Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shimla171001
शिमला में गिरा पेड़, प्रशासन की लापरवाही से हुआ बड़ा नुकसान!
ADAnkush Dhobal
Jul 26, 2025 07:55:14
Shimla, Himachal Pradesh
शिमला के रामनगर इलाके में शुक्रवार दोपहर भारी-भरकम पेड़ रिहायशी मकान पर आ गिरा. पेड़ गिरने से मकान की छत को नुकसान हुआ है. ज़ी मीडिया ने 19 जून को ग्राउंड रिपोर्ट में इसी पेड़ से पैदा हुए खतरे के बारे में आगाह किया था. पेड़ गिरने की वजह से सड़क किनारे खड़ी गाड़ी भी इसकी चपेट में आ गई. तीन साल पहले खतरनाक पेड़ को काटने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. प्रशासन के लापरवाह रवैये से स्थानीय लोगों में खड़ा रोष है.
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPiyush Sahu
Jul 26, 2025 17:15:47
Sagar, Madhya Pradesh:
टीहर गांव एक ही परिवार की सामूहिक आत्महत्या के मामले में एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है --- हमारी मां का किसी भी संपत्ति पर कोई हक नहीं रहेगा। तीन भैंसें हैं, जो एक-एक बुआ और चाचा को दी जाएं। भैंस की पड़िया (बछिया) बड़े पापा को सौंपी जाए। पूजा के बर्तन और सामग्री गांव के पंडित जी को दी जाए। पापा (मनोहर) के फोन-पे अकाउंट में 68 हजार रुपए हैं, वो बड़े पापा को दिए जाएं। दादी के 4 जेवर चारों बुआ को बराबर बांटे जाएं। हमारी जमीन चाचा जगदीश के नाम की जाए। गोदरेज की अलमारी में एक लाख 20 हजार रुपए रखे हैं, जो तेरहवीं में खर्च किए जाएं। मामा से दो लाख रुपए का कर्ज लिया था, जिसे पापा ने दो लाख 40 हजार चुका दिया है। हमारे ऊपर किसी की देनदारी नहीं है। * *पुलिस का मानना है* कि सुसाइड नोट अनिकेत ने लिखा है। हालांकि *पुलिस दोनों बच्चों की हैंड राइटिंग से भी इसे मिलान करेगी। इसमें घर की चल-अचल संपत्ति के बंटवारे का विवरण है। बच्चों ने अपनी मां को इस संपत्ति से अलग रखा है। यानी बच्चे भी अपनी मां से नाराज थे। हालांकि सुसाइड नोट में आत्महत्या के कारण का स्पष्ट उल्लेख नहीं है* और न ही किसी व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया गया है।
3
Report
MSMrinal Sinha
Jul 26, 2025 17:15:20
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महेशलुंडी गांव में एक महिला ने पारिवारिक विवाद से तंग आकर फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. मृतका की पहचान रंजू देवी के रुप में की गई. घटना के बाद परिजनों का रो - रो कर बुरा हाल है. घटना के बाबत मृतका के पति गणेश दास ने बताया की वह हर दिन की तरह आज भी काम पर गया हुआ था, शाम में अचानक घर से बेटी ने फोन किया ओर रोते हुए घटना के बारे में जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद वह घर पहुंचे ओर शव को फंदे से उतार कर सदर अस्पताल लाया, जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर आस-पास के लोगों की माने तो घर में किसी बात को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था, आज भी उसी विवाद को लेकर कुछ अनबन हुई थी, जिसके बाद रंजू ने फांसी लगा ली. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. बाईट : मृतका पति मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
2
Report
Jul 26, 2025 17:01:49
Bachlota, Uttar Pradesh:
हापुड गढ़ डीएसपी वरुण मिश्रा ने गढ़ के गांवों में ड्रोन उड़ने की अफवाहों पर बताया कि झूठी अफवाहों पर ध्यान न दे ड्रोन से कोई चोरी या रेकी अथवा रिकॉर्डिंग नही हो सकती डीएसपी ने कहा कि मौसम बारिस का है अफवाहें उड़ती जैसी चोटी कटनी जैसी अफवाहें कुछ कम्पनियां रात में अपना कार्य करती हैं तो आसमान में लाईटी दिखती हैं ये सब अफवाहें हैं किसी व्यक्ति को अनजान हो हानि न पहुचाये हानि पहुचने वालो पर मुकद्दमा होगा डीएसपी ने लोगों को मॉकड्रिल ड्रोन से करके दिखाया
2
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Jul 26, 2025 17:01:38
New Delhi, Delhi:
हरियाली तीज महोत्सव पर सांसद कमलजीत सिंह सहरावत ने कहा दिल्ली सरकार झुग्गियों के लिए रखा 700 करोड़ का बजट विपक्ष पर सहरावत का तंज दिल्ली की जनता किसी के बहकावे में ना आए तीज महोत्सव में महिलाओं ने किया जमकर डांस और डांडिया महिलाओं ने उठाया झूले का लुफ्त राजेश शर्मा पश्चिमी जिला के जनकपुरी क्लब में आज महिलाओं ने पूरे धूमधाम के साथ हरियाली तीज मनाई गई. इस मौके पर बीजेपी पश्चिमी जिला सांसद कमलजीत सिंह सहरावत ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी नेता श्वेता सैनी ने किया।बीजेपी नेता श्वेता सैनी ने दिल्ली की महिलाओं के साथ झूला झुला और तीज के गीत प्रस्तुत किए ।वही महिलाओं ने डांडिया किया और गानों पर महिलाओं ने जमकर डांस किया।दिल्ली की महिलाओं ने नाच गाने के कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. यह त्योहार पति की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है.।वही सांसद कमलजीत सिंह सहरावत ने सभी को तीज की बधाई दी और कहा कि तीज महिलाओं का त्यौहार है और बहिनें इसे बड़े धूमधाम से मनाती है और जब बीजेपी पॉल्यूशन को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि: दिल्ली सरकार दिल्ली की जनता के लिए दिल्ली के हित में जो भी करना चाहेंगे उसके लिए दिल्ली सरकार कर रही है दिल्ली की वर्तमान सरकार दिल्ली की जनता की अपनी सरकार है । और जब राहुल गांधी के झुग्गी वाले मामले में पूछा गया तो सहरावत ने बताया कि झुग्गी वालों को पूरा हक मिलेगा किसी झुग्गी को हाथ नहीं लगाया जाएगा देश के प्रधानमंत्री जी और हमारे मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी दिल्ली के झुग्गी वालों को वायदा किया है जो दिल्ली में पहली बार हुआ है ।दिल्ली सरकार दिल्ली की झुग्गियों के लिए 700 करोड़ बजट रखा है और बिजली पानी कम्युनिटी हॉल सुविधा होनी चाहिए विपक्ष जिन बातों को लेकर राजनीति की रोटियां सेख रहे हैं और यह रेलवे ट्रैक पर कहीं भी तोड़ने का कोर्ट का आर्डर है वरना दिल्ली की जनता चाहे वह कोठी में रहती हो चाहे वह झुग्गी में रहती हो दिल्ली की भारतीय जनता पार्टी की कमेंटमेंट है हम आपके साथ आपके विकास का वादा लेकर आए हैं और लोग किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए। पश्चिमी जिला सांसद कमलजीत सिंह सहरावत के साथ वन टू वन राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
1
Report
RKRohit Kumar
Jul 26, 2025 17:00:46
Sheikhpura, Bihar:
2607ZBJ_SKH_RAIL_R किऊल - गया रेलखंड के यात्रियों को भारतीय रेलवे नई सौगात दी है। गोड्डा से चलकर दौराई को जाने वाली गोड्डा- दौराई स्पेशल ट्रेन के शेखपुरा जंक्शन पहुंचने पर एनडीए और महागठबंधन के नेताओं ने ट्रेन का गर्म जोशी से स्वागत किया।इस मौके पर राजद विधायक विजय सम्राट,लोजपा रा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली, सांसद प्रतिनिधि सचिन सौरव,सामाजिक कार्यकर्ता शंभू यादव सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने ट्रेन को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया।ट्रेन आज स्पेशन रैक से चली जो 5 अगस्त से नियमित साप्ताहिक ट्रेन के रूप में परिचालन करेंगे।गोड्डा से दिल्ली भाया दौराई लंबी दूरी के ट्रेन मिलने से लोगो में खासा उत्साह है।इस मौके पर विधायक विजय सम्राट ने कहा कि पहली बार शेखपुरा से दिल्ली होते हुए कई ट्रेन दौराई तक जाएगी।जबकि उन्होंने इस रेलखंड पर सुविधा विस्तार की मांग की साथ ही शेखपुरा से नई दिल्ली के लिए चलने वाले समर स्पेशल ट्रेन को नियमित परिचालन की मांग की।जबकि इस मौके पर लोजपा रा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने कहा कि यह जिला वासियों के लिए सौभाग्य की बात है कि बाबा महादेव से दर से ख्वाजा की नगरी अजमेर के लिए नियमित ट्रेन आजादी के बाद पहली बार शुरू किया गया है।इसके लिए उन्होंने जमुई सांसद अरुण भारती और रेलवे अधिकारियों को धन्यवाद दिया है।जबकि उन्होंने बंदे भारत ट्रेन का ठहराव शेखपुरा जंक्शन पर करने की मांग किया है। वाईट - विजय सम्राट - राजद विधायक शेखपुरा वाईट - इमाम गजाली - लोजपा रा जिलाध्यक्ष शेखपुरा।
3
Report
DSDM Seshagiri
Jul 26, 2025 17:00:34
Hyderabad, Telangana:
Snake Creates Panic at Srikalahasteeswara Temple Srikalahasti / AP: A snake caused panic among devotees at the Dakshina kashi Srikalahasteeswara Lord Shiva Temple near the steps of the ₹750 Rahu-Ketu Pooja Mandapam. The snake was seen slithering near the area, triggering fear and commotion among the worshippers. Upon receiving the information, SOS Sudarshan Reddy alerted the forest department. Forest Officer Damu promptly arrived at the scene and skillfully captured the snake. It was later safely released into the forests of Ramapuram. Relieved devotees breathed a sigh of relief, feeling they had escaped potential danger.
4
Report
NTNagendra Tripathi
Jul 26, 2025 17:00:26
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
नागपंचमी पर होगा गोरखपुर में दंगल। गोरखनाथ मंदिर में होगा दंगल,300पहलवान दिखाएंगे दम,विजेताओं को सीएम योगी करेंगे पुरस्कृत गोरखपुर में नागपंचमी के अवसर पर प्रदेश स्तरीय सीनियर प्राइजमनी पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 28 और 29 जुलाई 2025 को गोरखनाथ मंदिर परिसर में होगी, जिसमें प्रदेश के विभिन्न मंडलों और जनपदों से लगभग 300 पहलवान भाग लेंगे। प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण: - उत्तर प्रदेश केसरी 80 किलोग्राम से ऊपर भार वर्ग में प्रथम पुरस्कार 1,01,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 51,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 21,000 रुपये होगा। - उत्तर प्रदेश कुमार: 66 से 80 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम पुरस्कार 1,00,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 51,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 21,000 रुपये होगा। - *उत्तर प्रदेश वीर अभिमन्यु*: 55 से 65 किलोग्राम भार वर्ग में प्रथम पुरस्कार 51,000 रुपये, द्वितीय पुरस्कार 25,000 रुपये और तृतीय पुरस्कार 11,000 रुपये होगा। विशेष बातें: - प्रतियोगिता का उद्घाटन 28 जुलाई 2025 को दोपहर 12:30 बजे राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश, श्री गिरीश चंद्र यादव करेंगे। - पुरस्कार वितरण समारोह 29 जुलाई 2025 को शाम 03:00 बजे होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और विजेता पहलवानों को पुरस्कृत करेंगे। यह प्रतियोगिता कुश्ती के खेल को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगी। बाईट : दिनेश सिंह, जिलाध्यक्ष कुश्ती संघ गोरखपुर।
3
Report
PKPramod Kumar Gour
Jul 26, 2025 17:00:16
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - सरकारी विद्यालय के दो शिक्षकों में हुई भिंड़त - मामूली बातों को लेकर दोनों शिक्षकों में मारपीट - मारपीट की सूचना पर 112 डायल पुलिस पहुँची - दोनो शिक्षकों समेत 6 लोगो को थाने लेकर गई पुलिस - दोनों शिक्षकों को BSA ने किया निलंबित - विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षक में हुआ विवाद - सरकारी कंपोजिट विद्यालय के हैं दोनों शिक्षक - हाटा कोतवाली अंतर्गत मोतीचक कंपोजिट विद्यालय का मामला। -
2
Report
PKPrashant Kumar
Jul 26, 2025 17:00:09
Munger, Bihar:
25 किलो एक घर से दाल चोरी करना चार नाबालिक बच्चों को पड़ा महंगा। ग्रामीणों ने सभी को हाथों में रस्सी से बांधकर पूरा गांव में घुमाया।वायरल वीडियो के बाद जांच में जुटी पुलिस। मुंगेर : मुंगेर जिले में एक तेजी से सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जहां चार छोटे छोटे नाबालिग बच्चों को हाथों में प्लास्टिक की पतली रस्सी को बांधकर ग्रामीणों ने पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान कुछ ग्रामीणों युवकों ने चोरी के जुर्म पकड़े गए चारों बच्चो को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया । बताया जाता है वायरल वीडियो शनिवार की है। दरअसल पूरा मामला है कि बरियापुर प्रखंड के झोवाबहियार पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी रविन्द्र मंडल के घर आज दोपहर कुछ ग्रामीण बच्चों ने घर में रखे 25 किलो दाल की चोरी कर दुकान में बेच दिया ।वही जब घरवालों को इसकी जानकारी मिली तो चोरी में संलिप्त चार बच्चों को पकड़ लिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने सभी बच्चों को चोरी की सजा दिलाने के लिए सभी चारों नाबालिग बच्चों को हाथों में प्लास्टिक की रस्सी को एक दूसरे को बांधकर पूरे गांव में घुमाया। वही जब कुछ बुजुर्ग ग्रामीण बच्चों को इस तरह करते देखा तो सभी के हाथ में बंधे रस्सी को खुलवा दिया । वही जब इसकी जानकारी स्थानीय हरिनमार थाना को मिली तो वायरल वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ऐ के आजाद ने बताया कि चोरी के आरोप कुछ बच्चों को पकड़कर ग्रामीणों ने उसे गांव में घुमाया जिसका सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है उन्होंने कहा कि गांव में पुलिस पदाधिकारी को जांच के लिए भेजा गया है जांच के बाद इस मामले में जो भी दोषी ग्रामीण होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। वही ग्रामीणों की माने तो उनका कहना है गांव के कुछ छोटे छोटे बच्चे नशा का आदि है जिसके कारण नशा के लिए घरों में इस चोरी की घटना को अंजाम आए दिन देते रहते है।
3
Report
AJAvinash Jagnawat
Jul 26, 2025 16:46:19
Udaipur, Rajasthan:
समावेशी समाज के निर्माण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए हरटेक फाउंडेशन की सीईओ हरकीरत कौर के नेतृत्व में उदयपुर के नारायण सेवा संस्थान के साथ साझेदारी कर 50 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग प्रदान करने का संकल्प लिया है। इस अवसर पर नारायण सेवा संस्थान की निदेशक पलक अग्रवाल ने मोहाली में हरकीरत कौर से भेंट की और संस्थान के सेवा कार्यों, उपलब्धियों तथा देशभर में किए जा रहे मानवीय प्रयासों की जानकारी को साझा किया। उन्होंने बताया कि संस्थान विगत 40 वर्षों से निःशुल्क ऑपरेशन, कृत्रिम अंग वितरण, सहायक उपकरण और कौशल विकास के माध्यम से लाखों दिव्यांगजनों को नया जीवन देने का कार्य कर रहा है। संस्थान के प्रकल्पों से प्रेरित होकर हरटेक फाउंडेशन ने 50 अंगविहीनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने में सहयोग प्रदान करने पर सहमति प्रदान की। जिससे इन व्यक्तियों को पुनः चलने, आत्मनिर्भर बनने और समाज में गरिमा के साथ जीवन जीने का मौका मिलेगा। बाइट- हरकीरत कौर, सीईओ, हरटेक फाउंडेशन बाइट- पलक अग्रवाल, निदेशक, नारायण सेवा संस्थान
7
Report
ANAbhishek Nirla
Jul 26, 2025 16:45:24
Jamui, Bihar:
बिहार के जमुई जिले में एक शर्मनाक और चिंताजनक घटना सामने आई है, जहाँ एक मुस्लिम युवती को हिंदू युवक के साथ जंगल में बैठा देख कुछ युवकों ने घेर लिया और उसके साथ अभद्रता की। यह मामला गरही थाना क्षेत्र का है और घटना 22 जुलाई की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, खैरा प्रखंड के बानपुर निवासी युवती नवादा जिले के एक युवक के साथ बाइक से गरही जंगल की ओर घूमने गई थी। वहां 6 से अधिक युवकों ने उन्हें घेर लिया और युवती से जबरन बुर्का उतारने की मांग करने लगे। वीडियो में युवक उसे धमकी देते हुए कहते नजर आ रहे हैं कि अगर बुर्का नहीं हटाया गया तो जबरदस्ती करेंगे। युवती द्वारा विरोध करने और "खुदा से डरो" कहने पर आरोपितों ने कहा कि "खुद वही करने को कहता है।" इस दौरान आरोपियों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया, जिसका युवती और उसके मित्र ने विरोध किया, लेकिन दबंग वीडियो बनाते रहे। युवती ने किसी तरह 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस से मदद मांगी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों को वहां से सुरक्षित निकाला। वीडियो में देखा गया कि युवक और युवती से बार-बार नाम, पता और घर की जानकारी पूछी जा रही थी। साथ ही युवती पर दबाव बनाया जा रहा था कि वह बुर्का हटाए। युवक द्वारा वीडियो बनाने का विरोध करने पर उसे धमकाया गया और पीटने की बात कही गई। लड़की को भी शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया। हालांकि इस घटना को लेकर अब तक दोनों पक्षों की ओर से पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। गरही थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है और वीडियो भी सामने आया है, लेकिन अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। "यदि आवेदन प्राप्त होता है तो मामले की विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी," उन्होंने कहा। फिलहाल इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी पुष्टि ज़ी मीडिया नहीं करती है वहीं लोगों में आक्रोश है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस से मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।
4
Report
YSYeswent Sinha
Jul 26, 2025 16:45:17
Nawada, Bihar:
कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपा युवा मोर्चा ने निकाला मशाल जुलूस, सांसद विवेक ठाकुर समेत कई नेता हुए शामिल नवादा :कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार शाम को नवादा में भाजपा युवा मोर्चा ने मशाल जुलूस निकाला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक ठाकुर, जिला प्रभारी राजेश सिंह और जिलाध्यक्ष अनिल मेहता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजयुमो के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अजित शंकर ने किया। जुलूस के दौरान लोगों ने "भारत माता की जय" और "जय जवान जय हिंद" के नारे लगाए। साथ ही कारगिल युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसद विवेक ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि कारगिल विजय दिवस हमें सिखाता है कि देश की रक्षा सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि हमें अपने सैनिकों के त्याग और बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। हमें उनके संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि मोदी सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर उधर से गोली चलेगी तो इधर से गोला जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य आधुनिकता का उदाहरण है। आज भारत में बने सैन्य हथियारों की लोकप्रियता पूरे विश्व में है। जिला प्रभारी राजेश सिंह ने कारगिल में शामिल जवानों को नमन किया। उन्होंने बताया कि भारत के कई सेक्टरों में पाकिस्तानी सेना कब्जा करने की कोशिश कर रही थी। तब तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने आदेश दिया था कि हमारी सेनाएं इन जगहों को वापस लें। जिलाध्यक्ष अनिल मेहता ने कहा कि 26 जुलाई वह तारीख है जो देश की आन, बान और शान बयां करती है। उन्होंने शहीदों को नमन किया और कहा कि वीर सैनिकों के कारण हमारी सीमाएं और हम सभी सुरक्षित हैं।
7
Report
ADASHISH DWIVEDI
Jul 26, 2025 16:45:08
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग- हरदोई में दो पक्षों में जमकर मारपीट वीडियो वायरल,9 लोग हिरासत में एंकर-उत्तर प्रदेश के हरदोई में दो पक्षों में मामूली बात को लेकर विवाद हो गया उसके बाद जमकर मारपीट हुई।मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।पुलिस ने इस पूरे मामले में 9 लोगों को हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। वीओ-1 गाली गलौज मारपीट का यह लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है यह मल्लावां थाना क्षेत्र के हीरापुरवा का है।यहां पर दो पक्षों में मामूली बात को लेकर पहले विवाद हुआ फिर गाली गलौज और उसके बाद मारपीट होने लगी जिससे मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई।हालांकि इन सब का वीडियो किसी ने वहीं पर बना लिया और उसको अब सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।आज जब यह वीडियो वायरल हुआ है तो इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।सीओ बिलग्राम रवि प्रकाश ने बताया कि पुलिस की तरफ से मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और इस पूरे मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है। बाईट-रवि प्रकाश सीओ बिलग्राम
7
Report
PDPAWAN DURGAM
Jul 26, 2025 16:32:26
Bijapur, Chhattisgarh:
प्रेग्नेंट छात्रा से नहीं मिल सकी PCC की जाँच टीम. विधायक सावित्री मंडावी का आरोप नाबालिग छात्रा के दोषियों पर पर्दा डालने की कोशिश बीजापुर- बीजापुर जिले के भोपालपटनम स्थित कन्या छात्रावास में कक्षा 12वीं की एक नाबालिग आदिवासी छात्रा के 4 माह की गर्भवती होने की घटना की जांच के लिए शनिवार को भानुप्रतापपुर की विधायक श्रीमती सावित्री मंडावी के नेतृत्व में नौ सदस्यीय जांच समिति भोपालपटनम पहुंची। समिति ने छात्रावास के कर्मचारियों, छात्राओं, अधीक्षक, शिक्षकों, प्राचार्य और डॉक्टर से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली। जांच में पाया गया कि इस मामले में गंभीर लापरवाही बरती गई और दोषियों को बचाने और पूरे मामले में पर्दा डालने का प्रयास किया जा रहा है। बाइट- सावित्री मंडावी- विधायक भानुप्रतापुर। बाइट- विक्रम मंडावी- विधायक बीजापुर.
11
Report
VRVIJAY RANA
Jul 26, 2025 16:32:21
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़: हरियाणा में सपन्न हुई पहले दिन की CET की दोनों शिफ्टों की परीक्षा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर नजर आई व्यापक व्यवस्थाएं प्रदेश के 22 जिलों और चंडीगढ़ में दो शिफ्टों में हुई सीईटी परीक्षा CET परीक्षा रही शांतिपूर्ण, व्यवस्थित और पारदर्शी आज पहली शिफ्ट में 1338 केंद्रों पर 3 लाख 37 हजार 790 अभ्यर्थियों ने दी परीक्षा दूसरी शिफ्ट में 1336 केंद्रों पर 3 लाख 37 हजार 261 अभ्यर्थी हुए शामिल दोनों शिफ्टों में कुल 6 लाख 75 हजार 51 अभ्यर्थी शामिल कल दूसरे दिन भी होगी प्रदेश में CET परीक्षा हर स्तर पर टीमवर्क से हुआ सीईटी परीक्षा का सफल आयोजन: HSSC चैयरमेन हिम्मत सिंह परीक्षा में रही औसतन 90 प्रतिशत उपस्थिति हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने भी नूंह, फरीदाबाद, सोनीपत और रोहतक में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया व्यवस्थाओं से संतुष्ट दिखे अभ्यर्थी, कहां : सरकार ने पुख़्ता किये थे प्रबंध धार्मिक-सामाजिक संस्थाएं, अधिवक्ता संघ और जिला प्रशासन सराहना के पात्र: हिम्मत सिंह 27 जुलाई को भी CET परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी
8
Report
Advertisement
Back to top