Back
बदहाल सड़क पर ग्रामीणों का हंगामा, डीसी से मिले पूर्व विधायक!
APAnand Priyadarshi
FollowJul 17, 2025 04:35:25
Chaibasa, Jharkhand
चक्रधरपुर देवगांव की बदहाल सड़क से जनता परेशान, पूर्व विधायक ने ग्रामीणों के साथ डीसी से की मुलाक़ात, सड़क जल्द निर्माण की रखी मांग
ANCHOR READ:- चक्रधरपुर केंदो देवगांव के ग्रामीणों ने डीसी से मुलाक़ात कर गाँव की गड्ढों से भरी बदहाल सड़क को बनाने की मांग की है. इस दौरान उनके साथ चक्रधरपुर के पूर्व विधायक शशिभूषण सामड भी मौजूद थे. शशिभूषण सामड ने डीसी को बताया कि देवगांव में 20 साल पहले सड़क बनी थी, आज हालात बहुत ख़राब हो चुके हैं.
बता दें कि चक्रधरपुर शहर से सटे केंदो पंचायत के देवगाँव के ग्रामीण बदहाल गड्ढों से भरे जर्जर सड़क से बेहद परेशान हैं. कई गाँव शिक्षण संस्थाओं को जोड़ने वाली इस महत्वपूर्ण सड़क को लेकर ग्रामीणों का कहना है की उनकी सड़क 20 साल पहले बनी थी लेकिन आजतक सड़क का ना तो मरम्मतीकरण हुआ और ना ही दोबारा सड़क बनायीं गयी.
हालत ऐसी हो गयी है की 20 साल पहले बनी सड़क के नामोनिशान तक मिट गए हैं. सड़क के नाम पर यहाँ सिर्फ कीचड़ से सने गड्ढे ही गड्ढे रह गए हैं. अब लगातार हो रही बारिश के मौसम में तो सड़क पर पैदल चलना तक मुश्किल हो गया है. जिससे गाँव में शिक्षा रोजगार आदि चीजों पर इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है, करना और भी बड़ी परेशानी का सबब बन जाता है.
आये दिन इस बदहाल सड़क के कारण स्कूली बच्चे, बुजुर्ग और नौजवान साईकिल और दो पहिया वाहन चलाते समय अपना संतुलन खो बैठते हैं और हादसे का शिकार होते रहते हैं. कई लोग बदहाल सड़क में गिरकर चोटिल हुए हैं. स्थानीय ग्रामीण कहते हैं की दूर दराज क्षेत्रों से लोग चक्रधरपुर तो पहुँच जाते हैं. लेकिन चक्रधरपुर से सटे इस गाँव में आने में उनकी परेशानी बढ़ जाती है. गाड़ियाँ हिचकोले खाती हुई धीरे धीरे चलने को मजबूर होती है. कम दुरी के फासले को कायम करने में लोगों को लम्बा वक्त लग जाता है.
स्थानीय ग्रामीणों ने इस बदहाल सड़क को लेकर कई बार आन्दोलन भी किये, श्रमदान और आर्थिक मदद देकर सड़क की मरम्मती भी की, स्थानीय सांसद विधायक से लेकर अधिकारीयों से सड़क निर्माण के लिए पत्राचार भी किया. लेकिन इसके बावजूद आजतक सड़क निर्माण के लिए कहीं से भी कोई सकारात्मक पहल उन्हें दिखायी नहीं दे रही है.
विधायक शशिभूषण सामड ने डीसी से मुलाक़ात करने के बाद बताया कि केंदो देवगांव में सड़क की हालत बेहद ख़राब है. बारिश में चलना मुश्किल है. स्कुल भी बच्चे नहीं जा पा रहे. डीसी से जांच कर सड़क निर्माण की मांग स्थानीय ग्रामीणों ने की है. ग्रामीण इतने परेशान हैं बदहाल सड़क से की अपना काम धंधा दिनचर्या छोड़ सभी लोग डीसी से गुहार लगाने आये हैं. मुलाक़ात के बाद डीसी ने तुरंत जांच कर मामले पर आगे सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
BYTE:- शशिभूषण सामड - पूर्व विधायक, चक्रधरपुर
केन्दो देवगांव में बदहाल सड़क का दंश झेल रही सुरैया बेगम ने बताया की उनके गाँव में सड़क की स्थिति बेहद ख़राब है. बच्चों को स्कुल छोड़ने खुद जाना पड़ता है. चक्रधरपुर के विधायक से भी गुहार लगाये लेकिन अब तक हमारा सड़क नहीं बना. टेबुल लाइन से जगन्नाथ मंदिर तक सड़क बहुत ख़राब है. अगर एक महीने तक सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो वे लोग सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे.
BYTE:- सुरैया बेगम - स्थानीय ग्रामीण
स्थानीय महिला लक्खी मुंडा ने बताया की उनके गाँव कि सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. सड़क इतना ख़राब है कि वाहन चलना और चलाना दोनों मुश्किल हो गया है. सड़क की बदहाली के कारण लोगों के रोजी रोटी पर भी इसका असर पड़ रहा है. सड़क पर कई गड्ढे बन गए हैं. गाँव में वाहन नहीं चलने से कारोबार भी बंद है. डीसी से अनुरोध है की जल्द से जल्द सड़क का निर्माण कर गाँव की स्थिति को सुधारने की कृपा की जाये.
BYTE:- लक्खी मुंडा - स्थानीय ग्रामीण
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement