Back
मंझनपुर- रज़ा हैदर रिज़वी के इमामबारगाह में मजलिस-ए-अज़ा का आयोजन
AMAli Mukteda
FollowJul 01, 2025 18:29:06
Manjhanpur, Uttar Pradesh
कौशाम्बी । मुहर्रम की 4 तारीख को मंझनपुर स्थित रज़ा हैदर रिज़वी के इमामबारगाह में मजलिस-ए-अज़ा का आयोजन किया गया। मजलिस के बाद ताबूत, अलम और जुलजन्ह बरामद हुए। अकीदतमंदों ने ज़्यारत कर रसूल-ए-पाक (स.अ.) को उनके नवासे इमाम हुसैन (अ.स.) और कर्बला के शहीदों का पुरसा पेश किया। हर तरफ या हुसैन की सदाएं गूंजती रहीं, ग़म-ए-हुसैन में डूबे शोगवारों ने नम आंखों से मातेम किया
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
FollowJul 15, 2025 13:05:52Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - लोसल
विधानसभा - धोद
स्थानीय रिपोर्टर - रामगोपाल सैनी
Skr 05
9414665435
दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी ने किया लोसल उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
अस्पताल परिसर में फैली गंदगी सहित विभिन्न अव्यवस्थाओं पर प्रभारी को लगाई फटकार।
खबर सीकर जिले के लोसल कस्बे से है जहां पर मंगलवार को दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी मोनिका सामौर ने लोसल उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उपखंड अधिकारी ने अस्पताल परिसर सहित मरिज भर्ती वार्ड, एक्सरे रूम, डॉक्टर्स चैंबर ,मरिज वैटिंग एरिया आदि का निरीक्षण किया । अस्पताल परिसर में बेसहारा मवेशियों के विचरण करने सहित वार्ड में फैली गंदगी और अव्यवस्थाओं को देखकर उपखंड अधिकारी ने अस्पताल प्रभारी अशोक वर्मा की जमकर कलास लगाई। उपखंड अधिकारी ने ऑफिस में उपस्थिति रजिस्टर सहित अन्य रिकार्ड रजिस्टरो का निरीक्षण किया। लंबे समय से एम आर एस की मीटिंग नहीं बुलाने तथा एम आर एस का लेखा-जोखा कैस रजिस्टर ऑफिस में नहीं होने को लेकर उपखंड अधिकारी ने नाराजगी जताते हुए एम आर सी मीटिंग रजिस्टर तथा कैश रजिस्टर को दो-दिन में उनके समक्ष पेश करने को लेकर निर्देशित किया इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाना हमारा दायित्व है उप जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार को लेकर निर्देशित किया।
बाइट 01 - मोनिका सामौर , उपखंड अधिकारी ,दांतारामगढ़
2
Share
Report
BKBRAJESH KUMAR
FollowJul 15, 2025 13:05:34Khunti, Jharkhand:
बडका कमडा गांव में जंगली हाथी ने तोड़ा किसान का घर खाया धान
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार।
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - धान खाने के लिए हाथी ने धँसाया घर , कमड़ा गांव में दहशत।
एंकर - खूँटी जिले के तोरपा प्रखंड क्षेत्र में लगातार जंगली हाथी का आतंक बढ़ता जा रहा है। तोरपा प्रखंड क्षेत्र के बड़का कमड़ा गाँव में दो जंगली हाथियों के घुस घुस जाने से ग्रामीण भयभीत हो गये। जहाँ जंगली हाथी ने बिरसमणी देवी का मकान को तोड़कर अंदर रखे धान को खाकर छति पहुँचाया है। जंगली हाथी ने कच्चा खपरैल मकान का दीवार को तोड़कर अंदर रखे बोरियों से भरे धान को सूंड से निकलकर खाने के बाद बर्बाद कर दिया। गरीब किसान का घर टूट जाने से अब बरसात में चिंता सताने लगी है। वहीं हाथियों के प्रकोप का भय सताने लगा है।
हाथियों के द्वारा पहुँच गए नुकसान की जानकारी मिलते ही वनरक्षी संजय साहू पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी लिया और पटाखा सौपा। बताया गया की जंगली हाथी के द्वारा पहुंच गए नुकसान का मुआवजा पीड़ित परिवार को जल्द मिले इसे लेकर वन विभाग के कर्मी कागजी कार्रवाई शुरू कर दिया है।जंगली हाथी के द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहने और लोगों को तोड़ने से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। क्षेत्र के लोग पूरी रात जगकर अपने जान माल की रक्षा करने को भी विवश है।
विजुअल।
0
Share
Report
SKSHIV KUMAR
FollowJul 15, 2025 13:05:25Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार
लोकेशन शाहजहांपुर
शाहजहांपुर पुलिस ने ईसाई मिशनरी के छह लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोग एक घर में चंगाई सभा कर रहे थे। आरोप है कि लोगों को प्रलोभन देकर ईसाई मिशनरी के लोग उनका धर्म परिवर्तन कर रहे थे। मौके पर बाइबल और ईसाई धर्म से जुड़ी भारी सामग्री बरामद हुई है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए लोगों के बैंक अकाउंट और दूसरी जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि इस ईसाई मिशनरी के लोग थाना सिधौली के गुरुद्वारे के पास एक मकान में चंगाई सभा कर रहे थे। घर के अंदर हिंदू धर्म के 50 से 60 लोग मौजूद थे जिन्हें ईसाई धर्म की किताबें देकर उनका धर्म परिवर्तन कर रहे थे। सूचना मिलने के बाद हिंदू संगठन से जुड़े एक दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे जिसके बाद उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ईसाई मिशनरी से जुड़े छह लोगों को हिरासत में लिया है। जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि यह लोग गरीब परिवारों को अपने झांसे में लेकर उनके इलाज और यीशु की पूजा करने पर निसंतान महिलाओं के बच्चा पैदा होने का दावा कर रहे थे। इसके अलावा प कई प्रलोभन भी दिए जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर कई बाइबल की पुस्तक और ईसाई धर्म से जुड़ी भारी मात्रा में सामग्री बरामद की है। हिंदू संगठनों का कहना है कि पिछले लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि ईसाई मिशनरी के लोग यहां हिंदू धर्म के लोगों का धर्म परिवर्तन कर रहे हैं। सूत्रों के माने तो सिधौली थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर लोगों को धर्म परिवर्तन करके उन्हें ईसाई बनाया गया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए ईसाई मिशनरी के लोगों से पूछताछ करने में डटी हुई है। साथ ही उनके बैंक अकाउंट का डाटा भी इकट्ठा कर रही है। इसके अलावा ईसाई मिशनरी के लोगों का इतिहास भी कंगाल जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बाईट-राघवेंद्र सिंह, कार्यकर्ता हिंदू संगठन
बाईट- राजेश द्विवेदी पुलिस अधीक्षक
0
Share
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowJul 15, 2025 13:05:09Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर कलेक्टर की जनसुनवाई में हंगामा
बुजुर्ग दंपति ने किया हंगामा
बार-बार जनसुनवाई में चक्कर लगाने के बावजूद भी सुनवाई ना होने से नाराज थे बुजुर्ग दंपति,
जीडीए द्वारा निर्मित शताब्दीपुरम के फ्लैट की पार्किंग में अवैध अतिक्रमण की शिकायत लेकर आए थे बुजुर्ग दंपत्ति
मंत्री राकेश शुक्ला के रिश्तेदारों पर फ्लैट की पार्किंग एरिया में अवैध अतिक्रमण करने का लगाया आरोप,
अधिकारियों पर जमकर बिफरे पति पत्नी
गुस्से में बुजुर्ग दंपति ने कहा क्या सिर्फ नाम की है जनसुनवाई,
कहा क्या नियम कायदों से ऊपर हैं मंत्री जी
जीडीए के सीईओ नरोत्तम भार्गव के खिलाफ भी फूटा उनका गुस्सा
2023 से लगातार शिकायत कर रहे हैं दोनों पति-पत्नी
जनसुनवाई कर रहे अपर कलेक्टर डीएन सिंह को जमकर खरी खरी सुनाई
0
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 15, 2025 13:04:51Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- रतनगढ़
लोकेशन--रतनगढ़
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
खदान में दो शव मिलने का मामला,
परिजनों ने करवाया हत्या का मामला दर्ज
रतनगढ़। कस्बा पड़िहारा में खदान में शव मिलने के प्रकरण में पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज हुआ है। एक मृतक के पिता ने हत्या की आशंका जताते हुए रतनगढ़ पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दी है। सीआई दिलीपसिंह ने बताया कि पड़िहारा निवासी 51 वर्षीय गजानंद सेवग गांव के ही 42 वर्षीय कमलजीत वाल्मीकि के साथ थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दी है कि 13 जुलाई को उसके पुत्र आकाश को लेने के लिए गांव का राहुल चांवरिया आया। उसके बाद वे दोनों खेलने के लिए चले गए। देर रात तक जब घर नहीं आए, तो सोमवार को रतनगढ़ पुलिस थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई गई। इसी दौरान गांव के अरुण ने बताया कि आकाश, राहुल एवं अमन खान को उसने हवाई पट्टी की तरफ जाते हुए देखा है। जब इस संदर्भ में अमन से बात की, तो वह दो दिनों तक हमें गुमराह करता रहा। जब डराकर पूछा, तो उसने हवाई पट्टी के पास एकत्रित गंदे पानी में दोनों के पड़े होने की सूचना दी, जिस पर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे, तो दोनों के शव बरामद हुए। पिता ने रिपोर्ट में शंका जताई है कि अमन व उसके साथियों द्वारा मिलकर राहुल व आकाश को जान से मारकर ताल के गंदे पानी में डाल दिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम करवाकर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के सुपुर्द कर दी है।
बाईट--दिलीप सिंह, सीआई पुलिस थाना रतनगढ़।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
0
Share
Report
Anupshahar, Uttar Pradesh:
अनूपशहर में शाम 6 बजे से मूसलाधार बारिश जारी है। मौसम विभाग के अनुसार पूरी रात बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल रही हैं।
शहर के कई मोहल्लों में जलभराव की स्थिति बन गई है। मोहल्ला मदार गेट में करीब 6 इंच पानी भर गया है। अन्य मोहल्लों में भी 6 इंच तक पानी जमा हो गया है। मोहल्ला मदरगेट में एसडीएम आवास के सामने की सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है।
सुबह से तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान थे। शाम को अचानक मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। दोपहर में 35 डिग्री सेल्सियस तापमान था, जो बारिश के बाद घटकर 30 डिग्री सेल्सियस हो गया है।
मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश धान सहित अन्य फसलों के लिए फायदेमंद है।
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 15, 2025 13:04:41Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
अलवर जिले के बगड़ तिराया पुलिस थाना अंतर्गत एक विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. वह न्याय के लिए इधर-उधर भटक रही है .इस संबंध में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम को भी पत्र लिखा गया है.
बगड़ तिराया थाना इलाका की एक महिला ने जरीए इस्तगासा मुकदमा दर्ज कराया था. कि 24 अप्रैल 2025 को वह रात 9:00 बजे घर से शौच के लिए निकली थी .तभी एक बोलेरो वहां पर आई और मुझे गाड़ी में बंधक बनाकर ले गए. उस गाड़ी में इकबाल ,मूवीन और आरिफ था. उसके बाद वह बगड़ धर्म कांटा पर ले गए.जहां साथ साजिद ,शौकीन सहित तीन जने और मिले.वहां से होते हुए मुझे पनियाला मोड़ ले गए और मुझे वहां बंधक बनाकर रखा और मदहोशी की दवा देकर मेरे साथ 11 दिन तक दुष्कर्म किया. जब भी मैं शोर मचाने की कोशिश करती. तो सभी मेरे मुंह में कपड़ा ठूंस देते. कनपटी पर कट्टा लगाकर धमकी देते. शोर मचाया और किसी को बताया तो तेरी हत्या करके शव को यही फेंक जाएंगे. 11 दिन बाद वहां से जैसे तैसे में उनके चंगुल से बच कर निकली. और अपने घर आई. मैंने अपने पति को बताया. तो बगड तिराहा पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. फिर जरिए इस्तगासा मुकदमा दर्ज कराया गया.अब भी आरोपी पक्ष धमकी दे रहे हैं. कि इस मुकदमे को वापस ले ले और 3 लाख ले ले. नहीं तो जान से मार देंगे. उन्होंने इस संबंध में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम सहित पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
बाइट__पीड़िता
0
Share
Report
KJKamran Jalili
FollowJul 15, 2025 13:04:32Ranchi, Jharkhand:
लखनऊ सैन्य खुफिया विभाग ने रांची पुलिस को एक बड़ा इनपुट दिया कि शहर के लालपुर इलाके में नशे के काला कारोबार करने वाले लोग ड्रग्स के साथ इकट्ठा हुए है जो नशे की पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचने जा रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, रांची पुलिस ने कई टीम गठित की और जिसने 14 जुलाई को दोपहर 3 बजे मोरहाबादी क्षेत्र के आसपास कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
बाइट....एसएसपी रांची,चंदन सिन्हा
पुलिस द्वारा की गई छापेमारी में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया ।गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान सुजीत सिंह, संजीव कुमार सिंह, अभिषेक सिंह, विकास कुमार उर्फ विक्की और श्रवण गोप के रूप में हुई है।गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से करीब 8.59 ग्राम ब्राउन शुगर, ₹60,050 नगद, 7 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, तथा 3 मोटरसाइकिल बरामद की गई।
बाइट.... चंदन कुमार सिंहा, एसएसपी रांची
0
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 15, 2025 13:03:48Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल का गोंडा में बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर के बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी के साथ बैठक करके रणनीति बनाई है। वही मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव द्वारा PDA भवन बनाए जाने को लेकर बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने कहा कि आजमगढ़ में 1989 में मायावती ने रामकृष्ण यादव को सांसद बनाया था।नारा था तो समाजवादी PDA का दे रही है लेकिन आजमगढ़ में लड़ने के लिए उनका कोई यादव नहीं मिलता है अपने घर सैफई से भेजना होता है। PDA का नारा देने से काम नहीं होगा एक सिंगल यादव व्यक्ति लोकसभा चुनाव में लड़ा क्या एक भी पाल,प्रजापति,चौहान,एक भी यादव सांसद है कौन सा PDA है। परिवार दल एलाइंस कहते हैं उसे कहते है जो पीडीए अखिलेश यादव ने बनाया है अब उसे हम आप क्या समझते हैं वह हमारे ऊपर है। क्योंकि उनके परिवार में अलग-अलग दल हो गए थे उसी को एकत्रित करने के लिए उन्होंने परिवार दल एलाइंस बनाया है।
वीओ- वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा दिया गया बयान 2027 में 2017 दोहराएंगे पर पलटवार करते हुए कहा कि 2024 में जो चुनाव हुआ था एनडीए और इंडिया गठबंधन यह दोनों मिलकर के लड़े थे। लेकिन इसके भी बसपा पार्टी को डेढ़ से 2 लाख वोट मिला है एक तरफ 28 डाल था एक तरफ 38 डाल था अलग-अलग अगर इनका आकलन कर लोगे तो बसपा के सामने कहीं खड़े नहीं होते हैं। 2007 में बिना किसी दल के बसपा ने गठबंधन किया था सारे दलों के गठबंधन फेल हुए थे औऱ हमारी पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी। फिर उसी तर्ज पर 2027 में पीडीए क्या करेगा इंडिया गठबंधन क्या करेगा उससे हमको मतलब नहीं है बूथ वाइज वाइस हमारे लोग जा रहे हैं पिछड़ा समाज का एक संगठन बना है। फिर से हम जनता का गठबंधन तैयार करेंगे इसी जनता के गठबंधन को तैयार करेंगे 2007 को दोहरा करके 2027 में बसपा की सरकार बनाकर मायावती को मुख्यमंत्री बनाएंगे। वहीं बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम है बहराइच जिले में जो कतर्निया घाट है। वहां पर तमाम गरीब समाज की बेटियों को उठाकर के ले जाकर उनके साथ गलत काम किया गया वह बेहोशी हालत में अस्पताल में भर्ती हैं उसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रदेश के कई जिलों में इसी तरीके की घटनाएं हुई है पूरे उत्तर प्रदेश में जंगल राज कायम है यह सरकार पूरी तरीके से नाकाम है सरकार का इकबाल खत्म हो गया है।
बाइट- विश्वनाथ पाल- बसपा प्रदेश अध्यक्ष यूपी।
Visual
4
Share
Report
PSParmeshwar Singh
FollowJul 15, 2025 13:03:38Sheopur, Madhya Pradesh:
सरकार को नहीं मानते प्राइवेट स्कूल नहीं मानो तो आप खुद देख लो
1207ZMP_SHEO_SCHOOL_R
श्योपुर जिले में प्राइवेट स्कूल संचालकों पर शिक्षा विभाग से लेकर सरकार के किसी भी आदेश का अशर नजर नहीं आ रहा है श्योपुर में शिक्षा विभाग से लेकर कलेक्टर तक ने स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आदेश जारी किए हैं कि केवल एनसीईआरटी किताबें ही पढ़ाई जाएंगी और आदेश में स्पष्ट यह उल्लेख किया गया है कि अगर कोई भी विद्यालय नियमों का उल्लंघन करता पकड़ा गया तो उसकी मान्यता समाप्त करने की कार्यवाही की जाएगी लेकिन श्योपुर जिले में धरातल पर इसके उलट ही काम हो रहा है एनसीईआरटी के अलावा स्कूली बच्चों के बैग में प्राइवेट पब्लिकेशन भरा हुआ है और बचपन स्कूल बैग के नीचे दवा हुआ नजर आ रहा है जी मीडिया संवाददाता द्वारा मौके पर स्कूलों में स्कूली छात्रों के बैग चेक किए ओर उनका वजन भी मापा गया जहां स्कूली बच्चों के बैग में 16 किलो तक वजन देखा गया है दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों के बैग में 12 से लेकर 13 किलो तो वही 6वी क्लास में पढ़ने वाले बच्चों के बैग में 16 किलो तक वजन मिला स्कूल संचालकों की हिम्मत देखिए कि लगातार कलेक्टर और शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी करने के बावजूद इन पर कोई अशर होता नहीं दिख रहा है
जिला शिक्षा अधिकारी ने पूरे मामले में टीम गठित कर चेकिंग अभियान चलाए जाने की बात कही और कार्यवाही की बात कहीं गई है
बाइट - एम एल गर्ग जिला शिक्षा अधिकारी
मौके से अभिभावक और स्कूली बच्चों से वन टू वन wt
0
Share
Report
VKVIJAY KUMAR
FollowJul 15, 2025 13:03:26Sirsa, Haryana:
सिरसा। कृषि विभाग के उप निदेशक सुखदेव सिंह का दावा सिरसा जिला में नहीं कोई DAP खाद की किल्लत। जिला सिरसा में 71 हजार मीट्रिक टन यूरिया उपलब्ध। 1 लाख 15 हजार मीट्रिक टन की डिमांड भेजी गई थी। पुलिस की सुरक्षा के बीच किसानों को नियम अनुसार यूरिया वितरित की जा रही है। DAP की कमी पहले थी। अब DAP के रैक भी लगातार आ रहे है। सिरसा जिला में 21 हजार मीट्रिक टन DAP उपलब्ध।
0
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 15, 2025 13:03:16Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी में नेशनल हाफिज सिद्दीकी इंटर कॉलेज की जमीन पर बने 14 मकानों को खाली कराने का कोर्ट के आदेश पर अमीन और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस टीम को देखकर कब्जाधारी हंगामा करने लगे, पुलिस ने किसी तरह हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ कर कुछ घंटों में 7 मकान खाली करा दिए, आज बुलडोजर की मदद से मकान को तोड़कर कब्जा कॉलेज प्रशासन को दिलाया गया। बताया जा रहा है झांसी के सिविल लाइन इलाके में जमीन है। जिसमें लोगों ने कब्जा कर मकान बना लिए थे। जिसका मुकदमा 2008 से न्यायालय में चल रहा था। जमीन की अनुमानित कीमत 4 करोड़ रुपये बताई जा रही है। जिसे कोर्ट के आदेश पर कब्जा मुक्त कराया गया।
बाइट- अब्दुल रज्जाक..... मैनेजर, कॉलेज कमेटी, झांसी
0
Share
Report
GBGovindram Bareth
FollowJul 15, 2025 13:03:06Saiki, Bihar:
बिलाईगढ़ ब्रेकिंग - बिलाईगढ़ पुलिस ने जुआ पर दो दिनों में 16 लोगों के खिलाफ की कार्यवाही,,,, दो अलग-अलग मामलों में आरोपियों को किया गया गिरफ्तार,,,,, एक मामले में तीन आरोपी है फरार,,,,, खुरसुला के जंगल और बिलाईगढ़ के निर्माणाधीन पानी टंकी के पास खेला जा रहा था जुआ,,,, एक मामले में 11200 रुपए तो दूसरे मामले में 15600 किया गया जप्त ।।।
बाइट - शिव कुमार धारी, थाना प्रभारी
0
Share
Report
VPVinay Pant
FollowJul 15, 2025 13:02:56Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एंकर– हर वक्त सुर्खियों में रहने वाले जयपुर के हवा महल क्षेत्र के विधायक बालमुकुंद आचार्य का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह नगर निगम के एक अधिकारी को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। उससे पहले थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर उन्हें रौब झाड़ते हुए देखा जा रहा है और उन्हें थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठा देख भाजपा नेता अशोक परनामी भी यह पूछ रहे हैं की शिकायत आपको करनी है या सामने बैठे थानाधिकारी को। साथ ही वह फोन पर नगर निगम के एक अधिकारी को धमकाते हुए कह रहे हैं माथा फोड़ देंगे महाराज कहते हैं मुझे। थानाधिकारी की कुर्सी पर बैठ रौब झाड़ने और नगर निगम के अधिकारी को धमकाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसकी राजनीतिक गलियारों में भी काफी चर्चाएं हैं। वही इस वीडियो के वायरल होने के बाद विपक्ष भी विधायक को आड़े हाथों ले रहा है।
नोट– खबर के साथ वीडियो अटैच करके भेजा गया है।
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 15, 2025 13:02:43Alwar, Rajasthan:
एंकर,विजुअल,
\B
\B
\BSUPERFAST\B
अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित स्टेशन रोड तेज मंडी के पास स्थित ग्लोब क्यूं टी एस ट्रांसपोर्ट ऑफिस में बीती रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. सुबह जब ट्रांसपोर्ट मालिक ऑफिस पहुंचे तो चोरी का पता चला. कार्यालय में कार्यरत कृष्ण शर्मा ने बताया कि चोर ताला तोड़कर अंदर घुसे और सामान बिखेर दिया. चोर एक कैमरे से चिप और पेन ड्राइव चोरी कर ले गए. बताया जा रहा है कि चोरी से लगभग 4000 का नुकसान हुआ है. ट्रांसपोर्ट कंपनी माल परिवहन का कार्य करती है.
फिलहाल पीड़ितों ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवा दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. और जांच-पड़ताल जारी है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
0
Share
Report