Back
पन्ना में जलप्रपातों का उफान, पुलिस ने सुरक्षा के लिए बेरिकेटिंग की!
PSPIYUSH SHUKLA
FollowJul 18, 2025 08:41:10
Panna, Madhya Pradesh
नदियां और जलप्रपात उफान पर , पुलिस ने बेरिकेटिंग की , बल लगाया
जलप्रपातों के पास बढ़ रही दर्शकों की भीड़ , नजदीक से सेल्फी लेने पर प्रतिबंध
एंकर -- पन्ना जिले में लगातार बीते 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते सभी नदियां और नाले उफान पर हैं। जिले में जहां एक ओर सैकड़ो गांव का संपर्क मुख्य सड़कों से बाधित हुआ है ।वहीं बिजली सप्लाई भी सैकड़ो गांव की ठप हुई है । बढ़ते जल स्तर के चलते जलप्रपातों का सौंदर्य और भी अधिक बढ़ गया है , जिसके कारण प्राकृतिक सौंदर्य का दर्शन करने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है। पन्ना जिले की किलकिला नदी पर बनने वाले किलकिला फीडर जलप्रपात में भी अनुपम सौंदर्य देखने को मिल रहा है । यहां पर्यटक लगातार आ रहे हैं। बहुत ही फिसलन भरी क्षेत्र होने के कारण यहां पर्यटकों की जान का खतरा बना रहता है । जिसके कारण पुलिस विभाग ने यहां पुलिस बल की तैनाती कर दी है , एवं पुलिस अधिकारी स्थल का निरीक्षण करके यहां आने वाले लोगों को सुरक्षित रहने की समझाएं लगातार दे रहे हैं ।
वाइस ओवर -- कोतवाली टीआई ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से किलकिला फीडर की वेरीकेटिंग कर दी गई है एवं यहां पुलिस बल को तैनात किया गया है क्योंकि तिल्कला फीडर में अत्यधिक शोर के साथ जलप्रपात गिरता है जिसके चलते विसल बजाकर लोगों को आगाह किया जा रहा है आम जानकी सुरक्षा हेतु जलप्रपात के बहुत नजदीक से सेल्फी लेने को भी प्रतिबंधित किया गया है
WT शामिल है सर
13
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SSSatyam Sharma
FollowJul 18, 2025 13:21:01Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा ब्रेकिंग…
जेपी ग्रीन्स सोसाइटी में व्यापारी के घर हुई चोरी का ग्रेटर नोएडा पुलिस ने किया खुलासा।
व्यापारी के ड्राइवर ने अपने साथी के साथ मिलकर चोरी की घटना को दिया था अंजाम।
पुलिस ने ड्राइवर सहित दो लोगों को किया गिरफ्तार कब्जे से लाखो रुपये का कीमती सामान बरामद
आरोपियों से चोरी की गई इटली मेड पिस्टल, सोने के 11 सिक्के, दो लाख रुपये कैश और भारी मात्रा में सोने की ज्वेलरी हुई बरामद
बरामद किए गए माल की कीमत बताई जा रही लगभग 30 से 35 लाख रुपये
पकड़े गए आरोपियों ने दस जून को
1
Share
Report
Partawal, Uttar Pradesh:
परतावल (महराजगंज)। श्यामदेउरवा क्षेत्र के लमुहा ताल में डूबे युवक का शव एसडीआरएफ ने 24 घंटे बाद शुक्रवार को बरामद किया। मृतक की पहचान परतावल निवासी सनोज (30) पुत्र दूधनाथ प्रसाद के रूप में हुई। गुरुवार सुबह लापता सनोज के कपड़े तालाब किनारे मिले थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पोस्टमार्टम का विरोध किया, लेकिन पुलिस ने समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। घटना से क्षेत्र में सनसनी है
6
Share
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 18, 2025 13:12:26Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की प्रेस कॉन्फ्रेंस...
उमा भारती ने कहा - स्वच्छता में हम आगे बढ़ रहे हैं ,इंदौर और भोपाल का अभिनन्दन करती हूं...
नेताओं का दुर्भाग्य है कि उन्हें आत्मस्तुति और परनिंदा करनी पड़ती है,यानी खुद की प्रशंसा और दूसरों की बुराई
उमा भारती ने कहा उन्हें और उनके परिवार के लोगों को प्रताड़ित किया गया
1990 से 1992 में मेरे परिवार के साथ प्रताड़ना शुरू हुई
मेरे भाइयों पर लूट ,डकैतियों के केस बने ऐसे के बने जो डकैती हुई ही नही
दिग्विजय सिंह के समय में भी हत्या तक का केस दर्ज हुआ
व्यापम तक प्रताड़ना का एन्ड हुआ - उमा भारती
उमा भारती ने कहा -आज तक मुझे पता नही चला व्यायाम में मेरा नाम क्यों आया
कम से कम CBI यह जांच तो कर ले मेरा न क्यों आया...
इसके पहले क्राइम ब्रांच ने क्या कारनामा किया था ?
क्या मेरे नाम पर कई लोग बच गए -उमा भारती
मैं खुद गिरफ्तारी के लिये आ गई थी,व्यापम तक प्रताड़ना चली है
2005 से 2013 तक ,1990 से लेकर 1992 तक इस समय मे हमारे परिवार के लोगों को प्रताड़ित किया गया...मैं किसी नेता का नाम लूंगी , समय बता दिया है...
उमा भारती ने आरुषि मर्डर केस का हवाला देते हुए कहा UP पुलिस ने साक्ष्यो के साथ खिलवाड़ किया था
व्यापम में शुरू में किसका रोल था
ह्रदय में पीड़ा रहती ही है ,आप माफ़ करिये या नही , मुझे कष्ट देने वालों को मैंने रोते देखा है, मेरे सामने ही लोगों को रोते हुये देखा है
गंगा और गऊ की अदालत लगेगी , दोनो प्रतीक्षा कर रहे हैं , देश मे गांवो में गौपालन का काम होना चाहिए
गंगा और गऊ पर अक्टूबर तक मेरा फोकस रहेगा
मैं अपनी ताक़त से नही जन आकांक्षाओं से नेता बनाई गई थी
शराबंदी मध्यप्रदेश में लागू की जाय
भ्रस्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा है ,
मध्यप्रदेश में भी ब्यूरोक्रेसी में सुचिता लानी जरूरी है ,देश मे भी जरूरी है....
नेता ,शिक्षक ,वकील , कलालकर वकील कभी रिटायर नही हो सकते
मुझे अभी कम से कम 15 से 20 साल तक राजनीति करना है , जरूरत पड़ी तो चुनाव भी लड़ूंगी
गऊ ,गंगा और शराब बंदी ये मेरी निजी विश्ववास का विषय है
बाइट- उमा भारती ,पूर्व मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश
0
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 18, 2025 13:11:59Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - BREKING जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़ बास- लोकेशन-किशनगढ़ बास (खैरथल) इन्फॉर्मर-आसिफ खान (9983521500) तिजारा रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) Twitter:@ kuldeepmaw75614 @ aasifkhan24news
खैरथल तिजारा जिले में लगातार दूसरे दिन भी कांवड़िए को टक्कर लगने का मामला सामने आया है जहां आज खैरथल के किशनगढ़बास थाना अंतर्गत एक पिकअप गाड़ी ने एक कांवड़िए को पीछे से टक्कर मार दी जिससे कावड़िया सड़क पर गिर गया जिससे उसकी कावड़ खंडित हो गई, वही कांवड़ियों की कावड़ खंडित होने के बाद अन्य कांवड़ियों ने भिवाड़ी अलवर मेगा हाईवे पर जाम लगा दिया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांवड़ियों का आरोप है कि उत्तराखंड, यूपी और हरियाणा में कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर सरकार ने बहुत अच्छे इंतजाम किए हुए है लेकिन राजस्थान में कांवड़ियों की सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। वही घायल कावड़िए का नाम भागचंद मीणा बताया जा रहा है, जो हरिद्वार से गंगा जल लेकर अलवर जिले के रेणी कस्बे के अपने गांव लौट रहा था। टक्कर लगने के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।
कांवड़ियों ने पहले जाटका तिराहा और बाद में ओदरा गांव के पास हाईवे पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची किशनगढ़बास थाना पुलिस ने समझाइश कर जाम खुलवाया और कांवड़िए भागचंद की खंडित कावड़ वापस लाने का आश्वासन दिया। कावड़ियों ने पुलिस की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि घटना के समय पुलिस देर से पहुंची, जिससे आरोपी वाहन चालक फरार हो गया।
बाइट. कांवड़िए
बाइट. जितेंद्र सिंह थानाधिकारी।
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 18, 2025 13:11:05Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
मऊआईमा इलाके में नमाजी और कावड़ियों में भिड़ंत,
डीजे की आवाज को लेकर नमाजी और कावड़ियों में हुई भिड़ंत,
कावड़ियों और नमाजियों के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई,
कावड़ियों और नमाजियों के बीच विवाद का वीडियो आया सामने,
वायरल वीडियो में कांवड़िए और नमाजी भिड़ते हुए देखे जा रहे हैं,
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया,
कावड़ियों को पुलिस ने सुरक्षा के बीच आगे बढ़ाया,
सामुदायिक तनाव को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाई,
तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया,
मऊआइमा थाना क्षेत्र के सराय ख़्वाजा इलाके का मामला।
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 18, 2025 13:10:55Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
मऊआईमा इलाके में नमाजी और कावड़ियों में भिड़ंत,
डीजे की आवाज को लेकर नमाजी और कावड़ियों में हुई भिड़ंत,
कावड़ियों और नमाजियों के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई,
कावड़ियों और नमाजियों के बीच विवाद का वीडियो आया सामने,
वायरल वीडियो में कांवड़िए और नमाजी भिड़ते हुए देखे जा रहे हैं,
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया,
कावड़ियों को पुलिस ने सुरक्षा के बीच आगे बढ़ाया,
सामुदायिक तनाव को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाई,
तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया,
मऊआइमा थाना क्षेत्र के सराय ख़्वाजा इलाके का मामला।
बाइट -- कुलदीप सिंह गुणावत, डीसीपी, गंगा नगर, प्रयागराज
0
Share
Report
AKAjay Kashyap
FollowJul 18, 2025 13:10:36Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। मंदिर से राधा कृष्ण की मंदिर से मूर्ति हुई चोरी
मूर्ति चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद
बेशकीमती बताई जा रही अष्टधातु की मूर्ति
मंदिर के पुजारी ने पुलिस से की शिकायत
कोतवाली थाना क्षेत्र के बमनपुरी में स्थित राधा कृष्ण मंदिर की घटना ।
ANCHOR...बरेली के कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बड़ी बमनपुरी में एक पुराने मंदिर से राधाकृष्ण की मूर्ति चोरी कर ली गई। मूर्ति अष्टधातु की है, जो बेशकीमती बताई जा रही है। मूर्ति चोरी करके ले जाते चोर की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
बड़ी बमनपुरी निवासी राजीव रस्तोगी की सूचना पर बिहारीपुर चौकी प्रभारी शिवम बड़ी बमनपुरी पहुंचे। वहां राजीव ने अपने पड़ोस के एक घर व बाहरी हिस्से में बने मंदिर को दिखाया। पुलिस को बताया कि इस घर के मालिक विदेश में रहते हैं। मंदिर सार्वजनिक था और आसपास के लोग यहां पूजा करते थे।
मंदिर में राधाकृष्ण की एक प्रतिमा थी, जो अष्टधातु की और कीमती बताई जा रही है। पास के घर में निर्माण के चलते बरसात में मंदिर का भी कुछ हिस्सा गिर गया था। बृहस्पतिवार रात तीन बजे करीब रिक्शे पर कूड़ा बीनने वाले शख्स ने इस मूर्ति को चोरी कर लिया।
मूर्ति को रिक्शे पर रखते व ले जाते हुए युवक का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में आ गया है। एसआई शिवम कुमार ने बताया कि मंदिर के पास की फुटेज में चोर का चेहरा स्पष्ट नहीं है, आगे की फुटेज देखकर पहचान कर रहे हैं। आरोपी को पकड़कर मूर्ति बरामद कर ली जाएगी
0
Share
Report
ATArun Tripathi
FollowJul 18, 2025 13:10:18Umaria, Madhya Pradesh:
विओ - 01 बड़ी खबर एमपी के उमरिया से है जहां के टाइगर रिजर्व बांधवगढ़ में मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के तीन टाइगर रिजर्व को जंगली कॉरिडोर (गलियारा)से जोड़ने के लिए दोनों प्रदेश के वन अधिकारियों ने दो दिवसीय मंथन किया है,एमपी के संजय टाइगर रिजर्व सीधी एवं बांधवगढ़ टाइगर सहित छत्तीसगढ़ के गुरुघसीदास टाइगर रिजर्व के बीच जंगली गलियारा बनाए जाने की कवायत को लेकर देश भर के तीस एनजीओ के साथ तीनों टाइगर रिजर्व के अधिकारियों एवं कृषि,सिंचाई,बिजली,रोड एवं रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ दो दिवसीय साझा कार्यशाला का आयोजन किया गया,प्रशिक्षण कार्यक्रम में एक टाइगर रिजर्व से दूसरे टाइगर रिजर्व में वन्य जीवों के विचरण में आने वाली बाधाओं पर चिंतन कर उसका हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है,बता दें बाघ सहित अन्य वन्य जीवों के जीन पुल में गुणात्मक सुधार के लिए बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन की पहल पर यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
बाइट -01 शुभारंजन सेन (पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ)
विओ - 02 हम आपको बता दें कि टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में विचरण करने वाले बाघ सहित अन्य वन्य जीव पूर्व में जंगली गलियारे का प्रयोग कर एक टाइगर रिजर्व से दूसरे टाइगर रिजर्व पहुंच जाते थे लेकिन विकास की यात्रा के दौरान इनके मार्गों में बड़े बड़े बांध,राजमार्ग ,रेलवे और जंगलों में आतिक्रमण होने से वन्य जीवों का विचरण सिकुड़ गया जिससे वन्य जीवों के जीन पुल में नकारात्मक असर देखने को मिल रहा है,और किसी भी वन्य जीव के विलुप्त होने की मुख्य वजह भी जीन पूल में पाई जाने वाली विविधता का समाप्त हो जाना होता है ।
बाइट -02 डॉ अनुपम सहाय (फील्ड डायरेक्टर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व)
विओ - 03 बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या का अनुपात अपेक्षित जंगल से क्षेत्रफल से काफी ज्यादा है लिहाजा इनका अस्तित्व बचाए रखना पार्क प्रबंधन और वन महकमे के सामने एक बड़ी चुनौती है देखना होगा कि बाघों के सरंक्षण के लिए मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के वन महकमे का दो दिवसीय मंथन बाघों का अस्तित्व बचाए रखने के लिए अमृत की बूंदे निकालने कितना कारगर साबित होता है।
0
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 18, 2025 13:10:05Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@ sadulpurJsunil
मुख्य बाजार में दुकानों के तोड़े ताले
नकदी और रेडीमेड कपड़े चोरी कर हुए फरार
सादुलपुर, पुलिस प्रशासन की ओर से शहर में लगातार प्रभावी गश्त के बावजूद गुरुवार रात्रि को शहर के मुख्य बाजारों में एक के बाद एक दुकानों के ताले तोड़कर अज्ञात चोरों ने दुकानदार और व्यापारियों में भय का माहौल बना दिया। अज्ञात चोरों ने तीन दुकानों के ताले तोड़कर नकदी और कीमती सामान चोरी कर बिना किसी डर भय के फरार हो गए। हालांकि चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारी नरेश कुमार, पवन कुमार सरावगी और लक्ष्मण सिंह की दुकानों के अज्ञात चोरों ने ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है इनमें से नरेश कुमार की कपड़े की दुकान से चोर 14 हजार रुपये नकद और लगभग 10 कीमती रेडीमेड सूट चुरा कर ले गया। वहीं, पवन सरावगी की दुकान का भी ताला टूटा पाया गया, हालांकि वहां से नुकसान नहीं हुआ है। इसके अलावा एक मोबाइल की दुकान को भी चोरों ने निशाना बनाने की कोशिश की, लेकिन ताला पूरी तरह तोड़ने में सफल नहीं हो पाए। साथ ही एक स्थान पर चोरों ने एक घर के बाहर लगी पानी की मोटर को भी उखाड़ने का प्रयास किया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि चोर शहर में लगातार घूमते रहे और अलग-अलग स्थानों पर चोरी की कोशिशें कीं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।पीड़ित दुकानदारों ने पुलिस को लिखित शिकायत कर शीघ्र कार्रवाई कर चोरों को पकड़ने और बाजार में रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने की मांग की है। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ है।
बाइट: पवन मोहता पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष सादुलपुर
0
Share
Report
MSManish Sharma
FollowJul 18, 2025 13:09:57Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग
कार सवार युवक ने मक्के की बोरी की चोरी,
चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद,
मकान के सामने रखी मक्का की बोरी को कार सवार ने उठकर कार की डिग्गी में रखा,
पीड़ित ने सीसीटीवी के आधार पर कार सवार युवक के खिलाफ थाने में दी तहरीर,
अलीगढ़ के थाना इगलास इलाके के इगलास कस्बे की घटना,
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 18, 2025 13:09:48Prayagraj, Uttar Pradesh:
प्रयागराज
मऊआईमा इलाके में नमाजी और कावड़ियों में भिड़ंत,
डीजे की आवाज को लेकर नमाजी और कावड़ियों में हुई भिड़ंत,
कावड़ियों और नमाजियों के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई,
कावड़ियों और नमाजियों के बीच विवाद का वीडियो आया सामने,
वायरल वीडियो में कांवड़िए और नमाजी भिड़ते हुए देखे जा रहे हैं,
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया,
कावड़ियों को पुलिस ने सुरक्षा के बीच आगे बढ़ाया,
सामुदायिक तनाव को देखते हुए पुलिस ने तत्परता दिखाई,
तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में भी लिया,
मऊआइमा थाना क्षेत्र के सराय ख़्वाजा इलाके का मामला।
बाइट -- कुलदीप सिंह गुणावत, डीसीपी, गंगा नगर, प्रयागराज
3
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 18, 2025 13:09:39Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ में आज सीबीआई एंटी करप्शन ब्रांच जयपुर ने भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले में कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्स विभाग, नीमच के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह और उसके दलाल जगदीश मेनारिया को गिरफ्तार किया है। बड़ीसादड़ी निवासी मांगीलाल गुर्जर की शिकायत पर जांच शुरू हुई, जिसमें बताया गया कि 400 किलो डोडाचूरा जब्त करने के बाद अधिकारी ने एक करोड़ की रिश्वत मांगी। डील 53 लाख में तय हुई और 44 लाख वसूल भी लिए गए। इसके बाद और 9 लाख की मांग की गई। सीबीआई ने जबरन वसूली की पुष्टि के बाद सांवलिया जी के पास एक होटल में ट्रैप रचकर दलाल को पकड़ा और पूछताछ में अफसर की भूमिका सामने आई। महेंद्र सिंह को उज्जैन से गिरफ्तार कर चित्तौड़गढ़ एसीबी कोर्ट में पेश किया गया। मामले की जांच अब डिप्टी एसपी कमलेश चंद्र तिवारी को सौंपी गई है।
0
Share
Report
RKRakesh Kumar
FollowJul 18, 2025 13:09:21Delhi, Delhi:
यमुनापार के उत्तर पूर्वी दिल्ली थाना सोनिया विहार क्षेत्र अंतर्गत सभापुर गांव केमिकल फैक्ट्री में लगी भयंकर आग दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर आग पर काबू करने की कोशिश जारी।
मौके से वॉकथ्रू
आपको बता दे यह इलाका रिहायशी इलाका है यहां पर आसपास कई कालोनियां हैं सामने एक बच्चों का एक पब्लिक स्कूल भी है उसके सामने केमिकल फैक्ट्री चलाई जा रही थी सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार यह पता चला है यह फैक्ट्री अवैध रूप से इस इलाके यानी सभापुर गाँव में चलाई जा रही है।
बाइट -- बृजेश सिंह निगम पार्षद भाजपा पहचान सफेद कुर्ता
बाइट -- दमकल अधिकारी
दमकल विभाग को आग लगने की सूचना मिलती है और एक के बाद एक कई गाड़ियां दिल्ली से सोनिया विहार सभापुर गांव मौके पर पहुंचती हैं वहीं यूपी से भी चार गाड़ी दमकल की बुलाई जाती है करीब 14 गाड़ियों ने आग पर मिलकर काबू पाया।
और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग लगने का कारण क्या रहा।
rakesh chawla
0
Share
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 18, 2025 13:09:02CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।मतदाता पुनरीक्षण न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:अस्थावां विधानसभा के जेडीयू विधायक डॉ जितेंद्र कुमार द्वारा स्वर्गीय अयोध्या प्रसाद स्मृति भवन में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता पुनरीक्षण अभियान की प्रगति की समीक्षा करना और इसे जनसहयोग से प्रभावी बनाना था। विधायक डॉ. जितेन्द्र कुमार ने विपक्ष पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि विपक्ष के पास न कोई मुद्दा है, न कोई सोच। वे केवल अफवाहों और आधारहीन आरोपों के सहारे राजनीति कर रहे है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में समावेशी विकास हो रहा है।उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल हो, इसके लिए डॉ. कुमार ने सभी कार्यकर्ताओं को सजग और सक्रिय रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मतदान लोकतंत्र की नींव है और इसमें एक भी पात्र मतदाता वंचित नहीं रहना चाहिए। किसी का नाम वोटर लिस्ट से नहीं कटेगा।
बाइट। डॉ जितेंद्र कुमार जेडीयू विधायक
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Share
Report
VRVikash Raut
FollowJul 18, 2025 13:08:56Deoghar, Jharkhand:
देवघर
एंकर। नगर थाना क्षेत्र के झोंसागढ़ी स्थित चाय दुकान के पास बेखौफ अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक को गोली मारकर फरार हो गया। जिससे युवक की स्थिति गंभीर हो गई है। मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को होते ही सूचना पुलिस को दे दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसकी स्थिति गंभीर देख प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए एम्स रेफर कर दिया है। युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बिलासी रामपुर आदर्श भवन निवासी उमाशंकर ठाकुर का 20 वर्षीय पुत्र अभिजीत कुमार ठाकुर है। घटना की जानकारी उनके परिजन को दे दी गई है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने किसी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक करने से बच रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा जप्त कर लिया है। सूत्रों ने यह भी बताया कि मामला रंगदारी से जुड़ा हुआ है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल के आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज देखने में लगे हुए हैं। युवक की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है।
0
Share
Report