Back
कौन दे रहा गलत रिपोर्ट? अग्रवाल नाराज, राठौड़ ने दी साफ सफाई
VSVishnu Sharma
Sept 15, 2025 11:50:25
Jaipur, Rajasthan
प्रदेश प्रभारी अग्रवाल को किसने दी गलत रिपोर्ट ? प्रदेश अध्यक्ष राठौड़ की सफाई, सवाल, क्या एक्शन करेगी पार्टी ?
नोट बाइट अटैच , पीटीसी ओएफसी पर बीजेपी के कार्यशाला के फाइल शॉट काट लें
जयपुर vishnu
सेवा पखवाड़ा को लेकर आयोजित कार्यशाला में प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहनदास अग्रवाल की नाराजगी को लेकर पार्टी में अब भी चर्चा है। इस बात का कयास लगा रहे हैं कि डॉ अग्रवाल को किसने और क्यों गलत रिपोर्ट दी। इधर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने प्रदेश प्रभारी की नाराजगी पर सफाई दी। इधर कार्यकर्ताओं में सवाल उठ रहा है कि क्या गलत रिपोर्ट देने वालों पर पार्टी एक्शन करेगी ? आइए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा माजरा क्या था । ?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर बीजेपी 17 सितंबर से सेवा पखवाड़ा शुरू करने जा रही है. सेवा पखवाड़े के शुरू होने से पहले प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहनदास अग्रवाल की नाराजगी ने पार्टी में चर्चाओं को जन्म दे दिया है. कार्यशाला में प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने जनप्रतिनिधियों की गैर मौजूदगी को लेकर मंच पर ही नाराजगी जताई. इससे पार्टी की काफी किरकिरी हुई, वहीं दूसरी ओर गैर मौजूद रहने वाले ज्यादातर सांसदों और जिला अध्यक्षों ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से अनुमति ली थी. इस पर सवाल उठ रहा है कि आखिर प्रदेश प्रभारी को गलत रिपोर्ट किसने और क्यों दी ? इधर पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने स्पष्ट कहा कि जो भी गैर मौजूद जन प्रतिनिधि थे उन्होंने अनुपस्थिति के लिए उनसे व्यक्तिगत रूप से अनुमति ली थी. प्रदेश प्रभारी के पास गलत जानकारी दी गई, जिसकी वजह से उन्होंने कार्यशाला में अनुपस्थित रहने वाले जनप्रतिनिधियों पर नाराजगी जताई .
गलत रिपोर्ट के कौन जिम्मेदार ?
सेवा पखवाड़ा के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य स्तरीय और संभाग स्तरीय समिति बनाई गई है. समिति में प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी, प्रदेश महामंत्री संतोष अहलावत, विधायक कुलदीप धनखड़, पूर्व मंत्री महेंद्रजीत मालवीय, प्रदेश प्रवक्ता अपूर्वा पाठक शामिल किया गया। साथ ही संभागीय समितियां भी बनाई गई।स्वास्थ्य खराब होने के चलते श्रवण सिंह की जगह संतोष अहलावत और अपूर्वा पाठक इस कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को देख रही थी. बताया जा रहा है कि प्रदेश से कितने सांसद , सांसद प्रत्याशी , विधायक , विधायक प्रत्याशी और जिला अध्यक्षों की सूची तैयार करने का काम व्यवस्था देखने वालों के पास था. प्रदेश सेवा पखवाड़े की कार्यशाला के दिन ही दिल्ली में भी कार्यशाला आयोजित की गई. जिसकी वजह से केंद्रीय मंत्री और सांसद जयपुर में आयोजित कार्यशाला में उपस्थित नहीं हुए. उन्होंने इसकी जानकारी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को दी. इतना ही नहीं जिला अध्यक्ष और अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अन्य कार्यक्रमों के चलते प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से कार्यक्रम में शामिल नहीं होने की अनुमति मांगी थी. जिन्हें प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने अनुमति दी. अब सवाल यह उठाया कि आखिर जब प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से सांसदों जनप्रतिनिधियों ने कार्यशाला में शामिल नहीं होने की अनुमति ली तो फिर प्रदेश प्रभारी को इन सब जानकारी से अभिज्ञा क्यों रखा गया ? बताया जा रहा है कि कार्यशाला में हुई अव्यवस्थाओं के कारण प्रदेश नेतृत्व काफी नाराज है और अब व्यवस्था को संभालने वाले जिम्मेदारों से स्पष्टीकरण लेने की तैयारी है.
अनुपस्थिति के लिए उनसे व्यक्तिगत रूप से अनुमति ली -
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि हमारे कार्यक्रम अच्छे तरीके से हो रहे हैं. प्रदेश स्तरीय सेवा पखवाड़ा कार्यशाला में 603 अपेक्षित संख्या थी. जिसमे से 562 जनप्रतिनिधि शामिल हुए. कुछ सांसद और जनप्रतिनिधि छुट्टी लेकर गए थे. सांसदों की विभिन्न कार्यशाला थी जिसमें शामिल हुए थे . जहां तक कि प्रदेश प्रभारी की नाराजगी की बात तो एक परिवार का मुखिया कम नंबर आने पर नाराज होता, होना भी चाहिए वो 100 प्रतिशत अंक की उम्मीद करता है. हमने जो कार्यक्रम किया उसमें 603 में से 562 जनप्रतिनिधि की उपस्थिति रही. मतलब 92% उपस्थिति रही. लेकिन मुखिया नाराज हुआ. परिवार के मुखिया है उनकी बात का क्या बुरा मानना। राठौड़ ने कहा कि संख्या कम नहीं थी. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह, अर्जुन मेघवाल,दिल्ली राष्ट्रीय कार्यशाला में थे. सासंद सीपी जोशी मुझे बताकर अए थे. ओम बिरला आ नही सकते थे. वह स्पीकर है . ऐसे ही कई विधायक, संसद अलग-अलग कार्यक्रमों में लगे हुए थे. इस तरह से जनप्रतिनिधि भी मेरे से व्यक्तिगत रूप से अनुमति लेकर गए थे. अब अगर हमारा नेता भाषण दे रहा है और वह उन आंकड़ों का जिक्र कर रहा है तो मैं बीच में उन्हें टोक नहीं सकता कि आप जो बोल रहे हो वह मेरे से पूछ कर गए है. .बीच भाषण ऐसा नहीं बोल सकते क्योंकि हमारे यहां पर प्रावधान नहीं है . राठौड़ ने कहा कि एक बात है उनके पास जो जानकारी दी गई उसमें इस बात का जिक्र नहीं किया गया कि जो अनुपस्थित है उन्होंने मुझे छुट्टी ली है.
ये रही अनुपस्थिति -
बीजेपी की 11 सितंबर को हुई प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में पार्टी के सांसद व विधायक कम संख्या में पहुंचे. इस पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल नाराज हो गए. कार्यशाला में 14 में से 8 सांसद, 118 में से 72 विधायक ही पहुंचे. वहीं 11 सांसद प्रत्याशियों में से 8 और 82 विधायक प्रत्याशियों में से केवल 42 कार्यशाला में पहुंचे हैं. प्रभारी ने कहा कि कार्यशाला में 6 जिलाध्यक्ष भी नहीं पहुंचे. वहीं, 35 बीजेपी पदाधिकारियों में से भी 22 ही उपस्थित हुए हैं. प्रदेश प्रभारी की नाराजगी के बाद अब इस बात को लेकर पार्टी चिंता और मनन दोनों कर रही है कि आखिर प्रभारी को इस तरह से गलत आंकड़े देने के पीछे कहीं कोई राजनीतिक महत्वकांक्षा तो नहीं है.
सेवा पखवाड़ा में होंगे यह आयोजन -
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित सेवा पखवाड़े में बीजेपी जन सेवा से जुड़े थे कार्यक्रम आयोजित करेगी . जिसमें स्वास्थ्य शिविर, प्रबुद्ध वर्ग संवाद, 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा, दिव्यांग सम्मान समारोह, सांसद खेलकूद प्रतियोगिताएं तथा गांधी जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा नमो मैराथन, प्रधानमंत्री मोदी के व्यक्तित्व पर संगोष्ठियां, दीनदयाल जयंती पर वृक्षारोपण, विशिष्टि व्यक्तियों का बहुमान और चित्रकला सहित विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इस दौरान आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान और जीएसटी नए संशोधन के बारे में भी जनता को जानकारी दी जाएगी. इन कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश से जिला स्तर तक सेवा पखवाड़े से पहले कार्यालय आयोजित की जा रही है.
बाइट - मदन राठौड़, प्रदेश अध्यक्ष , भाजपा
पीटीसी पीटीसी - विष्णु शर्मा
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
DRDivya Rani
FollowSept 15, 2025 13:21:130
Report
DRDivya Rani
FollowSept 15, 2025 13:20:480
Report
VRVIJAY RANA
FollowSept 15, 2025 13:20:330
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowSept 15, 2025 13:20:240
Report
VKVishal Kumar
FollowSept 15, 2025 13:20:030
Report
IAImran Ajij
FollowSept 15, 2025 13:19:523
Report
KJKamran Jalili
FollowSept 15, 2025 13:19:400
Report
VKVIKRANT KUMAR
FollowSept 15, 2025 13:19:310
Report
PKPrashant Kumar
FollowSept 15, 2025 13:19:170
Report
AZAmzad Zee
FollowSept 15, 2025 13:19:030
Report
NMNilesh Mahajan
FollowSept 15, 2025 13:18:300
Report
DSDeepesh shah
FollowSept 15, 2025 13:18:150
Report
ANAJAY NATH
FollowSept 15, 2025 13:18:020
Report
ANAJAY NATH
FollowSept 15, 2025 13:17:550
Report