Back
भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर, हेमंत खंडेलवाल निर्विरोध निर्वाचित!
Narsinghpur, Madhya Pradesh
एंकर - भाजपा के मप्र संगठन इकाई के निर्वाचन में हेमंत खंडेलवाल के निर्विरोध निर्वाचन पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई और भाजपा कार्यालय नरसिंहपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकदूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अध्यक्ष महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी ने कहा कि खंडेलवाल का सुदीर्घकालीन संगठनात्मक अनुभव, संगठन के प्रति निष्ठा, प्रतिबद्धता, सहजता, सादगी एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आत्मीय लगाव उनके इस पद पर चयन को प्रतिपादित करता है। उन्होंने कहा कि खंडेलवाल बैतूल संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं बैतूल विधानसभा से दो बार विधायक निर्वाचित हुए हैं। खंडेलवाल बैतूल जिला संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं कुशाभाऊ ठाकरे भवन निर्माण समिति के प्रमुख एवं प्रदेश संगठन में कोषाध्यक्ष भी रहे हैं। उनका संगठनात्मक अनुभव कार्यकर्ताओं को नई दिशा प्रदान करने में सहायक होगा। इस अवसर पर भाजपा के अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बाइट - महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, नरसिंहपुर।
बाइट - श्रीमती संध्या कोठारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरसिंहपुर।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement