Back
पतरातू डैम में खतरे का जल स्तर, प्रशासन ने दी सतर्कता की चेतावनी!
Ramgarh Cantonment, Jharkhand
KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND
REPORTER :JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_0207ZBJ_RAM_PATRATU DAIM_R
एंकर --रामगढ़ मे लगातार हो रही मूसलाधार बारिस से पतरातू डैम का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया वैसे मे पतरातू डैम के आठ फाटकों में से दो फटकों से जल की निकासी की जा रही हैं
वीओ -- रामगढ़ जिले मे स्थित पतरातू डैम के कैचमेंट एरिया में भारी बारिश होने के कारण डैम भर गया | साथ ही इसके मुख्य जलस्रोत नलकारी और घाघरा नदी से लगातार पानी आने के कारण पतरातू डैम के जलस्तर में उत्तरोत्तर वृद्धि होती जा रही है |वर्तमान समय में डैम का जलस्तर 1327.60आर एल से पार हो चुका है| इसको देखते हुए पतरातू डैम के आठ फाटक में से चार और पांच नंबर फाटक को 2- 2इंच खोलकर जल की निकासी की जा रही है |डैम का जल जमाव क्षमता 1332 आर एल है|डैम का फाटक खुलने को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। डैम के संपदा पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन अगर बारिश का दौर यूं ही जारी रहा तो अन्य फाटकों को भी खोलना पड़ सकता है।
वही स्थानीय प्रशासन ने नदी के आसपास रहने वालों से सतर्क रहने और किनारे न जाने की अपील की है।
बाइट - विवेक कुमार (संपदा पदाधिकारी शेष परिसंपत्ति पीटीपीएस पतरातु) बाईट --पतरातू पुलिस
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement