Back
भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष पर हमले की वायरल वीडियो ने मचाई सनसनी!
Bijnor, Uttar Pradesh
स्लग --आरोपी गिरफ्तार
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रोबिन चौधरी की क़ार को घेर कर हमला किया गया। उनके ड्राइवर के साथ मारपीट की गई। जिला अध्यक्ष को भी गाड़ी से खींचकर पीटने का प्रयास हुआ। पूरे घटनाक्रम की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें हमलावर शहर का बड़ा कारोबारी गाली गलौज करते हुए नजर आ रहा है। पुलिस ने मुख्य आरोपी आरा मशीन स्वामी खालिद और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
वीओ --गांव मोल्हड़पुर के रहने वाले रोबिन चौधरी भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैं। जोकि रविवार देर शाम करीब 10:30 बजे, अपने साथी रोहित और तुषार मलिक कृष्णा गाड़ी से जा रहे थे। उनकी गाड़ी बुखारा रोड पर बिजनौर इंटर कॉलेजके पास पहुंची। जहां सड़क पर आरामशीन और टाईल्स कारोबारी खालिद की गाड़ी खड़ी थी।
सड़क पर जाम होने पर रोबिन ने खालिद की गाड़ी को हटाने लिए कहा। जिसे लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि खालिद, उसका पुत्र अब्दुल्ला और अन्य लोगों ने जिला अध्यक्ष की गाड़ी को घेर लिया। जिला अध्यक्ष की बिरादरी को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक दिन पहले हुए विवाद में इसने ही पैरवी कर मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों ने जिला अध्यक्ष के साथ जमकर गाली गलौज की। साथी जान से मारने की धमकी दी गई। खुद पर हमला होता देख जिलाध्यक्ष ने खिड़की और शीशा बंद कर अपनी जान बचाई। आरोप है कि जिला अध्यक्ष के ड्राइवर के साथ मारपीट की गई।
सूचना पर एएसपी सिटी संजीव बाजपेई और शहर कोतवाल उदयप्रताप मौके पर पहुंच गए। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी भाग निकले।मामले की जानकारी मिलते ही तमाम भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंच गए। जिलाध्यक्ष की तहरीर पर कारोबारी खालिद, उसके बेटे अब्दुला व तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर इस मामले को लेकर कुछ भाजपा नेता सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष भी उठाने का मन बना रहे हैं।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement