Back
बस्सी में प्री-मानसून बारिश से बढ़ा जलस्तर, पर्यटकों में खुशी की लहर!
DRDamodar Raigar
FollowJul 15, 2025 03:30:43
Jaipur, Rajasthan
Location :-....Bassi
Reporter :-... Assignment
Informer :-...Mahesh Sharma.....
Mo. 8107977978
maheshS92719670
Breaking.....बस्सी( जयपुर)
बस्सी( जयपुर)
एंकर- जयपुर के नजदीकी कानोता बांध में प्री-मानसून की अच्छी बारिश के चलते जलस्तर तेजी से बढ़ा है,,,,, मानसून की शुरुआत के साथ ही बांध की रपट से पानी चादर चलना शुरू हो गई है वही इस दौरान रपट से निकलकर पानी ढूंढ़ नदी में बहता हुआ कानोता कस्बे के आगरा रोड स्थित ढूंढ़ मेजर पुल को पार कर गया है, जिससे क्षेत्रवासियों में उत्साह और प्रसन्नता का माहौल है,,,,, गौरतलब है कि पिछले वर्ष हुई झमाझम बारिश के बाद ढूंढ़ नदी कई वर्षों बाद पहली बार बहती नजर आई थी, इस बार भी नदी में पानी बहने से लोगों की यादें ताजा हो गई हैं,,,,, चूंकि नदी में पिछली वर्ष का पानी अब भी गहराई में मौजूद था, इस कारण इस वर्ष प्रारंभिक वर्षा के बाद ही पानी बहाव शुरू हो गया,,,,,, आपको बता दें कि नदी में पानी का बहाव शुरू होने के साथ ही खतरे की स्थितियां भी देखने को मिल रही हैं,,,,, पुलिया के नीचे आसपास के क्षेत्रों के बच्चे मछली पकड़ने के लिए जान जोखिम में डालते हुए उतर रहे हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है,,,,, पिछले वर्ष मछली पकड़ने के लिए नदी में उतर युवक काल का ग्रास बने थे,,,,,,
कानोता बांध पर्यटन स्थल बना-
बांध पर मौसम सुहाना होने के कारण पर्यटकों की भीड़ उमड़ने लगी है,,,, कानोता बांध को जब से पर्यटन स्थल का दर्जा मिला है, तब से यहां की व्यवस्थाओं में भी काफी सुधार किया गया है,,,, पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए तीन गुमटियों का निर्माण किया गया है, जिसमें बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है, वहीं रेलिंग लगाकर जलस्तर व रपट के पास पहुंचने के लिए रोक लगाई गई है,,,,, बांध पर बढ़ाई पुलिस सुरक्षा.. आपको बता दें कि पिछले वर्ष पानी में डूबने से हुई मौत कों देखते हुए इस वर्ष सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने भी मुस्तैदी बढ़ा दी है,,,, बांध पर चार शिफ्टों में पुलिस व होमगार्ड के जवानों को तैनात करने के निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके और पर्यटकों को सुरक्षित वातावरण मिल सके,,,
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement