Back
राजसमंद में वायरल वीडियो: सरकारी दवाइयां स्कूटी पर ले जाने का मामला!
DSdevendra sharma2
Sept 05, 2025 01:30:20
Rajsamand, Mohi, Rajasthan
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SPSohan Pramanik
FollowSept 05, 2025 04:02:18Pakur, Jharkhand:
सलग - ईद / 5 SEP
एरिया - पाकुड़
रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक
फॉर्मेट - ABT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ में ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया जा रहा है...इसी मौक़े पर हिरनपुर के हाथकाठी स्थित सुन्नी जामा मस्जिद को लाइटिंग से सजाया गया...वही नबी की याद मे मस्जिद कमिटी द्वारा बच्चों के लिए नाथ, तकरीर और इस्लामिक क्वीज़ प्रतियोगिता कार्यक्रम आयोजन किया गया...इस कार्यक्रम मे दर्जनों बच्चे बच्चिया ने भाग लिया...साथ दर्जनों लोग शामिल थे...कार्यक्रम के बाद अच्छे प्रदर्शन करने वाले बच्चे को पुरस्कार से सम्मानित किया गया है...कार्यक्रम के समापन बाद दुआ मांगी गई उधर बच्चों के बीच मीठी सिरनी बाँटी गई...
बाइट -1-नुरुल आयेन, मौलाना
0
Report
NKNaveen Kumar Kashyap
FollowSept 05, 2025 04:02:10Noida, Uttar Pradesh:
सीएम डॉ मोहन यादव ने एक्स पोस्ट पर दी श्र्दांजलि
मध्यप्रदेश के सपूत, 'पद्म श्री' से गौरवभूषित, महान साहित्यकार शरद जोशी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
उन्होंने समाज, राजनीति एवं कला को मानवीय संवेदनाओं से अभिसिंचित किया। उनकी रचनाएं आमजन की प्रखर आवाज के रूप में साहित्य जगत की अमूल्य निधि हैं।
0
Report
ASAmit Singh
FollowSept 05, 2025 04:01:07Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान में महावीरी मेले के दौरान दो पक्षों में झड़प हो गई।इस झड़प के दौरान ड्यूटी पर तैनात बड़हरिया थानाध्यक्ष और चौकीदार समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गए।सभी घायलों का निजी अस्पताल में इलाज कराया गया।फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है।असामाजिक तत्वों की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। ऐतिहात के तौर पर संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल कैंप कर रही है।सीवान एसपी मनोज तिवारी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।घटना बड़हरिया थाना क्षेत्र के मठिया गांव के समीप की है।बताया जा रहा है कि महावीरी अखाड़ों की वापसी हो रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई और दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए। देखते ही देखते लाठी-डंडे और पत्थर चलने लगे।जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाला लेकिन बीच-बचाव करते समय बड़हरिया थाना अध्यक्ष खुद घायल हो गए।इस झड़प के दौरान थानाध्यक्ष और चौकीदार समेत आधा दर्जन लोग घायल हुए है।जिनका निजी अस्पताल में इलाज कराया गया।घटना की जानकारी मिलते ही एसपी मनोज तिवारी खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला। एसपी ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि माहौल बिगाड़ने वाले किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।पुलिस असामाजिक तत्वों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करेगी।फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है।संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल कैंप कर रही है।वहीं असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई हैं,उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowSept 05, 2025 04:00:54Ganderbal, :
In a Post on X President of India, Smt. Droupadi Murmu Said" पैगम्बर मुहम्मद (स.) के जन्मदिन, मिलाद-उन-नबी, के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों, विशेष रूप से हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को हार्दिक बधाई देती हूं। पैगम्बर मुहम्मद (स.) ने एकता और मानवता की सेवा का संदेश दिया है। इस पावन अवसर पर हमें उनकी शिक्षाओं से प्रेरणा लेते हुए भाईचारे की भावना से आगे बढ़ते रहने का संकल्प लेना चाहिए।
0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
FollowSept 05, 2025 04:00:49Forest Block, :
Spl Exclusive Story;Roads broken,Villages cut off, Lives at risk;In just 18 hours, Indian Army built a lifeline bridge in Bhaderwah, reconnecting 10 villages & 5,000 people
Slug-0509ZS_BHD_ARMY_BRIDGE_R
By Raja Rehber Jamal
Location-Bhaderwah
VO:When heavy rains and flash floods struck Bhaderwah earlier this week, several villages including Beja, Butla, Shrekhi, and Katyara were left cut off. Roads collapsed, rivers swelled, and families had no access to food, medicine, or safety.
The only way across the raging Mushdev Nallah was on foot — each step a gamble with life.
In a remarkable act of courage and compassion, the Indian Army’s 4 Rashtriya Rifles unit based in Bhaderwah swung into action. Within a record 18 hours, soldiers constructed a temporary footbridge to reconnect more than 10 villages and over 5,000 people who had been left stranded after a cloudburst washed away a portion of the road and bridge.
Braving dangerous conditions and working tirelessly, the soldiers built not just a bridge but a lifeline — a symbol of resilience, hope, and humanity.
Locals, moved by the Army’s swift response, said, “The Army not only protects our borders but also stands with us in our darkest times, bringing smiles back to our faces.”
Even as rains continue and the threat of fresh floods looms, the Indian Army remains shoulder-to-shoulder with the people of Bhaderwah — proving once again that they are not just defenders of the nation, but real-life heroes.
Feed.
Shots
Bytes.
1. Local.
2. Local
3. Local
4. Local
5. Local.
6. Walk through Raja Rehber Jamal from the bridge.
Regards
Raja Rehber Jamal
Chenab Valley
E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com
Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
Report
VAVishnupriya Arora
FollowSept 05, 2025 04:00:45Noida, Uttar Pradesh:
अ
अ
0509ZS_ajm_morn_vis_r
0509ZS_ajm_morn_vis_r
0509ZS_ajm_morn_vis_r
0509ZS_ajm_morn_vis_r
0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowSept 05, 2025 04:00:28Bihar:
मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन के डेढ़ साल बाद भी शुरू नहीं हो सकी इमरजेंसी सेवा ।कॉलेज में शैक्षणिक गतिविधियां भी अब तक आरंभ नहीं, 25 एकड़ में बना हुआ है भव्य बिल्डिंग ।
एंकर : समस्तीपुर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर सरायरंजन प्रखंड के नरघोगी गांव स्थित श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल का उद्घाटन 21 जनवरी 2024 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था। लेकिन उद्घाटन के डेढ़ साल बाद भी यहां इमरजेंसी सेवा शुरू नहीं हो सकी है। वहीं, कॉलेज में शैक्षणिक गतिविधियां भी अब तक आरंभ नहीं हो पाई हैं। फिलहाल इस अस्पताल के ओपीडी में रोजाना 800 से 900 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। शुरुआती दिनों में यहां 200 से 300 मरीज आते थे, लेकिन धीरे-धीरे मरीजों की संख्या बढ़ गई है। हाल के दिनों में अल्ट्रासाउंड, ब्लड टेस्ट और एक्स-रे जैसी सुविधाएं शुरू की गई थीं, टेक्नीशियन के रिटायर हो जाने से फिलहाल यह सेवा ठप है।अस्पताल के अधीक्षक डॉ. जीसी कर्ण ने बताया कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कुल 1100 पद सृजित हैं, लेकिन अभी मात्र 80 स्टाफ काम कर रहे हैं। शुरुआती समय में यहां 22 डॉक्टर, 22 नर्स और 10 टेक्निकल स्टाफ की तैनाती थी। वर्तमान में डॉक्टर की संख्या 25 और नर्सों की संख्या 50 है।
उन्होंने कहा कि इमरजेंसी सेवा शुरू करने के लिए करीब 1100 कर्मियों की नियुक्ति होनी है। इसमें 450 डॉक्टर, 250 नर्स और 400 टेक्निकल स्टाफ शामिल होंगे। इसके लिए सरकार से पत्राचार किया गया है और बीपीएससी के माध्यम से नियुक्ति प्रक्रिया पूरी होगी। संभावना जताई जा रही है कि अगले वर्ष जनवरी से इमरजेंसी सेवा शुरू हो सकेगी। अधीक्षक ने यह भी बताया कि नए मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद एमबीबीएस कोर्स में एडमिशन के लिए कम से कम तीन साल का समय लगता है। ऐसे में अगले वर्ष अगस्त-सितंबर से कॉलेज में शैक्षणिक गतिविधियां और एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है। बता दें कि 25 एकड़ में फैले इस भव्य मेडिकल कॉलेज में भवन तो तैयार है लेकिन अभी तक सारी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है। इमरजेंसी केस पर अपने अधिनस्थ सदर अस्पताल में मरीजों को भेजने की मजबूरी है।
बाइट : डॉ. जीसी कर्ण, अधीक्षक, श्री राम जानकी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल, समस्तीपुर
0
Report
NANasim Ahmad
FollowSept 05, 2025 04:00:18Delhi, Delhi:
एंकर
दिल्ली की बुराडी यमुना पुस्ता बांध पर रखें कुड़े के बड़े-बड़े डस्टबिन कंटेनर को हटाने का काम किया गया शुरू। दरअसल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमेटी की मीटिंग में तमाम विधायक और अधिकारियों को सम्मिलित कर DDC के चेयरमैन विधायक संजीव झा ने दिए थे यमुना पुस्ता बांध पर रखे कूड़े के डस्टबिनों को हटाने के सख्त दिशा निर्देश। इसके बाद अब संबंधित विभाग के अधिकारियों ने यमुना पुस्ता बांध पर रखे बड़े-बड़े डस्टबिन को हटाया गया।
वीओ 1
झड़ौदा से बुराड़ी तक युमना पुस्ता बांध सड़क पर रख बड़े बड़े लोहे के कूड़ेदानों के चलते यमुना पुस्ता बांध सक्रिय हो गया था और रात के समय कई बाइक सवार इन लोहे के डस्टबिनों से जा टकराते थे और कई लोगों की इन डस्टबिनो के चलते दर्दनाक मौत भी हो चुकी थी। समस्या गंभीर थी स्थानीय जनता परेशान थी स्थानीय निवासी कुलदीप सिंह चौधरी ने लगातार सरकार को पत्राचार किया और विधायक को अवगत कराया। इसके बाद विधायक संजीव झा ने जिला डेवलपमेंट कमेटी की मीटिंग में तमाम संबंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त दिशा निर्देश दिए और तुरंत बुराड़ी इलाके के यमुना पुस्ता पर रखे इन डस्टबिनों को हटाने की निर्देश जारी किए जिसके बाद तमाम डस्टबिन अब हटा दिए गए हैं।
बाईट / कुलदीप चौधरी , शिकायतकर्ता
बाईट / संजीव झा , DDC चेयरमैन व विधायक
वीओ 2
फिलहाल अव विधायक संजीव झा का कहना है कि जो सड़क पर अवैध रूप से पार्किंग लगाई जा रही है उन पर भी आप जल्द कार्रवाई होगी समय रहते कार मालिक अपने कार की पार्किंग अब कहीं भी सुनिश्चित करें लेकिन यमुना पुस्ता बांध पर अब कोई भी अतिक्रमण नहीं होगा। फिलहाल आपको बता दे दिल्ली की यमुना पुस्ता बांध का चौड़ीकरण और मजबूती से बनाने के दो उद्देश्य थे बरारी 100 फुटा रोड़ का ट्रैफिक जाम को डायवर्ट किया जाए और यमुना फील्ड पेन को रोका जा सके लेकिन कुछ ना समझ लोगों ने सड़क पर अतिक्रमण फैलाया तो वहीं नगर निगम द्वारा कूड़े के डस्टबिनों को यमुना पुस्ता बांध पर रख दिया था जिसकी वजह से लोगों के लिए डस्टबिन एक बड़ी मुसीबत बन गए थे।
वाकथरु...नसीम अहमद
वीओ
फिलहाल आपको बता दे बुराड़ी वासियो के लिए एक राहत भरी खबर यह है कि अब यमुना पुस्ता पर जो अतिक्रमण फैला है उस पर लगातार कार्यवाही होना शुरू हो गया है। जल्द यमुना पुस्ता बांध अतिक्रमण मुक्त होने की बात विधायक संजीव झा की तरफ से की जा रही है। देखने वाली बात होगी अब यमुना पुस्ता बांध आखिरकार कब तक अतिक्रमांक होगा।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
बुराडी दिल्ली
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowSept 05, 2025 04:00:09Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक के परिवारजनों के बताएं अनुसार
युवक ने कथित ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर जान दे दी मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के नवाब की छतरी के पास जंगल में हुई
मृतक की पहचान रजई खुर्द थाना बसई डांग निवासी भूरा के रूप में हुई है
मृतक के भाई देशराज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है उन्होंने बताया कि उनके भाई को व्हाट्सएप पर एक रिकॉर्डिंग भेजी गई थी इसी रिकॉर्डिंग के जरिए दो महिलाएं और एक युवक उनके भाई को ब्लैकमेल कर रहे थे आरोपियों ने भूरा से 8 लाख रुपए की मांग की थी
कोतवाली थाने के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार के अनुसार सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है शव का पोस्टमार्टम कराया गया है
फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है
0
Report
Hapur, Uttar Pradesh:
हापुड़ में अपराधियों की शामत आई हुई है। एसपी ज्ञानंजय सिंह का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है। जिससे अपराधियों में हड़कंप मचा है। जनपद हापुड़ के एक थाना क्षेत्र में गो तस्करों की उस समय शामत आ गई जब गो तस्कर चेकिंग के दौरान थाना प्रभारी मनोज कुमार और उनकी टीम से टकरा गए। चेकिंग के दौरान पुलिस और गो तस्करों में मुठभेड़ हुई । मुठभेड़ में एक गौ तस्कर पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने घायल गौ तस्कर सहित दो गो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए घायल गौ तस्कर मेहताब पुत्र इलियाश कुरेशी है और उसका साथी जैद पुत्र सहीद कुरेशी है। उनका एक अन्य साथी इकरार भागने में सफल रहा। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पुलिस ने घायल गौ तस्कर सहित पकड़े गए दोनों गौ तस्करों से तमंचा, कारतूस, बाइक, एक जिंदा गौवंश मिले हैं।
3
Report
MSManish Sharma
FollowSept 05, 2025 03:49:17Aligarh, Uttar Pradesh:
एंकर....एटीएम से पैसा निकालते वक्त करंट की चपेट में आई बीएससी छात्रा, हालत गंभीर, बैंक प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
वीओ...थाना क्वार्सी क्षेत्र के नौरंगाबाद में बीएससी फाइनल वर्ष की छात्रा एटीएम से पैसा निकालते समय करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। छात्रा अपनी बहन के साथ एटीएम पर गई थी। जैसे ही उसने मशीन से लेन-देन करना चाहा, अचानक करंट दौड़ गया और वो झुलस गई। परिजन आनन-फानन में छात्रा को जिला अस्पताल ले गए, जहां उसका उपचार चल रहा है।
घटना से गुस्साए परिजनों और छात्रा की बहन ने बैंक प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि एटीएम मशीन में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने भी इस घटना पर रोष जताया और बैंक प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाइट:- घायल छात्रा की बहन*
बाइट :-डॉ रितेश कुमार (EMO जिला मलखान सिंह अलीगढ़)*
0
Report
AMAbhishek Mathur
FollowSept 05, 2025 03:49:09Hapur, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में थाना बहादुरगढ़ पुलिस की देर रात गौकश बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में एक बदमाश पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हुआ है. जबकि दूसरे बदमाश को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं, इन दोनों बदमाशों का तीसरा साथी मौके से फरार हो जाने में सफल रहा, जिसकी तलाश में पुलिस कॉम्बिंग कर रही है. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से तमंचे-कारतूस, एक बाइक और गौकशी के सामान के अलावा एक पशु को भी बरामद किया है.
पुलिस क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर वरूण मिश्रा ने बताया कि थाना बहादुरगढ़ पुलिस देर शाम चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को तीन बदमाश आते हुए दिखाई दिये. रोकने के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लगी. जिस पर वह घायल हो गया. पुलिस ने मौके से दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि इनका तीसरा साथी मौके से फरार हो गया. पकड़े गये बदमाशों ने पूछताछ में अपना नाम महताब पुत्र इलियाश कुरैशी (घायल), व जैद पुत्र सहीद कुरैशी बताया. सीओ ने बताया कि पकड़े गये बदमाशों ने 30 अगस्त को ग्राम खेड़ा के जंगल में गौकशी की घटना को किया जाना स्वीकार किया है. पुलिस ने दोनों बदमाशों के पास से एक जिंदा पशु, गौकशी के उपकरण, अवैध तमंचे-कारतूस और एक मोटर साईकिल बरामद की है. घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि फरार हुए बदमाश की तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
बाइट- वरूण मिश्रा, सीओ गढ़मुक्तेश्वर
2
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowSept 05, 2025 03:49:03Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग -MR ने किया सुसाइड
रिपोर्ट -राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --बिजनौर के जैन फार्म मे युवक की मिली लाश।
आम के पेड़ से लटका मिला युवक का शव।
मोके पर पहुंची पुलिस और परिजन। युवक ने क्यों की आत्महत्या पुलिस जाँच मे जुटी। थाना शहर कोतवाली के वर्धमान डिग्री कालेज के सामने का मामला।
वीओ --बिजनौर थाना शहर कोतवाली इलाके के भरत बिहार कालोनी मे किराये के घर मे रह रहे अमित वर्मा ने आज जैन फार्म मे आम के पेड़ पर चढ़कर रस्सी बाँधकर
पेड़ से कूद गया और रस्सी से लटक गया जिसके कारण उसकी गर्दन की हड्डी टूट गयी और उसकी मोके पर मौत हो गयी। अमित वर्मा दवाई की कम्पनी मे MR का कार्य करता था। अमित कुमार ने सुसाइड क्यों किया ये जाँच के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल अमित वर्मा अपने घर वालों से अलग किराये के घर मे रह रहा था। पुलिस ने अमित के शव को कब्जे मे लेकर पोस्ट मार्टम हाउस भेज दिया है।
बाइट --मृतक परिजन
4
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
FollowSept 05, 2025 03:47:07Dumka, Jharkhand:
report:-subir chatterjee(dumka)
ANCHOR:-दुमका शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुन्दराफलन गाँव मे प्रेम प्रसंग के मामले मे बृद्ध दम्पति की निर्मम हत्या और अपनी ही प्रेमिका और उसकी बहन को गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले मे फरार चल रहे आरोपी सनकी आशिक लोकेश मुर्मू को काफ़ी मशकत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी युवक के पास से हत्या मे इस्तेमाल धारदार दाव (हसुआ ) को भी जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि इसी महीने के 2 सितम्बर 2025 को सूचना प्राप्त हुआ कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुन्दराफलन गाँव में एक वृद्ध दम्पति की हत्या हो गई है। जिसमे घर के आंगन और कमरे मे साहेब हेम्ब्रम नाम के व्यक्ति और उसकी पत्नी मंगली किस्कू दोनों का शव पाया गया । शव देखने से प्रतीत हुआ कि किसी धारधार हथियार से मार कर हत्या किया गया साथ ही दोनों मृतक दम्पति की दो बेटी हीरामणि हेम्ब्रम और बेनी हेम्ब्रम को भी गंभीर रूप से जख्मी हालत में पाया गया । जिसकी ईलाज के लिए फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेजा गया। पुलिस अनुसंधान में यह हत्या मृत दम्पति के पहली बेटी हीरामनी हेम्ब्रम के प्रेमी लोकेश मुर्मू, जो पाकुड़ का रहने वाला के द्वारा किया गया । शिकारीपाड़ा थाना काण्ड सं0-94/25, के तहत बि एन एस धारा-103,115,117, 118,126,के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसमे अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक एस0आई0टी0 गठित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त लोकेश मुर्मू के छिपे होने की हर संभावित जगहों पर छापामारी की गईं इसी क्रम में अभियुक्त को पाकुड़ से गिरफ्तार किया गया। जिसमे आरोपी ने हत्या करने का वजह बतया कि मृतक दम्पति उसकी शादी अपनी बेटी हीरामणि हेम्ब्रम के साथ नहीं दे रहे थें क्योंकि वह दिब्यांग था जिस कारण इसी आक्रोश में आकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया।जबकि मृतक दम्पति की बड़ी बेटी से पिछले एक वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसमे दोनों के बिच फेसबुक से नजदीकी बड़ी थी। युवक एक हाथ से दिब्यांग था जो लड़की के मृतक दम्पति को पसंद नहीं था और वह शादी देने से इनकार कर दिए थे जिसमे आवेश मे आकर आरोपी ने 2 से 3 बजे की रात तेज धारदार दाव (हसुआ ) से सोये दम्पति पर हमला कर निर्मम हत्या कर दिया वहीँ ज़ब दोनों बेटी जागी और अपने माँ पिता को बचाने के लिए गईं तो आरोपी ने उन दोनों पर भी हमला कर दिया जिसमे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं और उसके बाद आरोपी लोकेश मुर्मू फरार हो गया।
BYTE:-पीताम्बर सिंह खेरवार एसपी दुमका
1
Report
DNDinesh Nagar
FollowSept 05, 2025 03:47:02Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर
पार्वती नदी में बड़ा हादसा, युवक मोटरसाइकिल सहित बहा!
घटना का वीडियो भी आया सामने
सीहोर जिले के आष्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत रनायल–बोरखेड़ा घाट पर 50 वर्ष का सुरेश नामक व्यक्ति उफनती पार्वती नदी में अपनी मोटर साइकिल सहित बह गया
बता दें कि युवक अपनी मोटरसाइकिल पर बैठ कर पार्वती नदी पार कर रहा था,
ग्रामीणों और घाट पर मौजूद चौकीदार ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने चेतावनी को अनसुना कर दिया।
जैसे ही युवक नदी में उतरा, पार्वती नदी का तेज बहाव उसे मोटरसाइकिल सहित बहा ले गया।
ग्रामीणों ने घटना का वीडियो भी
बनाया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है
हादसे की सूचना मिलते ही आष्टा थाना पुलिस दल और राजस्व विभाग की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।
देर शाम तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका था। पुलिस व ग्रामीणों की मदद से तलाश जारी है।
2
Report