Back
दुमका में चार मौतों से मचा हड़कंप, क्या है असली वजह?
SCSUBIR CHATTERJEE
FollowJul 17, 2025 13:41:23
Dumka, Jharkhand
report:-subir chatterjee (dumka)
ANCHOR :- दुमका जरमुंडी प्रखंड के बेदीया गांव में पिछले एक सप्ताह के दौरान चार लोगों की मौत के बाद अचानक से गांव में सनसनी फैल गई।चार लोगों की मौत का कारण डायरिया बताया जा रहा था इसकी जानकारी जब पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रांलेख को हुई तो उनके द्वारा पहल करते हुए इसकी जानकारी स्वास्थ्य मंत्री और जिला के उपयुक्त दिया गया उसके बाद जिला उपयुक्त के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंचकर मेडिकल कैंप लगाकर ग्रामीणों का जांच किया तो पाया कि पिछले एक सप्ताह के दौरान चार लोगों की मौत हुई है जिसमें दो लोगों की मौत दस्त होने से हुई है वही दो लोगों की मौत किसी अन्य कारण से होने से हुई है। गांव में डायरिया का प्रकोप नहीं है लेकिन कई ग्रामीण अन्य बीमारी से ग्रसित है। मेडिकल टीम के द्वारा पूरे गांव के ग्रामीण की जांच की जा रही है और जब तक पूरे ग्रामीण स्वस्थ ना हो जाएंगे तब तक मेडिकल की टीम को वही कैंप लगाकर रहने का निर्देश सिविल सर्जन के द्वारा दिया गया है। घटना तब सामने आई जब पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रांलेख के पास खबर आया की डायरिया का प्रकोप फैल चुका है और इसमें चार लोगों की मौत अलग-अलग दोनों में हुई है इसके बाद इसकी खबर जिला प्रशासन को दी गई जिसमें तुरंत कार्रवाई करते हुए जरमुंडी प्रखंड के बेदिया गांव में पहुंचकर ग्रामीणों का इलाज किया गया।पिछले एक सप्ताह से चार लोगों की मौत की खबर अपने आप में सवाल खड़ा करता है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के द्वारा यह कहा गया कि किसी की भी मौत डायरिया से नहीं हुई है। हालांकि दो लोगों की मौत दस्त होने की वजह से होने की बात की गई है। मौत होने वाले मे एक व्यक्ति दो महिला और एक 6 महीना का बच्चा है.सिविल सर्जन दुमका ने कहा कि चार लोगों की मौत बेदिया गांव में हुई है इसकी खबर आने के बाद प्रखंड से और जिला से मेडिकल की टीम को रवाना किया गया है जिसमें दवाई के साथ-साथ मेडिकल की टीम को गांव के सभी ग्रामीण की जांच करने का निर्देश देते हुए यह कहा गया है कि जब तक सभी ठीक नहीं हो जाते हैं तब तक मेडिकल की टीम वहीं कैंप करेगी। इसके साथ ही सिविल सर्जन ने कहा कि दो अन्य लोगों की मौत अन्य कारणों से हुई है जिसकी जांच की जारी है वही दो लोगों की मौत पतला दस्त होने से हुआ है। मारने वाले लोगों मे पहला महिला सोना बास्की जिसकी मौत 16 जुलाई की रात मे हुई है जिसका मौत का कारण अचानक है किसी भी कारण से हो सकता है। वहीँ दूसरी मौत बबलू किस्कू जो 60 साल का पुरुष है जिसकी मौत आज 17 जुलाई को हुई है जिसको रात मे 2से 3 बार दस्त हुआ था। तीसरा संगीता मरांडी उम्र 30 साल की महिला थी जो अपने मायका गई थी जिसकी मौत 7 जुलाई को हुआ था और उसी का बच्चा अरबिंद सोरेन 6 महीना का बच्चा का चौथा मौत लूज मोशन से 7 जुलाई को ही हुआ.।
BYTE :-डॉ कामेश्वर प्रसाद सिविल सर्जन
BYTE :-बादल पत्रलेख पूर्व क़ृषि मंत्री
BYTE :-सुलेमान मरांडी ग्रामीण
BYTE :-डॉ सुनील सिंह प्रभारी चिकत्सा पदाधिकारी जरमुंडी प्रखंड
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement