Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Betul460001

वीवीआईपी हवाई पट्टी पर कार दौड़ाने वाले युवाओं की सुरक्षा चूक का वीडियो वायरल!

Rupesh Kumar
Jul 01, 2025 11:06:06
Betul, Madhya Pradesh
एंकर - छिंदवाड़ा के इमलीखेड़ा स्थित वीवीआईपी हवाई पट्टी पर रविवार शाम एक गंभीर सुरक्षा चूक सामने आई है। रिल बनाने के जुनून में युवाओं ने हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर की जगह कार दौड़ाई है। इस हवाई पट्टी से आमतौर पर मुख्यमंत्री,राज्यपाल सहित अन्य वीवीआईपी उड़ान भरते हैं। लेकिन सुरक्षा को धता बताते हुए कुछ युवक-युवतियों ने रनवे पर न केवल कार चलाई,बल्कि सोशल मीडिया के लिए रील भी बनाई। घटना के दो वीडियो सामने आए हैं, जिनमें सात लोग रनवे पर घूमते और कार से मस्ती करते नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि इन अज्ञात लोगों ने गेट नंबर 2 का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। चौकीदार कमल के मुताबिक यह सब रविवार शाम हुआ, जिसकी सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पड़ोसी कॉलोनी के एक व्यक्ति ने घटना का वीडियो बनाकर पुलिस को भेजा। कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि कार की पहचान हो गई है और कुछ लोगों के नाम सामने भी आए है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। दोषियों पर कार्यवाही की जाएंगी। हालांकि एयरपोर्ट विभाग की ओर से अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। सबसे हैरानी की बात यह है कि इस वीवीआईपी हवाई पट्टी पर न तो सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और न ही पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था है। यह घटना न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है,बल्कि भविष्य में किसी बड़े खतरे की ओर भी संकेत करती है। बाइट - आशीष कुमार,कोतवाली थाना प्रभारी छिंदवाड़ा
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement