Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ajmer305001
अजमेर में असली और नक़ली किन्नरों के बीच जंग: क्या है सच?
MKMohammed Khan
Aug 28, 2025 07:15:36
Ajmer, Rajasthan
राजस्थान के अजमेर शहर में असली नक़ली किन्नरों को लेकर एक जंग सी छिड़ी हुई है। जिसकी वजह से भरे बाज़ार में किन्नरों का आय दिन तमाशा देखने को मिलता है। इसी तरह अजमेर के बाज़ार में किन्नरों की ढिशूम ढिशूम के साथ कपड़ा फ़ाड़ जंग देखी गई। लाखन कोटड़ी दिल्ली गेट मकामी किन्नर मनीषा बाई के मुताबिक़ गली मोहल्ले और बाज़ारो में नक़ली किन्नरों का खौफ़ है। यही वजह है कि आम लोग भी परेशान है और नक़ली किन्नरों की वजह से असली किन्नर समाज बदनाम हो रहा है। ऐसे में इन नकली किन्नरों के ख़िलाफ़ पुलिस कार्यवाही होनी चाहिए। क्योंकि बाज़ारो में इन नकली किन्नरों के ज़रिए जबरन आम लोगो को लूटा जा रहा है और परेशान किया जा रहा है। बाईट, मनीषा बाई,किन्नर, लखन कोटड़ी,अजमेर
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 28, 2025 16:51:37
Badshahpur, Bihar:
शहर के टाउन हॉल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर जिला में जीवन योजना की शुरुआत की गई। डीएम आरिफ अहसन, सीएस डॉ० संजय कुमार, एसीएमओ डॉ० अशोक कुमार और संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक नीरज कुमार श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रुप से दीप जलाकर योजना की शुरुआत की। इस मौके पर डीएम ने कहा कि छोटे बच्चों को कुपोषण से बचाने में यह योजना मीन का पत्थर साबित होगी। कुपोषण को दूर करने के लिए पहले भी कई स्तरों पर काम चल रहा था पर अंब कुपोषण को जड़ समाप्त करने का काम होगा। डीएम ने कहा कि आहार की गुणवता, मात्रा और विधिता पर ध्यान केंद्रित करते हुए छोटे बच्चों के पोषण परिणामों में सुधार के लिए जीवन परियोजना को लांच
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Aug 28, 2025 16:47:11
Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली में चार सौ मेगावाट के टावर पर चढ़ने वाला युवक सिरफिरा प्रेमी निकला। फिलहाल युवक को सही सलामत नीचे उतार लिया गया है। मामला ऊंचाहार थाना इलाके के अरखा गांव का है। यहां बंधवा के पास का रहने वाला 22 वर्षीय विशाल 4 सौ मेगावाट के टावर पर चढ़ गया। गनीमत यह रही कि इस टावर पर बिजली की सप्लाई नहीं थी। वहां जुटे ग्रामीण और सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को कई घंटे उतरने के लिए मानया। पुलिस की सूझबूझ और समझाने से अंत में युवक नीचे उतर आया तब दबी ज़बान लोगों के बीच उसके प्रेम प्रसंग की चर्चा शुरू हो गई। वहां मौजूद लोगों के बीच चर्चा रही कि युवक किसी युवती से प्रेम करता है और उसी को पाने के लिए उसने पहले जमकर नशा किया उसके बाद टावर पर चढ़ गया। सीओ डलमऊ अरुण नौहार की सूझबूझ से वह नीचे उतर आया पुलिस ने समझाबुझाकर इसे घर वालों के हवाले कर दिया। बाइट.. जीतेन्द्र सिंह.. स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Aug 28, 2025 16:47:02
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ ट्रांसफार्मर में लगी भयानक आग,मौके पर मचा हाहाकार, वीडियो हो रहा वायरल, बहराइच से बड़ी ख़बर, शार्ट सर्किट के चलते ट्रांसफार्मर में लगी भयानक आग, आग की लपटों को देख मौके पर मचा हाहाकार, ट्रांसफार्मर में भड़की आग से हजारों की आबादी की बिजली गुल, फखरपुर क्षेत्र के कुंडासपारा इलाके की घटना, बिजली के ट्रान्सफार्मर का बना आग का गोला,
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Aug 28, 2025 16:46:47
Panna, Madhya Pradesh:
बड़ी खबर ग्राम बम्होरी में उल्टी दस्त के प्रकोप से दो की मौत , चार को अस्पताल भेजा गया , अन्य प्रभावित व्यक्तियों का किया जा रहा है उपचार एंकर -- पन्ना जिले के पवई विकासखंड के ग्राम बम्होरी में आज उल्टी दस्त से प्रभावित लोगों की सूचना प्राप्त होने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव पहुंचकर प्रभावितजनों का त्वरित उपचार किया गया। कलेक्टर सुरेश कुमार के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश तिवारी स्टाफ के साथ बम्होरी ग्राम पहुंचे और स्थिति एवं स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उल्टी-दस्त से प्रभावित लोगों का मौके पर ही उपचार किया गया। चार व्यक्तियों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदुआ खमरिया में भर्ती कराया गया। उल्टी दस्त से एक व्यक्ति की मृत्यु गांव में ही हुई है, जबकि एक व्यक्ति की मृत्यु सिविल अस्पताल हटा जिला दमोह में हुई। ग्राम में मेडिकल ऑफिसर के निर्देशन में आगामी आदेश तक स्वास्थ्य विभाग की टीम की ड्यूटी लगाई गई है। ग्रामवासियों को साफ सफाई, पेयजल, खानपान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।
0
comment0
Report
UJUmesh Jadhav
Aug 28, 2025 16:46:33
Thane, Maharashtra:
शहापूर.. दिड दिवसांच्या बाप्पा जड अंतःकरणाने निरोप... ॲंकर... दिड दिवसाचे गणपती‌ बाप्पांचं विसर्जन मोठ्या थाटा-माटामध्ये जड अंतःकरणाने करण्यात आलं. गणपती बाप्पा मोरया पुढच्या वर्षी लवकर अशा घोषणा देत दिड दिवसांच्या गणराया बाप्पाला अखेरचा निरोप देण्यात शहापूरकरांचा जल्लोष आपण पाहतोयं. बाप्पाच्या विसर्जनासाठी शहापूर नगरपंचायतचे कर्मचारी सज्ज आहेत. शहापूर नगरपंचायतच्या कर्मचाऱ्यांकडून विसर्जन करण्यात येत आहे. चौकाचौकात पोलीस बंदोबस्त व नगरपंचायतचे कर्मचारी तैनात करण्यात आले आहेत. पावसाचा जोर कायम असल्याने भारंगी नदीच्या पाण्याचा प्रवाह वाढला आहे. यामुळे कोणताही अनुचित प्रकार घडू नये यासाठी गणेश भक्तांना पाण्यामध्ये उतरण्यास सक्त मनाई करण्यात आलेली आहे. ‌
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Aug 28, 2025 16:46:12
Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर के राजाखेड़ा में राजपूत समाज ने पुलिस पर फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया है। राजपूत समाज के लोग गुरुवार को वनखण्डेश्वर महादेव मंदिर पर एकत्र हुए। वहां से रैली निकालकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। समाज के अध्यक्ष चरन सिंह ने बताया कि 24 अगस्त को पुलिस ग्राम सोमली के रवि सिंह को मुकदमे की जांच के बहाने घर से बुलाया। शाम को कथित तौर पर फर्जी एनकाउंटर में उनके पैर में गोली मार दी। इस घटना से राजाखेड़ा क्षेत्र में तनाव है। राजपूत समाज ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें मामले की सीबीआई या सीआईडी से निष्पक्ष जांच की मांग की। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की गई समाज ने चेतावनी दी है कि तीन दिन में कार्रवाई नहीं होने पर गांधीवादी तरीके से जन आंदोलन शुरू करेंगे। उनका आरोप है कि पुलिस नागरिक अधिकारों का हनन कर रही है। राजपूत समुदाय को निशाना बनाकर फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं। यह मामला स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Aug 28, 2025 16:46:03
Bihar:
समस्तीपुर में जमीनी विवाद में फल विक्रेता की पीट-पीटकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस । एंकर :समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के चकबाहौदीन वार्ड 1 में गुरुवार को जमीनी विवाद के चलते मारपीट की घटना में 38 वर्षीय फल विक्रेता प्रवीण दास की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक स्व. कृपाल दास का पुत्र था और पाड चौक पर फल की दुकान चलाता था। परिजनों के अनुसार, प्रवीण दास राम दास की जमीन को ठेकेदारी पर लेकर खेती करते थे। इस जमीन को लेकर जितेंद्र दास, विकास दास सहित अन्य लोगों से कई बार विवाद हो चुका था। गुरुवार को खेत से घर लौटते समय आरोपियों ने प्रवीण दास पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में परिजन और ग्रामीणों की मदद से उन्हें अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के चार संतान हैं – बड़ा बेटा छोटू, बेटी अनिशा, सन्नी और संध्या। बेटा बाहर रहकर काम करता है। घटना के बाद पत्नी राधा देवी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। बाइट : मृतक के परिजन
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Aug 28, 2025 16:45:50
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - अपहरण,मानव तस्करी और जबरन शादी कर दुष्कर्म करने वाले 2 वांछित आरोपी गिरफ्तार - पीड़िता को 70 हज़ार रुपये में बेचने का आरोप - जबरन शादी कर संबंध बनाने का भी आरोप - विरोध करने पर पीड़िता को पीटने का आरोप - गैंग के अन्य आरोपी अब भी फरार - पुलिस मामलें की जांच जुटी - नेबुआ नौरंगिया पुलिस ने बिजनौर के रहने वाले रवि और कुशीनगर के वीरेंद्र चौहान को किया गिरफ्तार - पुलिस की टीम लगातार फरार आरोपियों की तलाश में जुटी -
0
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Aug 28, 2025 16:45:44
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर। कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही के घर सामने सड़क और नाला बना गुणवत्ता हीन। मंत्री के नाराज होने के बाद नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी और ठेकेदार पहुंचे मौके पर। मंत्री खुद सड़क पर उतरकर अधिशासी अधिकारी को गिनाई खमियां। कारागार राज्य मंत्री ने नगर विकास राज्य मंत्री को फोन के माध्यम से की शिकायत। कारागार राज्य मंत्री ने एक गोपनीय पत्र भी लिखा मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री को निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग की गई और कई अनियमिताएं भी पाई गई।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Aug 28, 2025 16:45:39
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी में जिला कुश्ती संघ ने मेजर ध्यानचंद की जयंती की पूर्व संध्या पर सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर खेल से जुड़ी प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष मनमोहन गेडा ने कहा कि मेजर ध्यानचंद पूरी दुनिया के लिए एक सम्मानजनक नाम है। वी/ओ.1-मेजर ध्यानचंद की विरासत आज भी प्रेरणा का स्रोत है। उनके खेल के प्रति समर्पण और लगन ने उन्हें हॉकी के जादूगर के रूप में प्रसिद्ध किया। उनकी जयंती पर आयोजित सम्मान समारोह में खिलाड़ियों को सम्मानित कर उनकी विरासत को जीवंत रखा गया। कार्यक्रम में उपस्थित खिलाड़ियों को जिला कुश्ती संघ ने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष मनमोहन गेडा ने अपने संबोधन में कहा कि मेजर ध्यानचंद की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित कर खिलाड़ियों का सम्मान किया गया है बाइट-मनमोहन गेडा...... अध्यक्ष, जिला कुश्ती संघ झांसी
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Aug 28, 2025 16:45:28
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
SLUG– पुराने विवाद में सुतली बम फेंकने वाले दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ANCHOR– कौशांबी जिले में देशी बम मारकर दहशत फैलाने वाले दो फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये आरोपी बीते दिनों एक व्यक्ति पर सुतली बम फेंककर हत्या का प्रयास किया था। VO– पिपरी पुलिस ने पुराने विवाद को लेकर सुतली बम से हमला करने वाले सुभाष सिह और आशीष कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल 27 अगस्त को वादी भैयालाल सोनी ने पुलिस को तहरीर दी थी कि कुछ लोगों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से उन पर सुतली बम फेंका। गनीमत रही कि वह इस हमले में बाल-बाल बच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजेश कुमार ने तत्काल थाना प्रभारी को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। आज पिपरी थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गौहर अली का पुरा नहर पुलिया से दोनों अरूइयो को गिरफ्तार कर लिया।
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Aug 28, 2025 16:45:22
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking - कुशीनगर - फर्जी खाता खोल कर ₹450 करोड़ की जीएसटी चोरी - भक्त प्रकाश दूबे ने अपने पैन कार्ड और कार्ड का दुरुपयोग होने का लगाया आरोप - बी पी इंटरप्राइजेज के नाम से खोला गया फर्जी अकाउंट - बिना थंब इंप्रेशन के ही अकाउंट खोलने का आरोप - फर्जी अकाउंट खोल कर स्क्रैपिंग के नाम पर करोड़ों की हेराफेरी - पीड़ित के अनुसार आईटीआर फाइल करने के दौरान हुई मामले की जानकारी - भक्त प्रकाश दूबे ने एसपी को शिकायती पत्र सौंप कार्रवाई की मांग की - लाइफ लाइट फार्मास्युटिकल प्राइवेट लिमिटेड के नाम से चलाता मेडिकल एजेंसी चलाते हैं भक्त प्रकाश - पडरौना कोतवाली क्षेत्र के पडरौना नगर में स्थित है यह एजेंसी बाइट- पीड़ित
0
comment0
Report
Aug 28, 2025 16:45:19
Sitapur, Uttar Pradesh:
Anchor –यूपी के सीतापुर में आईपीएस विनायक गोपाल ने बताया कि डीजीपी महोदय और एसपी महोदय द्वारा अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। विनायक गोपाल ने सीओ सिटी सर्किल का चार्ज लेने के बाद अवैध शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की थी। इसके बाद उन्होंने बताया आने वाले समय में जल्द ही हाईवे से कनेक्टेड एनडीपीएस पर बड़ी कार्रवाई होगी। नशीली दवाइयां की सप्लाई को रोका जाएगा। अवैध हथियारों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी । आईपीएस विनायक ने बताया अभी हाल ही में अवैध तमंचा से फायर करता हुआ युवक का वीडियो वायरल हुआ था इसके बाद कार्रवाई की गई। इतना ही नहीं आईपीएस विनायक ने कहा कि गौ तस्करों पर एक बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर हमारी टीम काम कर रही है।
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Aug 28, 2025 16:45:15
Gazipur, Dhaka Division:
घटना 24 अगस्त की है। 27 अगस्त को पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है।आरोपी गोरा राय जमानत पर जेल से बाहर है। जुलाई में ही जेल से बाहर आया हुआ है। गाजीपुर मुख्तार अंसारी के शार्प शूटरों में शुमार गोरा राय समेत 4 के खिलाफ 5 लाख की रंगदारी मांगने व जान लेवा हमला का मुकदमा दर्ज सीसी फुटेज में गोरा राय नीली टी-शर्ट में अपने अन्य साथियों के साथ नजर भी आ रहा है गुंडा टैक्स न देने पर ठेकेदार पर ठेकेदार मृत्युञ्जय राय पर हमला का मामला करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लट्ठूडीह का मामला ठेकेदार मृत्युञ्जय राय से मांगी गई 5 लाख की रंगदारी पैसे न देने पर ठेकेदार और भाई पर किया गया हमला हमले में मृत्युञ्जय राय व भाई गंभीर रूप से घायल पीड़ित परिवार को लगातार मिल रही जान से मारने की धमकी पीड़ित की तहरीर पर गोरा राय समेत 4 साथियों के खिलाफ मुकदमा एसपी ग्रामीण बोले- जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी घटना से इलाके में फैली दहशत गाजीपुर में दबंगों द्वारा गुंडा टैक्स न देने पर ठेकेदार और उसके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया गया। मामला करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के लट्ठूडीह का है। आरोप है कि मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े शूटर गोरा राय ने अपने साथियों के साथ मिलकर मृत्युञ्जय राय नामक ठेकेदार से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। जब पीड़ित ने देने से इंकार किया तो उस पर लाठी-डंडों और असलहों से हमला कर दिया गया। इस हमले में मृत्युञ्जय राय और उनके छोटे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं और गुंडा टैक्स न देने की स्थिति में पूरे परिवार को खत्म करने की बात कह रहे हैं। दहशत में जी रहा पीड़ित परिवार पुलिस और प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगा रहा है। पीड़ित मृत्युञ्जय राय की तहरीर पर पुलिस ने मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर गोरा राय समेत चार आरोपियों, सूरज राय, रितिक बिंद, प्रफुल्ल नारायण मिश्र और पांच अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मामले में अतुल सोनकर, एसपी ग्रामीण गाजीपुर ने कहा मामला संज्ञान में है। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा।” बता दें कि गोरा राय ने ठेकेदार मृत्यंजय राय से मारपीट करते हुए 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। इस बात की पुष्टि पीड़ित ठेकेदार मृत्युंजय राय ने भी की है, उन्होंने बताया कि जब हमने रंगदारी देने से इनकार किया, तो गोरा राय ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। सीसीटीवी फुटेज में गोरा राय नीली शर्ट और मास्क पहने अपने गुर्गों के साथ दिख रहा है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गोरा राय और उसके तीन साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। एएसपी अतुल सोनकर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। गोरा राय मुख्तार अंसारी का करीबी बताया जाता है और पहले भी उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हो चुके हैं। बाइट : अतुल सोनकर, एडिशनल एसपी ग्रामीण बाइट : मृत्युंजय राय, पीड़ित
0
comment0
Report
Aug 28, 2025 16:41:35
Sitapur, Uttar Pradesh:
Anchor –यूपी के सीतापुर में आईपीएस विनायक गोपाल ने बताया कि डीजीपी महोदय और एसपी महोदय द्वारा अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। विनायक गोपाल ने सीओ सिटी सर्किल का चार्ज लेने के बाद अवैध शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की थी। इसके बाद उन्होंने बताया आने वाले समय में जल्द ही हाईवे से कनेक्टेड एनडीपीएस पर बड़ी कार्रवाई होगी। नशीली दवाइयां की सप्लाई को रोका जाएगा। अवैध हथियारों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी । आईपीएस विनायक ने बताया अभी हाल ही में अवैध तमंचा से फायर करता हुआ युवक का वीडियो वायरल हुआ था इसके बाद कार्रवाई की गई। इतना ही नहीं आईपीएस विनायक ने कहा कि गौ तस्करों पर एक बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसको लेकर हमारी टीम काम कर रही.
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top