Back
मुंबई में जलभराव: क्या आपकी कॉलोनी भी प्रभावित हुई?
APAshwini Pandey
Aug 16, 2025 06:31:32
Mumbai, Maharashtra
for social media
मुंबई के चुनाभट्टी इलाके के गुलमोहर रोड पर जबरदस्त जलभराव है
बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते जितने भी निचले इलाके है वहा जलभराव हुआ है
तेज बारिश के चलते मौसम विभाग ने मुंबई को ऑरेंज अलर्ट से अब रेड अलर्ट में रखा है
13
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SDSurendra Dasila
FollowAug 16, 2025 08:31:57Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है
एंकर उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 19 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। विधानसभा सत्र को लेकर विपक्ष की रणनीति भी तैयार हो चुकी है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने जी मीडिया से विधानसभा सत्र को लेकर खास बातचीत की। प्रीतम सिंह का कहना है कि सरकार को सदन में गिरने के लिए विपक्ष के पास आपदा और पंचायत चुनाव में धांधली सबसे बड़े मुद्दे हैं। कांग्रेस सदन में सरकार को कई मुद्दों पर घेरेगी
टिक टेक प्रीतम सिंह वरिष्ठ विधायक कांग्रेस
0
Report
SDSurendra Dasila
FollowAug 16, 2025 08:31:53Dehradun, Uttarakhand:
फीड liveu 98 से भेजी गई है
एंकर उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 19 अगस्त से गैरसैंण में होने जा रहा है। विधानसभा सत्र के पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल स्पीकर ऋतु खंडूड़ी से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। इस दौरान सत्र को लेकर तीनों के बीच में बैठक हुई।
मौसम को लेकर यह कयास लगाए जा रहे थे कि सरकार विधानसभा का मानसून सत्र गैरसैंण के बजाय देहरादून शिफ्ट कर सकती है। जिन कयासों पर मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने विराम लगा दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि सरकार ने गैरसैंण में मानसून सत्र आयोजित करने का फैसला लिया था। इसलिए मानसून सत्र गैरसैंण में आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा है कि सरकार इसके लिए पूरी तरह तैयार है विपक्ष के प्रश्नों का भी जवाब बखूबी दिया जाएगा।
बाइट पुष्कर धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड
स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने कहा है की गैरसैण में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं । विधानसभा सचिवालय गैरसैंण में सत्र आयोजित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि वह रविवार सुबह गैरसैंण के लिए रवाना हो रही हैं।
बाइट ऋतु खंडूड़ी स्पीकर
वहीं संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि सरकार की तैयारी पूरी है विपक्ष जो भी प्रश्न पूछेगा सरकार उसके लिए तैयार है।
बाइट सुबोध उनियाल संसदीय कार्यमंत्री
0
Report
RKRohit Kumar
FollowAug 16, 2025 08:31:21Sheikhpura, Bihar:
किऊल गया रेलखंड पर बड़ा हादसा होते होते बच गया।जहां शेखपुरा जंक्शन और फाटक नबर 10 के बीच एक बाइक पटरी पार करने के दौरान फंस गया।इस बीच तेज गति से शेखपुरा जंक्शन से गया की ओर जा रही मालगाड़ी आ गई ।ट्रेन आता देख बाईक सवार युवक बाईक छोड़ भाग खड़ा हुआ।जिससे ट्रेन बाईक में टक्कर मारते हुए निकल गया।गलीमत रही की कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका।ट्रेन से बाईक में टक्कर के बाद बाईक के फरकच्चे उड़ गए।और बाइक के कल पुर्जे ट्रैक पर बिखर गया।बताया जाता है कि बाइक के करीब 50 से ज्यादा टुकड़े हो गए।घटना की सूचना मिलते जी आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच बिखरे पड़े बाईक के मलवे को इकठ्ठा कर रही है।इस सम्बन्ध में आरपीएफ के कोई भी अधिकारी मीडिया के कैमरे के सामने कुछ बोलने को तैयार नहीं है।जबकि दुर्घटना ग्रसत गाड़ी को जब्त कर गाड़ी के नंबर आधार पर केस किए जाने की बात कही है।आपको बता दे वहां आस पास के लोग अवैध रूप से ट्रैक पास करते है जिससे हादसे की स्तिथि बनी रहती है।
0
Report
RSRavikant Sahu
FollowAug 16, 2025 08:31:10Simdega, Jharkhand:
location-simdega
ravikant
सिमडेगा- जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई।
बीरू जगन्नाथ मंदिर में तीन दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया गया है। धार्मिक अनुष्ठान के पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई । कलश यात्रा में भारी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए । अपने माथो पर कलश लेकर भगवान कृष्ण के भक्ति गानों पर थे थिरते झूमते हुए पालामाड़ा नदी से जगन्नाथ मंदिर पहुंचे। पूरे विधि विधान के साथ कलश को जगन्नाथ मंदिर परिसर में स्थापित किया गया। इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।
0
Report
RSRavikant Sahu
FollowAug 16, 2025 08:31:00Simdega, Jharkhand:
location-simdega
ravikant
सिमडेगा- समाहरणालय में दिवंगत शिबू सोरेन और रामदास सोरेन को पूरे श्रद्धा भाव से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस मौके पर जिले के उपायुक्त कंचन सिंह सहित तमाम जिला स्तरीय पदाधिकारी और विभिन्न विभाग के कर्मचारियों ने शिबू सोरेन और रामदास सोरेन की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस मौके पर दोनों दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की गई साथ ही उनके द्वारा किए गए कार्यों को भी याद किया गया।
0
Report
Patran, Punjab:
घंगा पुलिस ने एक अंधे कत्ल के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई तकनीकी जांच और खुफिया सूत्रों की मदद से की।पुलिस उप कप्तान पातड़ां, इंदरपाल सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 12 अगस्त 2025 को थाना घंग्गा के एसआई पवित्र सिंह को गुरदियाल सिंह उर्फ दियाल निवासी गांव कलवाणूं ने सूचना दी थी कि कलवाणूं से बादशाहपुर जाने वाली लिंक रोड के पास सूआ पटरी किनारे उनके भाई गुरविंदर सिंह उर्फ बिल्ला (उम्र 35/36 साल) की किसी ने हत्या कर दी और शव फेंक दिया है।इस सूचना पर मृतक के पिता पाला राम उर्फ हरपाल सिंह के बयान पर थाना घंग्गा में मुकदमा नंबर 83, तारीख 12.08.2025 को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज किया गया। पुलिस ने आधुनिक और तकनीकी तरीके से जांच करते हुए मृतक के मोबा
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowAug 16, 2025 08:30:51Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर ब्रेकिंग
स्वर्गीय शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर पहुंचा पारडीह काली मंदिर, जिला प्रशासन के उप विकास आयुक्त, परिवहन पदाधिकारी सहित कई अधिकारी पहुंचे, सभी ने दी श्रद्धांजलि, वंही जमशेदपुर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा जिला कमिटी के द्वारा श्रद्धांजलि दी गईं,जिला प्रशासन के द्वारा स्कोट कर लेजाया जयेगा घातशीला के मौभांडार, एच सी एल ग्राउंड मे रखा जायेगा पार्थिव शरीर, क्षेत्र की जनता करेगी अंतिम दर्शन, जिसके बाद पैतृक आवास जमशेदपुर के घोड़ाबाँधा के लिए होगा रवाना,
0
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowAug 16, 2025 08:30:41Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। सासाराम में कल राहुल गांधी अपने मतदाता अधिकारी यात्रा के तहत आ रहे हैं। जिसको लेकर तैयारी अंतिम चरण पर है। सासाराम के सुअरा से कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। जिसको लेकर पूरे शहर को होडिंग पोस्टर से पाट दिया गया है। कल 11:30 बजे से राहुल गांधी के कार्यक्रम की शुरुआत होगी। रोहतास जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि महागठबंधन के तमाम नेता इस दौरान मौजूद रहेंगे।
बाइट -- अमरेंद्र कुमार पांडे (जिलाध्यक्ष) कांग्रेस।
0
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल ।भगवान श्री विष्णु के दसवें श्री कल्कि अवतार को लेकर दुनिया भर में चर्चा में चल रहे संभल से भगवान श्री कृष्ण का भी गहरा नाता रहा है , कहा जाता है , द्वापर युग में रुक्मिणी का हरण करने के बाद भगवान श्री कृष्ण ने रुक्मिणी जी के साथ संभल में कदंब के वृक्ष के नीचे रात्रि विश्राम किया था ।
पुराणों में उल्लेख है कि भगवान श्री कृष्ण ने इसी कदंब के वृक्ष के नीचे रात्रि विश्राम के दौरान रुक्मिणी जी से संभल में कल्कि अवतार लेने का पहली बार जिक्र किया था ।
5 हजार वर्ष से अधिक पुराना कदंब का यह विशाल वृक्ष आज भी संभल के बेनीपुर चक गांव में मौजूद है , कदंब वृक्ष स्थल वंश गोपाल तीर्थ के नाम से प्रख्यात है ..
1
Report
KSKULWANT SINGH
FollowAug 16, 2025 08:18:547
Report
VSVIPIN SHARMA
FollowAug 16, 2025 08:18:27Kaithal, Haryana:
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
1608ZDN_KTH_JP_R
कैथल में सांसद जयप्रकाश का तीखा प्रहार: शिक्षा मंत्री और भाजपा पर साधा निशाना, ग्रीन ब्रिगेड पर भी दी सफाई, एक महीने में होगा हरियाणा में हुई वोट चोरी का खुलासा: सांसद जयप्रकाश
एंकर : हिसार से सांसद जयप्रकाश ने अपने कैथल निजी निवास पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान न केवल उनका हाल-चाल जाना, बल्कि एक प्रेस वार्ता में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने शिक्षा मंत्री के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि महात्मा गांधी ने आजादी के बाद कांग्रेस को खत्म करने की बात कही थी।जयप्रकाश ने तंज कसते हुए कहा, "छोटा मुंह, बड़ी बात। शिक्षा मंत्री को पहले यह सोचना चाहिए कि वह किस पार्टी की बात कर रहे हैं। कांग्रेस देशभक्तों, शहीदों और आजादी के लिए संघर्ष करने वालों की पार्टी है। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे नेताओं ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपनी कुर्बानी दी। भाजपा के लोग कांग्रेस के खिलाफ अपशब्द बोल रहे हैं, लेकिन देश की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।" उन्होंने शिक्षा मंत्री से सवाल किया, "यह कहां लिखा है कि गांधीजी ने ऐसा कहा? इस दावे का तथ्य बताएं।
"सांसद ने भाजपा पर विदेशी धन के बल पर सत्ता हासिल करने का आरोप लगाते हुए कहा, "भाजपा खत्म होगी, क्योंकि यह साहूकारों के लिए काम कर रही है। देश की जनता अब यह समझ चुकी है।
"वोट चोरी के मुद्दे पर भाजपा को घेरा
जयप्रकाश ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा उठाए गए 'वोट चोरी' के मुद्दे का समर्थन करते हुए कहा, "अगर वोट चोरी नहीं हुई, तो चुनाव आयोग को इंडिया गठबंधन के नेताओं को बुलाकर स्पष्ट करना चाहिए। जनता ने राहुल गांधी के मुद्दे पर अपनी मोहर लगाई है। आज भाजपा के नेता जहां जाते हैं, लोग उन्हें 'वोट चोर' कहकर पुकारते हैं। क्या यह भी कांग्रेस ने कहलवाया है? यह जनता का गुस्सा है, जो भाजपा के गलत हथकंडों के खिलाफ उभर रहा है।
"ग्रीन ब्रिगेड पर दिग्विजय चौटाला को जवाब
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के नेता दिग्विजय चौटाला के ग्रीन ब्रिगेड को लेकर दिए बयान पर जयप्रकाश ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "जब ग्रीन ब्रिगेड थी, तब दिग्विजय पैदा भी नहीं हुए थे। पहले वह अपने पिता से पूछें कि उन्होंने ग्रीन ब्रिगेड का पटका क्यों पहना था? अगर ग्रीन ब्रिगेड बुरी थी, तो 1988 में इलाहाबाद उपचुनाव में स्वर्गीय देवीलाल वीपी सिंह के साथ मेरे मोटरसाइकिल पर क्यों घूमे? अगर ग्रीन ब्रिगेड इतनी खराब थी, तो चौटाला परिवार उसकी मदद क्यों मांगता था? ओमप्रकाश चौटाला ने तो ग्रीन ब्रिगेड की रैली की सफलता के लिए धन्यवाद तक दिया था।
"जेजेपी को चेतावनी
जयप्रकाश ने जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "इस परिवार को अपना आचरण सुधारना चाहिए। हमारे नौजवान विधायक जस्सी पेटवाड़ को धमकी दी गई है। मैं जेजेपी को कहना चाहता हूं कि लोकतंत्र में ऐसी भाषा नहीं चलेगी।
"कांग्रेस की रणनीति और वोट चोरी का खुलासा
कांग्रेस की भविष्य की रणनीति पर बोलते हुए जयप्रकाश ने कहा, "एक महीना रुकिए, हरियाणा में हुई वोट चोरी का खुलासा सबके सामने होगा।
बाइट: जयप्रकाश, सांसद, हिसार
4
Report
MDMahendra Dubey
FollowAug 16, 2025 08:18:06Damoh, Madhya Pradesh:
हटा उपजेल के अफसर और कर्मचारियों के डांस वीडियो हुए वायरल..
एंकर/ देश अभी भी आज़ादी के जश्न में सराबोर है तो लोग इस जश्न में अलग अलग अंदाज में शामिल हो रहे हैं इस बीच दमोह जिले के हटा स्थित उप जेल के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमे जेल का स्टाफ हांथो में तिरंगा लेकर डांस करता नजर आ रहा है। वीडियो उपजेल के परिसर के हैं। वायरल हुई इन वीडियो में जेल का स्टाफ तिरंगा लिए देश भक्ति तरानों पर झूमता दिखाई दे रहा है इसमें स्टाफ के साथ जेल के जेलर भी दिखाई दे रहे हैं औऱ नाचते झूमते ये लोग देशभक्ति के भाव प्रगट कर रहे हैं।
4
Report
SNShashi Nair
FollowAug 16, 2025 08:17:58Hisar, Haryana:
एंकर -
श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हिसार के प्राचीन श्री राधा कृष्ण बड़ा मंदिर में विशेष आयोजन पर आज सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का आना जारी है। मंदिर के महंत आचार्य राहुल ने बताया कि 481 वर्ष पुराने राधा कृष्ण बड़ा मंदिर में वृंदावन के बिहारी जी के साक्षात दर्शन होते हैं। महंत ने बताया कि आज का दिन बेहद विशेष है। लोग आज व्रत रखते हैं। लड्डू गोपाल की विशेष पोशाक बनाई जाती है। साथ ही पंचामृत से 12 बजे बिहारी जी को स्नान कराया जाता है। हिसार के एकलौते कृष्ण मंदिर के महंत आचार्य राहुल ने बताया कि आज का दिन बेहद शुभ है, खुशी का है। हर घर में आज लड्डू गोपाल की पूजा की जाएगी और लोग श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव को लेकर बेहद खुश हैं। विशेष रूप से 56 भोग का प्रसाद आज ठाकुर जी को अर्पित किया जाता है।
बाइट -
राहुल
महंत
श्री राधा कृष्ण बड़ा मंदिर
4
Report
AMAjay Mehta
FollowAug 16, 2025 08:17:53Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद।
टोहाना में मनरेगा मजदूरों का प्रदर्शन, सरकार पर जमकर बरसे मनरेगा मजदूर, मनरेगा के तहत काम मे कटौती के रोष स्वरूप कर रहे है प्रदर्शन, सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, मनरेगा मजदूरो ने कहा सरकार 100 दिन के काम देने का करती वायदा, मगर काम मे कटौती के कारण उन्हें नही मिल रहा काम
वॉयस - मनरेगा के तहत काम मे लगे मनरेगा आज टोहाना के टाउन पार्क में एकत्र हुए। मजदूरों ने जमकर प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ गरजे। मजदूर मनरेगा के कामो में कटौती किए जाने का विरोध कर रहे थे। मनरेगा मजदूरों ने कहा कि एक और सरकार मनरेगा के तहत 100 दिन का काम देने का वायदा करती है, मगर अब सरकार ने काम मे कटौती कर काम कर दिया है, जिससे अब 100 दिन तो क्या कुछ दिनों का काम नही मिल रहा। उन्होंने कहा अगर यही हालत रहे तो उनके चूल्हे जलना बंद हो जायेगे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उन्हें 100 दिन का काम दिया जाए और जिन कामो को मनरेगा से हटाया गया है, उन्हें फिर से जोड़ा जाए।
बाइट - संतोष रानी
बाइट - धीरज गाबा
1
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowAug 16, 2025 08:17:42Shahdol, Madhya Pradesh:
शहडोल विवाद: बिजली कनेक्शन से शुरू हुआ झगड़ा, धारदार हथियारों से हमला, वीडियो वायरल
शहडोल -ग्राम पसगड़ी में बिजली कनेक्शन को लेकर हुआ विवाद हिंसक झगड़े में बदल गया। पीड़ित विजय कुमार बैगा (27 वर्ष) पिता बुद्धसेन बैगा ने पुलिस को बताया कि उसके घर की लाइट बंद होने पर वह ट्रांसफार्मर के पास कनेक्शन जोड़ने गया था। इसी दौरान पास में रहने वाले आशीष गुप्ता, रंजन गुप्ता और जगदीश गुप्ता ने उसे रोकते हुए धमकी दी कि लाइट चालू न करे।
आरोप है कि इसी विवाद के बाद तीनों ने धारदार हथियार से विजय पर हमला कर दिया और उसे चौराहे पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
शोरगुल सुनकर जब परिजन मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय दंड संहिता की धाराएँ 294, 323, 324, 506, 34 तथा एससी/एसटी एक्ट की धाराएँ 3(1)(r), 3(1)(s), 3(2)(v) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
4
Report