Back
रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेश मेले का धमाकेदार आगाज, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़!
ASArvind Singh
Aug 26, 2025 12:45:49
Sawai Madhopur, Rajasthan
स्लग-गणेश मेले का आगाज-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 26 अगस्त 2025
P
एंकर-सवाई माधोपुर में जन-जन के आराध्य देव रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश का तीन दिवसीय लक्खी मेले का आज से विधिवत रूप से आगाज हो गया है। जिले में हुई भारी बारिश से छतिग्रस्त हुवे त्रिनेत्र गणेश मार्ग को प्रशासन द्वारा दिन रात कड़ी मेहनत के बाद त्रिनेत्र गणेश दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तैयार किया गया और बारिश की चेतावनी ओर रणथंभौर में टाईगर मूवमेंट के बीच श्रद्धालुओं की आस्था को देखते हुवे प्रशासन एंव मन्दिर ट्रस्ट द्वारा आज से मेले का शुभारंभ कर दिया गया । वही मेला शुरू होने के साथ ही बाढ़ बारिश के हालातों के बीच श्रद्धालुओं का मेले में आने का सिलसिला जारी हो गया है । कड़ी चुनोतियों के बीच भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु त्रिनेत्र गणेश दर्शनों के लिए रणथंभौर पहुंच रहे है ,वही श्रधालुओं की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ,वन विभाग और मन्दिर ट्रस्ट पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है । त्रिनेत्र गणेश मेले को लेकर रणथंभौर से पेस है एक खास रिपोर्ट
वीओ-01-विगत दिनों जिले में हुई भारी बारिश एंव बाढ़ जैसे हालातो के बीच त्रिनेत्र गणेश मेले के आगाज के साथ ही रणथंभोर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धा का सैलाब उमड़ रहा है । मौका है रणथंभौर स्थित त्रिनेत्र गणेश के तीन दिवसीय लक्खी मेले का। जिधर नजर दौड़ाओ उधर ही श्रद्धालुओं का हुजूम नजर आ रहा है। चारों ओर जहां तक नजर जाती है । वहां तक त्रिनेत्र गणेश के श्रद्धालु गणपति बाबा मारिया के जयकारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं । रणथंभोर की वादियां भगवान गणपति के जयकारों से लगातार गूंजायमान हो रही है। जिला मुख्यालय के रणथंभौर सर्किल से ही त्रिनेत्र गणेश मंदिर तक समूचा इलाका श्रद्धालुओं की रेलमपेल से अटा हुआ है। हालांकि जिले में हुई भारी बारिश के चलते पैदा हुवे बाढ़ के हालातों का मेले पर थोड़ा असर जरूर देखने को मिल रहा है ,लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था में कोई कमी नजर नही आ रही है । बारिश के चलते जिले के कई गांवों में आई बाढ़ जैसी आपदा के बीच भी गणेश भक्त रणथंभौर पहुँचे रहे है । रणथंभौर सर्किल से लेकर रणथंभौर दुर्ग तक दर्जनों की तादाद में श्रद्धालुओं के लिए समाज सेवियों द्वारा निशुल्क भंडारों का आयोजन किया गया है । तीन दिवसीय मेले में राजस्थान ही नहीं अपितु अन्य प्रांतों के कोने-कोने से भी श्रद्धालु आ रहे हैं । हर किसी के मन में एक ही भाव है की वो रणथंभोर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंचकर भगवान गणपति के दर्शन करें ।
बाईट-1-श्रद्धालु
बाईट-2-श्रद्धालु
बाईट-3-श्रद्धालु
बाईट-4-श्रद्धालु
बाईट-5-श्रद्धालु
वीओ-2-रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश के लक्खी मेले में 14 किलोमीटर का पैदल सफर तय करके श्रद्धालु त्रिनेत्र गणेश मंदिर पहुंच रहे हैं । दुर्ग की दुर्गम चढ़ाई ओर रास्ते मे जगह जगह हो रहा जल भराव भी श्रद्धालुओं की आस्था के सामने बौना साबित होता दिखाई दे रहा है। हाल ही में जिले में हुई भारी बारिश एंव बाढ़ पर आस्था भारी नजर आ रही है । रणथंभौर दुर्ग में विराजमान त्रिनेत्र गणेश भगवान के मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा बतोर जिला प्रशासन ,वन विभाग एंव मंदिर ट्रस्ट द्वारा विशेष इंतजाम किए गए हैं । पुलिस प्रशासन के लिहाज से मेले में सुरक्षा के लिए 1500 पुलिसकर्मी एंव आरएसी का जाब्ता तैनात किया गया हैं । अन्य जिलों से भी पुलिस अधिकारियों को मेले में ड्यूटी हेतु लगाया गया है । रोडवेज की अतिरिक्त बस श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु लगाई गई है। विगत दिनों हुई भारी बारिश से रणथंभौर में हुवे जल भराव एंव पानी वाली जगहों पर बेरीगेटिंग की व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया है। वाटर पॉइंट पर गोताखोर भी तैनात किए गए हैं। जगह जगह चेतावनी बोर्ड लगाये गए है ,साथ ही टाईगर मूवमेंट वाली संभावित जगहों पर वनकर्मियों की टीमें तैनात की गई है । तीन दिवस तक चलने वाले रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश के लक्खी मेले में लाखों की तादाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है । जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे से भी समाज कंटकों पर निगरानी रखी जा रही है। मार्ग में पड़ने वाले भंडारों पर श्रद्धालु बड़ी ही मान मनुहार के साथ प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं । गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर में भगवान गणपति का अलौकिक रूप से श्रृंगार होगा और महा आरती के पश्चात श्रद्धालुओं को प्रसादी भी वितरित की जाएगी।
बाईट-6-गौरव बुडानिया ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी ,जिला परिषद सवाई माधोपुर ( काले रंग की जाकिट में )
बाईट-7-राम कुमार कस्वा ,अतिरिक्तपुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर ( खाकी वर्दी में )
बाईट-8-रामानंद भाकर ,डीएफओ रणथंभौर ( सफेद लाइनिंग शर्ट में (
वीओ-3-त्रिनेत्र गणेश मंदिर राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में जिला मुख्यालय से महज 14 किलोमिटर की दुरी पर अरावली र्पवत मालाओं से घिरे रणथम्भौर दुर्ग में त्रिनेत्र गणेश मंदिर स्थित है । रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश की महिमा को कौन नहीं जानता। इस मंदिर का इतिहास हजारों साल पुराना है। मंदिर रणथंभौर दुर्ग में स्थित है।रणथम्भौर के त्रिनेत्र गणेश को लेकर लोगों में कई प्रकार किदवन्तीयां प्रचलित है । कई लोगों का मानना है की भगवान गणेश की इस प्रतिमा कि उत्पत्ती अपने आप हुई थी । जमीन में से अपने आप इस प्रतिमा के निकलने से भी लोगों में इसके प्रति अथाह आस्था है तो कई लोगों का मानना है की भगवान शिव ने जब बाल्य अवस्था में गणेश जी का शिश काटा था तो वो शिश यहा आकर गिरा था । तब से ही यहा भगवान गणेश के शिश की पुजा कि जाती है । साथ ही कुछ लोगों का कहना है की यह मंदिर पांडवों के समय से भी पहले का है । लोगों का कहना है की जब भगवान कृष्ण का विवाह हुआ था उस समय भगवान गणेश अपना विवाह नही होने को लेकर नाराज हो गये थे और अपनी मुसा सैना के द्वारा भगवान कृष्ण की बारात के रास्ते में बाधाऐं उत्पन्न कर दि थी । तो कृष्ण भगवाने ने रणथम्भौर की ही रिद्धी सिद्धी के साथ भगवान गणेश का विवाह सम्पन्न करवाया था और यही कारण है इस मंदिर में भगवाने गणेश रिद्धी सिद्धी के साथ विराजमान है । इस के अलावा अगर मंदिर महन्त की मॉने तों उनके अनुसार जब रणथम्भौर दुर्ग पर राजा हमीर का शासन था तक दिल्ली के सुल्तान अल्लाउद्धिन खिलजी ने रणथम्भौर पर आक्रमण कर दिया था तो उस समय राजा हमीर कई महिनों तक किले में ही रहा था और राजा के भण्डार खाली हो गये थे तो भगवाने गणेश ने राजा को स्वप्न में दर्शन दिये थे और सुबह के समय राजा के सारे भण्डार भरे हुवे मिले थे उसी दौरान यहॉ रणथम्भौर की जमीन से अपने आप गणेश की प्रतिमा अवतरित हुई थी और तब से ही इसकी पुजा की जाती है । बताया जाता है कि मंदिर का निर्माण दसवीं सदी में रणथंभौर के राजा हम्मीर ने करवाया था। पूरी दुनिया में यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां गणेश जी अपने पूर्ण परिवार पत्नी रिद्धि और सिद्धि दो पुत्र शुभ व लाभ के साथ विराजमान है। कहा जाता है कि 1299 में राजा हम्मीर और अलाउद्दीन खिलजी के बीच युद्ध चला। युद्ध शुरू हुआ तो हमने प्रजा और सेना की जरूरत को देखते हुए ढेर सारा खाद्यान्न और जरूरत की वस्तुओं को सुरक्षित रखवा लिया था । पर युद्ध लंबे अरसे तक चलने की वजह से हर चीज की तंगी होने लगी। तब राजा हमीर के सपने में भगवान गणेश ने आकर आश्वासन दिया कि उनकी विपत्ति जल्द ही दूर हो जाएगी। तब हमीर द्वारा इस मंदिर का निर्माण करवाया गया।
बाईट-9-संजय दाधीच ,महंत त्रिनेत्र गणेश मंदिर ( पीले कुर्ते में )
वीओ-4-रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश क्षेत्र के लोगो के साथ ही दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है ,ऐसे में हर वर्ष की भांति इस वर्ष में त्रिनेत्र गणेश के तीन दिवसीय लक्खी मेले में करीब 5 से 8 लाख लोगों के आने की संभावना है ,बड़ी बात ये है कि हालहीं में जिले में हुई अतिवृष्टि के चलते कई गांवों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए और कई मार्ग अवरुद्ध है ऐसे में मेले में आने वाले श्रद्धालुओ की संख्या पर कुछ असर जरूर पड़ेगा लेकिन बड़ी बात यह है कि मेले में आने वाले श्रद्धालु तमाम अवरोधक के बावजूद मेले में पहुंच रहे है , वही इस बार शांतिपूर्ण तरीके से मेला सम्पन्न कराने को लेकर प्रशासन के सामने भी कई चुनोतिया है ,हालांकि प्रशासन श्रद्धालुओ की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है और मेले के लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियों को अंजाम दिया गया है ,ताकि मेले में किसी तरह का कोई व्यवधान पैदा ना हो ।
11
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kanpur, Uttar Pradesh:
गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के बिंदा नगर चौकी अंतर्गत एक गांव में बीते 4 जुलाई देर रात जबरन गांव के दबंग घर में घुस कर किशोरी को उठा ले गए.इस मामले में पुलिस ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं करी है एक सप्ताह पहले किशोरी के परिजनों ने पुलिस अधीक्षक को अपनी पीडा सुनाई..इसके बाद भी गंगाघाट पुलिस के कानो में नहीं रेंगी जू।
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowAug 26, 2025 15:18:11Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर में स्पा सेंटर पर पुलिस की कार्रवाई, तीन विदेशी महिलाओं सहित चार गिरफ्तार
जोधपुर। पुलिस थाना भगत की कोठी टीम ने जोधपुर पश्चिम क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई करते हुए नमस्ते स्पा सेंटर पर दबिश दी। कार्रवाई में तीन विदेशी महिलाओं सहित कुल चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस आयुक्त जोधपुर ओम प्रकाश व पुलिस उपायुक्त पश्चिम विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निशांत भारद्वाज व एसीपी छवि शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी राजीव भादू के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
25 अगस्त को मिली सूचना के आधार पर नमस्ते स्पा सेंटर, रेजीडेंसी रोड पर दबिश दी गई। वहां मौजूद चार व्यक्तियों ने पुलिस जाप्ता को देखकर विरोध व हंगामा खड़ा कर दिया। इस पर पुलिस ने उन्हें शांतिभंग के आरोप में बी.एन.एस.एस. की धारा 126/170 के तहत गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में एक स्थानीय युवक हंसराज पुत्र नेमीचंद (उम्र 19) निवासी नागौरी गेट और तीन विदेशी महिलाएं शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में संचालित अवैध गतिविधियों के विरुद्ध लगातार निगरानी रखी जाएगी और आगे भी इसी तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।
4
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 26, 2025 15:18:02Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर बस स्टैंड परिसर में आमजन की सुरक्षा के साथ खुला खिलवाड़ किया जा रहा है. भारतीय मजदूर संघ का अनिश्चितकालीन धरना आज सातवें दिन भी जारी रहा. धरना स्थल पर आज सद्बुद्धि यज्ञ ,हवन आयोजित किया गया. जो सीधे तौर पर बस स्टैंड की मुख्य प्रबंधक सपना मीणा की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करता है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता शैलेंद्र सिंह ने हवन में शामिल होकर कहा कि जिस तरह बस स्टैंड परिसर में अनफिट और बिना लाइसेंस वाले ड्राइवरों से बसें चलवाई जा रही हैं. वह आमजन की जान के लिए खतरा है. इस तरह की लापरवाही से किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है. लेकिन प्रबंधक सपना मीणा स्थिति को नज़रअंदाज़ कर रही हैं. धरने पर बैठे मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सपना मीणा कर्मचारियों से जबरन काम करवा रही है. .और नियम-कायदों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. उनका कहना है कि जब तक सपना मीणा पर कार्रवाई नहीं होती और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा.
आज किए गए सद्बुद्धि यज्ञ के जरिए संदेश दिया गया कि अगर प्रबंधन ने चेतावनी को नज़र अंदाज़ किया. तो आंदोलन और भी उग्र रूप लेगा.और इसी के साथ कल शाम को भारतीय मजदूर संघ द्वारा बस स्टैंड परिसर से शहीद स्मारक तक मशाल जुलूस निकाला जाएगा. जिसमें भारी संख्या में मजदूर संघ के लोग मौजूद रहेंगे.
बाईट___ पुष्पराज शर्मा..,,भारतीय मजदूर संघ प्रतिनिधि
(हरि शर्ट में)
बाईट___ शैलेंद्र सिंह..,,भारतीय किसान भाजपा प्रवक्ता
(सर पर टोपी, लाइनिंग शर्ट में)
1
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowAug 26, 2025 15:17:56Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट ने एक महत्वपूर्ण मामले पर सुनवाई करते हुए चूरू विधायक हरलाल सहारण के खिलाफ लम्बित आपराधिक मुकदमें को वापस लेने की राज्य सरकार की याचिका को खारिज करते हुए कहा कि केवल इस आधार पर कि कोई आरोपी विधानसभा के लिए चुना गया है तो यह उनकी जनता में अच्छी छवि का प्रमाण नही हो सकता है। जस्टिस इन्द्रजीत सिंह व जस्टिस भुवन गोयल की खंडपीठ ने राज्य सरकार की ओर से मुकदमा वापस लेने की याचिका को सुनवाई के बाद खारिज कर दिया गया। राज्य की ओर से महाधिवक्ता राजेन्द्र प्रसाद ने चूरू विधायक हरलाल सहारण के खिलाफ कोतवाली चूरू में भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 467, 468, 471, 193 और 120-बी के तहत दर्ज किया गया था। जिसमें आरोप लगाया गया था कि आरोपी - हरलाल सिंह ने जिला परिषद, वार्ड संख्या 16 के सदस्य पद के लिए अपना नामांकन प्रस्तुत किया था। नामांकन पत्र के साथ उसने कक्षा 10वीं उत्तीर्ण की अंकतालिका और प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए और उन्हें असली बताकर इस्तेमाल किया। यह अच्छी तरह जानते हुए कि वे जाली थे। जाँच पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोपी - हरलाल के खिलाफ आरोप पत्र प्रस्तुत किया। आपराधिक मामले के लंबित रहने के दौरान राज्य सरकार ने एक समिति गठित की। जिसने आरोपी जो चूरू विधानसभा क्षेत्र का वर्तमान विधायक है के खिलाफ लंबित आपराधिक मामला वापस लेने का निर्णय लिया। राज्य ने अभियोजन वापस लेने के लिए सीआरपीसी की धारा
321 के तहत अनुमति मांगते हुए यह आवेदन प्रस्तुत किया है। सरकार की रिपोर्ट पेश करते हुए एडवोकेट जनरल राजेंद्र प्रसाद ने बताया- राज्य सरकार ने 26 नवंबर 2024 की बैठक में फैसला लिया कि चूंकि हरलाल सहारण अब विधायक हैं, इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा वापस लिया जाना चाहिए। सरकार ने हाईकोर्ट में सीआरपीसी की धारा 321 के तहत याचिका दाखिल की। इसमें एडवोकेट जनरल राजेंद्र प्रसाद ने कोर्ट में तर्क दिया कि उस मामले में सबूतों में कमी है। महाधिवक्ता ने तर्क दिया कि पुलिस चार्जशीट में धारा 120-बी लगाई गई है, जबकि इस धारा में दो या इससे अधिक आरोपी होने चाहिए। जबकि चार्जशीट सिर्फ हरलाल सहारण के खिलाफ है। इसी तरह धारा 193 के मामले में अलग प्रक्रिया होनी चाहिए। इस मामले में चुनाव अधिकारी को शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी, न कि किसी निजी व्यक्ति को, और जिला परिषद का कार्यकाल 2020 में समाप्त हो चुका है। है। पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश सहित अन्य धाराओं में चार्जशीट पेश की। कोर्ट ने संज्ञान लेकर आरोप भी तय किए। तब हरलाल सहारण ने संज्ञान के आदेश को चुनौती दी थी। लेकिन 11 सितंबर 2023 को उनकी रिवीजन पिटिशन खारिज कर दी गई। मामले पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि केवल इस आधार पर कि कोई आरोपी विधानसभा के लिए चुना गया है, यह उनकी जनता में अच्छी छवि का प्रमाण नहीं हो सकता। कोर्ट ने सरकार की ओर से पेश दलीलों को खारिज करने के साथ ही फटकार लगाते हुए कहा- वे यह साबित नहीं कर सके कि मुकदमा वापस लेने से न्याय के व्यापक हित कैसे पूरे होंगे। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह आवेदन सद्भावना से नहीं बल्कि कानूनी प्रक्रिया को दबाने के लिए दिया गया लगता। हाईकोर्ट ने सरकार के सभी तर्कों को नकारते हुए कड़ी टिप्पणी की। कोर्ट ने अपने फैसले में स्पष्ट किया कि ''केवल इस आधार पर कि कोई आरोपी विधानसभा के लिए चुना गया है, यह उनकी जनता में अच्छी छवि का प्रमाण नहीं हो सकता। हाईकोर्ट के फैसले के बाद विधायक हरलाल सहारण के खिलाफ आपराधिक मुकदमा जारी रहेगा। उस मामले की सुनवाई सरदारशहर अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष सुनवाई जारी रहेगी। हरलाल सहारण की तरफ से आरोप तय करने के आदेश को चुनौती देने वाली रिवीजन पिटिशन अभी भी लंबित है, जिसमें वे अपनी बचाव की कोशिश कर सकते हैं।
2
Report
MMMohammad Muzammil
FollowAug 26, 2025 15:17:47Dehradun, Uttarakhand:
रिपोर्ट :--- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- प्रशासन का चला बुलडोजर... कब्जा मुक्त हुई सरकारी जमीन।
एंकर :--- विकासनगर के कुल्हाल क्षेत्र में पंचायत की तकरीबन 10 बिगाह जमीन पर एक दबंग धड़ल्ले से अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहा था।
एक ग्रामीण द्वारा शिकायत जिलाधिकारी के दरबार में पहुंची तो जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिलाधिकारी विकासनगर ने मामले की जांच करते हुए तुरंत ग्राम पंचायत की इस जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे को जेसीबी मशीन की मदद से ध्वस्त कर दिया।
दरअसल कुल्हाल गाँव का ही रहने वाला अकबर लगातार पंचायत की इस सरकारी जमीन को अपना बताते हुए ज़मीन पर अवैध कब्जे की कोशिश कर रहा था ... लेकिन जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने मामले की जांच करते हुए राजस्व रिकॉर्ड में पंचायत के नाम से दर्ज इस सरकारी जमीन से अवैध कब्जे को हटाते हुए पंचायत की जमीन को कब्जा मुक्त करा दिया।
इस सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाले दबंग की ओर से अब शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। पीड़ित शिकायतकर्ता ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
वही मौके पर पहुंची जी मीडिया की टीम को दबंग खुलेआम कह रहा है की जमीन पर उसी ने कब्जा किया था ... अब इस मामले में देखना होगा कि प्रशासन क्या सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त रख पाता है।
Walk through on Ground Zero... शिकायतकर्ता के साथ...
बाईट :--- अकबर ( मौके पर आ धमका सरकारी जमीन पर कब्जा करने वाला आरोपी )
1
Report
SASARIFUDDIN AHMED
FollowAug 26, 2025 15:17:40Guwahati, Assam:
असम के मुख्यमंत्री जो बुलडोजर चलने वाले लोगों का नाम मतदान सूची से जो काटने का बात कहा है उसी के बाद असम में प्रतिक्रिया सामने आई है.
मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ असम MUSA के प्रमुख आशिक रब्बानी ने साफ तौर से कहा है कि असम के मुख्यमंत्री यह गलत कह रहे हैं जो लोगों के घर में बुलडोजर चला है वह लोग असम तथा इंडियन नागरिक है उनका मतदान करना अधिकार है उनका मतदान अधिकार न हटाया जाए उनका नाम मतदान सूची से ना काटा जाए यह हमारा अपील है असम का मुख्यमंत्री से .
अगर असम के मुख्यमंत्री उनका नाम लिस्ट से हटते हैं तो मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ असम मूसा के तरफ से असम में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा.
देखा जाए तो 2026 में चुनाव आने वाले हैं उससे पहले इस तरह से मतदान सूची से मुसलमान का नाम काटना भी एक राजनीतिक संयंत्र रचा जा रहा है
BYTE--- आशिक रब्बानी MUSA मुस्लिम स्टूडेंट यूनियन ऑफ़ आसाम के प्रमुख
गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
असम में बेदख़ल किए गए लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे: मुख्यमंत्री,असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा कि राज्य में कथित रूप से अतिक्रमित भूमि से बेदख़ल किए गए सभी लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिए जाएंगे. शर्मा ने जोड़ा कि उनकी रणनीति यह सुनिश्चित करना है कि घुसपैठिए, जिनमें पहले से बेदख़ल किए गए लोग भी शामिल हैं, ऊपरी असम की ज़मीनों पर अतिक्रमण करने वापस न आएं..
0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowAug 26, 2025 15:17:30Barabanki, Uttar Pradesh:
Barabanki Story- हाईवे पर बड़ा हादसा टला, ट्रक के अचानक मुड़ने से खंती में गिरी रोडवेज बस, चालक गंभीर
-कानपुर से आज़मगढ़ जा रही एक रोडवेज बस रविवार को बड़ा हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। हाईवे पर एक ट्रक के अचानक गलत दिशा में मुड़ने से बस असंतुलित होकर सड़क किनारे खंती में जा गिरी। हादसे में जहां सभी यात्री सुरक्षित बच गए, वहीं बस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
-मिली जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस में करीब 25 यात्री सवार थे। जैसे ही बस शहर कोतवाली क्षेत्र के दारापुर गांव के पास पहुंची, सामने चल रहे एक ट्रक ने अचानक मुड़ने का प्रयास किया। तेज रफ्तार में रही बस को बचाने के चक्कर में चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और बस सीधे खंती में जा धंसी। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद की।
-इस हादसे में बस चालक भगेलूराम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि यात्रियों को मामूली चोटें आईं। आनन-फानन में चालक को जिला अस्पताल भेजा गया। यात्रियों को पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मदद से अन्य साधनों के जरिए उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को खंती से बाहर निकलवाया और हाईवे पर यातायात सामान्य कराया। हादसे से यात्रियों में हड़कंप मच गया, लेकिन राहत की बात रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।
बाइट- बस कंडक्टर।
0
Report
ASAkash Sharma
FollowAug 26, 2025 15:17:22Moradabad, Uttar Pradesh:
Story details.....
मुरादाबाद मे मुर्गे और कुत्ते की लड़ाई का अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमे देखा जा सकता है की कैसे एक कुत्ता मुर्गे पर हमला करने की कोशिश कर रहा है लेकिन मुर्गा भी किसी से कम नहीं है उसने भी कुत्ते कों उसकी नानी याद दिला दी और जमकर उसके हमले का ना सिर्फ जवाब दिया बल्कि उसको कई बार पीछे हटने पर मजबूर कर डाला और साबित कर दिया की सामने वाला भले आपसे कितना ख़तरनाक हो लेकिन अगर आपका हौसला और हिम्मत मजबूत है तो कोई आपके हरा नहीं सकता और यही इस वीडियो मे नजर आ रहा है, करीब ढाई मिनट तक दोनों मे बीच सड़क ये झगड़ा चलता रहा और फिर नजदीक के दुकानदार ने आकर कुत्ते और मुर्गे कों अलग अलग कर भगाया जिसके बाद दोनों अलग अलग दिशा मे भाग गए, एक तरफ कुत्ते और मुर्गे की लड़ाई कों देख कुछ लोग उसका लुत्फ़ उठा रहे है तो वही उनमे से किसी व्यक्ति ने दोनों के लड़ाई की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिसके बाद लोग मुर्गे की बहादुरी की जमकर तारीफ कर रहा है।
0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowAug 26, 2025 15:17:04Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। कोटा थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां जोगीपुर हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य मनीष वर्मा पर महिला टीचर ने छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि प्राचार्य ने उनके साथ बैड टच किया और विरोध करने पर धमकाया भी। घटना से आहत महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी प्राचार्य के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 26, 2025 15:16:45Bareilly, Uttar Pradesh:
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR...बरेली में छांगुर गैंग जैसा मामला सामने आया है। पुलिस ने धर्मांतरण के आरोप में सरगना समेत चार लोगों को पकड़ा है। आरोप है कि यह गैंग ब्रेनवॉश कर लोगों का धर्मांतरण कराता था।
बरेली में पुलिस ने धर्मांतरण कराने वाले गिरोह को पकड़ा है। अब्दुल मजीद नाम का शख्स इस गिरोह का सरगना बताया जा रहा है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर गुप्तचर इकाई इसे लेकर सक्रिय हो गई थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने भुता निवासी अब्दुल मजीद समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया।
एसपी दक्षिणी अंशिका वर्मा की पूछताछ में अब तक सामने आया कि अब्दुल मजीद के गिरोह में सलमान आरिफ व फहीम के साथ ही अन्य कई सदस्य शामिल हैं। इस गिरोह का नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है। यह गिरोह लोगों का ब्रेनवॉश कर उनका धर्मांतरण करता है। इसका खुलासा तब हुआ, जब बरेली में एक परिवार इस गिरोह के चंगुल में फंसा।
शहर के सुभाष नगर थाना क्षेत्र निवासी बृजपाल के परिवार का इसी गिरोह ने ब्रेनबॉश कर धर्म बदलवा दिया। गिरोह ने सबसे पहले बृजपाल का ब्रेनवॉश किया और उसकी शादी एक मुस्लिम लड़की से करा दी। इसके बाद बृजपाल की बहन का निकाह एक मुस्लिम युवक से कराया।
इस गिरोह का अगला निशाना इज्जत नगर थाना क्षेत्र निवासी एक बीकाम का छात्र था मगर जब तक वह उसका मतांतरण करा पाते तब तक प्रभात उपाध्याय की मां ने पुलिस को सूचना दे दी और गिरोह के सदस्य पकड़े गए।
एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि इस नेटवर्क के तार अन्य प्रदेश से भी जुड़े हैं, साथ ही उन्होंने बताया कि इनके पास से भारी तादाद में ऐसा साहित्य बरामद हुआ है जिससे वो लोगों का माइंड डायवर्ट करते थे
बाइट अंशिका वर्मा, एसपी साउथ
0
Report
MTMD. TARIQ
FollowAug 26, 2025 15:16:27Pilibhit, Uttar Pradesh:
एंकर-पीलीभीत के गाजीपुर मुगल गांव में मस्जिद में नमाज पढ़ने व अजान को लेकर विवाद हो गया है। दरअसल गांव में हिंदू मुस्लिम दोनों परिवारों के लोग रहते हैं। हिंदू परिवारो का आरोप है कि घर के अंदर लोगों ने मस्जिद का निर्माण कर लिया। बताया यह भी जा रहा है गांव में कुछ परिवार दूसरे गांव से आकर बसे थे जिसमें हिंदू मुस्लिम दोनों ही परिवार थे। हिंदू परिवार का कहना है कि शुरू में ताजिया रखने को लेकर इन्होंने इमामबाड़ा बनाया था बाद में इमामबाड़ी की आड़ में अंदर मस्जिद बना ली और नमाज पढ़ने लगे और अब मस्जिद में मीनार का निर्माण कराया जा रहा था जिसके बाद जिला प्रशासन से शिकायत की गई। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है कि पिछले 17 साल से यह नमाज हो रही हैं 2018 से उनके पास लाउडस्पीकर की भी परमिशन है बावजूद इसके गांव के कुछ लोग विवाद पैदा करना चाह रहे हैं। फिलहाल एसडीम श्रद्धा सिंह से जब हमने बात की तो उनका कहना है कि वह मौके पर गई थी लेकिन नमाज को लेकर उन्होंने कोई आदेश नहीं करा है जो निर्माण बिना परमिशन के हो रहा था उसको रुकवा दिया है हालांकि उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है।
बाइट- हिंदू मुस्लिम पक्ष के लोग
Wt
0
Report
AKAjay Kashyap
FollowAug 26, 2025 15:16:07Bareilly, Uttar Pradesh:
Anchor....थाना बारादरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वाला 02 शातिर अभियुक्त को 176 ग्राम स्मैक (जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 18 लाख रूपये) व एक मोटरसाइकिल
थाना बारादरी पुलिस द्वारा रात्रि गस्त के दौरान दिनांक 26.08.2025 को 02 शातिर अभियुक्त 1. तौफीक हुसैन पुत्र रईस अहमद निवासी ग्राम ट्यूलिया थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली उम्र लगभग 31 वर्ष 2. फुरकान पुत्र गुलाम अहमद नि० ग्राम ट्यूलिया थाना फतेहगंज पश्चिमी जनपद बरेली उम्र लगभग 25 वर्ष को 176 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग 18 लाख रूपये) व तस्करी में प्रयुक्त एक अदद स्प्लेण्डर मो० सा० के साथ गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 973/2025 धारा 8/21 एन.डी.पी.एस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त से विस्तृत पूछताछ कर मा० न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड हेतु प्रस्तुत किया जा रहा है।
0
Report
ADASHISH DWIVEDI
FollowAug 26, 2025 15:15:57Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग- हरदोई में अधिवक्ता लिखी कार से चुराते थे बकरी, 4 शातिर गिरफ्तार
-सभी चारों आरोपी जनपद पीलीभीत के है रहने वाले
-चारों के पास से घटना में प्रयुक्त कार और बकरी बेंचकर जमा किये गए 2 हजार नगद बरामद
-शाहाबाद इलाके के अल्हापुर इबनेजई से 2 बकरे व 1 बकरी चोरी किये थे
-पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रकरण में शुरू की थी कार्यवाई सभी गिरफ्तार
-पीलीभीत जनपद के थाना बिलासपुर क्षेत्र गयासपुर के निवासी है रिजवान सद्दाम शकील व मोहम्मद आशू
एंकर-उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में अधिवक्ता लिखी कार से बकरी व बकरा चोरी करने के मामले के आरोपी जनपद पीलीभीत के रहने वाले चार लोगों को शाहाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इनके पास से घटना में प्रयुक्त कार और बकरी बकरा बेचकर अर्जित की गई 2 हजार की नगदी भी बरामद कर ली गई है। पुलिस इनके अपराधिक इतिहास खंगाल रही और पूरे मामले की कार्रवाई में जुट गई है।
वीओ-2
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 22 अगस्त को अंजुम पत्नी जुल्फिकार निवासी अल्हापुर इबनेजई थाना शाहाबाद द्वारा थाने पर सूचना दी गई थी कि अज्ञात चोरों द्वारा वादिनी के घर के पास से दो बकरे व एक बकरी चोरी कर ले जाई गई है।इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था और कार्यवाही शुरू कर दी थी। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान जनपद पीलीभीत के थाना बिलासपुर क्षेत्र के गयासपुर निवासी रिजवान मोहम्मद आशु सद्दाम और शकील के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने इनको गिरफ्तार किया और इनसे पूछताछ की तो इन लोगों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि इन लोगों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने इनके पास से अधिवक्ता लिखी हुई कार बकरी बकरा बेचकर एकत्र की गई 2 हजार की नगदी बरामद कर ली है।पुलिस इनके अपराधिक इतिहास खंगाल रही और पूरे मामले की कार्यवाही में जुट गई है।
वीओ-2
हरदोई की शाहाबाद पुलिस ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है जो अधिवक्ता लिखी कर से बकरी चोरी करने का काम किया करते हैं पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त कार और 2000 की नगदी बरामद की है जो बकरी बेंच कर इन लोगों ने एकत्र की थी। पुलिस मामले की कार्यवाही में जुट गई है।यह सभी जनपद पीलीभीत के रहने वाले हैं।
0
Report
KYKaniram yadav
FollowAug 26, 2025 15:15:47Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- आगर मालवा जिले में मानसून का असर देखने को मिला है। तेज बारिश के चलते जिला मुख्यालय की कई सड़कों पर पानी भर गया, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हुआ।
वीओ- बीते 24 घंटों में हुई जोरदार बारिश के कारण जिला मुख्यालय पर कई जगह मुख्य सड़को पर पानी भरा गया। पानी जमा होने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पैदल चलने वाले राहगीरों के साथ-साथ वाहन चालकों को भी मुश्किलें उठानी पड़ीं। बारिश का यह सिलसिला जारी रहने की संभावना है। जिले में फसलों के लिए किसानों को कई दिनों से बारिश की आवश्यकता थी।
0
Report
RRRikeshwar Rana
FollowAug 26, 2025 15:15:33Dantewada, Chhattisgarh:
एंकर - दंतेवाड़ा जिले में बीते सोमवार रात से लगातार हो रही तेज़ बारिश ने कहर बरपाया है। जिलें के अलग अलग क्षेत्रों में नदी नाले उफान पर है कई गांवों के ज़िला मुख्यालय से संपर्क टूट चुके है। कई गांव और नगर टापू में तब्दील हो चुके हैं। नदी नाले उफान पर होने के कारण कई पुल पुलिया बह चुके है। तो वही दंतेवाड़ा को नारायणपुर से जोड़ने वाली सड़क स्टेट हाइवे 5 गीदम से जोड़ने वाली एक मात्र सड़क के दो मुख्य पुल ढह चुके हैं। जिससे आवागमन पूरी तरह से टप हो चुका है। दंतेवाड़ा से नारायणपुर जाने वाली बारसूर पल्ली मार्ग में स्थित पुल जलमग्न होकर दोनों तरफ से कट चुका है दोनों ओर यात्रियों की लंबी जाम लगी हुई है। तेज के चपेट में आकर बिजली के खंभे भी तहस नहस हो गए जिसके कारण पूरी बिजली और नेटवर्क सुविधा टप पड़ी हुई है। कई जगहों पर नेटवर्क गोल हो चुका है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की टीम बढ़ते जल स्तर को देखते हुए कई घरों को खाली कराने में लगी हुई है।
बाढ़ से टूटे पुलिया के विजुअल।
वॉक थ्रू ग्राउंड ज़ीरो से ।
0
Report