Back
ग्रामीणों का आंदोलन: सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा!
Gaya, Bihar
रोड नहीं तो वोट नहीं नारों के साथ एकत्रित हुए ग्रामीण,बदहाल सड़क को दुरुस्त करने की मांग को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन।सड़क नही बनाने पर आगामी विधानसभा चुनाव में करेंगे वोट बहिष्कार
गया जिले के वजीरगंज प्रखंड क्षेत्र के विशुनपुर पंचायत अंतर्गत् महादलित टोला हरिहरपुर से सीतारामपुर एवं असनौली, बनियाडिह में सड़क नहीं बनने से ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। इसके लिये रविवार को ग्रामीणों ने आगामी विधानसभा चुनाव में रोड नहीं तो वोट नहीं का निर्णय लिया है। दयालचक निवासी समाजसेवी पिंटु यादव के नेतृत्व में रविवार को पंचायत मुख्यालय सरकार भवन परिसर में ग्रामीणों ने एकजुट होकर यह संदेश दिया। ग्रामीण बताते हैं कि वन विभाग की जमीन होने का हवाला देकर आजतक किसी जनप्रतिनिधि ने हमारे टोले में सड़क नहीं बनायी है। देवाचक निवासी रेखा देवी कहती हैं कि मेरी पुतोह को प्रसव पीड़ा थी, जिसके बाद उसे टोटो से अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन खराब सड़क रहने के कारण टोटो पलट गया और उसके पेट में चोट लगने के कारण शिशु का मौत गर्भ में हीं हो गया। उसी प्रकार अन्य लोगों ने भी बताया कि सूखे के दिनों में तो जैसे - तैसे काम चलता है, लेकिन बरसात आते ही स्थिति भयावह हो जाती है। किसी मरीज को ले जाने के लिये खाट का सहारा लेना पड़ता है और समयाभाव के कारण कई बार बिमार की मौत भी हो जाती है। पंसस विनोद यादव ने कहा कि हमलोगों ने कई बार प्रयास किया है, लेकिन वन विभाग की भूमि का हवाला देते हुए वरीय जनप्रतिनिधियों ने टाल दिया है। पिंटु यादव ने कहा कि यह मामला केवल इस पंचायत तक नहीं है, यह सड़क निकट के टनकुप्पा प्रखंड एवं दूसरे पंचायतों के दर्जनों गांव को जोड़ती है। सभा का संचालन पतेड़ सरपंच महेश कुमार सुमन ने किया। मौके पर सभा को ग्रामीण सुरेश यादव, राजदेव यादव, राधे यादव, विरेन्द्र यादव, अजय यादव, शमशेर, रामशरण मांझी, रामविलास मांझी, तुला यादव, सत्येन्द्र सिंह, रघु दास, शिशिर सिंह, कृष्णा सिंह, लली सिंह ऊम प्रकाश सहित अन्य ने संबोधित किया एवं एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए सड़क बनने तक वोट नहीं करने की बात कही।
बाइट:- स्थानीय महिला
बाइट:- स्थानीय महिला
बाइट:- स्थानीय महिला
बाइट:- स्थानीय ग्रामीण
बाइट:- स्थानीय ग्रामीण
बाइट:- स्थानीय ग्रामीण
बाइट:- पिंटू सिंह , समाजसेवी
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Dhule, Maharashtra:
Google Translation: एंकर - नंदुरबार जिले में इस साल भारी बारिश हो रही है। इस बारिश के कारण पर्वत श्रृंखलाओं में झरने उफान पर हैं। हालांकि, इस जगह पर आने वाले पर्यटक बेहद खतरनाक तरीके से स्टंट करते नजर आ रहे हैं। कुछ शौकिया पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर इस जगह पर बाढ़ के पानी में चलने की कोशिश कर रहे हैं। कई लोग झरने के नीचे फोटो खिंचवाने का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं। पर्यटक वल्हेरी झरने में तैरने के लिए बाढ़ के पानी से होकर जान जोखिम में डालकर यात्रा कर रहे हैं। बारिश के कारण प्रकृति की सुंदरता और अधिक निखर कर सामने आई है और इसी के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक ग्रीष्मकालीन पर्यटन का लुत्फ उठाने सतपुड़ा में पहुंचे हैं। हालांकि, इस आनंद में कुछ खतरा भी है। कई पर्यटक अपनी जान जोखिम में डालकर बाढ़ के पानी से होकर यात्रा कर रहे हैं। खासकर कुछ उत्साही पर्यटक जान जोखिम में डालकर स्टंट करते नजर आ रहे हैं, जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।
प्रशांत परदेशी, नंदुरबार।
ANCHOR - नंदुरबार जिल्ह्यात यावर्षी मुसळधार पाऊस पडत आहे. या पावसामुळे डोंगर रांगांमधील धबधबे प्रवाहित झाले आहेत. मात्र या ठिकाणी येणारे पर्यटक अत्यंत धोकादायक पद्धतीने स्टंटबाजी करताना दिसून येत आहेत. जीव धोक्यात घालून या ठिकाणी काही हौशी पर्यटक हे पुराच्या प्रवाहामध्ये चालण्याचा प्रयत्न करीत आहेत. तर धबधब्याच्या खाली फोटो काढण्याचाही मोह अनेकांना टाळता येत नाही. वाल्हेरी धबधब्यावर पोहण्यासाठी पर्यटकांची पुराचा पाण्यातून जीवघेणा प्रवास करीत आहेत. पावसामुळे निसर्गाचे सौंदर्य अधिकच खुलले आहे आणि यामुळे मोठ्या संख्येने पर्यटक वर्षा पर्यटनाचा आनंद घेण्यासाठी सातपुड्यात दाखल झाले आहेत. मात्र, या आनंदात काही प्रमाणात धोकाही दिसून येत आहे. अनेक पर्यटक आपला जीव धोक्यात घालून पुराच्या पाण्यातून प्रवास करत आहेत. विशेषत काही उत्साही पर्यटक जीवघेणी स्टंटबाजी करताना दिसत आहेत. ज्यामुळे अपघाताचा धोका वाढला आहे.
प्रशांत परदेशी, नंदुरबार.
0
Share
Report
Bihar:
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कर्पूरीग्राम स्टेशन पुनर्विकास और अंडरपास निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास, 27.77 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प
एंकर : रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव आज समस्तीपुर कर्पूरी ग्राम स्टेशन पहुंचे ।जहां 3.30 करोड़ की लागत से हो रहे कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन के उन्नयन कार्य एवं 14 करोड़ की लागत से चल रहे समपार फाटक सं. 59 "सी" पर भूमिगत मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किए । इस दौरान रामनाथ ठाकुर राज्य मंत्री, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय स्थानीय सांसद शांभवी चौधरी और सोनपुर मंडल के सीनियर डीसीएम रौशन कुमार कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन पर आयोजित इस कार्यक्रम मौजूद रहें ।
बता दें कि कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन का तेजी से कायाकल्प अमृत भारत स्टेशन की तर्ज पर हो रहा है। यह स्टेशन अब स्मार्ट, समावेशी और हरित मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके विकास कार्यों पर कुल 27.77 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। वही मीडिया से बातचीत करते हुए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कर्पूरी ग्राम के पवित्र भूमि पर आने का सौभाग्य मिला ।इस कर्पूरी ग्राम रेलवे स्टेशन के री डेवलपमेंट का काम आरंभ हुआ ।साथ ही लोगों का एक अंडरपास की मांग बहुत लंबे समय से था जिसका काम शुभारंभ किया ।कर्पूरी ग्राम स्टेशन को समस्तीपुर डिविजन में लाने का प्रस्ताव लाया गया था उसे स्वीकृत किया गया ।अब से उसे समस्तीपुर डिविजन में रखा गया ।इसका पूरा योगदान माननीय रामनाथ ठाकुर जी को जाता है । साथी आसपास की कई समस्या सांसद जी के द्वारा बताया गया था उसका काम भी किया जा रहा है ।
वाइट :अश्वनी वैष्णव, रेलमंत्री भारत सरकार
0
Share
Report
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- नगर परिषद की करोड़ों की जमीन पर भूमाफियाओं की नज़र, नगरपरिषद की टीम ने हटाया अतिक्रमण
एंकर इंट्रो-: डूंगरपुर शहर की नवाडेरा आवासीय योजना में नगर परिषद की करोड़ों रुपए की खाली जमीन भूमाफियाओं के निशाने पर आ गई है। अज्ञात भूमाफिया लगातार इस जमीन पर अतिक्रमण करने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे नगर परिषद के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। आज दूसरी बार नगर परिषद की टीम ने जेसीबी चलाकर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
बॉडी- मामले के अनुसार शहर की नवाडेरा आवासीय योजना में नगर परिषद का 10 हजार 800 वर्ग फीट का व्यावसायिक भूखंड है जिस पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा बार - बार अतिक्रमण करने का प्रयास किया जा रहा है। पिछले सप्ताह नगर परिषद ने सक्रियता दिखाते हुए जमीन पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया था। वही इस घटना के बाद नगर परिषद ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। लेकिन भूमाफियाओं के हौसले पस्त नहीं हुए। एक बार फिर, अज्ञात अतिक्रमियों ने उसी जमीन पर पत्थर डालकर अतिक्रमण करने का प्रयास किया। नगर परिषद की टीम को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। टीम ने पत्थरों को हटवाकर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
नगर परिषद के अतिक्रमण शाखा प्रभारी हितेश रोत का कहना है कि अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति का पता लगाकर उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
बाइट - हितेश रोत, अतिक्रमण शाखा प्रभारी, नगर परिषद डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
मोड़क में छात्रा को जानबूझकर फेल करने का मामला,शिक्षा मंत्री के निलंबित के बाद शिक्षिका का वीडियो आया सामने,छात्रा के लगाए गए आरोपों का किया खंडन,
रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले की मोड़क में कल शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने मोहल्ला बैठक के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोड़क की भौतिक विज्ञान की व्याख्याता सविता मीणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के बाद शिक्षिका सविता मीणा ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों का खंडन किया है साथ ही शिक्षिका ने कहा कि मेरी कोई मंशा नहीं की में किसी छात्रा को फेल करूं उन्होंने ये भी कहा कि छात्रा द्वारा जो भी आरोप उन पर लगाए गए है वो सरासर बेबुनियाद है।
आपको बता दे कि कल मोड़क गांव में शिक्षा एवं पंचायती मंत्री मदन दिलावर द्वारा मोहल्ला बैठक का आयोजन किया जा रहा था इसी दौरान कक्षा 11वीं की छात्रा आयुषी कुमावत ने मंत्री को बताया कि शिक्षिका ने उनके चाचा सुनील कुमावत से हुए विवाद का बदला लेने की लिए उसे स्प्लिमेंट्री परीक्षा में उन्हें जानबूझकर फेल कर दिया। जिसके बाद मंत्री मदन दिलावर ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया।
वीडियो वायरल
0
Share
Report
Ranchi, Jharkhand:
कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का आज 44वा जन्मदिन है और इस मौके पर महेंद्र सिंह धोनी के सिमरिया स्थित फार्म हाउस के सामने उनके फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है। वही सुबह से ही सभी को धोनी के एक झलक का इंतजार था । इस बीच महेंद्र सिंह धोनी अपने फैमहाउस से गाड़ी चलते हुए निकले और उनके साथ उनकी पत्नी साक्षी धोनी भी गाड़ी में दिखाई दी। अपने माही को देखते ही फैंस पूरी तरह से उत्साहित हो गए और सभी का धोनी ने हाथ हिला कर अभिवादन भी किया ।
0
Share
Report
DMC, Chandigarh:
*पाकिस्तान झूठ बोलने का कारखाना है, हमेशा यह युद्ध में गलत प्रचार करते हैं : अनिल विज*
*राहुल गांधी कांग्रेस शासित प्रदेश में क्राइम को क्यों नहीं देख रहे हैं : विज*
*हार्ट सेंटर में मरीज को बाहर की दवाएं लिखना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : विज*
विज ने गीत गुनगुनाया है, “कस्में वायदे प्यार वफा सब, सब बाते हैं, बातों का क्या …..”*
ऊर्जा एवं परिवहन अनिल विज ने कहा कि पाकिस्तान झूठ बोलने का कारखाना है, हमेशा युद्ध में इन्होंने गलत प्रचार किया है। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में हिंदी बोलने वालों को थप्पड़ मारना और दुकानें तोडना विरोध नहीं तो और क्या है?। इधर, विज ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए पूछा कि राहुल गांधी कांग्रेस शासित प्रदेश में क्राइम को क्यों नहीं देख रहे हैं।
आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जिस कारगिल युद्ध में पाकिस्तान ने अपने सैनिक शेरखां को पहचानने और उसके शव को लेने से भी इंकार कर दिया। अब यह उसे श्रद्धांजलि दे रहे हैं, इसका मतलब है कि पाकिस्तान ने तब झूठ बोला और आज पाकिस्तान श्रद्धांजलि दे रहा हैं जिसका साफ मतलब है कि वह उनका आदमी था और पाकिस्तान के कहने पर ही उसने कारगिल में घुसने का दुस्साहस किया।
वहीं, पाक परस्त आतंकियों द्वारा पहलगाम में हमले व आप्रेशन सिंदूर के सवाल के जवाब पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले अलग-अलग देशों में डेलीगेशन भेजा और उसके बाद कई देशों में दौरा कर सच्चाई बताई। आज ब्रिक्स सम्मेलन में आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का संकल्प दोहराया और पहलगाम में आतंकवादियों के द्वारा किए गए कत्लेआम की निंदा भी की।
*महाराष्ट्र में हिंदी बोलने वालों को थप्पड़ मारना और दुकानें तोड़ना विरोध नहीं तो और क्या है? : विज*
संजय राउत ने कहा कि हम हिंदी का विरोध नहीं हिंदी थोपे जाने का विरोध करते है, पर पलटवार करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि हिंदी बोलने वालों को यह (ठाकरे बंधु के लोग) थप्पड़ मारते हैं उनकी दुकानें तोड रहे हैं व निकल जाने को कह रहे हैं, तो फिर यह क्या है। विज ने सवाल करते हुए पूछा कि महाराष्ट्र में केवल मराठी बोलते है, हमारी भगवद गीताजी संस्कृत व कुरान अरबी में लिखा है, इसका मतलब महाराष्ट्र में गीता और कुरान पड़ने पर ये लोग पाबंदी लगाएंगे व मंदिर और मस्जिदों को बंद करवाएंगे। उन्होंने कहा कि भाषा का विरोध करने वाले देश के संघीय ढांचे का विरोध कर रहे है। जो हिंदी का विरोध कर रहे हैं वह हिंदुस्तान का विरोध कर रहा है जबकि हिंदी हिंदुस्तान की राष्ट्रीय भाषा है।
*राहुल गांधी कांग्रेस शासित प्रदेश में क्राइम को क्यों नहीं देख रहे हैं : विज*
बिहार में खेमका हत्या मामले राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी अपने शासित प्रदेश में क्राइम को क्यों नहीं देख रहे हैं, वह बस भाजपा शासित प्रदेश को निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में भी क्राइम की खबरें आती है वे उस पर क्यों नहीं बोलते। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार इस हत्या मामले में कार्रवाई कर रही है।
*हार्ट सेंटर में मरीज को बाहर की दवाएं लिखना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : विज*
अंबाला के सिविल अस्पताल के हार्ट केयर में डाक्टर द्वारा बाहर की दवाएं लिखने के मामले में ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि उन्होंने इस मामले में कड़ा संज्ञान लिया है और उन्होंने हार्ट सेंटर अधिकारी व पीएमओ को कहा है कि यह किसी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो कोई भी मरीज हार्ट सेंटर में एडमिट होता है उसका सिविल अस्पताल का कार्ड जरूर बनाया जाना चाहिए। उसका फायदा यह है कि स्टंट डालने व आप्रेशन के बाद मरीज को लंबे समय से सिविल अस्पताल से निशुल्क दवाएं मिल सकेंगी।
*“कस्में वायदे प्यार वफा सब, सब बाते हैं, बातों का क्या …..”*
वहीं, आज ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने अंबाला में अपने सदर बाजार टी प्वाइंट पर अपनी मित्र मंडली के साथ गीत गुनगुनाया “कस्में वायदे प्यार वफा सब, बाते हैं बातों का क्या…”
---------------------
0
Share
Report
Lakhisarai, Bihar:
DESK - BIHAR
NAME- RAJ KISHORE MADHUKAR
LOCATION- LAKHISARAI
VENDOR CODE- 131488
MOBILE- 9955569457 ( Android)
SLUG:-PROTEST
DATE:-07.07.2025
VISUAL & BYTE-----2C
ANCHOR - लखीसराय। जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत नेमदारगंज गांव के सैकड़ों महादलित पुरुष और महिलाएं सड़क की मांग को लेकर समाहरणालय पहुंचे और जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने ''रोड नहीं तो वोट नहीं'' का नारा लगाते हुए प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।नेमदारगंज की आबादी करीब तीन हजार है, जिसमें अधिकतर लोग महादलित और अति पिछड़ा समुदाय से आते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं वर्षों से उपेक्षित हैं। सबसे बड़ी समस्या सड़क की है। मरीजों को अस्पताल ले जाना मुश्किल होता है। बारिश में गांव पूरी तरह से टापू बन जाता है। पंच रवि कुमार ने बताया कि कई बार मांग के बावजूद प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया। ग्रामीण सुहागी देवी और किरण देवी ने बताया कि बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी होती है। अशोक राम ने कहा कि अब लोग जाग गए हैं, जब तक सड़क नहीं बनेगी, वोट नहीं देंगे। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से अविलंब पक्की सड़क निर्माण की मांग की है।
बाइट- रवि कुमार,पंच, नेमदारगंज।
बाइट-सुहागी देवी, ग्रामीण।
बाइट-किरण देवी, ग्रामीण।
बाइट -अशोक राम, ग्रामीण।
लखीसराय से राज किशोर मधुकर की रिपोर्ट।
0
Share
Report
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। बिलासपुर के तार बहार थाना क्षेत्र में आस्था के साथ खिलवाड़ का मामला सामने आया है यहां मोहर्रम के नाम पर हिंदुओं के मां शारदा मंदिर के ऊपर चढ़कर नाचता हुआ दिख रहा है, शेर का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जिसे लेकर हिंदू संगठन के लोगों में काफी आक्रोश है। संगठन के लोगों ने इस पर पुलिस कार्यवाही की मांग की है। और साथ ही चेतावनी दी है कि यदि पुलिस इस पर कार्यवाही नहीं करती तो संगठन के लोग जल्द इनकी पहचान कर कार्यवाही करने बाध्य होगा। हिंदू संगठन से जुड़े धनंजय का गिरी गोस्वामी कहना है कि बिलासपुर जिले में तार बहार स्थित मां शारदा मंदिर में जिस प्रकार विधर्मी और जाहिलों के द्वारा शेर बनकर मुहर्रम के अवसर पर मां शारदा के मंदिर के ऊपर चढ़कर नृत्य किया गया, नाच-गाना किया गया, यह बहुत ही अशोभनीय है। हिंदू समाज इससे काफी पीड़ा महसूस कर रहा है। यह घटना काफी निंदनीय है, और लोगों ने इकट्ठा होकर इसका विरोध भी किया कहां की हम इसकी घोर निंदा करते हैं। इस पर जल्द कार्रवाई की उम्मीद करते हैं, नहीं तो हिंदू समाज ऐसे लोगों पर कार्रवाई करना जानता है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शेर बने लोगों के ऊपर कारवाई की और शेर बने लोगों ने माफी भी मांगी पर एक बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर हिंदुओं आस्था के साथ खिलवाड़ कब तक किया जाएगा।
रिपोर्टर शैलेंद्र सिंह ठाकुर PTC
बाइट- धनंजय गिरी गोस्वामी (हिंदू संगठन)
रिपोर्टर शैलेंद्र सिंह ठाकुर वॉकथ्रू विथ निमितेश सिंह परिहार CSP सिविल लाइन।
0
Share
Report
Kasganj, Uttar Pradesh:
कासगंज -
जिले में भारी बारिश ने मचाई तबाही,
भारी बारिश के चलते जिले में जगह - जगह हुआ जलभराव,
नवनिर्माणधीन अंडर पास में भरा पानी,
पानी भरने के कारण रेलवे इलेक्ट्रिक पोल हुआ क्षतिग्रस्त,
इलेक्ट्रॉनिक पोल क्षतिग्रस्त होने से रेल यातायात हुआ बंद,
कासगंज जंक्शन से पहले ट्रेनों को रोका गया, गई ट्रेन हुई प्रभावित,
पिछले 4 घंटे से बंद है रेल यातायात,
रेलवे कर्मचारी रेल मार्ग को सुचारू करने में जुटे,
कासगंज जंक्शन रेलवे स्टेशन के समीप का मामला।
0
Share
Report
Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा-योगी सरकार में पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी
गौ वंश का ईलाज करा रह एंबुलेंस के पहिए में सुआ घोंपकर किया पंचर
डॉक्टर और गौ पालक करते रहे मना नहीं माना पुलिसकर्मी
ई रिक्शा में गौ वंश के लग रही थी ड्रिप और सिपाही टायर कर रहा था पंचर
अधिकारियों के बाहन और ई रिक्शाओं को छूट
लेकिन मेडिकल इमरजेंसी वाले वाहनों को कोई छूट नहीं
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
योगी आदित्यनाथ की सरकार में गौ वंश के हुए कृत्य की हो रही निंदा
मामला थाना गोवर्धन क्षेत्र के पशु चिकित्सालय के सामने की
डीएम मथुरा ,एसएसपी ब्रीफिंग में पुलिसकर्मियों को नहीं पढ़ा पाए शालीनता का पाठ
योगीराज में पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी: गौवंश के इलाज करा रही एंबुलेंस का टायर पंक्चर किया
मथुरा, उत्तर प्रदेश: योगी आदित्यनाथ की सरकार में गौ संरक्षण के दावों के बीच, मथुरा के गोवर्धन में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहाँ एक पुलिसकर्मी की गुंडागर्दी ने गौवंश के इलाज में बाधा डाली। गोवर्धन थाना क्षेत्र के पशु चिकित्सालय के सामने एक एंबुलेंस (ई-रिक्शा) में गौवंश का इलाज चल रहा था, तभी एक पुलिसकर्मी ने एंबुलेंस के पहिए में सुआ घोंपकर उसे पंचर कर दिया। इस दौरान डॉक्टर और गौ पालक लगातार पुलिसकर्मी को मना करते रहे, लेकिन उसने उनकी एक न सुनी।
क्या है पूरा मामला?
बताया जा रहा है कि एक गौवंश बीमार था और उसे पशु चिकित्सालय के सामने एक ई-रिक्शा में ड्रिप लगाकर इलाज दिया जा रहा था। यह एक मेडिकल इमरजेंसी का मामला था, जिसमें समय पर इलाज मिलना अत्यंत महत्वपूर्ण था। इसी दौरान, वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी ने बिना किसी मानवीयता के, ई-रिक्शा के टायर को पंचर कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डॉक्टर और गौ पालक लगातार पुलिसकर्मी से ऐसा न करने की गुहार लगाते रहे, लेकिन पुलिसकर्मी ने उनकी एक नहीं सुनी और अपना काम जारी रखा।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, हो रही निंदा
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि गौवंश को ड्रिप लगी हुई है और पुलिसकर्मी टायर पंचर कर रहा है। यह वीडियो सामने आने के बाद से योगी सरकार और पुलिस प्रशासन की जमकर निंदा हो रही है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि जहाँ एक ओर सरकार गौ संरक्षण के बड़े-बड़े दावे करती है, वहीं दूसरी ओर पुलिसकर्मी गौवंश के प्रति ऐसी असंवेदनशीलता क्यों दिखा रहे हैं।
अधिकारियों की ब्रीफिंग पर सवाल
इस घटना ने मथुरा के डीएम और एसएसपी द्वारा पुलिसकर्मियों को दी जाने वाली "शालीनता के पाठ" वाली ब्रीफिंग पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों का कहना है कि अगर ऐसी ब्रीफिंग का कोई असर नहीं होता, तो फिर इनका क्या औचित्य है? यह घटना पुलिस बल में संवेदनशीलता और जवाबदेही की कमी को उजागर करती है।
मेडिकल इमरजेंसी वाहनों को छूट क्यों नहीं?
वायरल वीडियो और घटना के बाद यह सवाल भी उठ रहा है कि जहाँ एक ओर अधिकारियों के वाहनों और सामान्य ई-रिक्शाओं को कुछ छूट मिल जाती है, वहीं मेडिकल इमरजेंसी वाले वाहनों को ऐसी कोई छूट क्यों नहीं मिलती? क्या आपातकालीन स्थितियों में भी पुलिसकर्मी इतने कठोर नियम लागू करेंगे कि जीवन बचाने वाले प्रयास बाधित हों?
इस घटना ने न केवल पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठाए हैं, बल्कि गौ संरक्षण के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता पर भी संदेह पैदा किया है। लोगों की मांग है कि दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
0
Share
Report