Back
चंबल नदी का जलस्तर बढ़ा, गांवों में बाढ़ का खतरा!
ACAshish Chaturvedi
Jul 30, 2025 14:06:11
Karauli, Rajasthan
चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर, गांवों में अलर्ट जारी,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - करौली जिले के मंडरायल-करणपुर क्षेत्र में चंबल नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे नदी किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। प्रशासन ने एहतियात के तौर पर राहत व बचाव दलों को अलर्ट मोड पर रखा है और प्रभावित गांवों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बुधवार सुबह चंबल नदी का जलस्तर 167.150 मीटर दर्ज किया गया, जबकि खतरे का निशान 165 मीटर पर निर्धारित है। इस प्रकार चंबल का पानी फिलहाल खतरे के निशान से करीब 2 मीटर ऊपर बह रहा है।
स्थिति को गंभीरता से लेते हुए मंडरायल क्षेत्र के रांचोली गांव की आबादी को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है। वहीं टोड़ी गांव को भी पूरी तरह खाली करा लिया गया है। अन्य प्रभावित गांवों के निवासियों को भी सतर्क रहने और गांव छोड़ने के लिए प्रशासन लगातार समझाइश कर रहा है, हालांकि कई ग्रामीण अभी भी गांव खाली करने को तैयार नहीं हैं।
बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन, सिविल डिफेंस, एसडीआरएफ सहित अन्य राहत एजेंसियों को तैनात किया गया है। मौके पर एसडीएम सुमन गुर्जर, तहसीलदार कमल चंद और पुलिस अधिकारी लगातार निगरानी बनाए हुए हैं।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से बचें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें ताकि किसी भी प्रकार की जनहानि को रोका जा सके।
बाइट - नीलाभ सक्सेना , जिला कलेक्टर
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Auraiya, Uttar Pradesh:
औरैया: जिलाधिकारी डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के दिशा निर्देश दिए।उन्होंने सभी अधिकारियों को एक्टिव रहने के निर्देश दिए
1
Report
Babarpur, Uttar Pradesh:
औरैया:कोटा बैराज से छोड़े गए पानी की वजह से यमुना नदी का जल स्तर खतरे के निशान को पार पर गया।जिसके कारण औरैया सदर ब्लॉक के मई अस्ता और नौरी गांव का संपर्क मुख्यालय से कट गया रास्ते में पानी भर गया है।जबकि अजीतमल तहसील के सिकरौडी,गोहानी कलां और फरिहा गांव का भी संपर्क टूट गया है।
4
Report
AAAteek Ahmed
FollowJul 31, 2025 11:35:03Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज की हूई बैठक में बोले मौलाना सबसे ज्यादा मुसलमान को सपा ने बर्बाद किया उनको पिछड़ा किया अब मुसलमान को उनकी हिस्सेदारी चाहिए
आज लखनऊ में ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम समाज महाज की लखनऊ में बैठक हुई इस बैठक में तमाम मुसलमान के मुद्दों पर चर्चा हुई इस बैठक में बरेली से मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी, ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के उपाध्यक्ष वसीम राइन समेत तमाम मुस्लिम मौलाना व मुस्लिम लोग शामिल हुए
बैठक में चर्चा की गई कि अब पसमांदा तबके के मुसलमान को हिस्सेदारी चाहिए, यूपी में सबसे ज्यादा मुसलमान पसमांदा है मगर सभी राजनीतिक पार्टियों ने सिर्फ उनका इस्तेमाल किया है वोट लिया है मगर हिस्सेदारी नहीं थी अब आने वाले 2027 विधानसभा चुनाव में सभी सेकुलर पार्टियों से पसमांदा मुस्लिम समाज के लोग बात करेंगे और अब हिस्सेदारी मांगेंगे जिसमें टिकट के बंटवारे को लेकर संगठन में चाहे सांसद हो या मंत्री या एमएलसी हो सभी में हिस्सेदारी मिलेगी तभी मुसलमान पसमांदा चाहे सपा हो बसपा हो कांग्रेस हो बीजेपी हो उनको वोट करेगा
मीडिया से बात करते हुए मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा की 4 बार उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार रही और पांच बार बसपा की सरकार रही दोनों ने ही सिर्फ मुसलमान का वोट लिया उनको हिस्सेदारी नहीं दी बीजेपी को हम लोग वोट नहीं देते हैं फिर भी जितना कम वोट उनको मुसलमान ने दिया उसे हिसाब से उन्होंने कई बोर्ड के अध्यक्ष पसमांदा के बनाए और मुसलमान को हिस्सेदारी फिर भी दी है, शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा अब मुसलमान तभी सपा बसपा कांग्रेस को वोट करेगा जब उनका संगठन और टिकट में हिस्सेदारी मिलेगी अगर नहीं दी जाएगी तो हम लोग वोट नहीं देंगे, रिजवी ने कहा की सपा सांसद इकरा हसन मुस्लिम समाज से आती है उनको एडीएम ने बदतमीजी करी कोई सड़कों पर नहीं उतरा ने सामाजिक पार्टी ने कोई एक्शन लिया डिंपल यादव की कपड़ों पर मौलाना रशीदी ने बयान दिया सपा कार्यकर्ताओं ने उनको मारा यह गलत है, रिजवी ने वक़्फ़ बोर्ड संशोधन को मुसलमान के हित में बताया
TT... मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी बरेली
वही ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राइन ने कहा कि अब लोकतंत्र में पसमांदा को हिस्सेदारी चाहिए मुस्लिम समाज लगातार पॉलिटिकल पार्टियों की दरी उठता आया है अब ऐसा नहीं होगा समाजवादी पार्टी को सबसे ज्यादा लोकसभा में मुसलमान ने वोट किया उसके बाद भी मुसलमान को उनकी हिस्सेदारी नहीं दी जाती है अब समय आ गया है कि मुसलमान अपनी हिस्सेदारी मांगेगा
TT...ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसीम राइन
4
Report
NSNavdeep Singh
FollowJul 31, 2025 11:34:55Moga, Punjab:
कोट इस खां थाने की तत्कालीन एसएचओ इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल को 9 महीने पहले अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित किए जाने के बाद, पुलिस ने आरोपी निलंबित इंस्पेक्टर के खिलाफ धारा 209 के तहत मामला दर्ज किया था। 9 महीने बाद भी माननीय अदालत ने उन्हें भगोड़ा घोषित नहीं किया है।
बता दें कि मृतक इंस्पेक्टर अर्शप्रीत कौर ग्रेवाल के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत दो मामले दर्ज किए गए थे और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत भी एक मामला दर्ज किया गया था।
4
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 31, 2025 11:34:39Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा सुजानगढ़ लोकेशन सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता राजकुमार चोटिया
मोबाइल 9214650451
सुजानगढ़
जलभराव से परेशान लोगों ने किया सभापति का घेराव
नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच के नेतृत्व में किया प्रदर्शन, चापटिया तलाई में पानी निकासी की लाइन डबल करने की मांग
सुजानगढ़ के वार्ड नंबर 49 भोजलाई बास के लोग गुरुवार को बड़ी संख्या में नगर परिषद पहुंचे और जलभराव की समस्या को लेकर सभापति नीलोफर गोरी का घेराव किया। क्षेत्र की महिलाओं ने सभापति को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि हर बार बरसात के बाद उनकी गलियों और घरों में पानी भर जाता है। जिससे उनके बच्चे स्कूल नहीं जा पाते। यह पानी लम्बे समय तक नहीं निकलता, जिससे पूरे क्षेत्र में बदबू फैल जाती है। जिससे बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच ने कहा कि चापटिया तलाई में छोड़े जाने वाले नालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। लेकिन यहां से पानी को आगे निकालने वाली लाइन की क्षमता कम है। इस कारण तलाई ओवरफ्लो हो जाती है और पानी गलियों घरों में घुस जाता है। उन्होंने तलाई के पानी की निकासी के लिए 10 इंच की एक और लाइन डालने की मांग रखी। इस पर सभापति ने कहा कि जल्दी ही इसका समाधान किया जाएगा। सभापति ने कमिश्नर मघराज डूडी की मौजूदगी में कहा कि एक और लाइन डाल कर डबल करने के लिए जल्दी ही एस्टीमेट बनवा कर टेंडर कर दिए जाएंगे। साथ ही सभापति ने कहा कि सुजानगढ़ के लिए 25 करोड़ की ड्रेनेज योजना पिछली सरकार में पास हुई थी। अभी उसके वर्क आर्डर जारी नहीं हुए हैं। अगर जल्दी वर्क आर्डर जारी हो गए तो चापटिया तलाई क्षेत्र को इस योजना के अंदर शामिल कर समाधान कर दिया जाएगा।
बाइट नीलोफर गौरी, सभापति
बाइट जयश्री दाधीच, नेता प्रतिपक्ष पिंक साड़ी।
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowJul 31, 2025 11:34:21Jamshedpur, Jharkhand:
जमशेदपुर जिला के डीसी कर्ण सत्यर्थी की अनोखी पहल देखने को मिल रहा है, जंहा डीसी की पहल पर जिला के कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय की 28 छात्राओं को भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ले जाया जा रहा है, सभी छात्राओं को 8 अगस्त को यंहा से ले जाया जाएगा, इस ऐतिहासिक शैक्षनिक यात्रा को लेकर छात्राओं मे काफी खुसी देखने को मिल रहा है, वंही जिला के डीसी ने बताया कि ज़ब वे गुमला मे डीसी थे उस समय इस प्रकार की यात्रा की शुरुआत उन्होंने की थी, जंहा गरीब छात्राओं को शैक्षनिक यात्रा कराई गईं थी, जो काफी सफल साबित हुआ था, उन्होंने कहा कि इस प्रकार की यात्रा से छात्राओं मे कॉन्फिडेंस लेबल बढ़ता है, गरीब छात्राएं भी विज्ञान के प्रति जागरूक होती है, इस प्रकार की यात्रा से उन ग्रामीण क्षेत्रों के मनोबल मे बढ़ोतरी होती है, जो विज्ञान की पढ़ाई से अपने आप को दूर रखती है, उन्होंने कहा कि इस यात्रा से अन्य कई राज्यों ने भी उनसे सम्पर्क कर इस यात्रा के बारे मे जानकारी ली है, डीसी ने कहा कि इस सैक्षनिक यात्रा से ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं का मनोबल बढ़ेगा, और वह गरीब छात्राएं भी विज्ञान के प्रति जागरूक होंगी, उन्होंने साफ कहा कि गुमला के उन छात्राओं से सम्पर्क मे वे रहते है और आज वह छात्राएं विज्ञान की पढ़ाई आगे कर रही है, उसी के तर्ज पर अब पूर्वी सिंघभूम जिला से 28 छात्राओं को सैक्षनिक यात्रा पर 8 अगस्त को ले जाया जाएगा,
बाईट........कर्ण सत्यर्थी, डीसी, जमशेदपुर।
बाईट..... छात्रा।
बाईट.... छात्रा।
बाईट.... छात्रा।
0
Report
ANAbhishek Nirla
FollowJul 31, 2025 11:34:14Jamui, Bihar:
पतरों नदी पर पुल नहीं रहने से बरदघटी गांव के ग्रामीणों की जिंदगी बनी नरक, आधा दर्जन लोगों ने प्रसूता को पकड़कर पार कराया नदी, पहुंचाया अस्पताल
जमुई:चकाई को चंडीगढ़ बनाने वाले स्थानीय विधायक सह वर्तमान विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार जी आंख खोल कर देख लीजिए किस तरह से एक प्रसूता महिला को सभी लोग नदी के धार से पार कर रहे हैं बिच धार में किस तरह से सभी लोग डगमगा रहा है मानो की गंगा की तरह तेज धार चल रही हो उससे गुजरने को मजबूर है। ऐसे में तीन माह बाद विधानसभा चुनाव है और इस इलाके में वोट मांगने के लिए तो जाना ही होगा इस बार जनता जवाब जरूर देगी। बतादें की देश की आजादी को 73 साल बीत जाने के बावजूद भी चकाई प्रखंड अंतर्गत गजही पंचायत के ग्रामीण आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। पतरों नदी पर पुल नहीं रहने के कारण यहां के लोगों की जिंदगी किसी नरक से कम नहीं है। गुरुवार को जो दृश्य देखने को मिला उसने सरकार के विकास के दावों की पोल खोलकर रख दी।
बरसात के मौसम में नदी का तेज बहाव लोगों की मुश्किलें कई गुना बढ़ा देता है। खासकर प्रसूता महिलाओं और गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाना ग्रामीणों के लिए जान जोखिम में डालने जैसा हो जाता है।
ऐसा ही एक मामला बुधवार की सुबह सामने आया जब सुंदरी गांव के संतोष दास की पत्नी काजल कुमारी को प्रसव पीड़ा हुई। मंगलवार की रात नदी के तेज बहाव के चलते परिजन उन्हें अस्पताल ले जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके और रात भर घर पर ही प्रसव पीड़ा झेलने को मजबूर रहे। सुबह स्थिति गंभीर होने पर गांव के आधा दर्जन महिला व पुरुषों ने मिलकर किसी तरह उसका हाथ पकड़कर तेज धार से पार कराया। इस दौरान कई बार ग्रामीणों का पैर फिसला और वे गिरते-गिरते बचे, लेकिन हिम्मत और संघर्ष से अंततः प्रसूता को सुरक्षित नदी पार करा कर अस्पताल पहुंचाया गया।
गजही पंचायत के सुंदरी, बरदघटी, सोने, कर्माटांड़, दिघरिया, कौशमाहा, घुठिया और कोरैया गांव के लोगों को इसी नदी से होकर गुजरना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि पुल नहीं होने से सालों से परेशानी झेलनी पड़ रही है, लेकिन सरकार और जनप्रतिनिधियों ने अब तक कोई ठोस पहल नहीं की।
ग्रामीण बीरेंद्र कुमार वर्मा, विजय कुमार वर्मा, नंदलाल वर्मा, विकास दास, राहुल दास, भोलिया देवी और मीना देवी ने बताया कि उन्होंने कई बार पुल निर्माण की मांग की, पर हर बार केवल आश्वासन मिला, काम अब तक शुरू नहीं हुआ।
स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन महीने बाद विधानसभा चुनाव है, और इस बार वोट मांगने आने वाले नेताओं को इसका जवाब जरूर मिलेगा।
0
Report
GSGajendra Sinha
FollowJul 31, 2025 11:33:59Koderma, Jharkhand:
स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के मद्देनजर आज कोडरमा के झुमरी तिलैया स्थित पूर्णिमा टॉकीज परिसर में तीन दिवसीय आकांक्षा हाट का उद्घाटन किया गया। उपायुक्त ऋतुराज समेत जिले के अन्य अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से आकांक्षा हाट का उद्घाटन किया आकांक्षा हाट में अलग-अलग स्थानीय उत्पादों के दो दर्जन से ज्यादा स्टॉल लगाए गए हैं, जहां स्थानीय लोगों के द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की बिक्री की जा रही है। इसके अलावे कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर जिले के आकांक्षी प्रखंड जयनगर और मरकच्चो के स्वास्थ्य कर्मियों और प्रखंड कर्मियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बेहतर परफॉर्मेंस के एवज में आकांक्षी जयनगर और मरकच्चो प्रखंड को एक-एक करोड रुपए की राशि भारत सरकार की ओर से दी गई है। उपायुक्त ऋतुराज ने कहा कि आकांक्षी योजना के तहत चिन्हित क्षेत्र में केंद्र प्रायोजित योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने और लोगों को इन योजनाओं के प्रति प्रेरित करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है। इसके अलावा आज से इस तीन दिवसीय आयोजन के जरिए स्थानीय उत्पादन और स्वरोजगार को भी बढ़ावा मिल रहा है। वहीं से मौके पर विभिन्न स्टालों में अपने उत्पादों को लेकर पहुंचे लोगों ने कहा कि केंद्र प्रायोजित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उन्हें अपने स्वरोजगार को आगे ले जाने में मदद मिल रही है, जिससे वे लोग आर्थिक रूप से सशक्त बना रहे हैं।
बाइट :- ऋतुराज, उपायुक्त
बाइट :- स्थानीय उत्पादक
0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowJul 31, 2025 11:33:48Patna, Bihar:
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि
आपने देखा होगा कि उत्तर प्रदेश में भी दो लड़के निकले थे लेकिन उत्तर प्रदेश में क्या हाल हुआ आपने देखा था दवा लाते लाते बहुत देर कर दी और अब जो प्रतिपक्ष के लोग निकलने वाले हैं जनता इस बात को समझ चुकी है अब जो प्रतिपक्ष के लोग निकलने वाले हैं जनता इस बात को समझ चुकी है बिहार के मतदाता और बिहार की जनता नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में जो एनडीए की सरकार आपने अभी देखा की शव 125 यूनिट बिजली फ्री हुआ और गांव-गांव तक अभी 6 तारीख को बिजली बिल अभी सबको जीरो जाएगा फ्री जाएगा आपने देखा कि वृद्धावस्था पेंशन पेंशन दिव्यांग पेंशन सीधा 400 से 1100हो गया आशा बहनों का प्रोत्साहन राशि 300 से 1000 हो गया ममता बहन का सीधा दुगना हो गया जीविका दीदी को काफी बढ़ने का मौका मिला बिहार में स्थानीय निकाय नगर निकाय में पूरे देश में सबसे पहले 50% महिलाओं को आरक्षण मिला और जनप्रतिनिधि बनी महिलाएं 35% डोमिसाइल महिलाओं का हंड्रेड परसेंट डोमिसाइल जो है वह लागू हुआ पटना में सिर्फ चिरैया तारपुल था आज पटना में फ्लाओवर का जाल बिछा कई तरह के कई विकास हो रहे हैं बिहार में विकास के बयार बह रही है
अब प्रतिपक्ष निकलने वाले हैं प्रतिपक्ष ने देर कर दिया एनडीए सरकार के साथ पूरे बिहार की जनता एनडीए सरकार को फिर से भारी बहुमत से सरकार बनाने के लिए खड़ी है चिराग पासवान के दिए गए बयान पर बोले दिलीप जायसवाल चिराग पासवान एनडीए को मजबूत कर रहे हैं 243 विधानसभा सीटों को देखते हुए एनडीए को मजबूती दे रहे हैं इसके साथ ही सीट शेयरिंग के सवाल पर बोले दिलीप जायसवाल अभी कोई बात नहीं हुई है आगे चलकर बात होगी तब उसकी जानकारी हम देंगे CAG घोटाली के सवाल पर बोले दिलीप जायसवाल जनता हंस रही विपक्ष के लोगों पर
बाईट-- -- दिलीप जयसवाल प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी
0
Report
IKIsateyak Khan
FollowJul 31, 2025 11:33:26Danapur, Bihar:
Headline
पटना एम्स में विधायक चेतन आनंद और उनके रिश्तेदार डॉ आयुषी के साथ बदसलूकी, फुलवारीशरीफ थाने में गार्ड के खिलाफ मामला दर्ज
पटना एम्स में शिवहर के विधायक चेतन आनंद और उसके रिश्तेदार डॉ आयुषी के साथ हुई कथित बदसलूकी और धक्का-मुक्की का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बुधवार रात को यह विवाद उस समय हुआ जब विधायक एक मरीज से मिलने एम्स पहुंचे थे। आरोप है कि उनके साथ मौजूद समर्थक और उनका सुरक्षा गार्ड जब आर्म्स लेकर अस्पताल परिसर में प्रवेश कर रहे थे, तभी सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोका, जिसके बाद कहासुनी शुरू हो गई और देखते ही देखते बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई।
इस घटना के बाद विधायक चेतन आनंद ने फुलवारीशरीफ थाना में मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार, एमएलए के रिश्तेदार डॉ. आयुषी द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि एम्स गार्डों ने बदसलूकी और मारपीट की।
इस पूरे मामले पर सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि "विधायक के रिश्तेदार डॉ. आयुषी की ओर से आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें एम्स सुरक्षा गार्डों द्वारा विधायक और उनके समर्थकों से धक्का-मुक्की और बदसलूकी किए जाने की बात कही गई है। साथ ही एम्स प्रशासन की ओर से भी एक आवेदन दिया गया है, जिसमें अस्पताल में नियमों का उल्लंघन और जबरन प्रवेश को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। दोनों पक्षों के आवेदन पर जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।"
बाइट भानु प्रताप सिंह सिटी एसपी पश्चिमी पटना
एम्स के ट्रामा डिपार्टमेंट में यह हंगामा हुआ है इस मामले में ट्रामा डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि यह हंगामा की घटना कल रात की है जिसमें पटना की एक महिला डॉक्टर आयुषी अपने VIP पति के साथ आई और मरीज जिसका इलाज चल रहा था उसके इलाज पर आपत्ति जाहिर किया और उस दौरान पहले एम्स के डॉक्टर से भाषा हुई और उसके बाद गार्ड से उलझ गाएं।
बाइट डॉ अनिल कुमार , ट्रामा डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष
फिलहाल एम्स और पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सके। घटना को लेकर राजनीतिक हलकों में भी हलचल मची हुई है।
0
Report
PJPurshottam Joshi
FollowJul 31, 2025 11:32:31Tonk, Rajasthan:
टोंक से बड़ी खबर
जिलेभर में भारी बारिश और जल जमाव का मामला
जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने लिया शहर के ब्लैक स्पाट का जायजा
पुलिस अधीक्षक राजेश मीना भी रहे मौजूद
पक्का बंधा, गहलोद रपट का लिया जायजा
जिलेभर में जारी मूसलाधार बारिश, जलभराव वाले इलाकों का भी लगातार ले रही जायजा
अधिकारियों को निगरानी और सुरक्षा इंतजाम के लिए निर्देश
आमजन से की अपील
कहा-पिकनिक स्पाट पर रखे सुरक्षा का ध्यान
तेज बहाव और जल भराव वाले इलाकों से रहे दूर
जिले मेन राहत और बचाव के लिए एसडीआरएफ की एक ओर टीम की मुस्तैद
बीसलपुर बांध पर एसडीआरएफ की टीम मुस्तैद
सिविल डिफेंस की टीम को भी रखा गया अलर्ट
पड़ोसी जिलों से मंगवाए गए सिविल डिफेंस के वालिंटियर
एंकर-टोंक जिले में मूसलाधार बारिश के बाद बनास नदी के उफान पर आने से ब्लैक स्पाट और पिकनिक स्थानों का जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल और पुलिस राजेश मीना ने जायजा लिया जहां पक्का बंधा, गहलोद रपटा, हाईलेवल ब्रिज पर हादसा संभावित क्षेत्रों की तारबंदी पर लोगों की आवाजाही बंद करने कै निर्देश दिए हैं। ताकि कोई बड़ा हादसा ना हो। जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने जी मीडिया से खास बातचीत में बताया कि पहले हमारे पास दो एसडीआरएफ की टीमें थी लेकिन अब तीन टीमें हमारे पास है। तीसरी नई टीम को बीसलपुर बांध पर तैनात किया गया है। एक मालपुरा में और एक टोंक में पहले है तैनात हैं। वहीं मोतीसागर बांध और बीसलपुर बांध के डाउन स्ट्रीम में लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। मौके पर अधिकारियों की नियुक्त किया गया है ताकि कोई भी लापरवाही ना हो और किसी जान भी नहीं जाए।
वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश मीना ने भी बताया कि टोंक जिलेभर में पुलिस जवानों और अधिकारियों को मुस्तैद किया गया है।
वन टू वन जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल
वन टू वन पुलिस अधीक्षक राजेश मीना
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 31, 2025 11:32:11Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - बैतूल के लिटिल फ्लॉवर मिशनरी स्कूल (LFS) में आज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। स्कूल पर हिंदू छात्रों से तिलक और कलावा उतरवाने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ता स्कूल परिसर में घुस गए और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। करीब चार घंटे तक चले इस प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया और स्कूल प्रबंधन से जवाब मांगने की मांग की। स्थिति उस वक्त तनावपूर्ण हो गई जब कार्यकर्ताओं ने स्कूल की प्रिंसिपल के कक्ष में घुसने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस और एबीवीपी के बीच झड़प हो गई। एलएफएस स्कूल के स्टाफ ने भी विरोध किया और कार्यकर्ताओं से झड़प की कोशिश की, वहीं पुलिस मौके पर मौजूद रहकर स्थिति को काबू में लाने की कोशिश करती रही। एबीवीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि स्कूल प्रबंधन लंबे समय से हिंदू छात्रों को कलावा और तिलक लगाने से रोक रहा है, जबकि यह धार्मिक मान्यताओं से जुड़ी परंपरा है। उन्होंने बताया कि छात्र और उनके अभिभावक इसको लेकर लगातार शिकायतें कर रहे थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगातार मांगों की अनदेखी के बाद एबीवीपी ने आज प्रदर्शन किया, जिसके बाद स्कूल की प्राचार्य सामने आईं और आश्वासन दिया कि अब छात्रों को तिलक या कलावा पहनने से नहीं रोका जाएगा। मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी हस्तक्षेप किया और स्थिति को शांत किया। प्राचार्य के आश्वासन के बाद एबीवीपी कार्यकर्ता और छात्र स्कूल परिसर से बाहर निकले।
बाइट -1- देव प्रजापति,एबीवीपी कार्यकर्ता
बाइट -2- सुबोध शर्मा,समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र
बाइट -3- सुनील लाटा,एसडीओपी बैतूल
WT -RUPESH MANSURE ZEE MEDIA BETUL
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowJul 31, 2025 11:32:00Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
राजधानी रायपुर के सकरी गांव में एक दर्जन से अधिक मवेशियों की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है.. आरोप है कि एक गोडाउन से खुले में फेंकी गई वेस्ट मटेरियल खाने से करीब 18 मवेशियों की मौत हुई है.. कई मवेशियों के हालात बिगड़ने की खबर खबर है.. मवेशियों की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है.. सूचना मिलते ही एसडीएम समेत विधानसभा थाने की पुलिस के साथ सीएसपी मौके पर पहुंच गए हैं.. डॉक्टरों की टीम बुलाकर जांच पड़ताल की जा रही है.. एसडीएम नंदकुमार चौबे ने बताया कि कुछ मवेशियों की संदिग्ध मौत हुई है.. फैक्ट्री मालिक को बुलाया गया है.. जांच की जा रही..
Wt
0
Report
RSRahul shukla
FollowJul 31, 2025 11:31:54Amethi, Uttar Pradesh:
*अमेठी
बकरी के बच्चे को बचाने में युवक की मौत*
अमेठी के कमरौली थाना क्षेत्र के पूरे छिटई मजरे सिंदुरवा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। एक कुएं में गिरे बकरी के बच्चे को निकालने के चक्कर में 25 वर्षीय युवक आमिर की मौत हो गई। आमिर का 17 वर्षीय छोटा भाई फरहान भी इस घटना में घायल हो गया।
बकरी का बच्चा कुएं में गिर गया था, जिसे निकालने के लिए फरहान पहले कुएं में उतरा। हालांकि, कुएं में जहरीली गैस के कारण फरहान बेहोश हो गया। फरहान को बचाने के लिए आमिर भी कुएं में उतर गया और वह भी बेहोश हो गया।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों भाइयों को कुएं से बाहर निकाला। उन्हें जगदीशपुर स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने आमिर को मृत घोषित कर दिया। फरहान का इलाज चल रहा है।
*पुलिस की कार्रवाई*
पुलिस ने मृतक युवक की लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बाइट मो अरबाज
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowJul 31, 2025 11:31:43Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-2C
__
Anchor::भारी बारिश की आशंका के बीच राज्य सरकार ने सभी नगरीय निकायों को सतर्क मोड में ला दिया है। स्वायत्त शासन विभाग सचिव रवि जैन ने राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक लेकर सभी 224 नगरीय निकायों के अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि जर्जर भवनों की पहचान कर उन्हें नियमानुसार सील और ध्वस्त करने की कार्रवाई तत्काल की जाए। अब तक प्रदेशभर में 2 हजार 699 जर्जर भवनों की पहचान हो चुकी है और कार्रवाई जारी है। शासन सचिव ने कहा कि जन सुरक्षा सर्वोपरि है। इसलिए सभी आयुक्त और अधिशाषी अधिकारी क्षेत्र में नियमित निरीक्षण करें और जर्जर भवनों के सामने चेतावनी बोर्ड अनिवार्य रूप से लगवाएं, जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। बैठक में विद्युत सुरक्षा पर भी विशेष जोर दिया गया। रवि जैन ने निर्देश दिए कि बिजली के खंभों, डीपी, स्वीच बॉक्स आदि के आसपास लटकते तारों को तुरंत हटाया जाए, और खुले बॉक्स के ढक्कन तत्काल सुधारे जाएं। डिस्कॉम इंजीनियरों के साथ समन्वय बनाकर त्वरित कार्यवाही करने को कहा गया। शासन सचिव ने कहा कि फायर ब्रिगेड, आवश्यक तकनीकी उपकरणों और प्रशिक्षित स्टाफ को हर समय तैयार स्थिति में रखा जाए, ताकि आकस्मिक अग्निकांड या करंट से हादसों को रोका जा सके। बैठक में हरियालो राजस्थान अभियान की भी समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप पौधारोपण समय पर पूरा करें। बैठक में डीएलबी निदेशक प्रतीक जुईकर, नगर निगम हेरिटेज आयुक्त डॉ निधि पटेल, अतिरिक्त निदेशक श्याम सिंह सहित सभी नगरीय निकायों के प्रमुख वीसी के माध्यम से वर्चुअली जुड़े।
0
Report