Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mandla481661

शराब ठेकेदार और NSUI अध्यक्ष के बीच गहमागहमी का वायरल वीडियो!

VMVimlesh Mishra
Jul 28, 2025 17:30:26
Mandla, Madhya Pradesh
मण्डला - बीती रात जिले के एक शराब ठेकेदार ओर nsui जिलाध्यक्ष के बीच गहमागहमी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है । वीडियो में कार से उतरे शराब ठेकेदार ओर साथी व पीछे खड़ी बोलेरो कार और उसके पीछे से nsui अधयक्ष की आवाज आ रही है । शराब ठेकेदार ओर साथी ने बंदूकें हाथ मे रखी है जबकि नेताजी ( nsui ) अध्यक्ष ओर शराब ठेकेदार के बीच कहासुनी हो रही है । वीडियो कल रात बम्हनी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है । मामला शराब से जुड़ा हुआ है । शराब ठेकेदार ओर युवा कांग्रेस अध्यक्ष का शराब को लेकर पुराना विवाद बताया जा रहा है । शराब व्यवसाय को लेकर शराब ठेकेदाए और नेताजी के बीच कुछ अनबन थी । nsui ने नगर में शराब बंदी को लेकर मुहिम छेड़ी थी । जो अब बंद हो गई । परंतु बताया जाता है कि अब nsui अध्यक्ष पड़ोसी जिले बालाघाट में शराब कारोबारी हो गए हैं लिहाज बालघाट की शराब मण्डला लाई जा रही है जिसे रोकने मण्डला शराब ठेकेदार रात्रि गश्त पर निकलते है । उक्त विवाद उसी दौरान का है । फिलहाल शराब ठेकेदार राजेश पटेल और nsui अध्यक्ष आशीष जैन दोनो ने गाड़ी ओवरटेक करने को लेकर विवाद की शिकायत दर्ज कराई है । बम्हनी थाना पुलिस शिकायत की जांच कर रही है । जी मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता ।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSShailendra SINGH BAGHEL
Jul 29, 2025 02:17:07
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर महिला के साथ लगातार दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी महिला को भगाकर ले गया था महाराष्ट्र कई बार दुष्कर्म की घटना को दिया था अंजाम आरोपी महिला के साथ दुष्कर्म का बनाया था वीडियो और महिला के पती के पास भेजने की देता था धमकी पीड़िता की बहन ने पुलिस में दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट जिसके बाद पुलिस के पास पीड़िता ने भी बताई थी पूरी घटना और अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके भेजा है जेल बसंत पुर थाना क्षेत्र का मामला
1
Report
NMNitesh Mishra
Jul 29, 2025 02:16:31
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम गोस्वामी के मुंशी आकाश सिन्हा का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया है।आकाश स्कूटी में सवार होकर निकला था।अपहृत मुंशी लोदना भागा का रहने वाला है। आकाश के अपहरण की जानकारी मिलने पर पिता रंजन सिन्हा, राधेश्याम गोस्वामी धनसार थाना पहुँच शिकायत किया। परिजनों और अधिवक्ता के अनुसार, आकाश रांची जाने वाला था, लेकिन संपर्क नहीं होने पर जब फोन किया गया तो किसी अज्ञात व्यक्ति ने कॉल उठाया और पैसे की मांग की। वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने बताया कि पहले फोन पर सामान्य बातचीत की गई, लेकिन कुछ देर बाद उसी नंबर से फिर कॉल आया और एक लाख रुपये फिरौती की मांग की गई। वही शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक की स्कूटी को बरामद कर लिया है। साथ ही एक व्यक्ति प्रमोद सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वही पुलिस अपहृत मुंशी और कॉल करने वाले नम्बर के लोकेशन के आधार पर खोजबीन कर रही है। वही वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी को मामला मैनेज करने के लिय अब किसी के द्वारा कॉल भी किया जा रहा है।आकाश की सकुशल बरामदगी के लिए टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इस बीच, आकाश के पिता अपने बेटे की सलामती की उम्मीद में थाने में बैठे हुए हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने पुलिस से मांग की है कि जल्द से जल्द आकाश को सुरक्षित बरामद किया जाए, ताकि किसी अनहोनी की आशंका को रोका जा सके। बाइट -- रंजन सिन्हा (अपहृत मुंशी पिता)वाइट शर्ट में बाइट -- राधेश्याम गोस्वामी (पूर्व बार एसोसिशन अध्यक्ष धनबाद)ब्लैक कोट में
1
Report
SLSanjay Lohani
Jul 29, 2025 02:16:10
Satna, Madhya Pradesh:
सतना शहर की सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र नजीराबाद मुक्तिधाम के पास एक झोपड़ी में लगी आग , झोपडी जलकर हुई खाक, झोपडी में जब आग लगी तब उसमें निवास करने वाला वृद्ध खाना लेने के लिए बाहर गया था, इसी बीच उसकी झोपडी में अचानक आग लग गई और पल भर में उसकी झोपडी जलकर खाक हो गई, जब तक उसे काबू पाया जाता तब तक बहुत देर हो चुकी थी और झोपडी मे रखी घरेलू सामग्री पूरी तरीके से समाप्त हो चुकी थी, गनीमत रही कि पास में ही फायर स्टेशन था जिसकी वजह से दमकल से आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है
2
Report
RKRANJAN KUMAR
Jul 29, 2025 02:16:01
Katihar, Bihar:
सोशल मीडिया पर हथियार प्रदर्शन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाई हथियार के साथ 02 अपराधी गिरफ्तार कटिहार जिला के सहायक थाना का मामला कटिहार जिला के सहायक थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि 02 व्यक्ति द्वारा सोशल मीडया पर हथियार का प्रदर्शन कर विडियों बना रहा है । सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करते हुए सहायक थाना क्षेत्र के शीतला स्थान के पास से 02 व्यक्ति में दिलीप कुमार साह, उम्र 22 वर्ष, सा० शीतला स्थान, थाना सहायक, जिला कटिहार और दूसरा राहुल कुमार सिंह, उम्र 22 वर्ष, सा० विश्वासपुर, थाना डगरूआ, जिला पूर्णियाॅ - वर्तमान शीतला स्थान, थाना सहायक, जिला कटिहार को एक देशी कट्टा एवं एक मोबाइल के साथ सोशल मिडिया पर विडियो वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया है । बाइट -- शिखर चौधरी, एस पी, कटिहार -- गिरफ्तार अपराधियों को हिरासत में लिए हुए पुलिस व बरामद हथियार का विजुअल , प्रेस विज्ञप्ति
1
Report
VKVISHAL KAROLE
Jul 29, 2025 02:15:45
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
Csn encroachment av Feed attached छत्रपती संभाजी नगर शहरातील रस्ता रुंदीकरण मोहिमेच्या तिसऱ्या टप्प्यांतर्गत हर्सूल परिसरातील अतिक्रमणांवर कारवाई मंगळवारपासून  सुरू करण्याचा निर्णय मनपाने घेतला होता. मात्र, आवश्यक पोलिस बंदोबस्त मिळाला नसल्याने ही कारवाई आता पुढील आठवड्यात होणार आहे. यामुळे नागरिकांना आठवडाभराचा वेळ मिळाला असून नागरिकांनी स्वतःहून अतिक्रमण काढून घ्यावे, असे आवाहन महानगरपालिकेने केले आहे. शहरातील बीड बायपास, जालना रोड, पैठण रोड, पडेगाव-मिटमिटा, जळगाव रोड, व्हीआयपी रोड, रेल्वे स्टेशन रोडवरील मोहीम राबवण्यात आली. हर्सूल  परिसरातील कारवाई मात्र रेंगाळली आहे...
3
Report
VKVijay1 Kumar
Jul 29, 2025 02:15:06
Noida, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश में चली तबादला एक्सप्रेस UP में 10 जिलों के DM का ट्रांसफर गौतमबुद्धनगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा बने प्रयागराज डीएम मेघा रूपम बनीं गौतमबुद्धनगर की जिला अधिकारी पहले भी निभा चुकी हैं एसीईओ ग्रेटर नोएडा की ज़िम्मेदारी
0
Report
RKRANJAN KUMAR
Jul 29, 2025 02:01:13
Katihar, Bihar:
कटिहार में विशेष वाहन चेकिंग अभियान एक सप्ताह में 62 लाख से अधिक का जुर्माना, 3,384 वाहनों की जांच कटिहार जिले में सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा चलाया जा रहा विशेष वाहन चेकिंग अभियान का बड़े स्तर पर असर दिखा रहा है। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी के निर्देश पर पूरे जिले में सघन वाहन जांच की जा रही है, जिसका उद्देश्य यातायात नियमों के उल्लंघन पर रोक लगाना और आमजन को जागरूक करना है। -- सप्ताह भर चला सघन अभियान       पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बीते एक सप्ताह में जिले के विभिन्न थानों और यातायात थाना द्वारा कुल 3,384 वाहनों की जांच की गई । इस दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई । कुल मिलाकर 62,19,500/-  रुपया का जुर्माना वसूला गया है, जो अपने आप में एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। -- इन नियम उल्लंघनों पर हुई कार्रवाई अभियान के तहत जिन मामलों में चालान काटा गया, उनमें प्रमुख रूप से -- बिना हेलमेट वाहन चलाना बिना ड्राइविंग लाइसेंस ओवरलोडिंग (अधिक सवारी या माल ढोना) ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग बिना सीट बेल्ट (चारपहिया वाहनों में) वाहन के कागजातों की कमी शामिल हैं।             इन उल्लंघनों को लेकर पुलिस ने न केवल चालान काटा, बल्कि कई मामलों में वाहन जब्ती की भी कार्रवाई की। --- पुलिस ने कहा - जनहित में जारी रहेगा अभियान               पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने स्पष्ट किया है कि यह विशेष अभियान सिर्फ एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि इसे लंबे समय तक लगातार चलाया जाएगा। उनका कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से न केवल सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी, बल्कि अपराधिक गतिविधियों पर भी नियंत्रण संभव होगा। --- जनता से की गई अपील एसपी ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे वाहन चलाते समय सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें । ट्रैफिक नियमों का पालन करें और किसी भी स्थिति में लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि “शआपकी सतर्कता ही आपकी और दूसरों की सुरक्षा की गारंटी है। इस अभियान से साफ है कि जिला प्रशासन सड़क सुरक्षा को लेकर अब और अधिक सजग हो गया है। नियमों का पालन कर हम सभी मिलकर एक सुरक्षित और सुचारू यातायात व्यवस्था की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। बाइट -- शिखर चौधरी, एस पी, कटिहार  -- विजुअल, इमेज --
3
Report
PPPRAFULLA PAWAR
Jul 29, 2025 02:01:04
Raigad, Maharashtra:
टीप - आरोपी मुलांचे फोटो ब्लर करावेत. ............. स्लग - दोन अल्पवयीन मुलांनी केला वृद्ध महिलेचा खून ...... म्हसळा तालुक्यातील कणघर येथील घटना ......... दागिन्यांच्या लोभापायी महिलेला गळा दाबून ठार मारले ....... दोन्ही आरोपी मुलांची बाल सुधारगृहात रवानगी ....... अँकर - दागिन्यांच्या लोभापायी दोन अल्पवयीन मुलांनी 80 वर्षीय वृद्ध महिलेचा खून केलाय. ही धक्कादायक घटना म्हसळा तालुक्यातील कणघर गावात घडली. शेवंता भावे असं मृत महिलेचे नाव आहे. पोलिसांनी या दोघांना चोरलेल्या मुद्देमालासह ताब्यात घेतले असून त्यांची रवानगी बालसुधारगृहात करण्यात आली आहे. टिव्हीची डिश दुरुस्तीसाठी हे दोघे शेवंता यांच्या घरी गेले असता त्यांची नजर शेवंता यांच्या अंगावरील दागिन्यांवर पडली. त्यांनी शेवंता यांचा गळा दाबून खून केला आणि दागिने पळवून नेले.
4
Report
NJNarendra Jaiswal
Jul 29, 2025 02:00:55
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल स्लग - मोहनिया विधायक ने कहा शराबबंदी से महिलाओं को है फायदा तेजस्वी यादव इसे चालू कर महिलाओं को घर में रखना चाहते हैं कैद वियो - तेजस्वी यादव द्वारा बिहार में उनकी सरकार बनने पर शराबबंदी पर विचार करने की बात कहने पर मोहनिया से राजद की बागी विधायक संगीता कुमारी ने जमकर तेजस्वी यादव पर हमला बोला है। मोहनिया विधायक संगीता कुमारी एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए पहुंची थी। जहां उन्होंने कहा महिलाओं की सुरक्षा और शांति को लेकर एनडीए सरकार ने शराबबंदी का निर्णय लिया था। तेजस्वी जी में राजनीतिक परिपक्वता कम नजर आती है। उन्हें महिलाओं की सुध नहीं है। उनको पता है कि शराब बंदी से सबसे ज्यादा कहीं राहत है तो महिलाओं के घरों में है। जो महिला शराब बंदी से पहले कह रही थी जो भी मेरा पति कमाते हैं वह शराब में उड़ा देते हैं आज हालात अलग है। तेजस्वी यादव के दौर में महिलाएं घर में अंदर रहती थी । इसलिए वह चाहते हैं की पुनः वही राज लाएं । इस तरह महिलाओं को असुरक्षित करें । बाइट - संगीता कुमारी - मोहनिया विधायक
3
Report
MGMohd Gufran
Jul 29, 2025 02:00:45
Prayagraj, Uttar Pradesh:
संगम नगरी में आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा नागपंचमी का पर्व, शिवालयों में नाग देवता की पूजा अर्चना के लिए उमड़ा है भक्तों का हुजूम, प्रयागराज के नागवासुकी मंदिर में नाग देवता की विशेष पूजा अर्चना कर रहे भक्त। एंकर -- देशभर में आज नागपंचमी का पूर्व पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। भोलेनाथ के भक्त शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पहुंचे हैं। संगम नगरी प्रयागराज के प्राचीन नागवासुकी मंदिर में भी भक्तों का हुजूम देखने को मिल रहा है। यहां पर बड़ी संख्या में भक्त नाग देवता की पूजा अर्चना कर रहें हैं। नाग देवता को दुग्ध और फूल अर्पित करने का सिलसिला सुबह से ही चल रहा है। भक्त नाग देवता की पूजा अर्चना कर अपने मनोकामनाओं की पूर्ति की कामना कर रहें हैं। मान्यता है कि नाग पंचमी के दिन नागवासुकी मंदिर में पूजा अर्चना से व्यक्ति के जीवन और कुंडली के सारे दोष दूर हो जाते हैं। यही वजह है कि नागपंचमी के मौके पर भक्त कतारों में लगकर नाग देवता की पूजा कर रहें हैं। प्रयागराज में गंगा के तट पर स्थित प्राचीन नागवासुकी मंदिर का पौराणिक ग्रंथों में जिक्र है। नागवासुकी मंदिर कालसर्प दोष निवारण के लिए विख्यात है। पूरे सावन मास यहां पर भक्तों का भारी हुजूम उमड़ता है, मान्यता है कि नागपंचमी के अवसर पर यहां पूजा अर्चना करने से मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। इसी लिए आज के दिन यहां पर भक्तों की भारी भीड़ पहुंची है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार भगवान नागवासुकि को रस्सी बनाकर देवताओं और दानवों ने समुद्र का मंथन किया था। समुद्र मंथन के बाद नागवासुकि काफी लहूलुहान हो गए थे। भगवान विष्णु की सलाह पर नागवासुकि ने संगम नगरी प्रयागराज के दारागंज इलाके में इसी स्थान पर आराम किया था। जिसके चलते इसे नागवासुकि मंदिर कहा जाता है। देश के कोने-कोने से श्रद्धालु सर्पदोष से मुक्ति पाने के लिए नागवासुकि महाराज का दर्शन करने और अनुष्ठान करने के लिए यहां पर आते हैं। मान्यता है कि यहां से कंकड़ ले जाकर घर में रखने पर घर पर कभी सांपों और नागों की छाया नहीं पड़ती है और सर्पदोष से मुक्ति मिलती है। बाइट -- श्याम धर तिवारी, मुख्य पुजारी, नागवासुकी मंदिर बाइट -- नीतू पाण्डेय, भक्त बाइट -- नेहा, भक्त
2
Report
SSSHARVAN SHARMA
Jul 29, 2025 02:00:28
Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित शामली स्लग .... एन्काउंटर एंकर ..... शामली जनपद की सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे मार्ग पर देर रात पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हुई है। जनपद के मेरठ करनाल हाईवे मार्ग पर पुलिस ने गोली लगने के बाद एक मुजफ्फरनगर निवास बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश पर हरियाणा के व्यापारी से लाखों रुपए साथियों के साथ लूटने का आरोप है।वहीं आरोपी के अन्य साथी शामली पुलिस द्वारा और दिल्ली पुलिस द्वारा पहले ही जेल में जा चुके है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अब आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। ..... आपको बता देगी मामला शामली जनपद में करीब 2 महीने पहले हुए हरियाणा के व्यापारी से जुड़ा हुआ है । व्यापारी के मुनीम से ज्यादा बदमाशों ने लाखों रुपए की लूट की घटना को अंजाम देता जिसमें शामली पुलिस ने छाया आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है तो वहीं दो आरोपियो दिल्ली पुलिस ने उतार किया था पकड़े गए सभी आरोपियों पर सहारनपुर दिग द्वारा 50-50000 का इनाम घोषित किया हुआ था।जबकि देर रात हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने लुक्का उप लुकमान को निवासी मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया है।जिस पर पुलिस द्वारा 25000 का इनाम घोषित किया हुआ था। पकड़े गए आरोपों के पास से पुलिस ने लूटी हुई रकम ,एक मोटरसाइकिल व देशी हथियार आदि सामान बरामद किया है।पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया।और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।वही इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह का कहना है।कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे मार्ग पर पुलिस की मुठभेड़ हुई है मुठभेड़ में पुलिस ने हरियाणा के व्यापारी के मुनीम से लूट के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपों के कब्जे से लूट की रकम, एक बाइक और एक देसी हथियार बरामद हुआ है।पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अब आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बाइट ... संतोष कुमार सिंह एएसपी
2
Report
PTPRAVIN TANDEKAR
Jul 29, 2025 02:00:15
Bhandara, Maharashtra:
Pravin Tandekar Bhandara Slug - 2907_BHA_HOUSE_COLLAPSE FILE - 2 VIDEO 1 IMAGE थोडक्यात जीवितहानी टळली ! सततच्या पावसाने तिरखुरी येथे गुरांचे गोठे कोसळले Anchor :- मालकी पाळीव प्राण्यांसाठी तयार केलेल्या गोठ्यात पाळीव प्राणी नसताना मागील ३ दिवसापासून होत असलेल्या संततधार पावसामुळे गोठ्याच्या भिंती भिजून गोठा कोसळल्याची घटना घडली. सुदैवाने या घटनेत कुठलीही जीवितहानी झाली नाही. ही घटना भंडारा जिल्ह्याच्या लाखांदूर तालुक्यातील तिरखुरी येथे घडली. अश्विनी गेडाम असे पीडित गोठा मालकाचे नाव आहे.
4
Report
SPSatya Prakash
Jul 29, 2025 01:46:43
Raipur, Chhattisgarh:
दुर्ग में नन की गिरफ्तारी का मामला. राहुल गांधी, के.सी. वेणुगोपाल सहित विपक्ष के कई नेताओं ने पुलिस कार्रवाई का किया विरोध. मामले में बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ सोशल मीडिया पर कसा तंज. बीजेपी ने राहुल गांधी पर कट्टरपंथी तत्वों के बचाव में खड़े होने का लगाया आरोप. पूछा कि कांग्रेस के लिए आरोपी भारतीय कानून से ऊपर है क्या? सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए पूछे कई सवाल. कांग्रेस और राहुल गांधी से मांगा सवालों का जवाब....
7
Report
NKNished Kumar
Jul 29, 2025 01:46:33
Patna, Bihar:
ब्रेकिंग पटना रिपोर्ट निषेद पटना में बारिश के कारण कई इलाकों में जलजमाव की स्थित बनी हुई है , लोग परेशान है क्युकी रूम के अंदर तक पानी घुसा हुआ है ,नगर निगम के अधिकारियों के साथ साथ नगर विकाश एवं आवास मंत्री भी अलर्ट मोड पर है …. देर रात अधिकारियों के साथ नगर विकास एवं आवास मंत्री जीवेश मिश्रा ने कुछ संप हाउस का निरीक्षण किया जिसमे कंकड़बाग , पहाड़ी जैसे संप हाउस शामिल है , इस दौरान अधिकारियों से फीड बैक लिया । बाइट : जीवेश मिश्रा , मंत्री , बिहार सरकार
8
Report
AMATUL MISHRA
Jul 29, 2025 01:46:27
Banda, Uttar Pradesh:
report - अतुल मिश्रा center - बांदा बांदा-बांदा में एक व्यक्ति को थप्पड़ डंडों से महिलाओं द्वारा जमकर पीटा जा रहा है। पीटने का वीडियो सोशल वीडियो में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आधा दर्जन से अधिक महिलाये बारी बारी कर व्यक्ति को पीटते दिखाई दे रही फिलहाल मारपीट की वजह साफ़ नहीं हो सकी वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल ही रहा शहर कोतवाली क्षेत्र के कमिश्नरी ऑफिस के पास का बताया जा रहा वायरल वीडियो।
5
Report
Advertisement
Back to top