Back
सोनभद्र में श्रद्धांजलि सभा पर प्रशासन का रोक, कांग्रेस कार्यकर्ताओं का विरोध!
ADArvind Dubey
FollowJul 17, 2025 13:42:01
Lucknow, Uttar Pradesh
Anchor: यूपी के सोनभद्र में 6 वर्ष पहले 11 आदिवासियों की हुई हत्या के मामले में श्रद्धांजलि सभा आयोजित करने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रशासन द्वारा रोका गया। जहां 6 साल पहले ज़मीन विवाद में 11 आदिवासी मारे गए थे, वहां आज भी श्रद्धांजलि देने का रास्ता प्रशासनिक रोक से बंद किया गया। जिसके बाद नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा सरकार पर हमला बोला गया तो शासन के प्रति भी नाराजगी व्यक्त की गई। वहीं श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपते हुए अपनी बातों को रखा।
byte: आशुतोष दुबे - कांग्रेस नेता
Vo: 17 जुलाई 2019 को हुए ऊम्भा नरसंहार की छठी बरसी पर गांव में हर साल की तरह इस बार भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रामराज सिंह गौड़ के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण मृतकों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे।
लेकिन घटनास्थल तक पहुंचने से पहले ही प्रशासन ने रास्ते में रोक दिया। मार्ग पर बैरिकेडिंग की गई थी और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय एहतियातन लिया गया ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे लेकिन कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि सरकार इस घटना को भुलाना चाहती है।
Vo: श्रद्धांजलि स्थल पर जाने की अनुमति न मिलने पर
कांग्रेस नेताओं और ग्रामीणों ने रास्ते में ही मौन रखकर श्रद्धांजलि दी और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेता आशुतोष दुबे ने आरोप लगाया कि 'जहां देश 5G की बात करता है, वहां ऊम्भा जैसे संवेदनशील गांव में आज भी नेटवर्क और बिजली की समस्या बनी हुई है।
सरकार सिर्फ आश्वासन देती है, ज़मीन विवाद का भी अब तक कोई हल नहीं निकला है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा रामराज सिंह गौड़ ने कहा कि यह श्रद्धांजलि कोई राजनीति नहीं, बल्कि न्याय की उम्मीद है।
प्रशासन को चाहिए कि वह निस्तारण में तेजी लाए ताकि अगली बरसी सिर्फ श्रद्धा की हो, संघर्ष की नहीं।
लेकिन सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा कारणों से यह निर्णय लिया गया।
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement