प्रयागराज के दारोगा की गंगा भक्ति का वीडियो वायरल!
MGMohd Gufran
Aug 02, 2025 15:30:55
Prayagraj, Uttar Pradesh
OPEN PTC- प्रयागराज में यूपी पुलिस के दारोगा की गंगा भक्ति का एक वीडियो सामने आया है
CLOSE PTC- वहीं मां गंगा के प्रति दारोगा की आस्था सोशल मीडिया पर सराहना बटोर रही है
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
शिमला: 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा सड़क से मलबा हटा रहा बुलडोजर, वीडियो में देखिए खौफनाक मंजर! हादसे में चालक की मौत हो गई। ये घटना तब हुई जब एक बुलडोजर पहाड़ दरकने से सड़क पर आ गए मलवे को हटा रहा था, तभी ऊपर से एक बड़ा चट्टान सीधे बुलडोजर आ गिरा…पर्यटकों ने इस घटना की विडियो अपने मोबइल में कैद कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है
संभल हिंसा के मामले में नामजद आरोपी सपा सांसद जिया उर रहमान बर्क समेत 4 आरोपियों के विरुद्ध जिला न्यायालय की MP/ MLA कोर्ट ने ( BW )वारंट जारी किए है ,
MP/MLA कोर्ट ने 15 अन्य आरोपियों के खिलाफ भी गैर जमानती (NBW ) वारंट जारी किए है , संभल हिंसा के मामले में पुलिस ने सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क ,सपा विधायक के बेटे सुहेल इकवाल के खिलाफ नामजद और 2750 अज्ञात दंगाइयों के खिलाफ केस दर्ज किया था , मामले की जांच के बाद 18 जून को SIT ने सपा सांसद वर्क समेत 23 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी । संभल जिला न्यायालय (चंदौसी) की MP/MLA कोर्ट का मामला ।
जिला डूंगरपुर
विधानसभा डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन डूंगरपुर
हेडलाइन - 10 दिवसीय दशा माता का व्रत का समापन, दशा माता की मूर्तियों के साथ शोभायात्रा में उमड़े श्रद्धालु, 2 नदी समेत जलाशयों में विसर्जन
एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले में दशा माता के 10 दिवसीय व्रत का आज रविवार को समापन हो गया। आधी रात से ही गाजे बाजे के साथ दशा माता की मूर्तियों की शोभायात्रा निकाली गई। गाजे बाजे, नाचते गाते ओर जयकारों के साथ शोभायात्राएं जलाशयों पर पहुंची।।जहा श्रद्धालुओं ने आरती उतार कर मूर्तियों का जलाशयों में विसर्जन कर किया और घर परिवार में सुख समृद्धि की कामना की।
बॉडी - दशा माता के दस दिवसीय व्रत को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह रहा। घरों में स्थापित मूर्तियों का दस दिनों तक पूजा अर्चना ओर भजन कीर्तन के बाद आज आधी रात से ही मूर्तियों के विसर्जन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई। वृत्तार्थी महिलाओं के साथ ही श्रद्धालुओं ने दशा माता की मूर्तियों की आकर्षक झांकियां सजाई। इसके बाद रात से हो गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा का दौर शुरू हो गए। नाचते गाते ओर माताजी के जयकारे लगाते हुए श्रद्धालु जलाशयों के किनारे पहुंचे। शहर में भी अलग अलग कालोनियों से शोभायात्रा निकाली गई ।जो शहर के रेलवे स्टेशन के पास स्थित दो नदी पहुंची। जलाशयों के किनारे माताजी की पूजा अर्चना ओर आरती उतारी। इसके बाद विधि विधान के साथ जलाशयों में मूर्तियों का विसर्जन किया गया। इस दौरान दशा माता के जयकारे गूंज उठे। वही श्रद्धालुओं ने घर परिवार में सुख समृद्धि, खुशहाली के लिए मंगल कामना की गई।
बाइट - व्रतार्थी महिला
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
सरमथुरा कस्बे में गंदगी से हाल बेहाल, जगह-जगह लगा कचरे का ढेर , ठेकेदार अधिकारियों से मिलीभगत कर उठा रहा लाखों रुपए प्रतिमाह , जिम्मेदार नहीं दे रहे कोई ध्यान
सरमथुरा , धौलपुर न्यूज
सरमथुरा कस्बे में इन दिनों जगह-जगह गंदगी का आलम बना हुआ है। गंदगी की वजह से मच्छर जनित बीमारियों में लगातार इजाफा हो रहा है। लेकिन इस सबके बावजूद नगर पालिका ठेकेदार सफाई व्यवस्था की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। निजी फ़र्म द्वारा कस्बे में सफाई व्यवस्था के नाम पर करीब 8 लाख रुपए प्रति माह का बिल उठाया जा रहा है। कस्बे वासियों का इन दिनों बाद सवाल बना हुआ है कि आखिर लाखों रुपए के खर्च के बावजूद भी सफाई व्यवस्था क्यों नहीं हो रही। इस संबंध में पालिका के जिम्मेदारों से शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन साफ-सफाई को लेकर कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। घरों से कूड़ा नहीं उठाने से वार्ड में जगह-जगह गंदगी के ढ़ेर लग जाते हैं। क्षेत्र में सफाई व्यवस्था गड़बड़ाई हुई है,जगह-जगह कूड़े-कचरे के ढ़ेर आम देखे जा सकते हैं। लेकिन नगर के प्रमुख मार्ग मंदिर रोड के किनारे कूड़े के ढेर लगे हुए हैं।यहां से गुजरने वाले लोग भी इस कूड़े से उठने वाली बदबू से परेशान रहते हैं। जबकि कई बार नगर पालिका को समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
विधानसभा- नसीराबाद
जिला- अजमेर
रिपोर्टर नाम- शैलेंद्र गोयल
मोबाइल नंबर-
9982362222
9414380055
तीन मंदिरों पर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर लाखों की चोरी को दिया अंजाम
अज्ञात चोरों ने तिलाना गांव स्थित मंदिरों मे धावा बोलकर मंदिर के दान पात्र से नगदी और कीमती आभूषण चुराकर ले गए। जिसका मुदकमा सदर पुलिस थाना मे दर्ज करवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार तिलाना निवासी बालाजी मन्दिर पुजारी गोविन्द वैष्णव ने सदर पुलिस थाना को रिपोर्ट दी कि ग्राम तिलाना में तेजाजी, यादेमाता, तिलाना देवरा बालाजी मन्दिर मे मध्यरात्रि में अज्ञात चोरों ने तीन मन्दिरो की दान पेटी व सोने चान्दी के आभूषण व अन्य सामान ताला तोडकर चुराकर ले गये। उसने रिपोर्ट मे बताया कि तेजाजी महाराज मन्दिर से मुकुट, चान्दी का छत्र, पीथल व ताम्बा दीपक, झालर, टोकरी, बरतन, दान पेटी तोडी ओर श्री यादे मन्दिर से चांदी का छत्र, नथ सोने मंगलसूत्र, तिलक सोने का, चान्दी की पाईजेब, दान पेटी, कपडा का बन्डल, साफा व बर्तन, झालर, टोकरी एव तिलाना देवरा पर बालाजी मन्दिर से दान पेटी, कलश पीथल, चांदी का मुकुट, तिलक व हार सोने का, झालर टोकरी, दीपक, थाल, बाल्टी स्टील कपडा साफा,16 हजार रुपए चोरी करके ले गए। आरोपियों ने बालाजी मंदिर के केमरे भी तोडकर चोरी की है। सदर पुलिस थाना ने मुकदमा दर्ज करके पुलिस कार्यवाही शुरू कर दी। दिलाना गांव स्थित मंदिरो में चोरी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है और उन्होंने चोरी का खुलासा शीघ्र करने की मांग की है।
स्लग --गुलदार के हमले मे महिला की मौत
रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर
एंकर --अफजलगढ़ नगर में बस्ती के पास आम के बाग में भैंस के लिए चारा लेने गई अलका 35 वर्ष पर गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया।घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
वीओ --थाना शेरकोट के गांव हरेवली निवासी सुन्दर सिंह नगर के मोहल्ला मंझोली में रियासत सभासद के यहां करीब 10 -12 वर्षो से किराए पर रह रहे है।सुन्दर ट्रक पर ड्राइवर है।अलका घर पर रहती है।इन लोगों ने एक भैंस पाल रखी है।शनिवार की दोपहर बाद अलका नगर से सटे मोहल्ले के ही निवासी गुड्डु के बाग में भैंस के लिए घास काटने के लिए गई थी।इसी दौरान वहां छिपे एक गुलदार ने महिला पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना से नगर सहित आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। काफी देर तक महिला के घर वापस ना लौटने पर परिजनों को चिंता हुई ओर उन्होंने महिला को तलाश करना शुरू कर दिया करीब 6 बजे महिला को तलाश करते वक्त मोहल्ले के ही गुड्डु चौहान के बाग में गए तो बाग में ट्यूवैल के पास महिला का शव क्षतविक्षत हालत में पड़ा हुआ था। गुलदार ने महिला का शव आधे से अधिक खा लिया था।गुलदार ने महिला की गर्दन तथा हिप्प पूरी तरह से खा लिए थे।
गुलदार इसी स्थान के पास दो तीन दिन पूर्व कई कुत्तों पर हमला कर अपना निवाला बना चुका था। जिसकी सूचना पुलिस सहित वन विभाग को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।घटनास्थल के आसपास गुलदार के पगचिन्ह भी दिखाई दिए।
मृतका के दो छोटे छोटे बच्चे है। जिनका रो रोकर बुरा हाल है।
ज्ञात रहे है कि गुलदार बस्ती के आसपास लगातार दिखाई दे रहा है।गुलदार बस्ती के समीप के गांव गढ़वावाला मेघपुर में रात को दिखाई दे रहा था।वह गांव में कई बार कार के सामने आ गया ।जिसकी कार सवारों ने विडीयों बना ली थी जो वायरल भी हुई थी।
वन विभाग ने गांव गढ़वावाला में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया था किन्तु गुलदार वन विभाग की पकड़ से दूर रहा।
वहीं दो दिन पूर्व भी गुलदार नगर के मोहल्ला किला स्थित गड्ढा कालोनी में एक कुत्ते के पीछे दौड़ता दिखाई दिया था ओर कुत्ते को उठाकर ले गया था।जिससे नगर सहित मोहल्ले में दहशत का माहौल है। इस संबंध में सीओ राजेश सिंह सोलंकी ने बताया कि महिला की के पेट पर तथा आसपास गुलदार के पगचिन्ह दिखाई दिए।महिला को पीएम के लिए भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि वन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई है।
गांव गढ़वावाला में वन विभाग की ओर से जो पिंजरा लगाया गया है।वह खाली पड़ा हुआ है।उसमें गुलदार को लुभाने के लिए कोई भी शिकार नही रखा गया है।
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 0308ZUP_FZB_SCROLL_R)
Date--03/08/2025
न्यूज स्क्रॉल फिरोजाबाद
फिरोजाबाद - जिले में चांदी के दाम असमान पर पहुंचने पर बाजार में आई हल्के वजन की राखियां।
फिरोजाबाद -- जिले के किसानों के खातों में पहुंची 20वीं किस्त, 2.41 लाख किसानों के खाते में 48.24 करोड़ पहुंचे।
फिरोजाबाद -- जिले के उत्तर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक झोलाछाप चिकित्सक के इलाज से युवक की मृत्यु, पोस्टमार्टम के बाद शव को गली में रखकर किया हंगामा।
फिरोजाबाद -- जिले में टीबी के संक्रमण से चिंतित विभाग, सात महीने में मिले 5977 मरीज।
फिरोजाबाद -- जिले में डाक घर का सॉफ्टवेयर अपडेट होने पर आमजन का काम प्रभावित।
फिरोजाबाद -- जिले में रक्षाबंधन पर फ्लैटों की चाबी सौंपेने की तैयारी में जुट विकास प्राधिकरण।
फिरोजाबाद-- जिले में भाजपा नेता की बाउंड्रीवल और दुकान को रसूकदारों ने बुलडोजर से तोड़ा।
फिरोजाबाद- जिले के टूंडला थाना क्षेत्र में एटा से आगरा जा रही रोडवेज बस के नीचे से उठा धुआं,मची खलबली।
फिरोजाबाद - जिले के टूंडला रेलवे स्टेशन पर दो से आठ घंटे देरी से पहुंची ट्रेन, यात्री परेशान।
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
फतेहपुर सीकर
किरोड़ी लाल मीणा आए फतेहपुर
एंकर
कृषि मंत्री डाॅ किरोडीलाल मीणा सीकर के फतेहपुर पहुच कर यहा चल रहे श्रावण अनुष्ठान महोत्सव मे पूजा अर्चना की। आरसीए के पूर्व सचिव सुभाष जोशी सहित पण्डितो के सानिध्य मे मंत्री किरोडीलाल मीणा ने पूजा अर्चना कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया एव सांयकाल की आरती मे भाग लिया। इस दौरान काॅलकता प्रवासी एव भामाशाह रामवतार रामसिसरिया, आएसीए के पूर्व सचिव सुभाष जोशी,पूर्व पालिकाध्यक्ष मधुसुदन भिण्डा सहित अनेक जन प्रतिनिधी भी मौजूद रहे।
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:--भूरी भड़ाज(कोटपूतली-बहरोड़).....ग्राम पंचायत भूरी-भडा़ज में विशाल निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें श्रीनाथ हास्पिटल बानसूर रोड़, कोटपूतली व जयपुर से पधारे विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दी।
शिविर संयोजक पूर्व पंचायत समिति सदस्य समाजसेवी भाई हरिद्वारीलाल स्वामी बताया कि जनसेवा को समर्पित निशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर में 158 मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर चिकित्सकों की सेवाएं ली साथ ही निशुल्क दवाइयां प्राप्त की।
चिकित्सा शिविर में श्री ठाकुर जी मंदिर भूरी के महंत पोखर दास व ब्रह्मजोड़ी के महंत हरिदास ने शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि सभी को ऐसे पुण्य के कार्य करते रहना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् जीएल यादव ने कहा कि आमजन की सेवा हेतु ऐसे शिविरों का आयोजन करना बहुत ही सराहनीय कार्य है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को भी जयपुर से पधारे विशेषज्ञ डॉक्टरों की निशुल्क सेवाओं का लाभ मिलता है। इस दौरान प्रदीप यादव, पूर्व व्याख्याता देवकरण वर्मा, बन्नादास, जौहरीमल, सीताराम, रामजिलाल, रोहिताश्व स्वामी, दिनेश यादव, झाबरमल,बबलू,मदन दास,गिरीराज,सुनिल स्वामी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
विधानसभा- नसीराबाद
जिला- अजमेर
रिपोर्टर नाम- शैलेंद्र गोयल
मोबाइल नंबर-
9982362222
9414380055
नसीराबाद आबकारी विभाग की टीम ने अवैध अंग्रेजी शराब बनाने का पकडी बड़ी अवैध फैक्ट्री
नसीराबाद के निकट श्रीनगर पुलिस थाना अंतर्गत गांव मोडी के घने जंगलों में विभिन्न ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री पर दबिश देकर बड़ा जखीरा पकड़ा। आबकारी विभाग की टीम को देखते ही विभिन्न ब्रांड के अंग्रेजी शराब बनाने का मास्टरमाइंड आरोपी गुजराती लाल पुत्र रामलाल जाट मौके से फरार होने में सफल हो गया। लेकिन मौके से भारी मात्रा में शराब की खाली बोतले ढक्कन विभिन्न ब्रांड के लेवल स्पिरिट आदि जप्त कर ली गई। मिली जानकारी के अनुसार आबकारी आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशन में अनाधिकृत रूप से आने वाली मदिरा और अवैध शराब की कसीदगी, भंडारण एवं परिवहन पर कड़ी कार्यवाही के उद्देश्य से विशेष निरोधात्मक अभियान के दौरान आबकारी जॉन अजमेर के अतिरिक्त आयुक्त राधेश्याम डेलू, उपायुक्त विजय जोशी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर जिला आबकारी अधिकारी विकास शर्मा, सहायक आबकारी अधिकारी लखन व्यास एवं आबकारी निरीक्षक नीलम चौधरी और प्रहराधिकारी श्रीचंद ने मोडी गांव के जंगल में एक रिहाईसी मकान में दबिश दी। जहां पर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री जप्त की। मौके पर चार बैरल में 800 लीटर स्प्रिट, पांच बैरल में 1000 लीटर घुलनशील बनाई हुई शराब, 19 कार्टून में 228 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की, तेरह कार्टून में 624 प्लास्टिक के पव्वे ऑफिसर चॉइस, तीन प्लास्टिक जरिकेन में फ्लावर सुगंधित 9 लीटर, काउंटी क्लब ब्रांड के ढक्कन 3 हजार, ऑफिसर्स चॉइस ब्रांड के ढक्कन 50 हजार, वोडका के ढक्कन 18 हजार, रॉयल स्टैग ब्रांड के ढक्कन 36 हजार, खाली कार्टून 50 हजार, खाली पव्वे 22 हजार, रॉयल स्टैग के लेवल सौ बंडल, ऑफिसर चॉइस लेवल के बंडल एक, होलोग्राम तीन बंडल टेपरोल 18 बंडल एमसीडी लेवल 5 हजार सहित एक बोलेरो गाड़ी जप्त कर ली। आबकारी निरीक्षक नीलम चौधरी ने बताया कि नसीराबाद क्षेत्र में अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ने में जिला आबकारी अधिकारी विकास कुमार एवं आबकारी निरोधक दल के सहायक आबकारी अधिकारी लखन व्यास का विशेष सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि अवैध शराब पर अंकुश के लिए विभाग द्वारा कार्यवाही जारी रहेगी।
बाईट- नीलम चौधरी आबकारी निरीक्षक
बाईट- श्रीचंद प्रहराधिकारी इपीएफ
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:--नागाजी की गौर(कोटपूतली-बहरोड़)....एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत कोटपूतली में पौधारोपण किया गया। टीम स्वच्छता सेवा दल के संयोजक प्रवीण कुमार बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटपूतली कि देव नगरी नागाजी की गौर मे स्थित मां मनसा माता मंदिर। बिदाणी फार्म हाउस एवं मोक्ष धाम परिसर में विभिन्न किस्म के पौधे जिसमे पीपल, नीम, शीशम, बड़, अमरूद,जामुन व अन्य किस्म के 51 पेड़-पौधे पौधारोपण महाअभियान के तहत ''एक पेड़ मां के नाम'' के अन्तर्गत पौधें लगाए गए। टीम स्वच्छता सेवा दल के द्वारा इस पौधारोपण अभियान को अनवरत् रूप से मिलकर चलाया जा रहा है।
भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं व्यापार महासंघ के अध्यक्ष श्री मैथिली शरण बंसल ने कहा की पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़-पौधे लगाना बेहद आवश्यक है।
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@amitktp888
लोकेशन.......KOTPUTLI....
इंट्रो:--रायकरणपुरा(कोटपूतली-बहरोड़)....ग्राम पंचायत रायकरणपुरा के मुख्य बस स्टैंड स्थित राजकीय प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर भामाशाह द्वारा भेंट वाटर कूलर का उद्धघाटन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेजर संजयसिंह तंवर, विशिष्ट अतिथि विक्रम सिंह पूर्व प्रधान व अध्यक्षता सरपंच राजबाला सोनी ने की। कार्यक्रम के निवेदक ईशा कंवर, मंगतू सिंह तंवर, नरेश शर्मा नर्सिंग अधिकारी ने आगन्तुकों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि संजयसिंह ने कहा कि समाजसेवा में ऐसे कार्य समय समय पर होने से समाज में विकास आयाम तक पहुंचता है। इसी दौरान स्वास्थ्य केंद्र के समस्त स्टाफ़ का कुशल कार्य करने पर सम्मान किया गया।
खबर:--TV HYPER KHABAR...
जिला:--KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:--बानसूर
जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:--Amit_yadav
लोकेशन:--बानसूर
Mob:--9694131304
Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022
इंट्रो:--हरसोरा(कोटपूतली-बहरोड).....हरसोरा के नारोल गांव में कामाख्या माता मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया सुबह 251 महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली। यह कलश यात्रा गांव के शिव मंदिर से शुरू होकर माता के मंदिर पहुंची। यात्रा का ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इसके बाद हवन-यज्ञ कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।
सुबह से ही माता मंदिर पर श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। इस दौरान लोक कलाकारों द्वारा माता का भजनों व गीतों के माध्यम से गुणगान किया।
Csn waqf board av
Feed attached
छत्रपती संभाजीनगर मध्ये वक्फ बोर्डाच्या
जागेवर अतिक्रमण करून अनेक नागरिकांनी मालमत्ता उभारल्या आहेत. या अनधिकृत मालमत्तांचा शोध घेण्यासाठी वक्फ बोर्डाने एका पथकाची नेमणूक केली असून, लवकरच पथक शहरात सर्वेक्षण करणार आहे. पथक भाडे करार, विनापरवानगी बांधकाम आदींची पाहणी करणार असल्याचे बोर्डाने कळविले आहे.
महापालिका शहरात रस्त्यात बाधित होणाऱ्या अनधिकृत मालमत्ता जमीनदोस्त करीत आहे. आतापर्यंत ५ हजार मालमत्ता जमीनदोस्त करण्यात आल्या. यातील काही मालमत्ता वक्फ बोर्डाच्या जागेवर असल्याचे निदर्शनास आले होते. त्यामुळे वक्फच्या जागेवरील प्रत्येकाचे भाडे पट्टे वक्फ नियम २०१४ नुसार तपासले जाणार आहे.
शाहरुख खान को 33 साल के करियर में मिला पहला नेशनल अवॉर्ड तो भारत सरकार को किया धन्यवाद, बाहें फैलाकर फैंस पर लुटाया प्यार, सुपरहिट हुई थी फिल्म जवान, SRK को मिला बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड