Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maihar485771

क्या मैहर में माँ शारदा मंदिर के रोपवे से हटेंगे गैर-हिंदू कर्मचारी?

NSNAJEEM SAUDAGAR
Jul 16, 2025 07:32:50
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh
मैहर धार्मिक नगरी मैहर स्थित माँ शारदा देवी मंदिर के रोपवे संचालन में लगे गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाने की माँग को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह को सौंपते हुए संगठन ने सात दिवस की समयसीमा दी है। ज्ञापन में बजरंग दल ने कहा है कि माँ शारदा मंदिर करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है और यहाँ कार्यरत कुछ गैर-हिंदू कर्मचारी न सिर्फ मंदिर की धार्मिक मर्यादाओं का उल्लंघन करते हैं, बल्कि पूर्व में यात्रियों के साथ अभद्रता और हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों को परेशान करने जैसी घटनाओं में भी शामिल रहे हैं। संगठन का आरोप है कि वर्ष 2023 में धर्मस्व विभाग द्वारा ऐसे कर्मचारियों को तत्काल हटाने का आदेश जारी किया गया था, लेकिन स्थानीय प्रशासन की लापरवाही और सुस्त कार्यप्रणाली के कारण आज तक उस आदेश का पालन नहीं हुआ है। बजरंग दल ने चेतावनी दी है कि यदि सात दिनों के भीतर मंदिर रोपवे से गैर-हिंदू कर्मचारियों को नहीं हटाया गया, तो हिंदू संगठनों द्वारा उग्र आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। संगठन का कहना है कि धार्मिक स्थलों पर कार्यरत कर्मचारियों को उस स्थल की धार्मिक संवेदनाओं और परंपराओं का सम्मान करना चाहिए। इस मुद्दे को लेकर क्षेत्र में प्रशासनिक व सामाजिक स्तर पर चर्चा तेज हो गई है। अब देखना होगा कि प्रशासन इस माँग पर क्या निर्णय लेता है।
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top