Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Etah207001

एटा मेडिकल कॉलेज में MBBS सीनियर बनाम जूनियर मारपीट का VIDEO वायरल

HDHARSH DWIVEDI
Sept 19, 2025 09:18:59
Etah, Uttar Pradesh
एटा बिग ब्रेकिंग... Twitter I'D - HarshDwivedi_82 एटा मेडिकल कॉलेज कैंपस में MBBS के सीनियर छात्रों के गुट ने 3rd ईयर के जूनियर छात्र के साथ जमकर की मारपीट, MBBS के 3rd ईयर के पीड़ित छात्र निशांत कुमार ने सीनियर बिंग 4th ईयर के छात्रों गौतम क्षत्रिय,आदित्य राजपूत और आयकल गंगवार पर मारपीट का लगाया आरोप, MBBS के जूनियर विंग के छात्र को सीनियर विंग के छात्रों ने हॉस्टल के सामने की जमकर मारपीट, वही इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, घायल छात्र का एटा मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में उपचार जारी, मारहरा रोड स्थित एटा मेडिकल कॉलेज के छात्रों के 2 गुटों में पहले से चला आ रहा है विवाद, पीड़ित छात्र निशांत ने आरोपी छात्रों के खिलाफ थाने में दी तहरीर, वहीं एटा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बलवीर सिंह ने आरोपियों को हॉस्टल से किया निष्काशित, कोतवाली देहात थाना क्षेत्र का पूरा मामला। बाइट - डॉ. बलवीर सिंह (प्रिंसिपल एटा मेडिकल कॉलेज) रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HBHemang Barua
Sept 19, 2025 11:22:05
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली में बढ़ती शहरीकरण की चुनौतियों और बार-बार होने वाली जलभराव की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने नया ‘जल निकासी मास्टर प्लान’ तैयार किया है। यह मास्टर प्लान आने वाले 30 वर्षों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसका उद्देश्य राजधानी में जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान करना है। दिल्ली में पिछली बार व्यापक ड्रेनेज मास्टर प्लान वर्ष 1976 में तैयार किया गया था, जब राजधानी की जनसंख्या मात्र 60 लाख थी। आज जनसंख्या लगभग 2 करोड़ तक पहुँच चुकी है और तेज़ी से हो रहे शहरीकरण के कारण नया प्लान समय की आवश्यकता बन गया है। वर्तमान में दिल्ली में लगभग 18,958 किलोमीटर लंबा जल निकासी नेटवर्क है, जो आठ अलग-अलग एजेंसियों व विभागों (जैसे – लोक निर्माण विभाग (PWD), सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग, एमसीडी, डी.डी.ए., एन.डी.एम.सी. आदि) के अधीन है। इस मास्टर प्लान को सभी विभागों और एजेंसियों के परामर्श से तैयार किया गया है। मुख्य विशेषताएँ : • पीडब्ल्यूडी ने पूरे शहर को तीन प्रमुख बेसिनों में विभाजित कर विशेषज्ञ कंसल्टेंट्स की नियुक्ति की है – 1. नजफगढ़ बेसिन 2. बरापुला बेसिन 3. ट्रांस-यमुना बेसिन • विशेषज्ञों ने ढाल, अवसाद, मौजूदा जर्जर बुनियादी ढाँचे आदि का विश्लेषण कर निकासी व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने के उपाय सुझाए हैं। • विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) अनुमोदित होने के बाद निजी कंपनियों से टेंडर आमंत्रित कर कार्य आरंभ किया जाएगा। कार्य-क्षेत्र (Scope of Work): • माइक्रो और मैक्रो स्तर पर व्यापक व्यवहार्यता अध्ययन (Feasibility Study) किया गया है। इसमें जलभराव के कारणों, वर्षा वितरण, सतही जल निकासी में देरी, अवरोध और उनके समाधान, वर्षा जल के पुनः उपयोग एवं निस्तारण के सुझाव शामिल हैं। • सर्वेक्षण और टोपोग्राफी अध्ययन में मौजूदा पाइपलाइन, नालों, सड़क स्तर और आसपास की ज़मीन के स्तर का रिकॉर्ड तैयार किया गया है। • हाइड्रोलिक अध्ययन रणनीतिक स्थलों पर किया गया है ताकि तकनीकी रूप से सक्षम निकासी समाधान लागू हो सके। विभिन्न बेसिनों के लिए रिपोर्ट की स्थिति: 1. नजफगढ़ बेसिन – कार्य 3 जुलाई 2023 से M/s Haskoning DHV Consulting Pvt. Ltd. को सौंपा गया। अलिपुर, नजफगढ़ और कंझावला ब्लॉकों की DPR प्रस्तुत की जा चुकी है। 2. बरापुला बेसिन – कार्य 30 मई 2024 से M/s Green Design & Engineering Services Pvt. Ltd. को सौंपा गया। DPR प्रस्तुत की गई है। 3. ट्रांस-यमुना बेसिन – कार्य 30 मई 2024 से M/s Green Design & Engineering Services Pvt. Ltd. को सौंपा गया। DPR प्रस्तुत की गई है। क्रियान्वयन योजना (Implementation Plan): सभी तीनों बेसिनों में कार्य को 5 चरणों (Phases) में लागू किया जाएगा, जिसमें सबसे पहले उच्च-जोखिम वाले क्षेत्रों को प्राथमिकता दी जाएगी। चरण नजफगढ़ (₹ करोड़) बरापुला (₹ करोड़) ट्रांस-यमुना (₹ करोड़) कुल लागत (₹ करोड़) फेज 1 8,117.86 1,728.49 2,115.05 11,961.40 फेज 2 8,293.24 1,152.33 1,410.04 10,855.61 फेज 3 7,057.44 3,242.15 1,450.08 11,749.67 फेज 4 5,746.91 2,836.88 1,268.82 9,852.61 फेज 5 4,283.70 2,026.35 906.30 7,216.35 कुल 33,499.15 14,546.76 9,316.94 57,362.85 ________________________________________ इस प्रकार, नया जल निकासी मास्टर प्लान न केवल दिल्ली के वर्तमान जलभराव की समस्या का समाधान करेगा, बल्कि आने वाले 30 वर्षों तक राजधानी को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और आधुनिक ड्रेनेज प्रणाली उपलब्ध कराएगा।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Sept 19, 2025 11:21:30
Ranchi, Jharkhand:आदिवासी और कुर्मी का विवाद थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है कल 20 सितंबर को रेल रोको चक्का जाम आंदोलन कुर्मी समाज के द्वारा किया जाना है, लेकिन इस फैसले से आदिवासी संगठन बिल्कुल भी खुश नहीं है, आज आदिवासी संगठन के द्वारा प्रेस वार्ता की गई और इस प्रेस वार्ता में निशा भगत ने कहा कि झारखंड ही नहीं बल्कि पूरा देश जान रहा है कि यहां आदिवासी बनाम कुर्मी का विवाद तेज हो गया है। कुर्मी समुदाय आदिवासी दर्जा चाहता है, और इसी को लेकर 20 तारीख को रेल रोको-चक्का जाम का कार्यक्रम रखा गया है। लेकिन असलियत यह है कि आज भी आदिवासी समाज अपनी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है—न गांव में सड़क है, न पुल, न स्वास्थ्य, न शिक्षा। पलायन इतना बढ़ गया है कि आदिवासी दूसरे राज्यों में जाकर भी अपनी पहचान के लिए संघर्ष कर रहे हैं। आज भी कुएं से पानी लेने तक में भेदभाव होता है और दलित-आदिवासी समुदायों को नीचा दिखाया जाता है। इतिहास गवाह है कि आदिवासी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, वे पैदा ही आदिवासी होते हैं, बनना नहीं पड़ता। हल्दीघाटी की लड़ाई में जब राणा प्रताप मुगलों से जूझ रहे थे, तो उनके साथ आदिवासी भील समाज खड़ा था। लेकिन आज झारखंड की हालत यह है कि 28 आदिवासी विधायक और खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी आदिवासी होने के बावजूद समाज की समस्याओं का हल नहीं निकाल पा रहे हैं। बच्चों के लिए न भाषा अकादमी बनी, न छात्रावासों में बुनियादी सुविधाएं हैं, न अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था है। यहां तक कि हॉस्टलों में खाना बनाने वाला रसोइया तक नहीं है। दूसरी ओर कुर्मी समाज खुद को आदिवासी बताकर आरक्षण और अधिकार हथियाने पर तुला है। बंगाल हाईकोर्ट और प्रशासन ने भी साफ कहा है कि यह आंदोलन असंवैधानिक है। असलियत यही है कि कुर्मी ओबीसी हैं, बीसी-1 वर्ग में आते हैं, और बिहार में उनके नेता नीतीश कुमार जैसे मुख्यमंत्री भी बने हैं। लेकिन आदिवासी और मूलवासियों के हक पर डाका डालना कहां का न्याय है? खेत जोते, फसल काटी, लेकिन जमीन तो आदिवासी की ही रहेगी। यह लड़ाई सिर्फ जाति का सवाल नहीं, बल्कि अस्तित्व और पहचान की लड़ाई है। आज जरूरत है कि आदिवासी और मूलवासी समाज एकजुट होकर जागे और अपने हक के लिए खड़ा हो। निशा भगत केंद्रीय सरना महिला समिति अध्यक्ष
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Sept 19, 2025 11:20:57
Chatra, Jharkhand:*चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 लाख की ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरफ्तार* *Anchor:* चतरा पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। लगभग दो महीने पहले टंडवा के अशोक कुमार प्रजापति के बैंक खाते से लाखों रुपये उड़ाने वाले एक साइबर अपराधी को देवघर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है। टंडवा निवासी अशोक कुमार प्रजापति ने प्रतापपुर थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने अवैध तरीके से 7 लाख 1 हजार रुपये निकाल लिए हैं। इस मामले में प्रतापपुर थाना कांड संख्या 69/25 दर्ज किया गया था। इस गंभीर साइबर अपराध को देखते हुए चतरा के पुलिस अधीक्षक ने एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया। *पुलिस ने ऐसे दबोचा अपराधी* अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप सुमन के नेतृत्व में गठित इस टीम ने तकनीकी शाखा की मदद से मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद अपराधी का पता लगाया और देवघर से उसे गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार अपराधी की पहचान मुन्ना मंडल (उम्र 29 वर्ष, पिता बिरबल मंडल, निवासी- खागा, जिला देवघर) के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के पास से साइबर अपराध से जुड़े कई दस्तावेज बरामद किए हैं, जिनमें दो मोबाइल फोन और 13 एटीएम कार्ड शामिल हैं। इसके अलावा, अपराध में इस्तेमाल की गई एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी (नंबर: JH15 AH 5955) भी जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार मुन्ना मंडल का आपराधिक इतिहास रहा है और उसके खिलाफ पहले से ही देवघर साइबर थाने में एक मामला (कांड संख्या 17/21) दर्ज है। पुलिस की इस कार्रवाई से यह साबित होता है कि झारखंड में साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। *बाइट: चतरा पुलिस अधीक्षक, सुमित अग्रवाल।*
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 19, 2025 11:20:47
Ranchi, Jharkhand:राजधानी रांची के खेल गांव में लगे ईस्ट टेक सिंपोजियम 2025 में लगाई गई प्रदर्शनी सेवा की ताकत को दर्शाता है। इस एक्सपो में सेना में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार और इक्विपमेंट्स हैं तो वहीं कई ऐसे प्रोडक्ट से जो बनकर तैयार हैं और आने वाले दिनों में सेवा में इंट्रोड्यूस होने वाले हैं। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी सेना के ड्रोन को ध्वस्त करने और भारतीय सेना के रडार सिस्टम की चर्चा हर ओर हुई थी। आज हम आपको दिखाते है भारतीय सेना का रडार सिस्टम कैसे काम करता है। देखिये ऑपेराशन सिंदूर में किस यंत्र से गिराया गया था पाकिस्तानियों का ड्रोन। कैसे काम करता है भारतीय सेना का रडार सिस्टम। wkt kamran ऑपरेशन सिंदूर के दौरान ब्रह्मोस का नाम भी काफी चर्चा में रहा था कि आखिर किस तरीके से सुखोई जेट के जरिए ब्रह्मोस मिसाइल का इस्तेमाल कर पाकिस्तान में बने आतंकी ठिकानों को चंद मिनट में जमीदोज कर दिया गया। हम आपको समझते हैं कि ब्रह्मोस किस तरीके से काम करता है और कितना कारगर है। wkt kamran यह तीन दिवसीय आयोजन पहली बार रांची में हो रहा है,झारखंड में रक्षा विनिर्माण संभावनाओं को बढ़ावा देना है उद्देश्य,इस एक्सपो में भारतीय सेना की पूर्वी कमान और सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चरर्स (एसआईडीएम) के अधिकारी शामिल है।एक्सपो में कुल 185 मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने स्टाल लगाया है।देश भर के अलग अलग राज्यों से पहुंची है कंपनी।ड्रोन,टैंक, बंकर, तोप,आर्मी किट,आर्मी स्पोर्ट्स वेयर,वेपंस,बाईंनोकुलर्स , बम शेल्टर,नाइट विजन डिवाइस,समेत कई इक्विपमेंट्स की प्रदर्शनी। इन्हीं कंपनियों में एक कंपनी है ATL की जिन्होंने एक ऐसा बनाकर बनाया है जिन्होंने ऐसा बंकर बनाया है जो अभेद है और हर टेस्ट से पास हो चुका है।वहीं मिसाइल कंटेनर भी यह कंपनी बनाती है सेना में इस्तेमाल किया जा रहे हैं। wkt kamran
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Sept 19, 2025 11:20:40
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर आगोर ग्राम पंचायत में दलित समाज के लोगों ने जातीय भेदभाव और कथित अन्याय के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के बाहर समाज के लोगों ने अनिश्चितकालीन धरना जारी रखते हुए मुंडन करवा कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। गौरतलब हैं कि धरने पर 2 बालिकाएं, 2 विधवा महिलाएं और 2 पुरुष बीते कई दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हैं, लेकिन अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पुलिस और प्रशासन उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे, जिससे धरनास्थल पर भय और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है। धरनास्थल पर समाज के प्रतिनिधियों ने अपनी 3 मुख्य मांगे रखीं कि केवल बहुजन समाज के लोगों को ही नोटिस जारी नहीं किए जाएं, बल्कि प्रभावशाली सरपंच और उनके रिश्तेदारों के अवैध कब्जे भी हटाए जाएं। नाडियों की नापजोख के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाई जाए और पत्थरबंदी करवाई जाए। पंचायत और सरपंच से जुड़े भ्रष्टाचार और अवैध कब्जों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। धरने पर बैठे लोगों ने साफ चेतावनी दी है कि जब तक मांगे पूरी नहीं होतीं, विरोध जारी रहेगा। बाइट : प्रदर्शनकारी
0
comment0
Report
ADArjun Devda
Sept 19, 2025 11:20:20
Harda, Madhya Pradesh:एंकर_हरदा जिले के पलासनेर गांव में चोरी की वारदात के बाद ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए तीन बदमाशों को पकड़ लिया। जानकारी के अनुसार, ग्रामीण देर रात गश्त कर रहे थे तभी उन्हें संदिग्ध गतिविधियों का पता चला। मौके पर ग्रामीणों ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है और चोरी की घटनाओं में इन बदमाशों की संलिप्तता की पड़ताल की जा रही है। ग्रामीणों की सतर्कता से गांव में संभावित बड़ी वारदात टल गई। माय ग्रामीणों का कहना है कि गांव में चार बार चोरी की घटना हो चुकी है जिससे पूरे गांव में एक दहशत का माहौल है जिसके चलते गांव में हर व्यक्ति रात के समय गश्त करता है, ताकि गांव में कोई घटना ना हो सके जब आठ बदमाशों की जानकारी मिली तो गांव में घेराबंदी को कर कर तीन बदमाशों को पकड़ लिया है बाकी अन्य मन से भागने में सफल हो गए हैं,, बाइट1 ललित गुर्जर, ग्रामीण बाइट 2 सेवाराम ग्रामीण, बाइट 3 आर आर तिवारी, थाना प्रभारी ,
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Sept 19, 2025 11:19:56
Nagaur, Rajasthan:ASSEMBLY - MERTA LOCATION - GOTAN DISTRICT - NAGAUR INFORMER - KAWALJEET REPORTER - DAMODER INANIYA HEADLINE -गोटन थाना क्षेत्र के धनापा सरहद में पुलिस की अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई संगठित गिरोह के 11 लोगों को किया गिरफतार 2 LNT ,3 JCB मशीन और 6 डम्पर सहित 2 मोटरसाइकिल की जब्त पुलिस चौकी से मात्र सौ - दो सौ मीटर पर अवैध खनन की शिकायत पर SP मृदुल कच्छावा ने की कार्रवाई BODY - नागौर जिले के गोटन थाना क्षेत्र में धनापा गांव की सरहद पर लंबे समय से अवैध खनन की मिल रही शिकायत पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए संगठित गिरोह के 11 लोगों को गिरफ्तार कर मौके से 2 एल एन टी,3 जेसीबी मशीन और 6 डम्पर के साथ 2 मोटरसाइकिल जब्त की। नागौर पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध खनन करने वालों के होश फाख्ता हो गए। गोटन पुलिस की चौकी से मात्र 100-200 मीटर की दूरी पर लंबे समय से हो रहे अवैध खनन की शिकायतें एसपी मृदुल कच्छावा को मिलने पर डीएसटी टीम और क्यूआरटी के साथ स्थानीय पुलिस के जवानों ने रेड कर कार्रवाई को अंजाम दिया। KAWALJEET SINGH MERTA CITY 9530258066
3
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Sept 19, 2025 11:19:20
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh: मैहर की पुरानी बस्ती में बच्चों के खेलने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं और दोनों पक्षों ने मैहर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। यह घटना बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात की है। दक्षिण दरवाजा पुरानी बस्ती निवासी पल्लवी सिंह ने पुलिस शिकायत में बताया कि उनके पति बच्चों को घर जाने के लिए कह रहे थे। इसी दौरान पवन खटिक , प्रकाश खटिक और पवन खटिक ने आकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। जब पल्लवी सिंह, हेमा सिंह, रानी सिंह और पड़ोसी गुड्डु खान बचाव के लिए आए, तो उनके साथ भी मारपीट की गई। पल्लवी और हेमा सिंह को सिर और शरीर पर चोटें आई, वहीं प्रकाश खटिक ने रानी सिंह को मारा और पवन खटिक ने गुड्डु खान को भी मुक्के मारे। सभी घायलों को मैहर अस्पताल में इलाज के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
0
comment0
Report
ASAnmol Singh Warring
Sept 19, 2025 11:19:05
Sri Muktsar Sahib, Punjab:मलोट के सीआईए स्टाफ को बड़ी कामयाबी मिली है, उन्होंने दो युवकों को एक कार और 04 किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है जिनके खिलाफ पहले भी अलग-अलग मामले दर्ज हैं। आज फरीदकोट रेंज के डीआईजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि जिले की श्री मुक्तसर साहिब पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत सीआईए स्टाफ 2 मलोट पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी मलोट-बठिंडा रोड पर गांव जंडवाला के पास एक कार को रोककर तलाशी ली गई। उसमें दो युवक मिले जिन्होंने अपना नाम सुखवीर सिंह और मनप्रीत शर्मा बताया, और उनके पास से 4 किलो हेरोइन बरामद हुई। वे नशा सप्लाई में शामिल हैं, जिसमें से सुखवीर सिंह के खिलाफ 7 मामले दर्ज हैं। जबकि उसके साथी मनप्रीत शर्मा के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें अदालत में रिमांड पर लिया जा रहा है ताकि उनसे और पूछताछ की जा सके।
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Sept 19, 2025 11:17:58
Bharatpur, Rajasthan:हैडलाइन:--सम्मोहित कर ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, लॉटरी में पैसे जीतने के नाम पर भी करते थे ठगी, 3 गिरफ्तार 2 की तलाश जारी एंकर;-भरतपुर की मथुरा गेट थाना पुलिस ने सम्मोहित कर झांसे में लेकर ठगी करने वाली गैंग के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लॉटरी खिलाने के नाम पर ठगी करते थे। जब लोग पैसे हारने लग जाते तो, वह अपने कीमती सोने के आभूषण दाव पर लगाते और आरोपी उन्हें झांसे लेकर फरार हो जाते। अभी 2 आरोपियों की तलाश की जा रही है। एएसपी सिटी पंकज यादव ने बताया की मथुरा गेट थाना पुलिस ने एक गैंग को पकड़ा है। यह गैंग लोगों को सम्मोहित कर और झांसा देकर लोगों से ठगी करती थी। इस गैंग के 4 लोग 2 बाइक से आते थे और, सड़क पर आने जाने लोगों से बात कर उनके कीमती आभूषण और पैसे ठगती थी। आरोपी लोगों को पर्चियां दिखाकर लॉटरी जीतने का झांसा देते थे। लोग इनके झांसे में आकर शुरू में पैसे लगाते थे। आरोपी उन पैसों को डबल या तीन गुना तक कर देते थे। उसके बाद जब लोग हारने लगते थे तो, वह अपनी सोने की चैन और अंगूठी सहित कीमती आभूषण दाव पर लगाते थे। यह उन्हें ठग कर फरार हो जाते थे। यह पांच लोगो इस तरह की ठगी की वारदात को अंजाम देते थे। 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मथुरा गेट थाने में आरोपियों के खिलाफ 3 मुक़दमे दर्ज हैं। कोतवाली और सेवर थाने में 1-1 मुकदमा दर्ज है। इस कार्रवाई से ठगी पर प्रभावी अंकुश लगेगा। तीनों आरोपी आगरा में शाहगंज के रहने वाले हैं। उत्तर प्रदेश में भी आरोपियों के खिलाफ कई मुक़दमे दर्ज हैं। आरोपियों से अभी तक कोई आभूषण बरामद नहीं हुआ है। गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों से 1 कट्टा और 1 कारतूस बरामद किया गया है। बाईट--पंकज यादव एएसपी सिटी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top