Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaimur821102

क्या चुनाव के बाद जदयू का भाजपा में विलय होगा? जानें सच्चाई!

Narendra Jaiswal
Jul 02, 2025 12:02:37
Kaimur, Bihar
मुकुल जायसवाल स्लग - चुनाव के बाद जदयू का भाजपा में हो जाएगा विलय इसलिए जनता जदयू को नहीं बल्कि बीजेपी को देती है वोट वीओ - कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड में किसान महासम्मेलन का कार्यक्रम हुआ जिसमें बक्सर सांसद सुधाकर सिंह और राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध मेहता पहुंचे। बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ट्रैक्टर चलाते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। जहां लोगों ने जोरदार स्वागत किया। दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । जहां सुधाकर सिंह ने कहा चुनाव के बाद जदयू का बीजेपी में विलय होगा। इन्हीं बातों पर बिहार में अलग-अलग जदयू बीजेपी चुनाव लड़ रही है। जनता को भी सोचना होगा कि वह जदयू को नहीं बल्कि बीजेपी को वोट दे रही है। हमारी सरकार बनी तो बिहार में हंड्रेड परसेंट डोमिसाइल नीति लागू किया जाएगा। किसानो की आमदनी अगर राजद की सरकार आएगी तो दुगनी करने की दिशा में काम होगा मंडी कानून लाया जाएगा, मुफ्त में बिजली दी जाएगी और किसानों के खर्चे को घटाया जाएगा। बिहार में मतदाता सूची से नाम लोगों का वैसे ही हटाया जाएगा जैसे दिल्ली और महाराष्ट्र में हटाकर इंडिया गठबंधन को हराने का काम किया गया था लेकिन हम लोग इसका पुरजोर विरोध करेंगे। बिहार में इलेक्शन कमिशन के कंधे पर यह काम हो रहा है। राजद अंतिम पायदान तक लडेगी। *बिहार के पटना में नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी बैनर लगने पर बोले* सुधाकर सिंह जदयू बिहार में नाम मात्र का बचा है। चुनाव के तुरंत बाद जदयू का भाजपा में विलय होने वाला है। बिहार के आम मतदाताओं को झांसे में रखने के लिए चुनाव अलग अलग लड़ रहे हैं। इसीलिए बिहार के लोगों को सोचना है कि जो वोट दे रहे हैं वह भाजपा को दे रहे हैं नीतीश और जदयू को नहीं दे रहे है। *बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की बात पर बोले* सरकार की वर्तमान में जो नीति है राष्ट्रीय जनता दल के तौर पर हम जोरदार विरोध करते हैं। राष्ट्रीय जनता दल स्पष्ट रूप से कानून लाएगा बिहार में 100% डोमिसाइल नीति लागू करेंगे। इस पर समझौता नहीं करेंगे। इंडिया गठबंधन की सहमति बन चुकी है। *राजनाथ सिंह ने कहा था बाबा साहेब का राजद सम्मान नहीं करती है* पर बोले राजनाथ सिंह जी जिस संगठन आरएसएस से आप आए हैं उस संगठन के महासचिव कह रहे हैं कि भारत के संविधान से धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद को हटा दिया जाएगा । आप विश्वास रखते हैं मनुस्मृति में या भारतीय संविधान में । मोहन भागवत जी पिछली बार कह रहे थे कि आरक्षण की हम समीक्षा करेंगे। भारत के संविधान को नष्ट करने के लिए चुनाव में मैंडेट मांगने का काम करते हैं उनका बयान इसी कड़ी में है । *उत्तर प्रदेश के इटावा में कथावाचक के साथ हुई मारपीट मामले पर बोले* जो धर्म आचार्य हैं उनको जातियों के आधार पर मारा पीटा जा रहा है, बाल छीलवा दिया जा रहा है। भारत में जो समावेशी धर्म है उसकी चर्चा धीरेंद्र शास्त्री नहीं करते हैं। वह वर्चस्व वाले धर्म की चर्चा करते हैं। किसी खास जाति और धर्म के बहुमत वाला शास्त्री जी का बयान वर्चस्व का बयान है वह समावेशी और समता मूलक बयान नहीं है । किसानों के आमदनी दुगनी करने पर बोले किसानों का खर्चा घटाएंगे, हम लोग मंडी कानून लागू करेंगे, मुफ्त बिजली देंगे। मतदाता पुनरीक्षण कार्य पर बोले इस दौरान लोगों को अपना हाई स्कूल का सर्टिफिकेट दिखाना पड़ेगा। जन्म प्रमाण पत्र मांगा जाएगा जो पढ़े-लिखे लोग नहीं है ,अब मतदाता नहीं रहेंगे। इस देश में लोकसभा सांसद की मां भी अगर पढ़ी-लिखी नहीं है और उनके मतदाता पुनरीक्षण के दौरान मतदाता नहीं रहेगी । तो इस देश में लोकतंत्र नहीं शोक तंत्र है। जो घुमंतू और भूमिहीन जातियां हैं जो दलित महादलित और अति पिछड़ा है उनका नाम मतदाता सूची से वैसे ही हटाया जाएगा। जैसे दिल्ली और महाराष्ट्र से हटा कर इंडिया गठबंधन को हराने का काम किया। वैसे ही बिहार में इलेक्शन कमीशन के कंधे पर रखकर भाजपा कर रही है। इसको कामयाब होने नहीं देंगे बाइट - सुधाकर सिंह- सांसद बक्सर
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement