Back
दौसा के निहालपुरा में जल संकट: ग्रामीणों का धरना प्रदर्शन!
LSLaxmi Sharma
Aug 25, 2025 08:16:05
Dausa, Rajasthan
सिकराय, दौसा
दौसा जिले के निहालपुरा गांव में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन ग्रामीणों का कहना पिछले दो सप्ताह से गांव में नहीं हो रही जलापूर्ति,
जलदाय विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने की नारेबाजी,
एक करोड़ 64 लाख की जल जीवन मिशन योजना हुई ठप्प।
ग्रामीणों ने दी सड़क मार्ग जाम करने की चेतावनी।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jhansi Khas, Uttar Pradesh:
झांसी :बड़ा गांव गेट अंदर लक्ष्मी नारायण पंजाबियों का मंदिर में हवन पूजन के साथ भगवान लक्ष्मी नारायण का दूध दही पंचामित्र से अभिषेक कर भव्य श्रृंगार कर आरती की गई ।मंदिर में आयोजित विशाल भंडारे का हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया भंडारा देर रात तक चलता रहा ।इस अवसर पर पुजारी अवध तिवारी अजीत राय कृष्ण मुरारी राय राधे राय श्री राम रामेश्वर अंकित शैलेंद्र गौतम हर्षित बिधौलिया दिनेश शिवहरे विपिन सिंह गिरीश शिवहरे रामू बिंदल प्यारे यादव पम्मी मिश्रा जुगल शिवहरे श्रीचन्द्र पुण्य लाभ अर्जित किया।
0
Report
SKSundram Kumar
FollowAug 25, 2025 16:46:06Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कहा की जिस आदमी को कमल नहीं दिख रहा है उसको मृत्यु घोषित कर दिया जा रहा है और अधिकार के लिए हम लोग तो लड़ेंगे. बाबा साहब और लालू जी संविधान के लिए जो मुंह में आवाज दिए और बोले अपने हक के लिए लड़ने के लिए तो उसके लिए हम सब मिलकर के आवाज उठा रहे हैं.
इंडिया एलायंस के द्वारा गुमराह किया जा रहा है इसको लेकर के रोहणी आचार्य ने कहा कि जिसको मृत्य घोषित कर दिया वह कहां से आ गये और जो जिंदा है वह मृत और मृत को जिंदा कर दिया गया.
तेजस्वी यादव को CM बनाने को लेकर राहुल गाँधी की चुप्पी पर रोहिणी आचार्य ने कहा कि बिहार की जनता चाह रही है कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बने. बाकी सब लोगों का एक साथ मीटिंग होगा उसके बाद डिस्क्लोज किया जाएगा. आप लोगों के सामने क्यों बताएंगे.
रोहणी आचार्य अमित साह के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहां की आडवाणी जी के साथ जब घूमते थे चेला बनकर के आज आडवाणी जी का क्या हाल हो गया है तो अपने जैसा जो है वैसा ही दूसरे को भी समझ रहे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत को लेकर के बिहार में एक बार फिर से राजनीति मे लाने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है जिसको लेकर रोहिणी आचार्य ने कहा कि मेरे साथ निशांत खेला बड़ा हुआ है युवा लोगों को आना चाहिए. जिसके मन में गरीबों की सेवा करने का श्रद्धा भाव है उनको जरूर आना चाहिए राजनीति में.
बाइट : रोहणी आचार्य
0
Report
CRCHANDAN RAI
FollowAug 25, 2025 16:45:54Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल के जमुनीचक गांव में सड़क हादसे में एक ही परिवार के दो महिलाओं समेत तीन बच्चियों की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से घायल बच्ची की मौत इलाज के दौरान बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में हो गई। मृतकों में खुशी कुमारी और सुधा देवी जमुनीचक की रहनेवाली थीं। तीनों बच्चियां काव्या कुमारी, साईरा कुमारी और ज्योति कुमारी सबनीमा की रहनेवाली थीं। वे सब अपने नानी घर आई हुई थी। दोनों महिलाएं तीन बच्चियों के साथ साढ़े 6 बजे घर से शौच के लिए निकली थीं। जब काफी देर तक वे घर नहीं पहुंची, तब घर के लोग खोजने के लिए निकले। उन्होंने गांव वालों से भी पूछा, पर उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। तभी गांव के ही एक युवक ने एक बच्ची का शव सड़क पर पड़ा देखा। उससे पांच कदम की दूरी पर एक दूसरी बच्ची पड़ी थी। दो महिलाओं और तीन बच्चियों की लाश सड़क पर चारों तरफ बिखरी थी। इस खबर के फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया। सभी लोग घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। घटनास्थल से कुछ कदम की दूरी पर गाड़ी का एक बोनट गिरा था। ग्रामीणों ने बताया कि सभी महिलाएं और बच्चियां एक तेज रफ्तार बिना डंफर वाली गाड़ी की चपेट में आ गई थीं। कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान सड़क पर से ब्रेकर हटा दिया गया था। डायल 112 की हड़ताल के कारण बाढ़ थाने की पुलिस करीब 1 घंटे विलंब से घटनास्थल पर पहुंची।
बाइट मृतक के परिजन
0
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowAug 25, 2025 16:45:12Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां करगहर विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के गठबंधन के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें एनडीए के पांचो घटक दल के नेता मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के पुत्र केंद्रीय राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर, भाजपा नेता बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, विधान पार्षद ललन सर्राफ, विधान पार्षद हुलास पांडे, रेखा गुप्ता आदि शामिल हुए। विधानसभा चुनाव के रणनीति पर चर्चा हुई। इस दौरान पूर्व मंत्री जयकुमार सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश में एनडीए की लहर चल रही है और ऐसे में एनडीए के सभी घटक दल अपनी एकता दिखा रहे हैं। आने वाले चुनाव में इसका परिणाम देखने को मिलेगा। एनडीए के इस सामूहिक कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी भी इकट्ठा हुई।
बाइट -- जय कुमार सिंह (पूर्व मंत्री)
0
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर में पुलिस ने एक बड़े साइबर धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो चीनी लोन ऐप और गेमिंग ऐप का इस्तेमाल करके लोगों को ठग रहा था। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह चीनी लोन और गेमिंग/बेटिंग ऐप्स के जरिए आम लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करता था और उस रकम को क्रिप्टोकरेंसी (USDT) में बदलकर विदेशों में भेजता था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राहुल मिश्रा, निर्मल कुमार, और धर्मेंद्र सिंह के रूप में हुई है। इन सभी को बलरामपुर के साइबर थाने से गिरफ्तार किया गया है
0
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में शराब सेल्समैन रोहित यादव की हत्या का पुलिस ने 8 घंटे के भीतर ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के चचेरे भाई शिवाकांत यादव को गिरफ्तार किया है। हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है, क्योंकि मृतक ने आरोपी की अवैध शराब बिक्री की शिकायत आबकारी विभाग से की थी।
2
Report
Mumbai, Maharashtra:
Dream 11 ben ho gaya lekin aaj bhi jo dream 11 chalate the wo intzaar kar rahe hain halanki ye reel thoda funny bhi hai or thoda mere imotions bhi hain
4
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय बड़े साइबर धोखाधड़ी गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह चीनी लोन ऐप और गेमिंग ऐप्स के जरिए लोगों को ठगता था। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों- राहुल मिश्रा, निर्मल कुमार और धर्मेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह धोखाधड़ी से अर्जित करोड़ों रुपये को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर विदेशों में भेजता था। बताया जाता है इस गिरोह के द्वारा करोड़ों रुपए की ठगी की गई है और उसे क्रिप्टो करेंसी के जरिए पाकिस्तान और चीन समेत कई देशों में भेजा गया है।
1
Report
DSdevendra sharma2
FollowAug 25, 2025 16:32:01Rajsamand, Mohi, Rajasthan:@ devendra_jpr
राजसमंद से बड़ी खबर,
राजसमंद कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने बारिश को देखते हुए आदेश किया जारी,
देवगढ़ ब्लॉक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए आदेश,
देवगढ़ ब्लॉक की स्कूलों में 26 और 27 अगस्त को अवकाश का आदेश किया जारी,
राजसमंद।
राजसमंद जिले से बड़ी खबर आ रही है। जिले में हो रही बारिश को देखते हुए राजसमंद कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने एहतियातन बड़ा निर्णय लिया है। कलेक्टर द्वारा देवगढ़ ब्लॉक की सभी सरकारी और निजी स्कूलों के लिए 26 और 27 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। बता दें कि यह फैसला छात्रों की सुरक्षा और मौसम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। प्रशासन ने सभी संबंधित संस्थानों को निर्देश जारी कर दिए हैं और अभिभावकों से भी अपील की है कि वे बच्चों को स्कूल न भेजें। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।
जिला, राजसमंद
जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
1
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 25, 2025 16:31:57Pali, Rajasthan:
सुपरफास्ट
देसूरी-(पाली)
इन्फॉर्मर - दिलदार भाटी
9950454565
जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़
9509822229
@ Palisandeep_
@ DildarKhan80672
देसूरी में सीरवी समाज की भादवी बीज पर भव्य शोभायात्रा
देसूरी (पाली)। पाली जिले के देसूरी कस्बे में सीरवी समाज की ओर से भादवी बीज के अवसर पर आई माता मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में समाज के सैकड़ों महिला-पुरुष, युवा एवं किशोरियाँ शामिल हुईं। इस दौरान सभी ने पारंपरिक वेशभूषा में नृत्य-गान कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
शोभायात्रा आई माता मंदिर से प्रारंभ होकर कस्बे की प्रमुख गलियों एवं मोहल्लों से गुजरते हुए अपने गंतव्य स्थल पर पहुँची। जगह-जगह शोभायात्रा का स्वागत किया गया। नृत्य और भक्ति रस से ओत-प्रोत यह आयोजन देर शाम तक श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करता रहा।
4
Report
AOAjay Ojha
FollowAug 25, 2025 16:31:51Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- बांसवाड़ा जिले के आंबापुरा थाना क्षेत्र स्थित पाड़ला गांव में दिन में सब्जी के पोधों पर दवाई का छिड़काव किया गया और शाम को उसकी सब्जी बनाकर खाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को सूचना दी मौके पर एंबुलेंस पहुंची और पांचों महिलाओ को उपचार के लिए एमजी अस्पताल में लेकर आए जहा सभी का उपचार कर के भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि सिमा, अनिता,पायल,रिना और जीना निवासी पाड़ला पांचों का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है। परिजनों ने बताया कि दिन में सब्जी के पौधों पर दवाई का छिड़काव किया गया और शाम को उन्हीं पौधो की सब्जी तोड़कर बनाकर खाने से सभी की तबीयत बिगड गई।
वीओ - भर्ती महिलाए
बाइट - परिजन
1
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जिले में यूरिया खाद की भारी किल्लत के चलते किसानों का गुस्सा अब सड़कों पर उतर आया है। सोमवार को जिले के अलग-अलग हिस्सों में किसानों ने जोरदार प्रदर्शन किया और कई प्रमुख मार्गों पर चक्का जाम कर दिया, जिससे यातायात घंटों बाधित रहा। किसानों का आरोप है कि प्रशासन खाद की पर्याप्त उपलब्धता का दावा कर रहा है, लेकिन हकीकत में उन्हें खाद नहीं मिल रही है।
2
Report
DKDAVESH KUMAR
FollowAug 25, 2025 16:31:42Delhi, Delhi:
विठ्ठलभाई पटेल की ऐतिहासिक उपलब्धियों और उनके शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में दिल्ली विधानसभा परिसर में आयोजित “वीर विठ्ठलभाई पटेल गौरव गाथा” प्रदर्शनी अब 26 से 31 अगस्त 2025 तक दिल्ली के नागरिकों, विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के छात्रों के लिए प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी।
यह प्रदर्शनी भारत के पहले विधायी अध्यक्ष के रूप में विठ्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक निर्वाचन की स्मृति को समर्पित है। इसमें उनके संसदीय योगदान, स्वतंत्रता संग्राम में भूमिका तथा भारतीय लोकतांत्रिक परंपराओं के निर्माण में उनके अमूल्य योगदान को दर्शाने वाले दुर्लभ दस्तावेज़, अभिलेखीय सामग्री, ऐतिहासिक तस्वीरें एवं विरल वस्तुएँ प्रदर्शित की गई हैं।
प्रदर्शनी की प्रमुख झलकियाँ:
• अभिलेखीय सामग्री : पटेल के निर्वाचन संबंधी दस्तावेज़, पत्र एवं भाषण
• दुर्लभ फिल्म फुटेज : महात्मा गांधी की 1930 की जनसभा पर 10 मिनट की डॉक्यूमेंट्री
• शहीद भगत सिंह की विरासत : उनके मूल दस्तावेज़, जिनमें फाँसी का वारंट और प्रमाणपत्र शामिल हैं
• विधानमंडलीय बहसें : साइमन कमीशन, महिला मताधिकार और श्रम सुधार से जुड़े ऐतिहासिक अभिलेख
1
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 25, 2025 16:31:35Pali, Rajasthan:
सुमेरपुर-(पाली)
इन्फॉर्मर - नरेश मालवीय, 9269555515
जिला रिपोर्टर - संदीप राठौड़, 9509822229
@ Palisandeep_
@ malviyanaresh
सुमेरपुर उपखण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत दुजाना में उपखंड अधिकारी कालुराम कुम्हार की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन हुआ। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं और मौके पर ही उनके समाधान हेतु निर्देश दिए गए।
रात्रि चौपाल में कुल 8 परिवाद प्राप्त हुए, जिनमें डीएपी-यूरिया खाद उपलब्ध कराने, ग्राम में लाइब्रेरी खोलने, उच्च प्राथमिक विद्यालय ब्राह्मणों का वास के जर्जर भवन का नवीनीकरण, दुजाना से कोसलाव तक कंक्रीट मार्ग निर्माण, मनरेगा में कार्य स्वीकृत करवाने, बाईपास दुजाना पर पुलिए की ऊंचाई बढ़ाने, पट्टा बनाने तथा रोड लाइटों को सही करवाने जैसी प्रमुख मांगें शामिल रहीं।
सभी परिवाद संबंधित विभागों को निस्तारण हेतु प्रेषित किए गए।
इस अवसर पर समस्त उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण भी मौजूद रहे और ग्रामीणों को त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया।
4
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowAug 25, 2025 16:31:27Pali, Rajasthan:
पाली
संदीप राठौड़
@ Palisandeep_
देसूरी पाली। सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने सादड़ी अरावली पर्वतमाला में विराजमान बाबा परशुराम महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया।
राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने मंदिर में रुद्राभिषेक कर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में खुशहाली की कामना की। वही राज्यपाल के कार्यक्रम में मंत्री ओटाराम देवासी व जोराराम कुमावत,पूर्व सांसद पुष्प जैन भी पहुचे।
राज्यपाल के कार्यक्रम में सादड़ी मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने माला साफा पहनाकर स्वागत किया।
2
Report