Back
पाँचना बांध से छोड़ा पानी: बयाना में प्रशासन अलर्ट!
DSDevendra Singh
FollowJul 13, 2025 07:07:31
Bharatpur, Rajasthan
एंकर-- करौली जिले के पांचना बांध से छोड़ा गया पानी गंभीर नदी के माध्यम से बयाना क्षेत्र में पहुंच चुका है। जिसके बाद प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गया है। प्रशासन ने लोगों से नदी के बहाव क्षेत्र से दूर रहने की अपील की है। जिससे कोई हादसा और दुर्घटना नहीं हो,क्योंकि गत वर्ष लापरवाही के चलते 17 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। बारिश के चलते पाँचना बांध में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इसकी प्रबल संभावना है कि पाँचना के गेट फिर से खोले जायेंगे, पाँचना का पानी गम्भीर नदी के जरिये बयाना इलाके में आता है। इसलिए गम्भीर नदी के बहाव क्षेत्र में बसे गांवों के लोगों को अलर्ट किया गया है। प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है। जलस्तर में वृद्धि के बावजूद प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि किसी भी नागरिक को कोई परेशानी न हो।
स्थानीय पुलिस, पंचायत समिति और सिंचाई विभाग के अधिकारी लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं और नदी के किनारे बसे गांवों में हालात की निगरानी कर रहे हैं।
बयाना सर्किल के डीएसपी कृष्णराज जागिड़ और विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह ने स्वयं नदी किनारे गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से संपर्क साधा और उन्हें नदी से दूर रहने की सलाह दी। कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर लगातार निगरानी की जा रही है, जिससे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल राहत पहुंचाई जा सके।
सिंचाई विभाग के अनुसार, पांचना बांध का जलस्तर 258 मीटर तक पहुंच गया है और उसकी कुल भराव क्षमता 258.62 मीटर है। जलस्तर को नियंत्रित रखने के लिए शुक्रवार को बांध के दो गेट दो-दो फीट खोलकर करीब 6000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। जो कि गम्भीर नदी में पहुंचा है।
बाईट -कृष्णराज जागिड़ डीएसपी बयाना।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NJNEENA JAIN
FollowJul 13, 2025 15:10:21Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....13.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor.....सहारनपुर जिले के थाना मिर्ज़ापुर क्षेत्र के हबीबपुर तपोवन की नदी मे आया अचानक पानी का सैलाब
सैलाब को पार करते दर्जन से ज्यादा मवेशी पानी के बीच फंसे
ग्रामीणों ने रिस्कयु कर मवेशियों को बहार निकाला
पहाड़ी इलाकों मे मूसलाधार बारिश के चलते मैदानी इलाकों की नदियां आयी उफान पर
वहीं मिर्ज़ापुर थाने की सीमा पर स्तिथ हथनीकुंड बैराज के पानी के तेज बहाव के बीच किसान की पांच भेंसे पानी के तेज बहाव मे डूब गयी l पांच भेंसो की मौक़े पर ही डूबकर मौत हो गयी l जबकि बाकि जिंदा भेंसो को जेसीबी मशीन से रिस्कयु कर बाहर निकाला गयाl
3
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 13, 2025 15:10:14Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
6 वर्ष की मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाला सद्दाम हुआ गिरफ्तार
बीती 10 जुलाई को साढ़ थाना क्षेत्र में 6 वर्षीय मासूम के साथ पड़ोस में रहने वाले युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। युवक मासूम को घर से उठाकर गांव के किनारे बगीचे में लेकर गया, जहां पर मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मासूम ने घर पहुंचकर परिजनो को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजनो ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी सद्दाम को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट में जेल भेज दिया है वहीं मासूम का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है ।
साढ़ थाना क्षेत्र के भीतर गांव निवासी छ वर्षीय मासूम के पिता ने साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी बेटी घर पर मां के पास पड़ी चारपाई पर सो रही थी, आरोप है, कि इस दौरान पड़ोस का रहने वाला युवक सद्दाम वहां पर आया और मासूम को उठाकर ले गया। इसके बाद युवक ने गांव के किनारे स्थित बगीचे में मासूम के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मासूम ने शोर मचाया तो आरोपी युवक ने किसी को बताने पर परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए मासूम को बगीचे में छोड़कर भाग निकला। मासूम ने घर पर पहुंचकर परिजनो से आपबीती बताई। परिजनो ने साढ़ थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनें की मांग की है। साढ़ पुलिस ने परिजनो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आज आरोपी युवक सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया है।
0
Share
Report
VSVISHAL SINGH
FollowJul 13, 2025 15:10:04Noida, Uttar Pradesh:
लखनऊ
चंद्रशेखर आज़ाद पहुंचे मौलाना सज्जाद नोमानी के घर
मौलाना सज्जाद नोमानी के स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना
मौलाना नोमानी के घर वालों से भी मिले चंद्रशेखर आजाद
मौलाना सज्जाद नोमानी की तबीयत चल रही है ख़राब
लखनऊ स्थित मौलाना के निवास पर हुई भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद की मुलाकात
0
Share
Report
MGMohd Gufran
FollowJul 13, 2025 15:09:51Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी के दशाश्वमेध घाट पर पहुंच रहे कांवड़िए,
शिवालयों में जलाभिषेक के लिए रवाना हो रहे कांवड़िए,
सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक के लिए गंगा जल लेकर रवाना हो रहे कांवड़िए।
एंकर --
सावन के पहले सोमवार की पूर्व संध्या पर शिवालयों में जलाभिषेक के लिए कांवड़िए रवाना हो रहे हैं। प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट पर बड़ी संख्या में जल लेने के लिए कांवड़िए पहुंचे हैं। गंगा स्नान कर जल लेकर काशी विश्वनाथ समेत तमाम दूसरे शिवालयों में जलाभिषेक के लिए कांवड़िए रवाना हो रहे हैं। पूरा घाट कावड़ियों के हर हर महादेव और बोल बम के नारों से गुंजायमान है। पहले सोमवार को लेकर कावंड़ियों में उत्साह भी देखने को मिल रहा है। घाट पर कावड़ियों की सुरक्षा का भी ख्याल रखा गया है, जल में डीप वाटर बैरिकेटिंग का घेरा बनाया गया है, जल पुलिस की तैनाती की गई है।
वॉक थ्रू... दशाश्वमेध घाट से
4
Share
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowJul 13, 2025 15:09:23Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर-किरार समाज समिति के द्वारा नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल और स्थानीय विधायक विश्वनाथ सिंह पटेल के द्वारा किरार समाज समिति ने जिले के ऐसे 249 बच्चों को पुरस्कार दिलवाए जिन्होंने प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त किया है इतना ही नहीं इस दौरान बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए मंत्री व विधायक ने बच्चों को सम्मान राशि से पुरुषकृत किया और जो बच्चे आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनका आर्थिक खर्च उठाने का समिति के साथ स्वयं योगदान देने की बात कही ,,,
बाइट,,, नरेंद्र शिवाजी पटेल,, मंत्री मध्य प्रदेश शासन
बाइट,,, पटेल खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर कबड्डी
0
Share
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
FollowJul 13, 2025 15:09:13Azamgarh, Uttar Pradesh:
वाराणसी में पुलिस ने एक फर्जी आर्मी अधिकारी को गिरफ्तार किया है
शातिर ने लड़कियों को फंसाने के लिए आर्मी की वर्दी, मेडल, फर्जी नेम प्लेट, एनआईए, जम्मू कश्मीर पुलिस, टेरिटोरियल आर्मी के फर्जी आई कार्ड बना रखे थे । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।
0
Share
Report
ANAbhishek Nirla
FollowJul 13, 2025 15:09:08Jamui, Bihar:
जमुई: चकाई विधानसभा क्षेत्र के सोनो प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 20 (राजकीय संपोषित उच्च विद्यालय, सोनो - दक्षिण भाग) से जुड़ी एक वायरल खबर, जिसमें दावा किया गया था कि मतदाता पुनरीक्षण से संबंधित गणना प्रपत्र का उपयोग जलेबी बेचने के दौरान किया गया, पर अब जिला प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट करते हुए इसे पूरी तरह भ्रामक और निराधार बताया है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही तत्काल सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (प्रखंड विकास पदाधिकारी, चकाई) से जांच कराई गई। जांच में यह सामने आया कि मतदान केंद्र संख्या 20 के कुल 1181 मतदाताओं में से:
1134 मतदाताओं के गणना प्रपत्र बीएलओ द्वारा प्राप्त कर BLO App के माध्यम से अपलोड कर दिए गए हैं,
02 मतदाताओं ने स्वयं ऑनलाइन फॉर्म भरकर जमा किया है,
शेष 45 में से 23 मतदाता मृत पाए गए,
10 की दोहरी प्रविष्टि थी,
तथा 12 मतदाता स्थायी रूप से स्थानांतरित हो चुके हैं।
इन सभी का विवरण BLO रजिस्टर में विधिवत दर्ज किया गया है।
डीएम जमुई श्री नवीन ने कहा कि, "सभी 1181 मतदाताओं के दस्तावेज BLO के पास उपलब्ध हैं। जलेबी विक्रेता द्वारा उपयोग में लाया गया कागज गणना प्रपत्र से संबंधित नहीं है, यह केवल भ्रम फैलाने वाला प्रयास है।"
उन्होंने आगे बताया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत गंभीरता एवं पारदर्शिता के साथ समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाएगा।
बाइट.....श्री नवीन,डीएम जमुई
0
Share
Report
RKRavi Kumar
FollowJul 13, 2025 15:09:01Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ARARIA
MP
ANCHOR: बिहार में चुनाव आयोग द्वारा वोटर लिस्ट रिवीजन में विदेशी नागरिक की मौजूदगी मामले में अररिया से बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि इसी की जांच के लिए तो चुनाव आयोग वोटर लिस्ट रिवीजन करवा रहा है. बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह ने कहा कि अररिया नगर थाना क्षेत्र रामपुर कोदर कट्टी गाँव से कुछ महीने पूर्व एक बांग्लादेशी नागरिक मो.नवाब को फर्जी दस्तावेज के साथ गिरफ्तार किया गया था. जो इस बात की तस्दीक करता है कि सीमांचल के इलाके में विदेशी नागरिकों की उपस्थिति है. उन्होंने कहा कि बीते 10 दिनों में अररिया अनुमंडल में 10 हजार लोगों ने आवास के लिए आवेदन दिया है. सांसद ने इस मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष तेजश्वी यादव से पूछा कि चुनाव आयोग की सामान्य प्रक्रिया को मुद्दा बनाकर आखिर विपक्ष ने इतना हाय तौबा क्यों मचाया.
बाइट
प्रदीप सिंह, सांसद,अररिया
0
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 13, 2025 15:08:46Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। सासाराम के सदर अस्पताल के परिसर से एक कैदी फरार हो गया। उत्पाद विभाग की टीम ने करगहर के लहुआरा के वार्ड नंबर- 1 से विनोद पासवान को गिरफ्तार कर स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल लेकर पहुंची थी। उत्पाद विभाग की टीम ने 10 लीटर शराब और एक बाइक के साथ विनोद पासवान को गिरफ्तार किया था। बता दे कि उत्पाद विभाग की पुलिस तीन कैदियों को लेकर स्वास्थ्य जांच के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे। लेकिन इसी दौरान उसमें से एक कैदी विनोद पासवान ने चकमा देकर ट्रामा सेंटर के परिसर से भाग गया। पकड़े गए आरोपियों को लेकर अस्पताल पहुंचे उत्पाद विभाग की पुलिस के गिरफ्त से जब तीन में से एक कैदी भाग गया तो वह पूछने पर बोलने लगा कि हमने दो ही कैदी को अस्पताल लेकर आया था। लेकिन बाद में वरीय पदाधिकारी ने कैदी विनोद पासवान के फरारी की पुष्टि की है। जबकि cctv फुटेज में साफ दिख रहा है कि तीन कैदी को उत्पाद विभाग की पुलिस ने लेकर आई है लेकिन जांच के दौरान सदर अस्पताल से एक कैदी फरार होते हुए दिख रहा है
0
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 13, 2025 15:08:41Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। सासाराम के सदर अस्पताल के परिसर से एक कैदी फरार हो गया। उत्पाद विभाग की टीम ने करगहर के लहुआरा के वार्ड नंबर- 1 से विनोद पासवान को गिरफ्तार कर स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल लेकर पहुंची थी। उत्पाद विभाग की टीम ने 10 लीटर शराब और एक बाइक के साथ विनोद पासवान को गिरफ्तार किया था। बता दे कि उत्पाद विभाग की पुलिस तीन कैदियों को लेकर स्वास्थ्य जांच के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर पहुंचे। लेकिन इसी दौरान उसमें से एक कैदी विनोद पासवान ने चकमा देकर ट्रामा सेंटर के परिसर से भाग गया। पकड़े गए आरोपियों को लेकर अस्पताल पहुंचे उत्पाद विभाग की पुलिस के गिरफ्त से जब तीन में से एक कैदी भाग गया तो वह पूछने पर बोलने लगा कि हमने दो ही कैदी को अस्पताल लेकर आया था। लेकिन बाद में वरीय पदाधिकारी ने कैदी विनोद पासवान के फरारी की पुष्टि की है।
0
Share
Report
JAJhulan Agrawal
FollowJul 13, 2025 15:08:36Ramgarh Cantonment, Jharkhand:
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_1307ZBJ_RAM_NADI ME BAHA_R
एंकर -- रामगढ़ सौंदा डी जयनगर नलकारी नदी में पानी के तेज बहाव में एक व्यक्ति बहा,स्थानीय निवासी व पुलिस द्वारा रेस्क्यू जारी
वीओ --रामगढ़ जिले के सौंदा डी जयनगर नलकारी नदी में नदी पार करने के दौरान पानी के तेज बहाव में एक व्यक्ति बह गया, सूचना मिलते ही भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय गुप्ता पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर घटनाक्रम का जायजा लिया और स्थानीय गोताखोर बदरी राजवार को बुलाया गया जिसके द्वारा उक्त व्यक्ति का बॉडी खोजने के लिए रेस्क्यू की जा रही साथ ही स्थानीय लोगों द्वारा भी पुलिस प्रशासन को मदद किया जा रहा है,जानकारी अनुसार कलेश्वर करमाली अपनी पत्नी सीता देवी के साथ बलकूदरा मांझी टोला से काम कर अपने घर सौंदा डी जयनगर की ओर वापस जाने के दौरान नदी पार करने में पानी के तेज बहाव में बह गया, किसी तरह उनकी पत्नी सीता देवी अपनी जान बचाई, वहीं घटना की खबर फैलते ही सैंकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई है।
फिलहाल अभी तक रेस्क्यू जारी है डेड बॉडी नहीं मिला है।
0
Share
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
रविवार को दोपहर तीन बजे आधा घंटे की हुई मामूली बरसात से सड़कों पर जल भराव हो गया। नालियां चोक होने की वजह से गंदा पानी सड़कों पर वह निकला और इस गंदे पानी से लोग गुजर कर अपने घरों तक पहुंचे। तस्वीर नाला सफाई व्यवस्था की पोल खोलती हुई नजर आ रही है। यह घंटाघर से बासित नगर की ओर जाने वाले मार्ग का नजारा है। रविवार को दोपहर में मामूली बरसात हुई और वह भी मात्र आधा घंटे के लिए। आधा घंटे की इस मामूली बरसात से सड़क पर तलाब जैसा नजारा हो गया। नालियां चोक होने की वजह से गंदा पानी सड़कों पर आ गया। उसी से सारे वाहन गुजरते रहे,पैदल, साइकिल और बाइक वाले इसी जल भराव से गुजर कर अपने गंतव्य तक पहुंचे।
0
Share
Report
DBDevender Bhardwaj
FollowJul 13, 2025 15:07:52Gurugram, Haryana:
गुरुग्राम - सेक्टर 61 स्थित DONJON के बाहर नशे में धुत युवाओ ने जमकर मचाया उत्पात
DONJON “ के बाहर सुबह 4 बजे की घटना
रातभर की मस्ती के बाद क्लब के बहार निकलते ही युवक व युवतिया एक दूसरे के खून के हुए प्यासे
युवक युवतियाँ नशे में आपस में झगड़ते हुए नजर आए, जमकर काटा बवाल
राजस्व विभाग हो रहा मालामाल ,युवक और युवतियां हो रहे बेहाल
कई नामी क्लबों में पहले भी होती रही है मारपीट की घटनाएँ
फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस के पास नहीं आई कोई शिकायत
रास्ते से निकते हुए व्यक्ति ने अपने फोन में बनाया वीडियो
0
Share
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowJul 13, 2025 15:07:38Bassi Akbarpur, Haryana:
स्टोरी अब करनाल जेल में भी कैदी चलाएंगे पैट्रोल पंप
डीजी जेल ने किया उद्घाटन, हरियाणा की कई जेलों में शुरू हुआ मॉडल, पब्लिक को मिलेगा Emirates ईंधन,कुरुक्षेत्र के बाद करनाल में मॉडल सफल करने की कोशिश, सीएन जी और ईवी चार्जिंग स्टेशन भी जल्द होगा शुरू।
करनाल - हरियाणा की जेलों में बंद कैदियों को सुधार की दिशा में आत्मनिर्भर बनाने के प्रयासों में एक और अहम कदम उठाया गया है। कुरुक्षेत्र के पेट्रोल पंप की ग्रैंड सक्सेस के बाद अब करनाल जिला जेल में भी कैदियों के माध्यम से पैट्रोल पंप का संचालन शुरू कर दिया गया है। रविवार को हरियाणा जेल महानिदेशक मोहम्मद अकील ने इसका विधिवत उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह "मोस्ट मॉडर्न एक्सपेरिमेंट" है, जिसमें इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) की भी अहम भूमिका रही है। डीजी अकील ने बताया कि फिलहाल इस पंप पर पेट्रोल और डीजल की सुविधा है, लेकिन आने वाले समय में इसमें CNG और इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन भी शामिल किया जाएगा। यह पंप 24 घंटे खुलेगा और इसकी आमदनी सीधे सरकार के खाते में जाएगी।
हरियाणा की कई जेलों में शुरू हुआ मॉडल:
डीजी जेल ने बताया कि इस मॉडल को कुरुक्षेत्र में जबरदस्त सफलता मिली है। वहां की सफलता को देखते हुए करनाल में इसे लागू किया गया है। अब तक करनाल, अंबाला, यमुनानगर, हिसार और सोनीपत में पेट्रोल पंप शुरू हो चुके हैं। जल्द ही फरीदाबाद और नूंह में भी यह पंप खोले जाएंगे। इसके बाद सिरसा, जींद, नारनौल और भिवानी में भी कैदियों द्वारा संचालित पेट्रोल पंप खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह ऐसा मॉडल है जो घाटे में नहीं जा सकता, क्योंकि इसमें गुणवत्ता, मात्रा और ट्रांसपेरेंसी का विशेष ध्यान रखा गया है। यहां पब्लिक को सही कीमत पर सही ईंधन मिलेगा और सरकार को सीधी आमदनी होगी।
जेल में इंडस्ट्री से लेकर शिक्षा तक पर जोर:
कैदी सुधार की दिशा में जेल प्रशासन लगातार सक्रिय है। डीजी अकील ने बताया कि जेलों में 135 से अधिक उत्पादों का निर्माण किया जा रहा है। पुरुष कैदी कंप्यूटर, स्टील, टेलरिंग, कपड़ा बुनाई आदि कामों में लगे हैं, जबकि महिला कैदी टेलरिंग और मेकअप जैसे कार्यों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। महिलाओं के लिए अलग से लाइब्रेरी भी स्थापित की गई है, ताकि वे भी जेल में रहते हुए पढ़ाई कर सकें। जेल में नई-नई मशीनें लगाई जा रही हैं, ताकि प्रोडक्शन की क्षमता और गुणवत्ता में सुधार हो सके। वहीं सुरक्षा पर भी विशेष फोकस किया जा रहा है।
गुस्से और लालच से बचने की सीख दे रहे अधिकारी:
डीजी जेल ने कहा कि अपराध अक्सर एक क्षण के गुस्से या छोटे से लालच के कारण होता है, लेकिन उसका असर जीवनभर रहता है। इसी को समझाते हुए कैदियों को लगातार मोटिवेशन दिया जा रहा है कि जेल से बाहर जाने के बाद वे अपराध की ओर दोबारा न लौटें।
शिक्षा के क्षेत्र में भी हरियाणा जेल प्रशासन सक्रिय है। इग्नू के साथ मिलकर जेलों में तीन प्रकार के कोर्स संचालित किए जा रहे हैं-स्किल डेवेलपमेंट कोर्स, आईटीआई कोर्स और डिप्लोमा कोर्स। डीजी ने बताया कि ये कोर्स कैदियों के भविष्य को सुधारने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं।
बाईट - मौहम्मद अकील - हरियाणा जेल डीजी
0
Share
Report
ADAbhijeet Dave
FollowJul 13, 2025 15:07:20Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - अजमेर में आज दोपहर बाद मानसून की झमाझम का दौर फिर से शुरू हुआ और शहर में करीब 40 मिनट तक जमकर बरसात हुई.. सावन माह के पहले सोमवार से ठीक 1 दिन पहले भोलेनाथ की कृपा अजमेर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों पर भी जमकर बरसी करीब 40 मिनट तक हुई मूसलाधार बारिश से शहर की सड़क दरिया बन गई घरों में पानी घुस गया और कई वहां पानी में बहते नजर आए... इस बार प्री मानसून और मानसून की बारिश ने जिले वासियों के चेहरे पर खुशी लाने के साथ ही चिंता की लकीरें भी ऊकेरी है.. कई जगहों पर जल भराव के चलते आवागमन में भारी परेशानी हुई है तो वहीं घरों में पानी आने से भी कई तरह की समस्याएं खड़ी हुई है
1
Share
Report