Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191104
CRPF की 32 महिला बाइकर्स ने शुरू किया 1,400 किमी का साहसिक सफर!
SBShowket Beigh
Sept 23, 2025 07:02:05
Srinagar,
The All-Women High Altitude Bike Expedition 2025 of the Central Reserve Police Force (CRPF) was today flagged off from Lal Chowk, Srinagar by CRPF Director General G. P. Singh, in presence of senior officials and dignitaries. The nine-day expedition, covering nearly 1,400 km, will see 32 women bikers from CRPF’s elite “Daredevils” unit ride through some of the world’s most difficult terrains. The route includes Srinagar, Khardung La, Pangong Tso, and other high-altitude passes before culminating back in Srinagar. The expedition highlights women empowerment, adventure spirit, and national integration, showcasing the grit and resilience of CRPF women personnel in extreme conditions. It also aims to inspire youth across Jammu & Kashmir and Ladakh towards discipline, courage, and nation-building. The event at Lal Chowk witnessed enthusiastic participation from citizens, symbolising solidarity and admiration for the force’s commitment to equality and empowerment.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPradeep Kumar
Sept 23, 2025 08:48:12
Sri Ganganagar, Rajasthan:एंकर श्री गंगानगर जिले के घड़साना में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से वोट चोर गद्दी छोड़ो हस्ताक्षर अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक शिमला नायक ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी जनता के सामने उजागर हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वोट चोरी कर जनता के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के आह्वान पर यह हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है ताकि जनता को जागरूक कर लोकतंत्र की रक्षा की जा सके। बैठक में विधानसभा प्रभारी मनोज सूंड, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीप चोटिया, नगर मंडल अध्यक्ष डूंगरराम मेघवाल, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि अशोक जाखड़, मंगत अग्रवाल समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Sept 23, 2025 08:47:59
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Sept 23, 2025 08:47:43
Sri Ganganagar, Rajasthan:एंकर_सूरतगढ़ में फसल बीमा क्लेम की मांग को लेकर किसानों का आज ''''घेरा डालो डेरा डालो'''' कार्यक्रम है। बीते 7 दिन से किसान उपखंड कार्यालय के आगे पड़ाव डाले बैठे हैं। शुरुआत के दो दिन प्रशासन द्वारा बीमा कंपनियों से वार्ता नहीं करवाने के विरोधस्वरूप किसानों ने मंगलवार को ''''घेरा डालो डेरा डालो'''' के तहत बड़ा घेराव करने की घोषणा की थी। इसी को लेकर किसान उपखंड कार्यालय पर लगातार जुट रहे हैं। वहीं, सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने एसडीएम कार्यालय के चारों ओर बैरिकेडिंग करवाते हुए भारी तादाद में पुलिस जाप्ता तैनात किया है। यहां अनूपगढ़ एएसपी सहित सूरतगढ़ डीएसपी के अधीन चारों सिटी थाना प्रभारी अपने जवानों के साथ मुस्तैद है। उधर, सभा में किसान नेताओं ने प्रशासन को 1 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और बीमा कंपनी के अधिकारियों से वार्ता नहीं करवाने पर चेतावनी देते हुए उपखंड कार्यालय में घुसने का ऐलान किया है।
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Sept 23, 2025 08:47:16
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 23/9/2025 रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली/ उत्तराखंड एंकर - चमोली में UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर बेरोजगार युवाओं और छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन शुरू हो गया है। गोपेश्वर में डिग्री कॉलेज से लेकर मुख्य बाजार और गोपीनाथ मंदिर तक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया और बस स्टैंड पर धरना दिया गया। इसके बाद सरकार और आयोग का पुतला दहन किया गया। बीओ - बेरोजगार युवाओं का कहना है कि उत्तराखंड में बार-बार प्रतियोगिता परीक्षाओं का पेपर लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे उनका भविष्य अंधकारमय हो चुका है। गरीब और बेरोजगार अभिभावक किसी तरह अपने बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करा रहे हैं लेकिन सरकार बार-बार पेपर लीक कर रही है। युवाओं का आरोप है कि सरकार का नकल विरोधी कानून भी मजाक बनकर रह गया है। जल्द ही सभी बेरोजगार युवा देहरादून कूच करेंगे। बाइट - वन 2 वन - युवाओं से
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Sept 23, 2025 08:46:30
Supal, Bihar:रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा सुपौल. स्लग - PHED मंत्री के बंदूक वाले बयान पर VIP नेता का पलटवार. एंकर - किस मुद्दा पर घेरेगा, लाठी से नहीं न घेरेगा, और कोई लाठी से घेरेगा तो हम भी बंदूक वाले हैं पता होना चाहिए, यह बात PHED मंत्री नीरज सिँह बबलू ने कहा है. दरअसल छातापुर के विधायक सह PHED मंत्री नीरज सिँह बबलू देर शाम राघोपुर के सिमराही पहुंचे जहां मिडिया के एक सवाल पर उन्होंने यह बात कही. मंत्री ने यह भी कहा की उसे कोई किसी भी मुद्दा पर नहीं घेर सकता हमने कोई मुद्दा नहीं छोड़ा है, हमने हर क्षेत्र में विकास का कार्य किया है. मंत्री के इस बयान के बाद जहां आम लोगों में तरह तरह कि चर्चा शुरू हो गई है वहीं VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने इसको लेकर तीखी टिप्पणी की है. संजीव मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से छातापुर के विधायक सह मंत्री बंदूक कि बात कर रहे हैं लगता है ये लोगों को डरा रहे हैं. इस तरह के बयान से छातापुर कि जनता मर्माहत हो रहे हैं. कहा कि एक विधायक को अपने क्षेत्र कि समस्याओं को लेकर बात करनी चाहिए, शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पलायन कि बात करनी चाहिए, लेकिन विधायक जी बंदूक गोली की बात कर लोगों को डराने और भरकाने का काम कर रहे हैं, संजीव मिश्रा ने कहा कि छातापुर कि जनता अब सब कुछ समझ गया है. और जो शिक्षा स्वास्थ्य सड़क पुल पुलिया रोजगार सहित विकास की बात करेंगे आम जनता भी उनके साथ ही रहेंगे. बाइट - नीरज सिँह बबलू, PHED मंत्री. बाइट - संजीव मिश्रा, VIP नेता.
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 23, 2025 08:46:02
Dhanbad, Jharkhand:एंकर -- दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट हो गया है। मंगलवार को एसएसपी की अगुवाई में जिलेभर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी समेत सभी क्षेत्र के डीएसपी और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। फ्लैग मार्च की शुरुआत पुलिस लाइन से हुई और रणधीर वर्मा चौक होते हुए शहर के मुख्य क्षेत्रों झरिया, कतरास, तेतुलमारी, लोयाबाद, जोगता तक निकाला गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों में भरोसा पैदा करना है ताकि दुर्गा पूजा शांति और सौहार्द के माहौल में मनाया जा सके। उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए बाहर से भी अतिरिक्त फोर्स मंगाई गई है। इसके अलावा पुलिस मुख्यालय से मिली 70 नई बाइक जिले के अलग-अलग थानों को हैंडओवर कर दी गई हैं, जिससे गश्ती और निगरानी और तेज होगी।पूजा पंडालों के पास स्टैटिक फोर्स की तैनाती की जाएगी और सादे लिवास में भी पुलिस कर्मी मौजूद रहेंगे। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे मेला जरूर आएं और आनंद लें, लेकिन सड़कों पर गाड़ियों की भीड़ कम करने में सहयोग करें। बाइट-- प्रभात कुमार SSP धनबाद
0
comment0
Report
JAJhulan Agrawal
Sept 23, 2025 08:45:49
Ramgarh Cantonment, Jharkhand:KIND ATTEN : ZEE BIHAR JHARKHAND REPORTER JHULAN AGRAWAL PLACE: RAMGARH ( JHARKHAND) MOB: 7004279078 -9431923107 SLUG_2309ZBJ_RAM_PAKHWADA_R एंकर ----रामगढ़ सुभाष चौक के समीप नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदरसनी का हुआ आयोजन.. सेवा पखवाड़ा के तहत हुआ प्रदर्शनी का आयोजन.. वीओ --रामगढ़ सुभाष चौक के समय आज बीजेपी के द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित प्रदरसणी का हुआ आयोजन.. इस कार्यक्रम में बड़का गांव के विधायक रोशन लाल चौधरी सहित भाजपा के कई लोग हुए शामिल.. प्रदर्शनी कार्यक्रम में नरेंद्र मोदी से जुड़े हुए जीवन से जुड़े हुए चित्रों का प्रदर्शनी लगाई गई है, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश काफी सशक्त हुआ है.. हम लोगों के लिए नरेंद्र मोदी आदर्श है और देश के लिए गौरव है, बड़कागांव विधायक ने कहीं.. बाइट---- बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी..
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top