Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bharatpur321001

पाँचना बांध से छोड़ा पानी: बयाना में प्रशासन अलर्ट!

DSDevendra Singh
Jul 13, 2025 07:07:31
Bharatpur, Rajasthan
एंकर--करौली जिले के पांचना बांध से छोड़ा गया पानी गंभीर नदी के माध्यम से बयाना क्षेत्र में पहुंच चुका है। जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है। प्रशासन ने लोगों से नदी के बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है। जिससे कोई हादसा और दुर्घटना नहीं हो,क्योंकि गत वर्ष लापरवाही के चलते 17 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। बारिश के चलते पाँचना बांध में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसकी प्रबल संभावना है कि पाँचना के गेट फिर से खोले जायेंगे, पाँचना का पानी गम्भीर नदी के जरिये बयाना इलाके में आता है। इसलिए गम्भीर नदी के बहाव क्षेत्र में बसे गांवों के लोगों को अलर्ट किया गया है। प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। जलस्तर में वृद्धि के बावजूद प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि किसी भी नागरिक को कोई परेशानी न हो। स्थानीय पुलिस, पंचायत समिति और सिंचाई विभाग के अधिकारी लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं और नदी के किनारे बसे गांवों में हालात की निगरानी कर रहे हैं। बयाना सर्किल के डीएसपी कृष्णराज जागिड़ और विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह ने स्वयं नदी किनारे गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से संपर्क साधा और उन्हें नदी से दूर रहने की सलाह दी। कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर लगातार निगरानी की जा रही है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत पहुंचाई जा सके। सिंचाई विभाग के अनुसार, पांचना बांध का जलस्तर 258 मीटर तक पहुंच गया है और उसकी कुल भराव क्षमता 258.62 मीटर है। जलस्तर को नियंत्रित रखने के लिए शुक्रवार को बांध के दो गेट दो-दो फीट खोलकर करीब 6000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जो कि गम्भीर नदी में पहुंचा है। बाईट -कृष्णराज जागिड़ डीएसपी बयाना।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top