Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dholpur328001

सैंपऊ में जलभराव: अधूरे नाले से दुकानदारों की बढ़ी परेशानी!

BSBhanu Sharma
Jul 25, 2025 04:33:57
Dholpur, Rajasthan
सैंपऊ कस्बे के अंदर कई जगह नाला निर्माण अधूरा पड़ा होने से प्रमुख सड़क मार्गों पर जलभराव की समस्या देखी जा रही है। दूसरी ओर कस्बे के बसेड़ी मार्ग पर संबंधित ठेकेदार के द्वारा नाले का निर्माण शुरू नही कराने से दुकानदारों एवं मकान मालिकों को पुराने नाले की अधिक चौड़ाई और गहराई की वजह से विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समस्या को लेकर बसेड़ी मार्ग के अनेक दुकानदार और व्यापारियों ने एसडीम कर्मवीर सिंह से समस्या को लेकर मुलाकात की और नाला निर्माण कराए जाने को लेकर ज्ञापन दिया
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DIDamodar Inaniya
Jul 26, 2025 04:01:24
Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां लोकेशन- नावां शहर रिपोर्टर- मनीष पारीक मो 9928382887 @manishpurohit9 HEADLINE_ अल सुबह तेज आकाशीय बिजली की गर्जरना के साथ जमकर बरसे बदरा हर तरफ पानी ही पानी आया नजर,सड़के हुई जलमग्न कई स्थानों पर रास्तो में पानी भरने से आवागमन हुआ बाधित सुबह 5 शुरू हुई बारिश लगातार रुक रुक कर हर जारी नावां सहित ग्रामीण अंचल में भी भारी बारिश की सूचना BODY_डिडवाना जिले के नावां सहित ग्रामीण अचंल में आज अल सुबह तेज आकाशीय बिजली की गर्जनाओं के साथ मूसलाधार बारिश ने उमस भरी गर्मी में लोगो को राहत प्रदान की। सुबह 5 बजे से पहले तेज हवाओं के साथ आंधी तूफान ने दस्तक दी उसके बाद तेज आकाशीय बिजली की गर्जनाओं के साथ होता है बारिश का दौर जो हर इलाको में पानी का सैलाब ला देता है। नावां शहर में सड़कों पर 1 फिट से ऊपर तक पानी बहता हुआ नजर आ रहा है ,वही शहर के अंदर तंग गलियों में आवागमन तक बाधित हो गया। 5 दिनों से तेज गर्मी से आमजन के हाल बेहाल था तो वही किसानों के चेहरों पर भी बारिश का एकदम से थम जाना चिंता बढ़ रहा था जो आज की बारिश से चिंताओं की लकीरें समाप्त होकर चेहरों पर खुसी छा गई। अल सबह से आई तेज बारिश का दौर सुबह 8 बजे तक रुक रुक का जारी रहा जिससे आमजन को आवागमन सहित रोजमर्रा के कार्यो में भी बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नावां सहित मारोठ,मिण्डा, देवली ,पंचोता, मिठड़ी, कुचामन आदि गांवों में बारिश हुई है। बारिश के कारण सांभर झील का भी जलस्तर बढ़ा है यहां अब लोगो का पिकनिक स्पॉट बना नजर आने लगा है,लोग सुबह और शाम के समय झील किनारे घूमते हुए नजर आने लगे है।
0
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 26, 2025 04:01:19
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट गोविन्दगढ का शिक्षा विभाग का रमसा विभाग बच्चों की जिंदगी के प्रति कितना गंभीर है. इसका उदाहरण झालावाड़ हादसे ने बता दिया. यही हालत गोविंदगढ़ मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के तहत आने वाला रमसा विभाग के सहायक अभियंता भी बच्चों की जिंदगी के प्रति कितना गंभीर है. इसका उदाहरण उपखंड के हरसोली विद्यालय की हालत बता रही है. बार-बार पत्राचार के बाद भी ना तो विद्यालय का भवन बदल, ना ही कोई रिपेयर का काम हुआ.भले ही सरकार के द्वारा 3 वर्ष पूर्व प्राथमिक विद्यालय को महात्मा गांधी विद्यालय का दर्जा दे दिया. लेकिन नाम बदलने से विद्यालय के हालात नहीं बदले. विद्यालय प्रधानाध्यापक रजनी ने बताया कि विद्यालय में आठ कक्षाएं अध्यनरत है. इन कक्षाओं में 120 विद्यार्थी है. .विद्यालय में महज दो कमरे है . जिनके भी लेंटर से पानी टपकता है. दीवार क्षतिग्रस्त. ऐसे में इन्हीं दो कमरों में 120 बच्चे और विद्यालय का हेड मास्टर ऑफिस चलता है. मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी और रमसा को पत्र देने के बाद भी सुधार नहीं हुआ. हालांकि सहायक अभियंता हर साल भवन को देखने के लिए आते है. और खानापूर्ति कर के चले जाता है. हादसे के बाद स्कूलों की करवा दी छुट्टी___ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गोविंदगढ़ ब्लॉक के दो दर्जन से अधिक विद्यालयों में ऐसे भवन है. जो कि क्षतिग्रस्त हालत में है. जैसे ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पता लगा कि झालावाड़ में हादसा हुआ है. उसके तुरंत बाद या तो स्कूलों की छुट्टी करवा दी गई. या फिर क्षतिग्रस्त कमरों में बैठे हुए विद्यार्थियों को फटाफट आनन फानन में अन्य कक्षाओं में बिठा दिया गया. बाइट__रजनी ,प्रिंसिपल स्कूल बाइट__सुभाष यादव ,उपखंड अधिकारी गोविंदगढ़ वन टू वन_ CDO महेश गुप्ता
0
Report
SPSatya Prakash
Jul 26, 2025 04:01:13
Raipur, Chhattisgarh:
बारिश ने राजधानी रायपुर के ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोल दी है. रायपुर के प्रोफेसर कॉलोनी में जलभराव से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. यहां घरों में पानी घुस चुका है और घुटने से ज्यादा कमर तक पानी होने की वजह से घर से निकलना तक हुआ मुश्किल हो गया है. स्थानीय रहवासियों का कहना है कि ये नगर निगम की लापरवाही का नतीजा है, ड्रेनेज सिस्टम पर ध्यान दिया गया और ना ही नाले के अतिक्रमण पर, जिसकी वजह से उनके घरों में कई घंटे से पानी घुसा है, जायजा लिया हमारे सहयोगी सत्य प्रकाश ने वॉक थ्रू.......
0
Report
MKMANISH KUMAR
Jul 26, 2025 04:00:59
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद पुलिस ने व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह हत्या मामले में कुख्यात राहुल सिंह राजपूत समेत 2 पेशेवर शूटर को गिरफ्तार किया है।राहुल पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के कई थानों में कुल 31 संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।पुलिस की नजर से फरार चल रहे राहुल को दिल्ली पुलिस की मदद से औरंगाबाद पुलिस ने एक पॉश इलाके से गिरफ्तार किया है।वहीं दूसरे शूटर मंटू यादव को जिले के बारुण थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।पिछले वर्ष 30 नवम्बर को हत्या की हुई इस घटना के बाद जिले में जमकर बवाल हुआ था।पुलिस की साख पर सवाल उठने लगे थे।लेकिन अब इन दोनों की गिरफ्तारी से पुलिस को थोड़ी राहत जरूर मिली है। बाइट - संजय कुमार पांडेय, एसडीपीओ सदर।
0
Report
JCJitendra Chaudhary
Jul 26, 2025 04:00:50
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय में एक दर्दनाक घटना सामने आया है जहां स्नान करने के दौरान तालाब में डूबने से एक छात्र की मौत हो गई है। इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के शंकरवासा वार्ड नंबर 6 की है। मृतक छात्र की पहचान सकरवासा वार्ड नंबर 6 के रहने वाले उपेंद्र यादव का पुत्र पर प्रणव कुमार के रूप में की गई है। इस घटना के संबंध में पड़ी जनन बताया है कि प्रणव कुमार पढ़ाई करके वह अपने घर लौट रहा था। तभी रास्ते में अचानक प्रणव कुमार तालाब में स्नान करने लगा। स्नान करने के दौरान ही गहरे पानी में प्रणव चला गया। और डूब गया। वहां पर मौजूद लोगों ने अपने स्तर से हर संभव बचने का प्रणव कुमार को प्रयास किया। लेकिन बचा नहीं पाया और डूबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। हालांकि काफी खोजबीन के बाद तालाब के पानी से प्रणव कुमार का शव बरामद किया गया। फिलहाल इस घटना की सूचना परिजनों के द्वारा चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस को दी। मौके पर चेरिया बरियारपुर थाने की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार प्रणव कुमार 10th का छात्र था। बाइट परिजन
0
Report
GSGajendra Sinha
Jul 26, 2025 04:00:28
Koderma, Jharkhand:
कोडरमा जिले में जमीन विवाद के बढ़ते मामलों के बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जो संवेदनहीनता की पराकाष्ठा मानी जा सकती है। जमीन विवाद के कारण एक वृद्ध दंपति पिछले तीन महीनों से अपने ही घर में कैद हैं। मामला तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोडरमा अंचल के झुमरी गांव का है। जहां एक वृद्ध दंपती के घर के ओर चारों ओर से बाउंड्रीवाल का घेराव कर देने के कारण उनका घर से निकलना बंद हो गया है। दरअसल देव किशोर रॉय ने 2017 में झुमरी स्थित एक अर्धनिर्मित मकान खरीदा। इसके बाद वे उक्त घर में लगातार निर्माण कार्य कराते रहे। इसी बीच कोरोना काल आ जाने के कारण वे बिहार स्थित अपने गांव चले गए। जब वे कोरोना काल के पश्चात वापस लौटे तो देखा कि जिस ओर से वे अपने घर आना जाना करते थे उस रास्ते को किसी ने अपना रैयती जमीन बताते हुए वहां मकान का निर्माण शुरू कर दिया। जिसके पश्चात वे घर के दक्षिणी हिस्से से अपने घर में आना-जाना शुरू किया। इसी बीच अप्रैल माह में उनके घर के दक्षिणी दिशा में रहने वाले लोगों ने उक्त रास्ते को बंद कर दिया। जिसके बाद से बीते तीन महीनों से वे मकान के चारों ओर रहने वालों से बाहर जाने का रास्ता देने की गुहार लगा रहे हैं। पर कोई भी उन्हें रास्ता देने को तैयार नहीं है। जिसके कारण से वृद्ध दंपति अपने ही घर में कैद हो गए। मामले की जानकारी देते हुए वृद्ध दंपति ने बताया कि वे पिछले तीन महीनों से अपने ही घर में कैद हो कर रह गए हैं। उनके स्टाफ किसी प्रकार से जरूरत के समान घर के बाहर बने बाउंड्रीवाल के बाहर से पहुंचा दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगर हमारे साथ कुछ इमरजेंसी जैसे हालात हो जाते हैं तो हमें घर में ही रहकर उसे झेलना होगा। उन्होंने बताया कि उनका दो बेटा है जो बाहर रहता है। ऐसे में वे जिला प्रशासन से लगातार मदद की गुहार लगा रहे हैं। जिसके लिए उन्होंने लगभग सभी विभागों में पत्राचार भी किया है। वहीं दूसरी तरफ आसपास के लोगो का कहना है कि जमीन पर आनेजाने के लिए कोई रास्ता नक्शा में निर्धारित नही है। इसकी जानकारी वृद्ध दंपति को पहले से थी, बावजूद इसके उन्होंने कौड़ी के भाव में जमीन खरीद कर यहां मकान बना लिया और अब आसपास के लोगों को प्रशासन और पुलिस भेज कर परेशान कर रहे हैं, जबकि उनके घर के चारों ओर रैयत्ती जमीन है जिस पर लोग काबिज होकर रह भी रहे हैं। इधर, मामले को लेकर एसडीओ रिया सिंह ने कोडरमा सीईओ को मामले की जांच करते हुए फिलहाल के लिए वृद्ध दंपति को वैकल्पिक मार्ग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। बाइट :- वृद्ध दंपति बाइट :- रैयत बाइट :- रिया सिंह, एसडीओ, कोडरमा
0
Report
KCKumar Chandan
Jul 26, 2025 04:00:06
Ranchi, Jharkhand:
*सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय* *रांची, दुमका में मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक *स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित कर ले* *समारोह के दौरान राष्ट्रीय गान के समय प्रोटोकॉल का पालन करें सुनिश्चित* मुख्य सचिव अलका तिवारी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह की व्यवस्था ससमय सुनिश्चित कर लेने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है। बारिश का मौसम होने के कारण उन्होंने निर्देश दिया कि झंडोत्तोलन निर्धारित समय से संपन्न हो, इसके लिए सभी जरूरी कार्य समय रहते संपन्न कर लिया जाये। बताते चलें कि स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम रांची के मोरहाबादी मैदान और दुमका के पुलिस लाइन में आयोजित होता है। रांची में मुख्यमंत्री और दुमका में राज्यपाल झंडोत्तोलन करते हैं। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि समारोह के दौरान राष्ट्रीय गान के समय प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करेंगे। वह 15 अगस्त को रांची और दुमका में होनेवाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक कर रही थीं। *मोरहाबादी मैदान में अस्थायी मंच को पूर्व के मंच के आकार का बनाने का निर्देश* मुख्य सचिव ने रांची के मोरहाबादी मैदान में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए निर्मित होनेवाले अस्थायी मंच को पूर्व के मंच के आकार का बनाने का निर्देश दिया। मंच की गुणवत्ता और सुरक्षा मानक पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने मोरहाबादी में समारोह के प्रसारण के लिए लगी एलइडी स्क्रीन पर तस्वीरें स्पष्ट आये, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके अलावा आमंत्रण कार्ड की छपाई और वितरण, स्वतंत्रता सेनानियों एवं अन्य महपुरुषों की मूर्तियों की सफाई तथा माल्यार्पण, समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल तक मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों को लाने, ले जाने की व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल एवं अस्थायी शौचालय की व्यवस्था, समारोह स्थल के सभी पहुंच पथ एवं फ्लैंक की मरम्मत और रंग-रोगन, समारोह स्थल पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। *लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था और मीडिया के लिए इनक्लोजर निर्माण का भी निर्देश* इसके अतिरिक्त समारोह के लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था और मीडिया के लिए इनक्लोजर निर्माण का भी निर्देश दिया गया। ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के जिम्मे दिया गया। समीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था, अग्निशमन और यातायात, पार्किंग आदि के लिए भी निर्देश दिये गये। मुख्य समारोह के दौरान आकर्षण का केंद्र रहनेवाले परेड के रिहर्सल को समन्वय के साथ ससमय पूर्ण कर लेने को कहा गया। बताया गया कि मुख्य समारोह में सीआरपीएफ, जैप, आईआरबी, जिला पुलिस, फायर बिग्रेड, होम गार्ड एवं एनसीसी के पुरुष व महिला बटालियन सम्मिलित होंगे। इसी तरह जिलों में होनेवाले कार्यक्रमों के लिए भी पूर्व की तरह व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
0
Report
Jul 26, 2025 03:52:29
Fatehpur, Uttar Pradesh:
फतेहपुर जिले के हसउपुर गांव में चकमार्ग निर्माण को लेकर विवाद गहरा गया है। ग्राम निवासी किसान शंकर सिंह पुत्र रिशा ने आरोप लगाया है कि न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद उसकी भूमि गाटा संख्या 296 पर जबरन चकरोड बनाया जा रहा है
1
Report
Jul 26, 2025 03:52:20
Halia, Uttar Pradesh:
हलिया (मिर्ज़ापुर):हलिया ब्लॉक रोड़ बगीचा में श्री नाथ अग्रहरी के घर के पास स्थित जर्जर महुआ का पेड़ हादसे को दावत दे रहा है गृह स्वामी ने हादसे को देखते हुए पेड़ को कटवाने के लिए वन विभाग को सूचना दिया है लेकिन सूचना के बाद भी वन विभाग द्वारा पेड़ को नहीं कटवाया जा रहा है महुआ का पेड़ विद्युत पोल के सहारे टिका हुआ है पेड़ गिरने से जनहानि होने की प्रबल संभावना है समाजसेवी रमेश चौधरी ने जर्जर महुआ के पेड़ को कटवाने की मांग किया है जिससे जनहानि को रोका जा सके
3
Report
SKSunny Kumar
Jul 26, 2025 03:50:47
Patna, Bihar:
Patna बिहार की राजधानी पटना गार्डन सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है. इससे न केवल शहर की आबोहवा सुधरेगी, बल्कि शहर की खूबसूरती भी बढ़ेगी. सरकार पटना के वीवीआईपी इलाके से लेकर व्यस्तम सड़कों के किनारे ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित हो रही है. पटना पार्क प्रमंडल पूरे शहर को ग्रीन बेल्ट बनाएगा, जिसके तहत ग्रिल से घेराबंदी कर लैंड स्केपिंग कर पौधरोपण किए गए. इससे हवा में उड़नेवाले धूल के जमाव को रोकने और इसके प्रदूषण भार को कम करने में मदद मिलेगी.... पटना शहर को हरित पट्टी में बदलनेके लिए पौधे हैदराबाद और बेंगलुरू से मंगाये जाते. सांग ऑफ इंडिया, अरेलिया, ब्लैक ग्रास, केन पाम, स्पाइडर लिली, एग्लोनिमा, रफीस पाम आदि दर्जनों तरह के पौधों से सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. पौधों के चयन में कुछ बातों का विशेष ख्याल रखा गया है. wt, visual...
3
Report
GSGajendra Sinha
Jul 26, 2025 03:50:42
Koderma, Jharkhand:
अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए वाइल्डलाइफ, वन विभाग और कोडरमा पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी करते हुए डोमचांच थाना क्षेत्र के सिरसिरवा जंगल से तीन पोकलेन मशीन को जप्त करते हुए अवैध खनन में लिप्त 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई वन्य प्राणी आश्रयणी हजारीबाग के निर्देश पर की गई है। सिरसिरवा जंगल वन्य प्राणी आश्रम क्षेत्र के अंतर्गत आता है। इस क्षेत्र में जहां पेड़ का एक पत्ता तोड़ने की मनाही होती है, वहां खनन माफिया बड़े-बड़े मशीनों के जरिए खनन में जुटे थे। बहरहाल सूचना के आलोक में कार्रवाई करने के लिए तकरीबन 75 लोगों की टीम बनाई गई और सभी को एक साथ सिरसिरवा जंगल भेजा गया।
0
Report
GSGajendra Sinha
Jul 26, 2025 03:50:33
Koderma, Jharkhand:
कोडरमा के डोमचांच थानाक्षेत्र के शहीद चौक के पास से एक चाय दुकान में अवैध रूप से भंडारण किए गए भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बीयर की बोतलों को जप्त किया गया है और इस मामले में चाय दुकान के संचालक को गिरफ्तार करते हुए कार्रवाई की जा रही है। देर रात पुलिस को सूचना मिली थी की चाय दुकान में भारी मात्रा में शराब और बीयर को स्टोर करके रखा गया है, जिसकी सप्लाई डोमचांच के जंगली रास्तों के जरिए बिहार तक की जानी थी। इस सूचना के आलोक में एक विशेष टीम का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए चाय दुकान में छापेमारी की गई। चाय दुकान से जप्त की गई शराब और बीयर की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है। पुलिस की यह जानकारी मिली थी की चाय दुकान में जो शराब और बीयर स्टोर किया गया है, उसे आधी रात के बाद पिकअप वैन में लोड कर बिहार ले जाना था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस को सूचना मिल गई और इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चाय दुकान के संचालक सूरज साव को गिरफ्तार किया है।
0
Report
NJNarendra Jaiswal
Jul 26, 2025 03:50:23
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल स्लग - चार वाहनों के बीच हुई टक्कर एक ट्रक का चालक फंस गया, डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद फंसे चालक को निकाला गया बाहर । वीयो - कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के कुलहड़िया मोड के पास शनिवार की सुबह लगभग साढ़े चार बजे nh 19 पर मोहनिया से वाराणसी की तरफ जा रही तेज रफ्तार बालू लदा ट्रक सड़क किनारे खड़े मैजिक गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दिया और उसको घसीटते हुए मैजिक के आगे खड़ी लोहा लदे ट्रक से टकरा गई और लोहा वाला गाड़ी अपने आगे खड़े ट्रक से जा टकराई। इस तरह से कुल चार गाड़ियों के टक्कर के बीच बालू लदे पीछे वाली ट्रक का चालक अपने गाड़ी में ही फस गया। ग्रामीणों ने पुलिस और nhai को सूचना देते हुए चालक को निकालने का बहुत प्रयास किया नहीं निकल पाया तो फिर nhai अपना क्रेन लेकर पहुंची और डेढ़ घंटा के कड़ी मशकत के बाद चालक को बाहर निकाल दिया और उसको उपचार करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती पहुंचाया गया। चालक के मुताबिक वह बालू लोड कर वाराणसी जा रहा था तभी उसको अचानक नींद आ गया जिससे यह घटना हुई है । घायल ट्रक चालक रोहतास के दिनारा थाना के भरहुआ गांव के बीरबल कुमार उम्र 45 साल बताया जा रहा है। nhai के रूट पेट्रोलिंग ऑफिसर उमेश कुमार ने बताया कि हम लोग पटना मोड मोहनिया के पास थे तभी सूचना मिला दुर्गावती में एक्सीडेंट हुआ है। तो हम लोगों की लोकल टीम तुरंत एक्सीडेंट वाले जगह पर पहुंची, हम लोग भी वहां पहुंचे। देखें कि यहां पर चार वाहन टकराये हैं जिसमें एक बालू वाले ट्रक का चालक फंसा हुआ है। फंसे ट्रक चालक को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचवाया गया है। चालक द्वारा बताया गया कि नींद आ जाने की वजह से ऐसी घटना हुई है । दुर्गावती थाना के सब इंस्पेक्टर धनंजय कुमार ने बताया nh 19 पर कुलहड़िया मोड के पास एक्सीडेंट हुआ है जिसमें एक ट्रक का चालक घायल है उसको सकुशल निकालते हुए अस्पताल भिजवा दिया गया है । वह खतरे से बाहर है आगे की कार्रवाई की जा रही है । बाइट - धनंजय कुमार - सब इंस्पेक्टर दुर्गावती बाइट - उमेश कुमार - पेट्रोलिंग इंचार्ज nhai
0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Jul 26, 2025 03:50:16
Barwadih, Jharkhand:
एंकर - पलामू का गव्य विकास कार्यालय इन दिनों खौफ का कार्यालय बना हुआ है। दफ्तर में कर्मी और अधिकारी किस कदर डर के साये में काम कर रहे देखिए ये खास रिपोर्ट... वीओ 1 - जर्जर भवन, दीवारों की दरारें, झड़ती छत, पुरानी खिड़कियां..... ये कोई खंडहर नहीं... न ही पुरातत्व विभाग की कोई संरक्षित इमारत... ये है पलामू के मेदिनीनगर स्थित जिला गव्य विकास कार्यालय, जो अब खुद सुरक्षा की गुहार लगा रहा है। दफ्तर की हालत इतनी खराब है कि कर्मियों को रोज डर सताता है...की कब दीवार गिरेगी या छत। वैकल्पिक भवन के लिए कई बार लिखा गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रहा। बाइट – मो. रफीक अंसारी, कर्मचारी (ऑफिस में कार्यरत) Black Shirt वीओ 02 - कार्यालय के जर्जर भवन में रोजाना कर्मचारी जान हथेली पर रखकर काम कर रहे हैं। दीवारों में दरारें हैं, छत से प्लास्टर गिरता है, बिजली की वायरिंग खुली पड़ी है। बरसात के दिनों में छत से पानी गिरता है, तो कभी कभी छत भी। ऐसे में काम करना काफी मुश्किल है। कार्यालय प्रमुख के कई सालों के कोशिश के बाद भी नए भवन के लिए भूमि या वैकल्पिक भवन नहीं मिला। बाइट - उदय प्रताप पाल, 20 साल से कार्यरत आदेशपाल (Pink Shirt) वीओ 03 - गव्य विकास जैसे अहम विभाग का यह हाल इस बात की गवाही देता है कि ज़मीनी स्तर पर सरकारी ढांचे की हालत कितनी बदतर है। खुद जिला गव्य पदाधिकारी परेशान है, उन्होंने बताया कि साल 2022 में भी भवन जर्जर घोषित है, उन्होंने कई बार भूमि की मांग की है, लेकिन ना जमीन मिला और ना वैकल्पिक भवन। बाइट – सुरेश कुमार, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, पलामू (White Shirt) क्लोजिंग वीओ - निश्चित ही यह जर्जर भवन किसी बड़े हादसे का इंतजार किया जा रहा है? पलामू का यह सरकारी दफ्तर की हालत सरकार और प्रशासन – दोनों पर सवाल खड़े करती है।" TOP पलामू का सरकारी दफ्तर या जानलेवा इमारत? पलामू गव्य विकास कार्यालय – मरम्मत को तरसता भवन रोजाना डर के साए में काम करते हैं कार्यालय कर्मी पलामू से श्रवण सोनी की रिपोर्ट
0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Jul 26, 2025 03:49:53
Pratapgarh, Rajasthan:
Slug : 2607ZRJ_PRTP_MEET_KGR_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : अरनोद जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : गौतमेश्वर महादेव की शाही सवारी को लेकर बैठक आयोजित एंकर/इंट्रो : अरनोद कस्बे में शुक्रवार रात रामकुण्ड धर्मशाला में गौतमेश्वर महादेव की भव्य शाही सवारी को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्रावण भक्त मंडली, व्यापारीगण व कस्बेवासियों ने भाग लिया। कांठल के हरिद्वार कहे जाने वाले गौतमेश्वर महादेव की यह ऐतिहासिक सवारी 4 अगस्त को निकाली जाएगी। बैठक में सवारी की व्यवस्थाओं, मार्ग, सजावट, सेवा कार्य और सुरक्षा प्रबंधों पर चर्चा की गई। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। आयोजकों ने सभी से आयोजन को सफल बनाने में सहयोग की अपील की है।
2
Report
Advertisement
Back to top