Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chatra825401

जी मीडिया की खबर से बरहे गांव में करोड़ों का पुल बनेगा?

DPDharmendra Pathak
Sept 22, 2025 03:01:14
Chatra, Jharkhand
जी मीडिया की खबर का बड़ा असर: चतरा के बरहे गांव में DMFT फंड से बनेगा करोड़ों का पुल चतरा:  जी मीडिया द्वारा चतरा के बरहे गांव पर दिखाई गई खबर का बड़ा असर हुआ है। जिले के प्रतापपुर प्रखंड के घने जंगलों में बसे इस गांव के ग्रामीणों को वर्षों से जिस जर्जर लकड़ी के पुल से गुजरना पड़ता था, अब उसके स्थान पर करोड़ों की लागत से नया पुल बनने की उम्मीद जगी है। चैनल द्वारा खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद, सरकार और प्रशासन की नींद टूटी और अब पुल का सर्वे कार्य शुरू हो गया है।ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। उन्होंने बताया कि वे सालों से खुद ही इस लकड़ी के पुल को बनाते और मरम्मत करते आ रहे थे। पुल न होने से हर साल कई बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ती थी और गर्भवती महिलाओं को भी उफनती नदी में जान जोखिम में डालकर पार करना पड़ता था। सर्वे करने पहुंची टीम ने बताया कि इस पुल का निर्माण DMFT (डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट) फंड से किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही निर्माण की प्रक्रिया पूरी होते ही काम शुरू कर दिया जाएगा, क्योंकि यह वाकई इस गांव की एक बड़ी समस्या है।ग्रामीणों ने जी मीडिया और उसकी टीम का आभार व्यक्त किया है, जिनकी वजह से उनके लिए एक नई उम्मीद जगी है। बाइट : गणेश कुमार, ग्रामीण।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASANIMESH SINGH
Sept 22, 2025 04:47:58
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन -- माता हरसिद्धि (शक्तिपीठ ) शारदीय नवरात्रि की हुई शुरुआत, माता मंदिर में लगा भक्तों का तांता, शक्तिपीठ मंदिर में हुई घट स्थापना, माता की हुई विशेष आरती, माता की आराधना का पर्व नवरात्रि की देश भर में धूम है। शारदीय नवरात्रि के आरम्भ होते ही शक्तिपीठ नगरी उज्जैन के माता मंदिरो में भक्तो का ताँता लगना शुरू हो गया है। उज्जैन में स्थित माता हरसिद्धि का मंदिर देश के प्रमुख शक्तिपीठों में से एक है। यही वजह है कि नवरात्रि के मौके पर माता हरसिद्धि के दरबार में दूर -दूर से लोग दर्शन करने आ रहे हैं। माता हरसिद्धि चक्रवती सम्राट विक्रमादित्य की आराध्य देवी भी रही है यही कारण है कि विक्रम संवत की शुरुआत यहीं से होती है । शारदीय नवरात्री में माता के दरबार में विशेष आराधना की जाती है। नवरात्री के प्रत्येक रात्रि के समय दीपमाला प्रज्वलित भी होती है। माता हरसिद्धि का मंदिर देश के प्रमुख शक्तिपीठों में माना जाता है। शास्त्रों मे प्रचलित कथा के अनुसार उज्जैन के इस स्थान पर सती माता की कोहनी गिरी थी जिससे चलते ये स्थान शक्ति की आराधना का बड़ा केंद्र बन गया। माता हरसिद्धि को उज्जैन के राजा सम्राट विक्रमादित्य की आराध्य देवी भी माना जाता है। करीब चार हजार साल पुराने इस मंदिर का शास्त्रों में उल्लेख मिलता है। यही वजह है कि माता के दरबार में नवरात्रि पर भक्तों का मेला लगता है। पुजारी लाला गिरी के मुताबिक माता हरसिद्धि का मंदिर शक्तिपीठ होने से भक्तों के लिए विशेष आस्था का केंद्र है। पुजारी लाला गिरी ने बताया कि माता हरसिद्धि की दिव्य प्रतिमा का नवरात्रि पर विशेष श्रंगार किया जाता है। सुबह और शाम विशेष पूजन-अर्चन किया जाता है। उसके बाद शाम सात बजे माता हरसिद्धि की भव्य आरती होती है। ढोल नगाड़ों के साथ माता के दरबार में नवरात्रि पर विशेष आरती होती। इस आरती में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते है। वैसे तो माता हरसिद्धि के दरबार में रोजाना भक्तों का मेला लगता है लेकिन नवरात्रि में इनकी संख्या खासी बढ़ जाती है। नवरात्रि में माता हरसिद्धि के दरबार में नौ दिनों तक विशेष पुजा पाठ चलते हैं। देश-विदेश से भक्त आते है और माता हरसिद्धि से सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। माता हरसिद्धि भी अपने दरबार में आने वाले भक्तों की मुरादे पूरी करती है। मंदिर परिसर में दीपमालिकाएं भी आकर्षण का केंद्र हैं। इन दीपमालिकाओं को दो स्तभों पर बनाया गया है। जिसमें से एक शिव व एक शक्ति का प्रतीक है। नवरात्रि के समय इन दीपमालिकाओं को लगातार नो दिनों तक प्रज्वलित किया जाता है इसके अलावा भी विशेष धार्मिक पर्वो पर दीपमालिकाओं को प्रज्वलित करते है | इन दीप मालिकाओं को रौशन करवाने के लिए भक्तों द्वारा नंबर लगाया जाता है।भक्त दीपमालिकाओं के प्रज्वलन की व्यवस्था कर मनोवांछित फल प्राप्त करते हैं। 121- पुजारी लाला गिरी wt- मंदिर से श्रद्धालु से बातचीत बाइट - पुजारी लाला गिरी बाइट - 2 श्रद्धालु पुष्पा शर्मा और नीतू जायसवाल लाला साड़ी
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 22, 2025 04:47:45
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Sept 22, 2025 04:46:53
Pakur, Jharkhand:सलग - जेल अदालत / 22 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - ABT एंकर इंट्रो--पाकुड़ मंडल कारा में जेल अदालत सह मेडिकल कैंप एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया...कार्यक्रम की शुरुआत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शेषनाथ सिंह, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम कुमार क्रांति प्रसाद, डॉ. एसके झा, जेलर दिलीप कुमार ने संयुक्त रूप से किया...जेल अदालत में बंदियो से बातचीत किया उनकी समस्याओ को सुना...डॉक्टरों द्वारा सभी महिला पुरुष बंदियों का हेल्थ चेकअप भी किया गया...इस दौरान डिस्ट्रिकट जज शेषनाथ सिंह ने कहा कि जज के हाथ में सजा देना या बरी करना नहीं, जो आपके केस रिकॉर्ड यानी अभिलेख में लिखा होगा, जैसा साक्ष्य होगा उसी के अनुसार आपके वाद का निर्णय होगा...उन्होंने उपस्थित कैदियों से सर्वप्रथम यह पूछा कि कोई ऐसा कैदी बताएं जिसका अपना वकील ना हो...मौके पर उपस्थित एक भी कैदी ने अपने अधिवक्ता ना होने की बात नहीं कहीं...उन्होंने कैदियों से अनुरोध किया कि वे कौशल विकास से जुड़ें और अपना समय पढ़ाई, लिखाई में दें, ताकि जेल से निकलने के बाद जीवन जीने में सहूलियत हो... वही इस दौरान न्यायिक पदाधिकारियों ने चिकित्सक व अधिकारी की मौजूदगी में डाइट चार्ट का निरीक्षण किया... सभी जेल से संबंधित लीगल अधिवक्ता को अपने जिम्मेवारी को गंभीरतापूर्वक करने का निर्देश दिया गया...इस दौरान कारा अस्पताल की व्यवस्था पर जानकारी ली गई...जेल परिसर को निरंतर साफ-सफाई रखने को लेकर जेल के प्रशासनिक अधिकारी को निर्देश दिया गया..सभी महिला बंदियों की बीपी, शुगर समेत अन्य जांच कराई... बाइट-1-शेषनाथ सिंह,डिस्ट्रिकट जज, व्यवहार न्यायलय
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 22, 2025 04:46:14
Kurukshetra, Haryana:हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप माँ भद्रकाली मंदिर कुरुक्षेत्र में नवरात्रों को लेकर तैयारियां की पूरी आज पहला पहले नवरात्रि को मंदिर में लंबी-लंबी लाइन देखने को मिली है सुबह से ही भगत माता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं आज इस मंदिर से पहले नवरात्रि को कुरुक्षेत्र शहर में भव्य शोभायात्रा,शोभायात्रा में कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा होंगे सामिल,इसी मंदिर में श्री कृष्णा और बलराम सिर के बालो का भी मुंडन हुआ था पांडवो ने इसी मंदिर से मनोकामना मांगी थी कि अगर हम महाभारत में जीतेंगे तो इसी मंदिर में आकर पूजा पाठ करेंगे। पांडवों के क्रोवो के बीच कुरुक्षेत्र में महाभारत हुआ था तो पांडवों की जीत हुई थी तो पांडवों ने इसी श्रीदेवी को भद्रकाली मंदिर में आकर पूजा पाठ किए थे और एक घोड़े का जोड़ा पेट किया था जब से परंपरा चलती आ रही है कि श्रद्धालु की मनोकामना पूरी होती है तो श्रद्धालु इसी मंदिर में एक घोडो का जोड़ा चढ़ाते हैं चांदी का मिट्टी का सोने का या असली ऐसी परंपरा चलती आ रही है Wkt,,, दर्शन कैत संवाददाता ,कुरुक्षेत्र
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Sept 22, 2025 04:32:59
Balrampur, Uttar Pradesh: बलरामपुर जनपद में नवरात्रि के आज पहले दिन श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। जनपद के देवीपाटन मंदिर पर सुबह से ही लोग पहुंच कर आदिशक्ति के दर्शन कर रहे हैं और पूजार्चन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। बलरामपुर समेत अन्य जनपदों से लोग यहां आकर दर्शन कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के तरफ से बेहतरीन इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पुलिस की तैनाती है जिसमें महिला पुलिस शामिल है। चेकिंग के बाद मंदिर में लोगों को प्रवेश दिया जा रहा है। इसके साथ ही साफ सफाई के विशेष इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है बाहर से आ रहे श्रद्धालुओं ने जी मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम लोग कई वर्षों से आ रहे हैं हम लोगों की यहां को लेकर काफी आस्था है जो भी हम लोग मांगे रखते हैं वह पूरी होती हैं। माता रानी की सदैव कृपा बनी रहती है।
3
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Sept 22, 2025 04:32:09
Khunti, Jharkhand:रिपोर्ट ब्रजेश कुमार क्षेत्र खूँटी। स्लग - जनजातीय क्षेत्रों का विकास पर कांग्रेस ने लगाया प्रश्नचिन्ह। एंकर - झारखण्ड के वित्त मंत्री सहित अन्य नेताओं ने खूंटी के दक्षिणी अड़की क्षेत्र का विकास पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए विकास करने का आश्वासन दिया है। जहां विगत वर्षों से महागठबंधन की सरकार होने के बावजूद खूँटी जिले के क्षेत्र का विकास कोशों दूर बताया । जहां शिक्षा चिकित्सा सड़क रोजगार की व्यवस्था नहीं हो पाया है। इस अफीम बाहुल्य क्षेत्र अड़की प्रखंड का कोचांग में जनसभा को सम्बोधित करने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का दौरा हुआ। जिसमें कांग्रेस पार्टी के सांसद कालीचरण मुंडा, झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के. राजू, वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय, बंधु तिर्की, प्रदीप बलमुचू, बादल पत्रलेख सहित अन्य नेता कोचांग पहुंचे थे। इस मौके पर हजारों ग्रामीणों ने बाजे-गाजे से उत्साह पूर्वक उनका स्वागत किया। वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए झारखण्ड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि आज भी जनजातीय क्षेत्रों का विकास कोशों दूर है। जहाँ के लोगों को बीमार पड़ने पर बिरबांकी या खूंटी जाना पड़ता है। अच्छा स्कूल नहीं है रोजगार नहीं है। लोग अफीम का खेती करते हैं। वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने आमसभा में ही ऑन द स्पॉट कई विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की पहल की और एक माह के भीतर बुनियादी सुविधाओं सहित योजनाओं को क्रियान्वित करने का निर्देश दिया। कोचांग में दो दिन के भीतर स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्देश दिया. साथ ही अड़की अंचलाधिकारी को भूमि संबंधी मामलों को लेकर शिविर लगाने का निर्देश दिया। बाईट ‌- राधाकृष्ण किशोर वित्तमंत्री झारखण्ड सरकार।
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 22, 2025 04:31:44
Tikamgarh, Madhya Pradesh:*नाली की सफाई की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर करने से भड़की नगरपालिका ,शिकायत कर्ता के घर के बाहर कचरे से भरी गाड़ी उड़ेल दी,करतूत CCTV में कैद* - अजब मध्य प्रदेश की गजब कहानी टीकमगढ़ शहर के एक युवक को सीएम हेल्पलाइन में नगर पालिका की शिकायत करना उस समय पड़ भारी गया, जब सुबह सुबह नगर पालिका की कचरा गाड़ी उसके घर के सामने शहर भर से एकत्रित किया हुआ कचरा उसके व उसके पड़ोसी के घर के सामने यह कहते हुए फेंक कर चले गए की और करो सीएम हेल्प लाइन में शिकायत... - नगर पालिका की कचरा गाड़ी से कचरा डालने का एक सीसीटीवी वीडियो भी आया सामने, जिसमें साफ दिख रहा है की कचरा गाड़ी घर के दरवाजे पर कचरा गिर रही है... - दरअसल यह पूरा मामला टीकमगढ़ शहर के पुरानी टेहरी वार्ड का है, जहां के रहने वाले हरिशंकर खरे ने नगर पालिका के खिलाफ शासन की चलने वाली सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज कराई थी, की उनके घर के सामने की नालियों की सफाई नहीं हो रही है, इस बावत नगर पालिका के कर्मचारियों ने हरिशंकर खरे से कई दफा कहा की वे अपनी शिकायत वापिस ले ले, लेकिन उनके द्वारा शिकायत वापिस नहीं ली गई, जिसके परिणामस्वरूप आज नगर पालिका की कचरा गाड़ी उनके व पड़ोसी के घर के सामने कचरे से भरी गाड़ी खाली करके यह कहते हुए चले गए की और करो सीएम हेल्पलाइन में शिकायत, नगर पालिका के इस कृत्य से जहां मोहल्ले वासी तो नाराज है ही, वही पास में देवी मंदिर होने के चलते मंदिर के ही पास कल से प्रारंभ हो रहे नवरात्रि में दुर्गा प्रतिमा की स्थापना होनी है, जिसके चलते देवी प्रतिमा स्थापना कमेटी के लोगों मे भारी रोष व्याप्त है, वही आज छुट्टी का दिन होने के चलते नगर पालिका के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे है, देशभर में स्वच्छता अभियान के बीच टीकमगढ़ नगर पालिका की यह हरकत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान का खुला माखौल उड़ती नजर आ रही है। (CCTV फुटेज ) (शॉट्ज़) बाइट - पुष्पेंद्र प्रजापति (वार्ड
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top