैठकों से अलग कल की जो 27वीं बैठक थी इस परिषद की उसमें हम लोगों के दावे और गृह मंत्री अमित शाह जी के सकारात्मक रुख के कारण तीन मुद्दे का सकारात्मक निर्धारण हुआ है
0
Share
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowJul 11, 2025 13:02:22Bettiah, Bihar:
Reporter ____dhananjay dwivedi
Anchor ________ बेतिया से बड़ी खबर है जहां सड़क पर चलती कार में आग लग गई देखते ही देखते कार जलकर खाक गई चालक और एक अन्य सवार किसी तरह से जान बचाकर कार से बाहर निकले घटना बेतिया सिकटा मुख्यमार्ग की है शेख धुर्वा टोला के समीप अचानक चलती कार में आग लग गई सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया पुलिस ने जली कार को सड़क से हटाया तब यातायात सेवा बहाल हुआ हालाकि कार किसकी है यह पता नही चल सका है कार में कैसे आग लगी इसका भी खुलासा नही हो पाया है
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 11, 2025 13:02:11Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
आगरा में मानो कानून का खत्म हो रहा राज
कहीं दिन दहाड़े हो रही लूट तो कहीं दबंगों का दिख रहा कहर
एक बार फिर दबंगों ने पुलिस के इकबाल को दी चुनौती
दबंगों ने घर में घुसकर पहले किया हमला उसके अगले दिन किया पथराव
दबंगों द्वारा छत से पत्थरबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
पीड़ित परिवार के बचाव में आगे अन्य लोगों पर भी ईंट से किया हमला
पीड़ित परिवार ने 8 लोगों के खिलाफ दी तहरीर
थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र के श्याम नगर का है पूरा मामला
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 11, 2025 13:01:52Unnao, Uttar Pradesh:
उन्नाव
कावड़ यात्रा को लेकर उन्नाव में अलर्ट।
Dm, Sp ने घाट का किया निरीक्षण।
DM गौरांग राठी, SP दीपक भूकर ने किया निरीक्षण।
गंगा घाट कोतवाली क्षेत्र के जाजमऊ घाट का किया निरिक्षण।
कावड़ यात्रियों के लिए बनाए गए हैं जन सुविधा बूथ।
बूथों पर कावड़ यात्रियों को मिलेगी एकीकृत सुविधाएं।
प्रशासन,पुलिस और स्वास्थ्य व्यवस्था से जुड़े लोग बूथों पर रहेंगे मौजूद।
निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने मातहतों को दिए निर्देश।
0
Share
Report
ASAkash Sharma
FollowJul 11, 2025 13:01:45Fazalpur, Uttar Pradesh:
Breaking.....
सावन के शुरू होते ही धरातल पर तैनात हुई मुरादाबाद पुलिस,
मुरादाबाद के एसपी सिटी /कावड़ यात्रा नोडल अधिकारी कुमार रणविजय सिंह लगातार कावड़ मार्गो पर व्यवस्था का कर रहे निरिक्षण,
Zee मीडिया से बातचीत मे बोले एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह कावड़ यात्रा कों सुगम और व्यवस्थित रूप से कराने कों हमारी तैयारी पूरी,
ट्रैफिक डायवर्जन के लिए आसपास के जनपदों एवं राज्यों से की गई बातचीत,
10 जोन, 24 सेक्टर एवं 51 सब सेक्टर मे बांटा गया मुरादाबाद,
1000 सुरक्षा कर्मियों की निगरानी मे होगी कावड़ यात्रा,
10 गजट्ड अधिकारी, 25 इंस्पेक्टर, 100 सब इंस्पेक्टर, 200 महिला एवं 200 पुरुष सिपाही, होमगॉर्ड, 2 कंपनी PAC एवं 1 कंपनी RAF की करी गई तैनाती,
कावड़ यात्रा मे विघ्न डालने वालो कों मुरादाबाद के एसपी सिटी की कड़ी चेतावनी,
अगर कोई भ्रमकता फैलाएगा तो हम ऐसी कार्यवाही करेंगे की वो ऐतिहासिक हो सकती है,
कोई भी यदि बाधा उत्पन्न करने का प्रयास करे या किसी भ्रामक या तथ्यहिन सूचना कों सोशल मीडिया पर डालता है तो तत्काल पता कर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी,
पुलिस की सोशल मीडिया टीम लगातार नजर बनाएं हुए है।
अगर किसी के द्वारा माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया तो हम कठोर कार्यवाही करेंगे।
TT WITH S. P. City Kumar Ranvijay Singh.
2
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 11, 2025 13:01:12Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- थाना मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरी में निवासी एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का जायजा लिया, फिर ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतार और पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
वी/ओ.1- बताया जा रहा है कि मृतक किसान बलवीर घर पर अकेला था। पत्नी रानी देवी बकरियां चराने खेत पर गई हुई थी। बेटा बहन के पास मिलने गया था। जब पत्नी वापस आई तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने के बाद बलवीर ने दरवाजा नहीं खोला यह सुनकर पड़ोस में रह रहे रिश्तेदार भी आ गए और फिर सीढ़ी लगाकर घर के अंदर देखा तो कमरे में एक बल्ली के सहारे बलवीर गले में रस्सी का फंदा लगाकर लटके हुए थे। मृतक के भाई श्री कृष्णा यादव ने बताया कि बलवीर की तीन लड़कियां है। उनकी शादी कर्ज लेकर करी थी। सूदखोर परेशान करते थे। इस कर्ज के बोझ से परेशान होकर बालवीर ने आत्महत्या कर ली है। उन्होंने 7 लाख रुपये का कर्ज अलग-अलग लोगों से ले रखा था।
बाइट- श्री कृष्णा यादव......मृतक का भाई
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 11, 2025 13:01:01Udaipur, Rajasthan:
प्रवेंद्र शर्मा
लोकेशन-झल्लारा,सलूंबर
कोड-411784
mob-9928157095
एक्स-@pravendras55618
सलूम्बर के झल्लारा से खबर,
सड़क पार कर रही महिला को तेज रफ़्तार बाइक ने मारी टक्कर,
झल्लारा बस स्टेण्ड पर हुआ हादसा सीसीटीवी कैमरे में हुआ क़ैद,
बाइक की टक्कर से करीब दस फीट दूर गिरी महिला हुई गंभीर घायल,
टक्कर के बाद अनियंत्रित हो बाइक भी गिरी रॉड पर,चालक हुआ गंभीर घायल,
सूचना पर एएसआई गंगाराम पटेल और हेड कॉन्स्टेबल महेंद्र सिंह मियाला पहुंचे मौके पर,
घायलो को अस्पताल पहुंचाया,
झल्लारा सीएचसी पर डॉ निकुंज चौबीसा ने
उपचार के बाद किया रैफर,
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 11, 2025 13:00:44Kota, Rajasthan:
एंकर : कोटा शहर में आगामी त्यौहारों को देखते हुए शहर पुलिस मुस्तैद हो गई है। जगह सीसीटीवी कैमरों से शहर भर में निगरानी रखी जा रही है। आज से सावन का महीना भी शुरू हो गया है। ऐसे में कावड़ यात्रा भी कोटा शहर में कई जगह पर निकल जाएगी। कावड़ यात्रा में किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो इसका भी पुलिस पूरा ध्यान रख रही है। वहीं आने वाले समय में अनंत चतुर्दशी का पर्व मनाया जाएगा। इसको देखते हुए भी कोटा पुलिस अभय कमांड सेंटर के जरिए पूरे शहर भर में निगरानी रखेगी। शहर पुलिस अधीक्षक अमृता दुहन ने बताया कि विभिन्न संगठनों के साथ त्योहार को देखते हुए आपसी सामंजस बनाया जा रहा है। आसामाजिक तत्वों पर भी निगरानी रखकर उनका पाबंद किया जा रहा है।
बाइट : अमृता दुहन, एसपी कोटा,
0
Share
Report
ATALOK TRIPATHI
FollowJul 11, 2025 13:00:31Gazipur, Dhaka Division:
गाज़ीपुर
शादियाबाद में स्कूली बस ने साइकिल से दूध लेने जा रहे 12 वर्षीय बालक को रौंदा, मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन
दूध लेकर बरौली जा रहा था अमन, मौके पर दर्दनाक मौत
तेज़ रफ्तार अज्ञात स्कूली बस ने रौंदा, मौके से फरार
गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क किया जाम, आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग
SDM जखनिया व CO मौके पर पहुंचे, लोगों को शांत कराया
पीड़ित परिवार को मिलेगा हरसंभव सरकारी मदद- एसडीएम
पुलिस ने शुरू की जांच, बस व चालक की तलाश जारी
गाज़ीपुर के शादियाबाद थाना क्षेत्र के अकराव गांव में शुक्रवार सुबह तकरीबन 7 बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया।
तेज़ रफ्तार एक अज्ञात स्कूली बस ने 12 वर्षीय बालक अमन को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
अमन हर रोज की तरह आज भी सुबह दूध लेने के लिए शादियाबाद से बरौली स्थित डेरी की ओर जा रहा था कि शादियाबाद बरौली के बीच मे स्कूली वाहन ने उसे रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
ग्रामीणों के अनुसार अमन बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखता था। उसके पिता गुजरात में मेहनत-मजदूरी करके परिवार का पेट पालते हैं। वही हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ इक्कठा हो गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों की मांग थी कि बस चालक और मालिक को तत्काल गिरफ्तार कर उनके सामने पेश किया जाए।
वहीं घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे एसडीएम जखनिया रवीश कुमार गुप्ता और सीओ सुधाकर पांडेय ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाबुझा कर शांत करवाया और जाम समाप्त कराया। वहीं एसडीएम ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को हर संभव सरकारी मदद दी जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और स्कूली बस की पहचान व चालक की तलाश जारी है।
बाइट- प्रियंका देवी- मृतक बालक की मां
बाइट- रविश गुप्ता- एसडीएम जखनिया, गाजीपुर
0
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 11, 2025 13:00:28Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ सरकार नवा रायपुर में फिल्म सिटी के निर्माण की दिशा में अग्रसर है। यह फिल्म सिटी देश-विदेश के कलाकारों के लिए अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच बनेगी। इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और छत्तीसगढ़ की कला, संस्कृति व लोक परंपराओं को वैश्विक पहचान प्राप्त होगी।
0
Share
Report