Back
लीला साहू का वीडियो: सड़क की मांग पर सांसद को दिया करारा जवाब!
AGAdarsh Gautam
FollowJul 13, 2025 09:32:44
Sidhi, Madhya Pradesh
सीधी मध्यप्रदेश के सीधी जिले के रामपुर नैकिन के जनपद पंचायत के खड्डी खुर्द गांव में सड़क की मांग कर रही लीला साहू का एक और वीडियो सामने आया है!
बीते साल से अपने गांव के लिए सड़क की मांग कर रही सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर लीला साहू के दो वीडियो सामने आए हैं। जिसमें वह सीधी भाजपा सांसद डॉ राजेश मिश्रा और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह को करारा जवाब दिया है। उन्होंने सीधी सांसद के लिए कहा कि हेलीकॉप्टर भेजने की जरूरत नहीं है। मेरी जैसी कई और प्रेग्नेंट महिलाएं गांव में हैं। इसके बाद उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री को जवाब देते हुए कहा कि जब सरकार का सिस्टम हैंग तो विकास कहां से होगा।
* * * * * *लीला साहू ने सीधी सांसद दी समझाइश*
लीला साहू ने सीधी सांसद डॉ राजेश मिश्रा के हेलीकॉप्टर वाली बात का जवाब देते हुए कहा कि हम सांसद जी से कहना चाहते हैं कि हमारे लिए हेलीकॉप्टर भेजने की जरूरत नहीं है। सिर्फ इस गांव में गर्भवती महिला नहीं हूं। मेरी जैसी 6-6 महिलाएं गर्भवती हैं। और मरीज भी हैं। आप किस किस को हेलीकॉप्टर से इलाज करने के लिए भेजेंगे। आप हमें रोड दे दीजिए। उससे बहुत विकास होगा। स्कूल के बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। यहां पर इतने मरीज हैं कि अस्पताल तक नहीं जा पा रहे हैं।
* * * * * *सरकार का सिस्टम हैंग है तो...*
लीला साहू यहीं नहीं रूकी उन्होंने पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मंत्री कह रहे हैं कि हमारे पास पैसे नहीं हैं। जो जनता से टैक्स लिया जाता है। नमक में टैक्स, टिकट में टैक्स। छोटी-छोटी चीज में टैक्स लिया जाता है। सब ये पैसा सरकार के पास जाता है, फिर नेता के पास पैसा पहुंचता है। नेता लोग घोटाला करके कहां रखते हैं। जनता का पैसा सरकार लूटती है। सरकार का पैसा नेता लूटते हैं। जब सरकार का सिस्टम हैंग है तो विकास कहां से होगा। मैं अपने खातिर नहीं लड़ रही हूं। मैं गांव वालों के लिए लड़ाई लड़ रही हूं। ये समस्या गांव वालों की हैं।
0707ZMP_SIDHI_LEEA_SAK_R
AVB:- मध्य प्रदेश के सीधी जिले की चुरहट विधानसभा भले ही मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीटों में से एक मानी जाती है लेकिन यहां आजादी के बाद से ग्रामीण इलाकों में सड़क को लेकर ग्रामीण रह वासियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है,ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में यहां पक्की सड़क न होने की वजह से लोग पुराने ख्यालात में कच्ची और पगडण्डी सड़कों के सहारे गुजारा कर रहे हैं जहां बरसात के समय सड़क से आना-जाना दुर्लभ हो जाता है, यही वजह है कि यूट्यूबर लीला साहू अपने गांव की खराब सड़क को लेकर पिछले 1 वर्षों से लगातार सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर प्रधानमंत्री तक से मदद की गुहार लगा चुकी है बावजूद इसके आज दिनों तक कोई सुनवाई नहीं होने से अब यूट्यूब पर लीला साहू नाराज है जो दोबारा वीडियो वायरल कर प्रदेश भर के नेताओं को बघेली भाषा में नारी सशक्तिकरण का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया है, लीला साहू ने यहां तक कह डाला है कि नेताओं को महिलाओं की आवाज सुनने की औकात नहीं होती है, इसके बाद भी नेता नारी सशक्तिकरण को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, पिछले 1 वर्षों से गांव की खराब कच्ची सड़क को लेकर लगातार जिला प्रशासन से लेकर नेताओं तक से मदद की गुहार लगा चुकी हूं लेकिन आज दिनों तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है साथ ही लीला साहू ने यह भी बताया है कि मैं गर्भवती हूं नौवां महीना चल रहा है यहां बरसात की वजह से सड़क का बुरा हाल हो चुका है एंबुलेंस वहां गांव में नहीं पहुंच सकता है ऐसी स्थिति में अगर मैं प्रसव पीड़ा के दरमियान ट्रैक्टर या डोली खटोली से अस्पताल पहुंची तो वापस आने के बाद नारी सशक्तिकरण की औकात क्या है होता है यह नेताओं को समझ में आ जाएगा, फिलहाल यूट्यूब पर लीला साहू का गांव खड्डी खुर्द है जहां खड्डीखुर्द से गजरी गांव तक 10 किलोमीटर की सड़क आजादी के बाद से ही कच्ची सड़क है जहां बरसात के समय आने जाने पर ग्रामीण जनों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है, यही वजह है कि लगातार गांव में पक्की सड़क बनवाने को लेकर लीला साहू लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी आवाज बुलंद कर रही है लेकिन अब तक कोई ठोस सुनवाई नहीं हो सकी है मामले में प्रशासनिक अर्चन यह है कि यह इलाका डूब क्षेत्र के साथ ही फॉरेस्ट एरिया का इलाका है, साथी दो विधानसभा की सीमा है यही वजह है कि सड़क बनाने को लेकर फॉरेस्ट और गुलाब सागर नहर परियोजना की स्वीकृति जरूरी है, एक तरफ सीधी जिले के सांसद डॉ राजेश मिश्रा मुख्यमंत्री से लेकर नितिन गडकरी तक को पत्र लिखा है और उनके द्वारा कहा गया है कि धरती आबा के अंतर्गत मार्ग जोड़ा जाएगा, धीरे-धीरे सड़क को लेकर राजनीतिक सर गर्मी तेज हो गई है कांग्रेस के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने लीला साहू के घर में जाकर निरीक्षण किया और सरकार पर जमकर निशाना साधा कि यह सरकार निकम्मी है, लीला जी को बार-बार यूट्यूब के माध्यम से अपील नहीं करना पड़ता या नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री से लेकर संसद से लेकर सभी से रोड बनवाने के लिए गुहार लगा चुकी है
बाइट पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल
0807ZMP_SIDHI_YOUTO_R
स्टोरी
AVB:- मध्य प्रदेश के सीधी जिले की चुरहट विधानसभा भले ही मध्य प्रदेश की हाई प्रोफाइल विधानसभा सीटों में से एक मानी जाती है लेकिन यहां आजादी के बाद से ग्रामीण इलाकों में सड़क को लेकर ग्रामीण रह वासियों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है,ज्यादातर ग्रामीण इलाकों में यहां पक्की सड़क न होने की वजह से लोग पुराने ख्यालात में कच्ची और पगडण्डी सड़कों के सहारे गुजारा कर रहे हैं जहां बरसात के समय सड़क से आना-जाना दुर्लभ हो जाता है, यही वजह है कि यूट्यूबर लीला साहू अपने गांव की खराब सड़क को लेकर पिछले 1 वर्षों से लगातार सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर प्रधानमंत्री तक से मदद की गुहार लगा चुकी है बावजूद इसके आज दिनों तक कोई सुनवाई नहीं होने से अब यूट्यूब पर लीला साहू नाराज है जो दोबारा वीडियो वायरल कर प्रदेश भर के नेताओं को बघेली भाषा में नारी सशक्तिकरण का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया है, लीला साहू ने यहां तक कह डाला है कि नेताओं को महिलाओं की आवाज सुनने की औकात नहीं होती है, इसके बाद भी नेता नारी सशक्तिकरण को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, पिछले 1 वर्षों से गांव की खराब कच्ची सड़क को लेकर लगातार जिला प्रशासन से लेकर नेताओं तक से मदद की गुहार लगा चुकी हूं लेकिन आज दिनों तक कोई सुनवाई नहीं हो सकी है साथ ही लीला साहू ने यह भी बताया है कि मैं गर्भवती हूं नौवां महीना चल रहा है यहां बरसात की वजह से सड़क का बुरा हाल हो चुका है एंबुलेंस वहां गांव में नहीं पहुंच सकता है ऐसी स्थिति में अगर मैं प्रसव पीड़ा के दरमियान ट्रैक्टर या डोली खटोली से अस्पताल पहुंची तो वापस आने के बाद नारी सशक्तिकरण की औकात क्या है होता है यह नेताओं को समझ में आ जाएगा, फिलहाल यूट्यूब पर लीला साहू का गांव खड्डी खुर्द है जहां खड्डीखुर्द से गजरी गांव तक 10 किलोमीटर की सड़क आजादी के बाद से ही कच्ची सड़क है जहां बरसात के समय आने जाने पर ग्रामीण जनों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है, यही वजह है कि लगातार गांव में पक्की सड़क बनवाने को लेकर लीला साहू लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी आवाज बुलंद कर रही है लेकिन अब तक कोई ठोस सुनवाई नहीं हो सकी है मामले में प्रशासनिक अर्चन यह है कि यह इलाका डूब क्षेत्र के साथ ही फॉरेस्ट एरिया का इलाका है, साथी दो विधानसभा की सीमा है यही वजह है कि सड़क बनाने को लेकर फॉरेस्ट और गुलाब सागर नहर परियोजना की स्वीकृति जरूरी है, एक तरफ सीधी जिले के सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने लीला साहू की सड़क की प्रतिक्रियाओं को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा जो हमारे कांग्रेस के नेताओं ने वीडियो वायरल करवाया है इस समय कांग्रेस दिशाहीन है कांग्रेस के पास कोई काम नहीं है, जिस तरीके से महाभारत के युद्ध में किसी दूसरे को सामने करके युद्ध लड़ते थे बड़े-बड़े अस्त्रधारी शास्त्र नहीं चलाते थे मैं यहां नाम नहीं लेना चाहता हूं, आज उनकी यही स्थिति हो चुकी है, खुद तो किया ही नहीं आज तक अब किसी न किसी महिला को पकड़ लिया किसी व्यक्ति को पकड़ लिया अन्य लोगों को पकड़ लिया उनको सामने करके उनके पास बात करने को लेकर कोई अचित है ही नहीं हमारे कांग्रेस की सरकार थी 18 महीने के मंत्री रहे कमलेश्वर पटेल पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग मिला था उनको और आज तक एक रोड तक नहीं बनवा पाए जबकि विभाग ही उनको मिला था उसे 18 महीने में क्या आज तक उन्होंने दौरा किया एक पंचवर्षीय छोड़कर के कांग्रेस के लगातार विधायक थे उन्होंने क्या किया क्या कभी उसे रोड पर गए क्या कभी विधानसभा में प्रश्न उठाया मेरी जानकारी में अभी तक कुछ नहीं है, मेरे सांसद बनने के बाद उनको ऐसा लगता है हमको लड़ने के लिए डायरेक्ट हम आमने-सामने लड़ तो नहीं सकते मैं सांसद बनने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री जी को मैंने पत्र लिखा सभी पात्र मेरे पास है उनके जवाब उनके कारवाइयां सभी चल रही है ए प्लस में स्वीकृत करने के लिए प्रश्न रखा मुझे लगा कि इसमें थोड़ा लेट लगेगा मैं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी को पत्र लिखा जिनके पास ग्रामीण विकास का दायित्व है उन्होंने पत्र लिखने के 15 दिन के बाद जब्बा अपने विभाग को भेजा इसके बाद मध्य प्रदेश को भेजो उसमें पूरी कार्रवाई हो रही है देखिए कोई भी सड़क बनती है उसमें टाइम लगता है टाइम प्रोसीजर कंप्लीट होने के बाद ही सड़क बन पाएगी , धीरे-धीरे सड़क को लेकर राजनीतिक सर गर्मी तेज हो गई है कांग्रेस के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने लीला साहू के घर में जाकर निरीक्षण किया और सरकार पर जमकर निशाना साधा कि यह सरकार निकम्मी है, लीला जी को बार-बार यूट्यूब के माध्यम से अपील नहीं करना पड़ता या नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री से लेकर संसद से लेकर सभी से रोड बनवाने के लिए गुहार लगा चुकी है
बाइट1 लीला साहू
बाइट2 डॉ राजेश मिश्रा सांसद
बाइट 3पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement