Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jhajjar124103

झज्जर स्कूल में घुटनों तक भरा पानी, शिक्षा मंत्री के दावों की पोल खुली!

STSumit Tharan
Jul 24, 2025 09:01:29
Jhajjar, Haryana
झज्जर में बेहतर शिक्षा के दावें तार-तार : राजकीय प्राइमरी स्कूल झज्जर-1 में भरा घुटनों-घुटनों पानी : स्कूल के बरामदे और कमरों में भरा बरसाती पानी :स्कूल की कंडम बिल्डिंग में चल रही है राजकीय प्राइमरी स्कूल झज्जर-1 की कक्षाएं :शिक्षिका बोली,बरसात में हर बात होता है ऐसा, उच्चाधिकारियों को भी कराया गया अवगत :पानी भरने के चलते आंगनवाड़ी बिल्डिंग में करना पड़ा शिफ्ट :स्कूली बच्चों की पुकार,उनकी भी परवाह करे सरकार,समस्या से दिलाए राहत : शहर के घोषियान मोहल्ले में स्थित नजदीक गोशाला है राजकीय प्राइमरी स्कूल झज्जर-1 एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ----------------- वैसे तो प्रदेश के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने सरकार की नई शिक्षा नीति की सराहना की है और प्रदेश में गुणवत्तापूरक शिक्षा दिए जाने की बात कही है,लेकिन सरकार और शिक्षा मंत्री के दावे की पोल यहां झज्जर की राजकीय प्राइमरी स्कूल झज्जर-1 में घुटनों-घुटनों भरा पानी खोल रहा है। वैसे तो बरसात की वजह से इस राजकीय प्राइमरी स्कूल झज्जर-1 के बच्चें पानी भरने की समस्या से जूझ रहे है,लेकिन बीती रात झज्जर क्षेत्र में जमकर हुई बरसात की वजह से इस राजकीय प्राइमरी स्कूल झज्जर-1 में एक से दो फुट बरसाती पानी जमा हो गया। सुबह के समय जब छोटे-छाेटे मासूम नौनिहाल इस राजकीय प्राइमरी स्कूल झज्जर-1 में शिक्षा ग्रहण करने के लिए पहुंचे तो सकूल के आंगन व कमरों में पानी भरा हुआ था। राजकीय प्राइमरी स्कूल झज्जर-1 के कमरों में रखे स्कूली डैस्क बयां कर रहे थे कि कमरों में किस कदर पानी भरा है। आनन-फानन में इन बच्चों को साथ लगती आंगनवाड़ी की बिल्डिंग में शिफ्ट करना पड़ा। यहां बरसाती पानी के बीच से निकल रहे स्कूली बच्चों ने सरकार से प्रार्थना की है कि उनकी पुकार सुने और उनके लिए सुव्यवस्थित भवन उपलब्ध कराए। स्कूल अध्यापिका सुनीता देवी का कहना था कि स्कूल की बिल्डिंग कंडम हो चुकी है और जर्जर हाल है। हर बार बरसाती दिनों में उनकी इस राजकीय प्राइमरी स्कूल झज्जर-1 में पानी भरने से बुरा हाल हो जाता है। उच्चाधिकारियों के संज्ञान में भी मामला लाया गया। सुव्यवस्थित भवन कब तक उपलब्ध हो पाता है इसके लिए सभी इंतजार कर रहे है। विधायक गीता ने राजकीय प्राइमरी स्कूल झज्जर-1 की बिल्डिंग को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन को तुरंत इसका संज्ञान लेना चाहिए। बच्चे अपनी जान को जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे है। विधायक गीता भुक्कल ने इसको लेकर शिक्षा विभाग डायरेक्टर को तुरंत संज्ञान में लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि उनकी तरफ प्राइमरी स्कूलों की ग्रांट जारी करवाई गई थी, जिनकी बिल्डिंग बन चुकी है। जल्द ही इस राजकीय प्राइमरी स्कूल झज्जर-1 की बिल्डिंग को भी बनवाने का काम किया जाएगा। बाइट: स्कूली बच्चे और स्कूल शिक्षिका सुनीता देवी। झज्जर सुमित कुमार
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
APAvaj PANCHAL
Jul 25, 2025 18:00:33
Jaipur, Rajasthan:
एंकर विजुअल के साथ पैकेज बनाएं एवज पांचाल झालावाड़ पीपलोदी में स्कूल की छत गिरने से मासूमों की मौत: दीवार पर लिखा "दया" श्लोक आज चीख रहा है — कहां है वो दया, कहां है वो प्रशासन? एंकर बचपन की हंसी अब तन्हा सी लगती है, स्कूल की घंटी अब सज़ा सी लगती है। जिन दीवारों पर पढ़ते थे 'करुणा' के पाठ, वहीं दीवारें बनीं बच्चों की आख़िरी सांस। राजस्थान के झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में गुरुवार सुबह सरकारी स्कूल की छत गिर गई। नन्हें मासूम बच्चे जो सुबह स्कूल आए थे किताबें पढ़ने, सपने देखने और भविष्य संवारने — कुछ देर बाद मलबे में दबे पड़े थे। चीख-पुकार, खून से सनी यूनिफॉर्म और कांपते हुए मां-बाप... ये मंजर देखकर गांव का हर दिल दहल गया। दीवार पर उकेरा गया श्लोक — "दिखाने को कोई चीज है तो दया" — मानो उस क्षण क्रूर मज़ाक बन गया। बच्चों को नहीं पता था कि जिस दीवार से नैतिकता के पाठ पढ़े, वही दीवार उनकी कब्र बन जाएगी। दया तो दूर, यहां मिली प्रशासन की बेरुखी और लापरवाही। जब छत गिरी, स्कूल के कमरे धुएं और धूल से भर गए। बच्चों की चीखें मलबे में दब गईं। जो जिंदा निकले, वो भी गहरे ज़ख्मों और सदमे में थे। एक के बाद एक घायल बच्चों को गांववाले अस्पताल ले गए — कोई अपने बच्चे को गोद में उठाकर भागा, कोई किसी की मदद से। अस्पताल का दृश्य किसी युद्धक्षेत्र से कम नहीं था। डॉक्टरों की आंखें नम थीं। कोई CPR देकर जान बचाने की कोशिश कर रहा था, कोई ऑक्सीजन लगा रहा था, तो कोई उन नन्हे हाथों की पट्टियां कर रहा था जिनमें कभी रंगीन पेंसिलें हुआ करती थीं। अस्पताल के बाहर मातम पसरा था, गांव के मंदिरों में हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र गूंज रहे थे — हर श्वास में एक ही दुआ थी, "भगवान किसी बच्चे को न ले जाए।" वहीं, प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही पर खुद सरकारी कर्मचारी शर्मिंदा थे। एक मास्टर से पूछा गया कि क्या स्कूल की बिल्डिंग जर्जर थी — जवाब आया, "हमने नोट किया था पर ऊपर तक बात नहीं पहुंची..." क्या यही है संवेदनशीलता? क्या यही है बच्चों की सुरक्षा? गांववालों का गुस्सा अब आक्रोश में बदल रहा है। सवाल उठ रहे हैं — क्या प्रशासन को इन कमजोर दीवारों की खबर नहीं थी? क्या मासूम जानों की कीमत इतना सस्ता हो गया है? क्या हर बार हादसे के बाद ही जागेगा सिस्टम? आज गांव का हर नागरिक बोल उठा दीवारें तोड़ दीं, सपने कुचल दिए, तुमने अपने ही कल को मलबे में दफना दिया। अब ना कहना 'बच्चे देश का भविष्य हैं', क्योंकि तुमने ही उनका आज छीन लिया। अब वक्त है कि जिम्मेदार अफसरों पर कार्रवाई हो, जर्जर स्कूलों का तत्काल सर्वे हो, और बच्चों की शिक्षा सिर्फ पाठ्यक्रम में नहीं, उनकी सुरक्षा में भी प्राथमिकता बने। इस हादसे ने पूरे राजस्थान को झकझोर दिया है। अब अगर प्रशासन फिर भी नहीं जागा — तो अगली बार कौन सी दीवार गिरेगी, कोई नहीं जानता। एवज पांचाल जी मीडिया जयपुर
0
Report
MKMohammad Khan
Jul 25, 2025 18:00:26
Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा। शहर के बीचों बीच संजय कॉलोनी से 12 साल की बच्ची लापता लापता खुशबू सोनी की तलाश में जुटे परिजन लापता खुशबू का अब तक नहीं चला पता तो बढ़ा आक्रोश सूचना पर एएसपी पारस जैन, सीओ सिटी सहित सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस कर रही हर एंगल से मामले की जांच शुक्रवार दोपहर दूध लेने निकली थी घर से खुशबू काफी देर लौटी नहीं तो मचा हड़कंप
0
Report
DKDARSHAN KAIT
Jul 25, 2025 18:00:21
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के युवक ने डायल 112 की उच्च अधिकारी को फोन पर दी गालियां,पुलिस आई तो युवक ने अपने घर मे तलवार से गला काटा कुरुक्षेत्र:- जिला कुरुक्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने पुलिस कन्ट्रोल रूम में फोन कर खुद को एक बड़ा अधिकारी बताया। जब कंट्रोल रूम के कर्मचारियों ने इसे मजाक समझकर फोन काट दिया तो उसने डायल 112 के उच्च अधिकारी को फोन लगा लिया। उसने उंसके साथ गाली-गलौज की। इसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए घर पहुंच गई। मगर, उसने खुद को अपने घर के कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने बाहर निकलने को कहा तो उसने चाकू या तलवार से खुद के गले और शरीर के अन्य हिस्सों को काट लिया। दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। लहूलुहान से लथपथ हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। थर्ड गेट चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसने अपने घर की दीवार पर अपने खून से काफी कुछ लिखा हुआ है। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर भी सैंपल एकत्रित करवाए हैं। अभी युवक का इलाज चल रहा है। फिट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के कब्जे से 2 तलवार, 1 चाकू और नकली पिस्टल बरामद हुई है। बाईट:- चौकी इंचार्ज विनोद कुमार बाईट,,,महिला पड़ोसी
0
Report
VRVIJAY RANA
Jul 25, 2025 18:00:10
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ सीटीईटी की परीक्षा को लेकर खबर हाईकोर्ट में हुई सुनवाई हाईकोर्ट ने अभ्यर्थियों को दी राहत जो अभ्यर्थी डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे एडमिट कार्ड याचिका लगाने वाले अभ्यर्थियों को मिली परीक्षा देने की अनुमति करीब 170 अभ्यर्थियों ने लगाई थी याचिका यानी इन्ही लोगों को मिली अनुमति 121- रविंद्र ढूल, याचिकाकर्ताओं के वकील
0
Report
Jul 25, 2025 17:45:44
Sandana, Uttar Pradesh:
थाना संदना पुलिस ने एक अभियुक्त को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सीतापुर के आदेश पर की गई,अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी मिश्रिख सीतापुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान यादव ने थाना स्थानीय पर एक टीम का गठन किया। इस टीम ने वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी और एक व्यक्ति को अवैध शराब के साथ पकड़ा। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान श्यामलाल पुत्र स्वर्गीय चुन्नीलाल (45 वर्ष) ग्राम खेरवा मजरा तौकलपुर, थाना संदना सीतापुर के रूप में हुई है। उसके खिलाफ मुकदमा संख्या 248/25 धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप-निरीक्षक अबू मोहम्मद कासिम l कांस्टेबल बिनोद चाहर, मनोज सिंह
5
Report
AMAnkit Mittal
Jul 25, 2025 17:45:33
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग अनियंत्रित कार सवार ने स्कूटी सवार को मारी टक्कर टक्कर लगते ही स्कूटी सवार खाई मेँ जा गिरा टक्कर लगते ही कार मेँ लगी भीषण आग फायर ब्रिगेड की टीम कार की आग बुझाने मेँ जुटी स्कूटी सवार व कार सवार घायलों को इलाज के लिए भेजा चिकित्सालय कार सवार झज्जर हरियाणा का है निवासी थाना छपार क्षेत्र के रई कट के पास हुआ सड़क हादसा
2
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Jul 25, 2025 17:45:25
Azamgarh, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh प्रदेश में बनेगी 2027 में सपा की सरकार, भाजपा सरकार हिंदू-मुस्लिम और मंदिर मस्जिद कर रही, प्रदेश में स्वास्थ्य व बिजली व्यवस्था बदहाल। Anchor :- जनपद आजमगढ़ के दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है। सपा महासचिव ने बताया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार आ रही है। जिले के दौरे को लेकर कहा कि आजमगढ़ मेरे लिए नया नहीं है या हमारा घर है। V.O. 1 :- राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार देश को बहुत पीछे कर दिया। देश की जनता को सौहार्दपूर्ण रूप से जीने नहीं देना चाहते हैं। भाजपा के लोग महंगाई, भ्रष्टाचार और रोजगार पर कोई चर्चा नहीं करते हैं। यह लोग हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद पर चर्चा करते हैं। देश की जनता को अमन चैन से रहने नहीं देना चाहते हैं। इन लोगों ने जनता को दुखी करने का काम किया है। मौजूदा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं ठप हैं मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। कानपुर में राज्य मंत्री को धरने पर बैठना पड़ रहा है। प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। Bite :- शिवपाल सिंह यादव, राष्ट्रीय महासचिव, सपा V.O. 2 :- गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के सवाल पर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण में जमकर घोटाला किया गया है, इस सड़क को ब्रिज कॉरपोरेशन को बनाना था पर निजी ठेकेदार से इसका निर्माण कराया गया। वहीं बिजली के सवाल पर सपा महासचिव ने कहा कि भाजपा ने 9 साल के कार्यकाल में एक भी यूनिट नहीं लगाई है। यही कारण है कि 3 घंटे से अधिक की बिजली आपूर्ति नहीं दे पा रहे हैं। Bite :- शिवपाल सिंह यादव, राष्ट्रीय महासचिव, सपा
1
Report
AMALI MUKTA
Jul 25, 2025 17:45:09
Kaushambi, Uttar Pradesh:
SLUG- रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या ANCHOR- कौशांबी जिले में पुरानी रंजिश एक बार फिर खूनी वारदात में बदल गई। 30 वर्षीय युवक रूपेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। VO- पिपरी थाना क्षेत्र के मकदूमपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब 30 वर्षीय रूपेश सिंह को सीने में गोली मार दी गई। गोली चलाने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका पुराना दुश्मन राजू था। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मुकदमेबाजी को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। आरोपी राजू हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक रूपेश सिंह कौशांबी के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के गाजा गांव का रहने वाला था। पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह पुराने मुकदमे की रंजिश है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। कौशांबी में हुई इस सनसनीखेज हत्या ने एक बार फिर आपसी रंजिश की खतरनाक परिणति को उजागर कर दिया है। देखना होगा कि पुलिस इस मामले में कितनी जल्दी इंसाफ दिला पाती है। BYTE- राजेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कौशांबी
3
Report
Jul 25, 2025 17:39:17
Raebareli, Uttar Pradesh:
. सामुदायिक स्वास्थ केंद फुरसतगंज के स्वास्थ अधीक्षक डाक्टर अभिषेक शुक्ला ने बताया स्कूली बच्चो को अस्पताल मे इलाज करवाने वा ब्लैट ग्रप कराने के लिये अस्पताल परिसर मे प्रवेश करने से पहले अपने अध्यापक का परमिशन कार्ड अथवा अपने माता पिता के साथ ही अस्पताल के अन्दर प्रवेश करे अस्पताल परिसर नोटिस चप्पा करवा दिया गया है ताकि लोगो को जानकारी मिल सके
4
Report
APAbhay Pathak
Jul 25, 2025 17:31:20
Anuppur, Madhya Pradesh:
अनूपपुर अभय पाठक 7000927230 अनूपपुर ज़िले के सभी शैक्षणिक संस्थाओं में विद्यार्थियों के लिए 26 जुलाई का अवकाश घोषित भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए कलेक्टर ने किया आदेश जारी स्लग छुट्टी एंकर अनूपपुर ज़िले में आगामी 24 घंटों में भारी बारिश की संभावना को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर हर्षल पंचोली ने 26 जुलाई को शैक्षणिक संस्थाओं में अवकाश घोषित किया है। विद्यार्थियों को होने वाली परेशानी, जोखिम तथा छात्रहित में शासकीय एवं अशासकीय (मध्य प्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त एवं सीबीएसई बोर्ड), नवोदय विद्यालय शैक्षणिक संस्थाओं के लिए यह अवकाश घोषित किया गया है वी ओ 01 ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो। अवकाश के कारण बाधित शैक्षणिक पाठ्यक्रम की पूर्ति अन्य कार्य दिवसों में अतिरिक्त कालखंड लगाकर की जाएगी। अभय पाठक अनूपपुर 7000927230
5
Report
RSRAJEEV SHARMA
Jul 25, 2025 17:31:13
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच में लव जिहाद का विरोध करने पर दो युवकों को मुस्लिम युवकों ने अगवा कर बुरी तरह पीटा,नंगा कर बनाई वीडियो, लगवाए इस्लाम जिंदाबाद के नारे,पानी मांगने पर पेशाब पिलाने का लगा आरोप,,असलहे के बल पर दोनों युवकों को किया दबंगों ने अगवा,मामला दर्ज! ख़बर यूपी के सबसे संवेदनशील जिले बहराइच जिले से है. जो गोरखपुर जोन और देवीपाटन मंडल में आता है,,जहां लव जिहाद का विरोध करना 2 युवकों को भारी पड़ गया। असलहे के बल पर मुस्लिम वर्ग के दबंग युवकों ने ओवरटेक कर दो युवकों को अगवा कर चलती कार में बिठा कर जमकर पीटा, फिर एक बाग में ले जाकर नंगा कर दोनों युवकों की वीडियो बनाई और इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगवाए। यही नहीं पीड़ितों का आरोप है कि जब दोनों युवकों को प्यास लगी तो दबंगों ने दोनों को पेशाब पिला दी। जैसे ही दोनों युवकों के अगवा होने की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो मौके पर पहुंच कर दोनों को युवकों को बरामद कर पुलिस के पास ले जाया गया। वही मौके से ही ग्रामीणों ने युवकों को अगवा करने वाले दो लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला थाना रामगांव इलाके का है,जहां के रहने वाले शिवम उर्फ चंदन व मोहित ने बताया कि वह खालेबाग मिर्जापुर के रहने वाले है। करीब दो माह पूर्व शहाबुद्दीन, अनस व जिशान द्वारा हिन्दू लड़कों के नाम से फेसबुक व इंस्टाग्राम की आईडी बनाकर गांव की लड़कियों को मैसेज कर रहे थे। जिसपर गांव के कई युवकों द्वारा इसका विरोध कर थाने में तहरीर सौंपी गई थी। रामगांव की पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह करवा दिया था। मोहित ने बताया कि जब वह लोग जन्मदिन की पार्टी मनाने दोस्त की बर्थडे पार्टी मनाने के लिए चार दोस्त आ रहे थे। तो बरुआ घाट पुल के पास शहाबुद्दीन, अनस व जिशान समेत कई अन्य दबंगों द्वारा अपनी कार मेरी गाड़ी के आगे लगाकर मारपीट करते हुए असलहे के बल पर कार में बिठा कर अगवा कर लिया और रस्ते भर दोनों लोगों को इन सभी के द्वारा मारा पीटा गया। जब यह लोग रास्ता भूल गए तो एक बाग में ले जाकर नंगा कर इन्हें मारा गया। जिसका वीडियो भी बनाया गया। जब दोनों युवकों ने प्यास लगने पर पानी मांगा तो उन्होंने बोतल में पेशाब कर पिला दिया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों युवकों को जब बरामद किया तो उनके शरीर पर चोट के काफी निशान पाए गए। वही मौके से दो दबंगों को भी धर दबोचा जिसे थाने पर लाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस मामले में रामगांव पुलिस को जैसे ही सूचना मिली आनन फानन में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और तीन अभियुक्त शहाबुद्दीन पुत्र अमीनुद्दीन निवासी महरी बौकहा, अनस पुत्र मोहम्मद कलीम निवासी तमाजपुर व जिशान पुत्र जफ्फार अली निवासी नाजिरपुरा कोतवाली नगर को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वही अन्य अज्ञात की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। ग्रामीणों द्वारा आज भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे को शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें उनके द्वारा अन्य दबंगों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित युवकों का कहना है कि अगर इन दबंगों पर कार्रवाई नहीं होगी और उनका वीडियो डिलीट नहीं होगा तो हम आत्महत्या कर लेंगे। इस मामले में जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे ने सभी पर सख्त कार्रवाई कराने की बात कही है। बाईट... पीड़ित, बाईट... पीड़ित, (नोट.. ख़बर से सम्बंधित FIR काँपी 2C में है,)
6
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Jul 25, 2025 17:31:06
Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर-ड्रोन की दहशत गाँव से शहर की गली गलियारों तक पहुँची।उड़ता हुआ उड़ता ड्रोन भारी भरकम पेड़ मे फसा।दहशत में शहरवासी पुलिस के फूले हाथ पाँव। ड्रोन को देखने लोगो की उमड़ी भारी भीड़ । पुलिस भी मोके पर मौजूद जाँच मे जुटी।थाना कोतवाली शहर बिजनौर इंटर कॉलेज का मामला। बाइट --स्थानीय निवासी
7
Report
NJNEENA JAIN
Jul 25, 2025 17:30:54
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....25.7.2025 Name... Neena jain location... saharanpur anchor....सहारनपुर में DIOS का स्टेनो अजय कुमार को घूस लेते पकड़ा गया। एंटी करप्शन टीम ने ऑफिस से उसे रंगे हाथों पकड़ा। इस पर वह माथा पकड़ कर, फूट-फूटकर रोने लगा। आरोप है कि अजय कुमार ने यू-डायस पोर्टल पर छात्रों का एडमिशन अपडेट करने के नाम पर 5 हजार रुपए मांगे थे। स्कूल प्रबंधक ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से की थी। टीम ने प्लानिंग के तहत आरोपी अजय कुमार को 5 हजार रुपए घूस लेते पकड़ लिया। उसके पास से पूरी रकम बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ थाना सदर बाजार में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है।थाना नकुड़ क्षेत्र के गांव तिरपड़ा निवासी ईश्वर चंद प्राइवेट स्कूल चलाते हैं। वे स्कूल के प्रबंधक हैं। उन्होंने एंटी करप्शन कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया, उनके स्कूल के 1200 बच्चों का जबरन अन्य स्कूलों में ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विश्वास कुमार उनका कर्मचारी था। उसने विभाग के कुछ कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर यू-डायस पोर्टल पर बच्चों को दूसरे स्कूलों में ट्रांसफर कर दिया।प्रबंधक ईश्वर चंद ने बताया, बड़ी संख्या में उनके स्कूल के 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को एक फर्जी स्कूल में ट्रांसफर कर दिया गया है। उस स्कूल का नाम वेदांता बताया गया है, जिसकी मान्यता भी नहीं है। बच्चों को उस स्कूल में बैठाकर पढ़ाया भी जाने लगा था। जब उन्होंने शिक्षा विभाग से संपर्क किया तो स्टेनो अजय कुमार ने बच्चों को वापस लाने के एवज में 10 हजार रुपए की मांग की। बाद में 5 हजार रुपए पर बात तय हुई और शेष रकम बाद में देने को कहा गया।एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई की रणनीति बनाई और ईश्वर चंद को केमिकल लगे 5 हजार रुपए देकर बेसिक शिक्षा विभाग ऑफिस भेजा। जैसे ही ईश्वर चंद ने अजय कुमार को रुपए थमाए, टीम ने तुरंत दबिश देकर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने मौके पर ही अजय के हाथ पानी में डुबोए, जिससे उसका रंग बदल गया और यह पुष्टि हुई कि उसने ही रुपए लिए हैं।एंटी करप्शन टीम आरोपी स्टेनो अजय कुमार को थाना सदर बाजार ले गई, जहां उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। टीम अब इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है, जिसमें विभाग के अन्य कर्मचारियों की भूमिका भी सामने आ सकती है। बाइट...ईश्वर चन्द्र पीड़ित
4
Report
SKSumit Kumar
Jul 25, 2025 17:30:46
Hathras, Uttar Pradesh:
हाथरस पुलिस का बड़ा एक्शन 3 शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार सादाबाद, मुरसान पुलिस का एक्शन स्कॉर्पियो से बरामद हुआ गांजा हाथरस में सादाबाद और मुरसान पुलिस ने कार्रवाई में एक काली स्कॉर्पियो से 105 किलो गांजा बरामद किया है.... बाजार में इस गांजे की कीमत करीब 10 लाख 50 हजार रुपये आंकी जा रही है... पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है... जबकि एक आरोपी फरार हो गया.... सादाबाद थाना अध्यक्ष योगेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई की... सूचना थी कि... एक काली स्कॉर्पियो में गांजा भरकर कुछ लोग जा रहे हैं... इस पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया... पुलिस की पूछताछ में जानकारी सामने आयी है... कि तस्कर उड़ीसा से गांजा लाकर राजस्थान समेत कई प्रदेशों में मोटे मुनाफे पर बेचते थे...
5
Report
DKDARSHAN KAIT
Jul 25, 2025 17:30:37
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र के युवक ने डायल 112 की उच्च अधिकारी को फोन पर दी गालियां,पुलिस आई तो युवक ने अपने घर मे तलवार से गला काटा कुरुक्षेत्र:- जिला कुरुक्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने पुलिस कन्ट्रोल रूम में फोन कर खुद को एक बड़ा अधिकारी बताया। जब कंट्रोल रूम के कर्मचारियों ने इसे मजाक समझकर फोन काट दिया तो उसने डायल 112 के उच्च अधिकारी को फोन लगा लिया। उसने उंसके साथ गाली-गलौज की। इसके बाद पुलिस उसे पकड़ने के लिए घर पहुंच गई। मगर, उसने खुद को अपने घर के कमरे में बंद कर लिया। पुलिस ने बाहर निकलने को कहा तो उसने चाकू या तलवार से खुद के गले और शरीर के अन्य हिस्सों को काट लिया। दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकाला गया। लहूलुहान से लथपथ हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। थर्ड गेट चौकी इंचार्ज विनोद कुमार ने बताया कि युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसने अपने घर की दीवार पर अपने खून से काफी कुछ लिखा हुआ है। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर भी सैंपल एकत्रित करवाए हैं। अभी युवक का इलाज चल रहा है। फिट होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के कब्जे से 2 तलवार, 1 चाकू और नकली पिस्टल बरामद हुई है। बाईट:- चौकी इंचार्ज विनोद कुमार बाईट,,,महिला पड़ोसी
3
Report
Advertisement
Back to top