Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kondagaon494226

पत्नी और प्रेमी का खौफनाक प्लान: पति की हत्या का खुलासा!

CJCHAMPESH JOSHI
Jul 12, 2025 09:37:24
Kondagaon, Chhattisgarh
पूरा मामला प्रेम प्रसंग का है रवीना गागरची  पति धर्मवीर नेताम थाना सिहावा जिला धमतरी की निवासी हैं  रवीना के पति मृतक धर्मवीर तमिलनाडु काम  पर गया था और अचानक 27 जून 2025 को धर्मवीर का स्वास्थ्य खराब होने की सूचना मृतक की पत्नी रवीना को मिला   फिर क्या था यही से हत्या का स्क्रिप्ट लिखना शुरू हो गया  अपने बीमार पति धर्मवीर को लाने के लिए अपने प्रेमी विदेश मरकाम जो की नवरंगपुर उड़ीसा का निवासी है उसे पूरी प्लानिंग के साथ भेजा गया   बीमार मृतक धर्मवीर को लाने गए विदेश मरकाम ने उसे पहले खूब शराब पिलाई ताकि उसे यह पता ना लग पाए कि उसे कहां ले जाया जा रहा है बीमार धर्मवीर को जिला धमतरी ना लाकर उड़ीसा लाया गया   जहां पर आरोपी ने धर्मवीर को मारने की पूरी तैयारी कर रखी थी यहां लाकर भी धर्मवीर को पहले शराब पिलाई गई जब वह खूब नशे में था तो उसके सर पर क्रिकेट बैट से लगातार वार कर उसकी हत्या कर दी गई  100 की पहचान छुपाने और उसे जलाने के लिए 2 लीटर पेट्रोल भी  खरीदा गया था यह पूरी वारदात को उड़ीसा के  रायघर में अंजाम दिया गया उसे दौरान अत्यधिक बारिश होने की वजह से सबको जला नहीं पाया  और सबको मजेदार के जंगल में छोड़ दिया गया इस पूरे वारदात में मृतक की  पत्नी का लगातार संपर्क आरोपी के साथ बना हुआ था  इस बिच 30 जून 2025 को कोंडागांव जिले के ग्राम मगेदा जंगल  उड़ीसा मार्ग पर  एक अज्ञात पुरुष का शव संदिग्ध अवस्था पाए जाने की सूचना पर  माकड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची  मर्ग क़ायम किया गया प्रथम दृष्टिया पुलिस को मामला हत्त्या किया जाना प्रतीत हुआ मामले पर पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव  वाय. अक्षय कुमार के निर्देश पर   एक विशेष जांच टीम गठित की गई। इस टीम ने जांच के विभिन्न पहलुओं को चिह्नित कर तकनीकी और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जांच प्रारंभ की।  मृतक के द्वारा पहने हुए पैंट में से एक जली हुई पीले रंग का एंटी-रैबिस अस्पताल पर्ची मिला, जिसमें नाम “धर्मवीर, उम्र 33 वर्ष, निवासी नाथम“ अंकित था। पुलिस को भी एक कड़ी की तलाश थी जो पुलिस को अस्पताल की पर्ची के रूप मे मिल गई थी  मृतक के पास मिले एंटी-रैबिस वैक्सीन शेड्यूल कार्ड के आधार पर तमिलनाडु के धरमपुरी अस्पताल से संपर्क किया गया जंहा से मृतक के  मालिक की पहचान हुई पूछताछ करने पर बताया कि उसका स्वास्थ्य खराब होने से ईलाज हेतु अस्पताल भर्ती किये थे जिसे  27.जून.2025 को उसका मित्र विदेश मरकाम  लेकर चला गया। अब पुलिस को मृतक के परिजनों का पता मिल चूका था रवीना नागरची एवं परिजनों से सम्पर्क कर शव के फोटो को दिखाया गया जिसने धर्मवीर नेताम के रूप में अज्ञात शव की पहचान की।     पुलिस ने अपने जाँच पर  मृतक का दोस्त विदेश मरकाम का मोबाईल सम्भावित घटना के समय में घटना स्थल पर होना पाया।  जिससे विदेश मरकाम की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई तथा विदेश मरकाम और रवीना के बीच अत्याधिक बातचीत होना पाया गया, जो कि संदिग्ध होने पर लगातार निगरानी में रखा गया। उनके मोबाईल डाटा का अवलोकन पर पाया गया कि घटना के पश्चात विदेश मरकाम के द्वारा लगातार अपना लोकेषन व मोबाईल नम्बर चेंज किया जा रहा था। इसी दौरान जानकारी प्राप्त हुआ कि विदेश मरकाम तमिलनाडू से वापस कोण्डागांव की ओर आ रहा है तब थाना माकड़ी एवं सायबर टीम के द्वारा अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी कर विदेश मरकाम को कोण्डागांव बस स्टैण्ड से पकड़ा गया एवं अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर बताया कि उसकी और मृतक की पत्नी रवीना के बीच प्रेम संबंध थे तथा मृतक धर्मवीर के द्वारा लगातार अपनी पत्नी रवीना को इस बात को लेकर मारपीट कर प्रताड़ित करता था। जिससे परेशान होकर दोनो ने मिलकर धर्मवीर को मारने का प्लान बनाया था।   आखिरकार पुलिस ने अनसुलझी हत्या मामले को सुलझा लिया है अब दोनों आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं  BYTE. S. P. Y.AKSHY KUMAR 4 FILE WALK THROUGH
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top