Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mathura281001

बांके बिहारी मंदिर में VIP दर्शन खत्म, लिए गए कई बड़े बदलाव

KLKANHAIYA LAL SHARMA
Sept 12, 2025 03:15:52
Mathura, Uttar Pradesh
श्री बांके बिहारी मंदिर प्रबंधन समिति की महत्वपूर्ण बैठक: वीआईपी दर्शन बंद, समय में बदलाव मथुरा--: ठाकुर श्री बांके बिहारी जी मंदिर की उच्चाधिकार प्राप्त प्रबंधन समिति की चौथी बैठक मथुरा सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता इलाहाबाद उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति अशोक कुमार ने की। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिनमें वीआईपी दर्शन को समाप्त करना, मंदिर के दर्शन समय में बदलाव करना और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाना शामिल है। बैठक में हुए प्रमुख निर्णय * वीआईपी पर्ची बंद: समिति ने सर्वसम्मति से वीआईपी पर्ची व्यवस्था को पूरी तरह बंद करने का फैसला किया है। * प्रवेश और निकास व्यवस्था: श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग रखे जाएंगे। एसएसपी मथुरा को 3 दिनों के भीतर इसे सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। * सुरक्षा व्यवस्था में सुधार: मंदिर की सुरक्षा में तैनात प्राइवेट गार्ड्स को बदला जाएगा और उनकी जगह अच्छी प्राइवेट सिक्योरिटी या रिटायर्ड सैनिकों की एजेंसी को नियुक्त किया जाएगा। पुलिसकर्मी और गार्ड अपने निर्धारित स्थान पर ही ड्यूटी करेंगे। * संरचना का ऑडिट: मंदिर भवन और परिसर की आंतरिक संरचना का ऑडिट आईआईटी रुड़की से कराया जाएगा, जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति दी। * दर्शन के समय में बदलाव: भक्तों की सुविधा के लिए मंदिर के दर्शन का समय बढ़ा दिया गया है। * गर्मियों में: * सुबह 7:00 बजे आरती, 7:15 बजे से 12:30 बजे तक दर्शन। दोपहर 12:30 से 12:45 तक आरती। * शाम 4:15 बजे से 9:30 बजे तक दर्शन और 9:30 से 9:45 तक आरती। * सर्दियों में: * सुबह 8:00 बजे आरती, 8:15 से 1:30 बजे तक दर्शन। दोपहर 1:30 से 1:45 तक आरती। * शाम 4:00 से 9:00 बजे तक दर्शन और 9:00 से 9:15 तक आरती। * लाइव स्ट्रीमिंग: मंदिर के लाइव दर्शन की व्यवस्था पर भी सभी ने सहमति जताई, जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा। * संपत्ति का विवरण: मंदिर की चल-अचल संपत्ति का विवरण 15 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने का आदेश दिया गया है। 2013 से 2016 तक की अवधि का विशेष ऑडिट भी कराया जाएगा। * बंद कमरे को खोलना: गर्भ गृह के बगल में बंद कमरे को खोलने के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जिसमें ऑडिटर, सिविल जज, ए.सी.एम. वृंदावन, क्षेत्राधिकारी वृंदावन और गोस्वामी सदस्यों को शामिल किया गया है। कमरे की वीडियोग्राफी कराकर उसकी इन्वेंटरी बनाई जाएगी। बैठक में उपस्थित सदस्य बैठक में समिति के अध्यक्ष जस्टिस अशोक कुमार, सदस्य मुकेश मिश्रा (सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश), विकास कुमार (जिला एवं सत्र न्यायाधीश मथुरा), शिप्रा दुबे (मुंसिफ/सिविल जज), चंद्र प्रकाश सिंह (जिला कलेक्टर), श्लोक कुमार (एसएसपी), जग प्रवेश (नगर आयुक्त), श्याम बहादुर सिंह (उपाध्यक्ष, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण), डॉ. स्मिता एस. कुमार (अधीक्षण पुरातत्वविद्), और चार गोस्वामी सदस्य उपस्थित थे। बाइट---अशोक कुमार, पूर्व जस्टिस--अध्यक्ष कमेटी बाइट--मन्दिर गोस्वामी
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNished Kumar
Sept 12, 2025 06:34:18
Patna, Bihar: रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना बिहार कांग्रेस के द्वारा पीएम को लेकर X पोस्ट करने पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा ... कोई मजाक उड़ाता है कोई गाली देता है यह सब इन लोगों के लिए आम बात हो गई है यह सब एक ही चीज का दोतक है शायद हमारे विपक्षी दलों में हताशा निराशा कुछ ज्यादा ही व्याप्त होने लगी है। वही तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए बयान पर की sir पूरे देश में हो हम लोग को दिक्कत नहीं होगी इस पर मंत्री ने कहा ... अब समझ लीजिए कि अपने आप को जाहिर करता है sir क्या है कितना जरूरी है यह उनका अब समझ में आ गई है बात यहां भी कितने दिनों तक सब दलों के नेता साथ-साथ पूरे बिहार में घूम और जब यात्रा समाप्त हुआ पुरी यात्रा करने के बाद जब कहीं से रिस्पांस नहीं मिला पूरे बिहार घूमने के बाद भी लगा sir कोई गलत चीज नहीं है sir होना ही अच्छी बात है अब सहयोग कर रहे हैं यह तो शुरू से ही स्पष्ट थी । तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए बयान पर की अपराध डिप्टी सीएम के आवास पर से हो रहा है इस पर मंत्री ने कहा की .... कहां से अपराध हो रहा है कहां से नहीं हो रहा है यह तो अनुसंधान में आता है और अनुसंधान में जो बात आती है यह हम लोगों की सरकार की खासियत है जो भी बातें अनुसंधान में आती है सरकार किसी बात को दबाती नहीं है लेकिन सबसे बड़ी बात है की घटनाएं अगर घटती है तो यह भी देखिए की सभी घटनाओं में पुलिस मुस्तादी से तहकीकात करती है सही अपराधियों को खोज निकलती है उनका कानून के हवाले करती है यह किसी हालत में पकड़े जाने के क्रम में पुलिस के साथ कोई वस्तु दुखी करते हैं तो उसका भी इलाज होता है सबसे बड़ी बात तो यह है सुशासन का अर्थ यही होता है कि अपराध नहीं हो अगर कोई भी अपराधी घटना घटती है तो जो सही अपराधी हैं पकड़े जाएं और उनका कानून के हिसाब से उचित सजा मिले । वही विजय चौधरी के आवास पर कार्यकर्ता की भीड़ लगने पर सवाल किया गया की चुनाव आते ही कार्यकर्ता नेताओं के दरवाजा पर पहुंचने लगते है तो विजय चौधरी ने कहा .... यह तो स्वाभाविक घटना है चुनाव नजदीक आता है तो किसी भी डाल के सभी दल में जो कार्यकर्ता वर्षों वर्षों से लगे रहते हैं उनकी भी इच्छा होती है कि कहीं से उम्मीदवार बने कहीं कोई पद मिले चुनाव के समय में बढ़ जाता है यह स्वाभाविक घटना है हर चुनाव से पहले होती है इस बार भी हो रही है आगे भी होगी कार्यकर्ताओं को ही तर्जी देगी हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं को ही तर्जी मिलती है कार्यकर्ताओं से अलग पार्टियां सोचती नहीं हैं। बाइट : विजय चौधरी , मंत्री , बिहार सरकार
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 12, 2025 06:34:06
Patna, Bihar:बिहार को पाकिस्तान से बम धमाके की धमकी मिलने के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पहले ट्विटर  पर एक पाकिस्तानी हैंडल से दी गई, जिसमें सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात कही गई है धमकी के बाद बिहार पुलिस मुख्यालय ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है पटना जंक्शन पर आज सुबह से सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम भगवान भरोसे था लगभग 2 घंटे जी बिहार पर खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस हरकत में आई है और अब वहां पर पुलिस मार्च कर रही है और सामानों की जांच कर रही है जिसका जायजा लिया और पुलिस वालों से बात की जी मीडिया संवाददाता रूपेंद्र श्रीवास्तव ने
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 12, 2025 06:33:38
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। हाईकोर्ट ने माना कि पूर्व मंत्री और विधायक कवासी लखमा जमानत मिलने के बाद सबूतों से छेड़छाड़ और गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। उनके खिलाफ गंभीर आर्थिक अपराध का आरोप है, जिसकी जांच चल रही है। ऐसे में उन्हें जमानत नहीं दी जा सकती। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी है।पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को ED ने 15 जनवरी को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से वो रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं। ED का आरोप है कि 2019 से 2023 तक उन्होंने एफएल-10ए लाइसेंस नीति लागू की, जिससे अवैध शराब व्यापार को बढ़ावा मिला। जांच एजेंसी का दावा है कि शराब सिंडिकेट से उन्हें हर महीने करीब दो करोड़ रुपए मिलते थे और इस तरह कुल 72 करोड़ की अवैध कमाई हुई।अपनी गिरफ्तारी के विरोध में कवासी लखमा ने हाईकोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी, जिसमें कहा कि मामला राजनीतिक साजिश का हिस्सा है। उनके खिलाफ सीधे तौर पर कोई आरोप नहीं है। आरोपियों के बयान के आधार पर उन्हें आरोपी बनाया गया है। जबकि, कोई ठोस सबूत नहीं है। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि जांच पूरी हो चुकी है और चार्जशीट दाखिल हो गई है। सह अभियुक्तों अरुणपति त्रिपाठी, त्रिलोक सिंह ढिल्लन, अनिल टुटेजा और अरविंद सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल चुकी है, इसलिए उन्हें भी राहत मिलनी चाहिए।इस मामले की सुनवाई के दौरान ED ने जमानत का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि लखमा की इस मामले में उनकी प्रमुख भूमिका रही है। उनकी रिहाई से जांच प्रभावित हो सकती है। हाईकोर्ट ने जांच एजेंसी की दलील से सहमति जताते हुए जमानत याचिका खारिज कर दी है।
0
comment0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Sept 12, 2025 06:32:53
Guwahati, Assam:असम प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक (MLA) अब्दुल रशीद मंडल से खास बातचीत.. असम में हो रहे मुसलमान पर जुल्म को लेकर.... असम के मुख्यमंत्री सिर्फ एक समुदाय को टारगेट करके बुलडोजर एक्शन और तरह-तरह के जुलम कर रहे हैं उसी को लेकर अब्दुल रशीद मंडल विधायक ने हमसे बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री इस तरह से मुस्लिम समुदाय पर बुलडोजर चला रहे हैं क्योंकि उनका अभी डर आ गया है . आने वाले चुनाव को लेकर क्योंकि उन्होंने अपने सारे इंटेलिजेंस लगाकर पता कर लिया है कि इस बार असम में मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं कांग्रेस के गौरव गोगोई. इसीलिए असम के मुख्यमंत्री अभी अपने डर के कारण सिर्फ मुस्लिम समुदाय को ही टारगेट कर रहे हैं और उनके घर में बुलडोजर और कभी धुबरी जैसे हिंदू मुस्लिम भाईचारे इलाके में दुर्गा पूजा के दौरान सूट एंड साइड का आर्डर लगवा रहे हैं. जिससे असम में हिंदू और मुसलमान के बीच तनाव का माहौल बने और भाईचारे का माहौल खत्म हो जाए. ऐसा करने से वह सोच रहे हैं कि आने वाले 2026 में जो चुनाव होने जा रहे हैं उसे पर हिंदू समुदाय का समर्थन पाएंगे परंतु ऐसा अभी नहीं होगा असम के हिंदू मुस्लिम सभी असम के मुख्यमंत्री के राजनीति को पहचान चुके हैं . असम के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुस्लिम विरोधी जो नीति है उससे भी कयी ज्यादा असम के मुख्यमंत्री मुसलमान पर जुल्म कर रहे हैं. देखा जाए तो योगी आदित्यनाथ को भी उन्होंने पीछे छोड़ दिया मुसलमान को परेशान करने को लेकर. देखा जाए तो असम के मुख्यमंत्री अपने फैलियर को छुपाने के लिए एक तरफ मुस्लिम समुदाय को टारगेट कर रहे हैं जो सरासर गलत है. BYTE--- विधायक अब्दुल रशीद मंडल (असम प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक)MLA Guwahati se sarifuddin Ahmad
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Sept 12, 2025 06:32:39
Jhansi, Uttar Pradesh:एंकर- झांसी रेल मंडल के बरुआसागर रेलवे स्टेशन पर मजिस्ट्रेट के आदेश पर विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में झांसी से बांदा के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में चेकिंग की गई, जिसमें बड़ी संख्या में यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया। पकड़े गए सभी यात्रियों को बरुआसागर स्टेशन पर उतारा गया और उनसे एक लाख 14 हजार 860 रुपये जुर्माना वसूला गया। रेलवे मजिस्ट्रेट के साथ टिकट चेकिंग स्टाफ, आरपीएफ और जीआरपी की टीम बस में सवार होकर बरुआसागर रेलवे स्टेशन पहुंची थी।  वी/ओ.1- झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बरुआसागर रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग टीम ने झांसी बांदा रूट पर आने-जाने वाली पैसेंजर ट्रेनों में टिकट चेकिंग की। बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतार कर उनसे से एक लाख 14 हजार 860 रुपये जुर्माना वसूला गया।   बाइट- मनोज कुमार सिंह..... जनसंपर्क अधिकारी रेल मंडल झांसी।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 12, 2025 06:32:31
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- परशुराम चौराहे के पास 2 केबिन में चोरी का खुलासा, 1 आरोपी गिरफ्तार एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने डूंगरपुर शहर में भगवान परशुरामजी चौराहा के पास लगे 2 केबिन में चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया है | पुलिस ने मामले में 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने केबिन से कैश ओर परचूनी सामान चोरी किया था। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। बॉडी- डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानाधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि 8 सितंबर को गौतम पुत्र हीरालाल यादव निवासी बौखला यादव बस्ती हाल राजपुर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया की उसके भगवान परशुराम चौराहे के पास नाश्ते का केबिन है। 6 सितंबर की शाम के समय केबिन बंद कर गया था। दूसरे दिन आकर देखा तो केबिन के ताले टूटे हुए थे। केबिन से परचूनी सामान और कैश चोरी हो गया था। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मामले में पुलिस ने संदिग्ध आरोपी दिनेश उर्फ नानू बरंडा निवासी बलवाड़ा फला महादेव हाल राजपुर को डिटेन कर लिया। पुलिस पूछताछ में भी आरोपी ने केबिन से चोरी की वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे चोरी हुआ सामान बरामद कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 12, 2025 06:32:14
Ranchi, Jharkhand:कॉल एंड माइनिंग मिनिस्ट्री की ओरसे आभार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है सरकारी कमिटमेंट के साथ आगे बढ़ रही है सिर्फ गवर्नमेंट नहीं देश की 140 करोड़ जनता देश को आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं कोल माइनस की भूमिका भी महत्वपूर्ण है देश की प्रगति के दृष्टिकोण से 11 वर्षों से अलग-अलग रिफॉर्म्स लाया जा रहा है गुड गवर्नेंस, इस ऑफ़ डूइंग बिजनेस और देश के आर्थिक प्रगति के लिए जनता को रोजगार देने के लिए और रोजगार बढ़ाने के लिए जरूरत के मुताबिक रिफॉर्म्स लाया जा रहा है देश की एनर्जी सिक्योरिटी सुनिश्चित करना अर्थव्यवस्था को बेहतर करना हमारी कोशिश है, अभी हम चौथी अर्थव्यवस्था है भारत आज पहली बार 1 बिलीयन tons का कोल प्रोडक्शन किया है, Jharkhand की जनता और धरती का योगदान है भारत के पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेई, बिरसा मुंडा की जयंती पर, झारखंड राज्य बनाया गया बहुत संघर्ष के बाद राज्य बना राज्य के विकास की दृष्टिकोण से अटल जी के नेतृत्व में सरकार बनी राज्य की जनता ने संघर्ष किया था 2021 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाने की कोशिश की नरेंद्र मोदी की सरकार लगातार समुदाय को गौरव देने के लिए काम कर रही आदिवासी समाज की महिला को राष्ट्रपति बनाया गया झारखंड के विकास के लिए हम पूरी कमिटमेंट के साथ काम कर रहे हैं कोल सेक्टर में हम घरेलू उत्पाद बढ़ाना चाहते हैं पिछले साल 60 करोड़ का कोल इंपोर्ट कम किया आने वाले दिनों में हम कोल इंपोर्ट कम करना चाहते हैं स्टील प्रोडक्शन में लगे हुए कंपनी इंपोर्ट कोल ला रहे हैं भारत को जितने कॉल चाहिए डॉमेस्टिक लेवल पर हम उतना उत्पादन कर रहे हैं आज देश में बड़े पैमाने पर कोयले का उत्पादन हो रहा है दुनिया में आज जियो पॉलिटिक्स चल रहा है क्रिटिकल मिनरल्स की जो भी जरूरत पड़े हम दुनिया के अलग-अलग देश पर डिपेंडेंट है आज क्रिटिकल मिनरल्स का डिमांड भारत सहित दुनिया भर में बढ़ गया है भारत क्रिटिकल मिनरल्स के लिए भी पूरी कोशिश कर रहा है National critical mineral mission के नाम पर 32 हजार करोड़ का मिशन भारत सरकार ने शुरू किया है दुनिया के अलग-अलग देश में भारत सरकार जाकर माइनिंग करना और क्रिटिकल मिनरल लाना बड़ा उद्देश्य है अर्जेंटीना और जांबिया जैसे देशों में काम शुरू हुआ है देश में भी अलग अलग जगह कार्य चल रहा है एक्सप्लोरेशन में जैसे सक्सेस रेट बढ़ेगा हम प्रोडक्शन बढ़ाएंगे स्टील प्रोडक्शन बढ़ाने की लिए iron ore चाहिए 74% of power generation देश भर में होता है जितना डिमांड देश में बढ़ रहा है उतना पावर सप्लाई करना सरकार की जिम्मेदारी है थर्मल पावर प्रोडक्शन बढ़ाने और ग्रीन एनर्जी डेवलप करने के लिए हमारी दोनों मिनिस्ट्री कम कर रही है सोलर पावर की डेवलपमेंट करने के लिए हमारी मिनिस्ट्री काम कर रही है आज हम कॉल वर्कर्स के सेफ्टी और सिक्योरिटी पर भी ध्यान दे रहे हैं सितंबर 17 नेशनल लेबर डे और विश्वकर्मा जयंती और मोदी जी का जन्मदिन है कोल मिनिस्ट्री के द्वारा जितने भी पहली बार यूनिफॉर्म Mine worker से लेकर CMD तक यूनिफॉर्म इंट्रोड्यूस होगा आजादी के बाद पहली बार यूनिफॉर्म होगा कोल माइनस में वर्कर्स का एक्सरेसिया 15 से 25 लाख करने का निर्णय किया जो भी इंश्योरेंस वर्कर्स को मिलता है,अलग अलग लेवल पर जो मिलता है उसके एडिशनल 1 करोड़ इंश्योरेंस सभी पीएसयू में मिलेगा आने वाले दिनों में कॉल और माइनिंग सेक्टर में लगातार रिफॉर्म्स आ रहा है 2015 से पहले यह बदनाम मिनिस्ट्री था सुप्रीम कोर्ट ने जो ब्लॉक को कैंसिल किया जो नया ब्लॉक है उसको पारदर्शिता के साथ अलॉटमेंट किया गया है मोदी सरकार द्वारा 11 वर्षों से हम ट्रांसपेरेंसी के साथ आगे बढ़ रहे हैं और जो भी रिफॉर्म्स चाहिए उसमें बदलाव किया जा रहा है आने वाले दिनों में दुनिया का तीसरा अर्थव्यवस्था भारत बनना चाहिए इस दृष्टिकोण से हमारे कोल और मीनिंग मिनिस्ट्री कार्य कर रहे एनुअल production target 875 billion ton hai, बारिश की वजह से hm thode पीछे हैं, पिछले साल की बनिस्बत 10% के ग्रोथ का हमने टारगेट रखा है कोल प्रोडक्शन से संबंधित कोई मांग है तो हम उसे पूरा कर रहे हैं पहले हम 11 से 17 दिनों का स्टॉक रखते थे अब 20 से 23 दोनों का स्टॉक रख रहे हैं आज कोल की कमी नहीं है केंद्र सरकार के लिए कांच की दृष्टि कौन से हम आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहते हैं तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी भारत को बनाना चाहते हैं देश को विकसित भारत के लिए ले जाना चाहते हैं इसीलिए सभी राज्य समान है गैर भाजपा शासित प्रति को भी सामान्य दृष्टिकोण से मिलते रहेंगे और काम करते रहेंगे झारखंड सरकार के बकाए की मांग पर उन्होंने कहा कि हमने पिछली बार मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी चर्चा हुई थी चर्चा में जो भी निकाल कर आएगा कोल मिनिस्ट्री इनकम और प्रॉफिट के लिए काम नहीं करती। एक कमेटी गठित हुई है दो-तीन बार बैठक हुई है जो भी कमेटी डिसाइड करेगी हम काम करेंगे कोल इंडिया परिवार के वेलफेयर के लिए काम करेंगे इलीगल माइनिंग पर सबसे ज्यादा हादसे हों रहे निर्दोष लोगों की मौत हो रही है हम झारखंड के मुख्यमंत्री से बात करने वाले हैं पहले भी बात किया है झारखंड उड़ीसा और जो भी कोई मीनिंग स्टेट से सभी से बात हो रही है और सेफ्टी मेजर्स पर ध्यान दिया जा रहा है नई टेक्नोलॉजी के जरिए इलीगल माइनिंग और हाथ से रोकने की कोशिश की जाएगी बाइट...केंद्रीय मंत्री, जे किशन रेड्डी ICCC इंटीग्रेटेड सेंट्रल कमांड सेंटर का उद्घाटन कल मंत्री ने किया 14 ऑपरेटिंग एरियाज है और सभी एरियाज में ये कार्यरत है AI TECHNOLOGY से सिक्युरिटी और सेफ्टी प्राथमिकता है नीलेंदु कुमार सिंह,सीएमडी CCL
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 12, 2025 06:31:39
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug-मुजफ्फरपुर में रहस्यमयी तरीके से गायब हुई विवाहिता... CCTV में अकेली जाती दिखी महिला,पति को अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में दिया आवेदन Anchor - मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र से एक विवाहिता महिला अचानक रहस्यमयी तरीके से गायब हो गई, मामले में महिला के पति ने अनहोनी की आशंका जताते हुए अहियापुर थाना में आवेदन दिया हैं, जिसके बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गई हैं. वहीं महिला से जुड़ा एक CCTV फूटेज भी सामने आया हैं.जिसमे महिला अकेले जाती हुई दिख रही है. दरअसल लालगंज के रहने वाले सन्नी कुमार जो फाइनेंस कम्पनी में कार्यरत हैं, उनकी शादी 10 साल पहले तुर्की की रहने वाली खुशबू से हुई थी. दोनों फिलहाल अहियापुर इलाके के जीरोमाइल में किराये के मक़ान में रहते हैं. उनके दो बच्चे भी हैं. दो दिन पहले खुशबू बच्चों को बाजार जाने की बात कहकर निकली, लेकिन फिर नही लौटी. पति सन्नी ने बताया कि जब वो काम करके लौटे तो पत्नी नही थी, उनके दोनों बच्चे ट्यूशन पढ़ रहे थे, बच्चों ने बताया कि मम्मी ज्वेलरी मरम्मत कराने गई हैं,लेकिन फिर नही लौटी. पति ने बताया कि अबतक उसका कोई सुराग नही मिला हैं, एक सीसीटीवी फूटेज में वो अकेले जाते दिखी हैं, लेकिन उसका सारा सामान घर पर हैं, फिर वो कहीं कैसे जा सकती हैं, वहीं उसका किसी से कोई अफेयर भी नही था. मामले में अहियापुर थाना में आवेदन दिया गया है, लेकिन पुलिस मामले को गंभीरता से नही ले रही हैं, ऐसे में पति को अनहोनी की आशंका सता रही हैं. बाइट - सन्नी कुमार, गायब महिला का पति *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 12, 2025 06:31:26
Hajipur, Bihar: खबर वैशाली के हाजीपुर से है जहां बिदुपुर मे एसटीएफ के द्वारा गुरुवार की देर रात से 3 सोना चांदी की दुकान में छापेमारी की गई। मामला बीते वर्ष समस्तीपुर जिले के काशीपुर मे बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र से करीब 5 करोड़ के सोना और 20 लाख रुपए नगद लूट का है। मिली जानकारी के अनुसार संबंधित लूट कांड मामले में पूर्व के बिट्टू कुमार की गिरफ्तारी उसकी बहन की शादी के क्रम में हाजीपुर के मैरिज हॉल से हुई थी।लूट कांड मामले में बिदुपुर के खिलवतगांव के कर्मवीर और मथुरा गोपालपुर गांव के रॉबस हिस्ट्री सीटर अपराधी की गिरफ्तारी और 500 ग्राम सोना लूट का बिट्टू के घर से मिला था। एसटीएफ द्वारा मामले में और खुलासा करते हुए गुरुवार की रात को कार्रवाई की गई है। जिसमें बिदुपुर थाना क्षेत्र के मायाराम हाट न्यू सौरभ ज्वेलर्स के दुकानदार सौरभ की गिरफ्तारी हुई है। सौरभ की दुकान से लूट के सोना और कीमती सामान की बरामद हुई है। सौरभ की दुकान से 100 मीटर दूर स्थित कृष्ण देव ज्वेलर्स एवं बरतन भंडार दो दुकान पर एसटीएफ द्वारा कार्रवाई की गई है। कृष्ण देव ज्वेलर्स के मालिक देवेंद्र शाह को भी हिरासत में ले लिया गया है। एसटीएफ के अधिकारियों ने कुछ बताने से मना किया है। अधिकारी ने बताया कि अभी कार्रवाई चल रही है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 12, 2025 06:31:16
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना बिहार कांग्रेस का पीएम मोदी की मॉ को लेकर X पोस्ट साहब के सपनों में आईं "माँ" देखिए रोचक संवाद जिसको लेकर के जेडीयू के MLC नीरज कुमार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी राजनीत में मानसिक दुरद्र से पीड़ित है. राजनीत का ऐसा संक्रमण कांग्रेस पार्टी में फैल गया है की आर्टिफिशियल वीडियो बना करके देश के प्रधानमंत्री के दिवंगत मां और वह भी पितृ पक्ष के समय ऐसी टिप्पणी करना पितृ का अपमान माना जाता है. कांग्रेस पार्टी राजनीतिक रूप से निर्जलता की प्रकाष्ठा पर पहुंच गई है. अपने ऑफिशियल हैंडलिंग से कभी राहुल गांधी जैसे व्यक्ति को जननायक बता देता है. जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला यह कांग्रेस को मंजूर नहीं है. अब प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के प्रति अगर इस तरह का वीडियो जारी करते हैं तो यह जगत जननी सीता की धरती है. इस धरती पर अगर कोई मां बेटी का अपमान करेगा. यह बिहार में सहन करता है न सहन करने की पात्रता रखता है बल्कि माकूल जवाब देता है लेकिन कांग्रेस राजनीतिक निर्जलता की प्रकाष्ठा पर पहुंच चुका है बाइट : नीरज कुमार, MLC, JDU बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा की भारतीय संस्कृति में कोई भी मां अपने बेटे को नहीं सलाह देती है. प्रधानमंत्री मोदी जी जिस तरीके से बिहार में वोट चोरी की कवायत कर रहे हैं और जिस तरीके से वोट चोरी के माध्यम से सरकार बनाने की जूगत बना रहे थे. ऐसी स्थिति में अब इमोशनल कार्ड जो वह खेल रहे हैं उसे पर कोई भी माँ नेक सलाह देगी की जब आप प्रधानमंत्री जैसे पद पर बैठे हैं तो जनता के मुद्दों पर चुनाव लडीये जनता के विकास के लिए चुनाव लड़ीये और बिहार के पिछड़ेपन को दूर करने के मुद्दे पर चुनाव लड़ीये. पिछले 20 वर्षों से कमोबेश आपकी सरकार है ऐसी स्थिति में आप अपनी जिम्मेदारियां से कैसे पीछे हट रहे हैं पिछले 11 वर्षों से देश में आपकी सरकार है फिर भी आप बिहार को उसके हिस्से का विकास भी नहीं दे पा रहे हैं तो ऐसे में कोई भी माँ उन्हें नेक सलाह ही देगी. बाइट : डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा राजनीतिक स्तर कितना हल्का हो सकता है राजद और कांग्रेस में बता दिया. कीचड़ उछालना और किसी के माँ पर तंज कसना वह भी जिनका स्वर्गवास हो चुका हो. जब बिहार की धरती से होता है तो बिहार की जनता भी जानती है की अभद्र भाषा बोलने वाले मां को गाली निकालने वालों का रिश्ता राजद और कांग्रेस से ही हो सकता है. राजद और कांग्रेस के नेताओं को मैं इतना ही कहना चाहता हूं बिहार की धरती से गणतंत्र को जन्म भी मिला एक तरह से यहां पर और कांग्रेस के इमरजेंसी के खिलाफ भी आवाज यहीं से उठी थी. सम्राट अशोक की जन्म भूमि हुई बिहारी है . मैं यही कहूंगा कि जब इस धरती से प्रधानमंत्री मोदी जी के माँ की गली जब कोई निकलता है तो बिहार की जनता मुंहतोड़ जवाब गालीबाज कांग्रेस और राजद को देगी. बाइट : अनुराग ठाकुर, सांसद बीजेपी राजद के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह देश को ही भारत माता कहा जाता है. इस देश में भारत में माताओ का सम्मान सबको करना चाहिए और माताओ का समान होता रहा है. किसी की भी माता हो अगर कोई उनके लिए अपशब्द कहता है तो उसे कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए. यह बात लगातार इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं ने कहा. लेकिन आप मां के नाम पर सियासत कर रहे हैं तो बिहार बंद बी इसी मुद्दे पर बुलाया था और जनता ने खारिज कर दिया. यह सियासत का विषय नहीं है हम दुनिया में किसी की माँ हो सब का सम्मान होना चाहिए. अगर किसी ने मोदी जी के मां का अपमान किया तो उसे दंडित करना चाहिए. बिहार में चुनाव है इसलिए यहां इस मुद्दे का भावनात्मक लाभ लेने के लिए आप बिहार बंद काराये गुजरात और पूरे देश को क्यों नहीं बंद काराये. कांग्रेस पार्टी ने एक वीडियो डालकर दिखाया है आईना. बाइट : मृत्युंजय तिवारी, प्रवक्ता राजद
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top