Back
सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल, आरोपी गिरफ्तार!
RKRakesh Kumar
FollowJul 16, 2025 06:32:44
Delhi, Delhi
विसुअल्स -- फायरिंग करते हुए वीडियो, थाना शॉट, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में,
वारयल होने के लिए सोशल मीडिया पर फायरिंग करते हुए डाली वीडियो।
एएटीएस/एनई टीम द्वारा हथियार संचालक को गिरफ्तार किया गया
उसके कब्जे से एक देसी पिस्तौल (देसी कट्टा) और 8 ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए।
आरोपी द्वारा देसी पिस्तौल से फायरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ
यमुनापार दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले में सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करना एक युवक को भारी पड़ गया. देशी कट्टे से फायरिंग करते हुए उसका वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, स्पेशल सेल की AATS एसआई उपेंद्र, पवीत कसाना
टीम हरकत में आ गई. महज कुछ सेकंड के फुटेज से आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि वीडियो में दिख रहे युवक ने देशी कट्टे से हवा में फायरिंग की थी और इसे मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला गया था.वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिससे पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया.
AATS की टीम ने जब वायरल क्लिप की जांच की तो आरोपी का चेहरा कुछ पल के लिए साफ नजर आया. इसके आधार पर टीम ने गुप्त सूचनाओं और तकनीकी मदद से उसकी पहचान कर उसे पकड़ने की योजना बनाई.
इंस्पेक्टर योगेश वशिष्ठ (IC/AATS) के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल कृष्ण, संदीप और कांस्टेबल मोनू व विशाल की टीम ने कर्दमपुरी इलाके में दबिश देकर आरोपी सलमान उर्फ सल्लू को उसके धर दबोच लिया गया. उसके पास से एक देशी कट्टा और 8 जिंदा कारतूस बरामद किए गए.
थाना ज्योति नगर में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ में सलमान ने स्वीकार किया कि उसने शौक में हथियार खरीदा था और सोशल मीडिया पर वीडियो डालने के लिए फायरिंग की थी
उसने यह भी खुलासा किया कि उसने यह हथियार कहां से खरीदा, जिसके आधार पर आगे की जांच जारी है.
पुलिस अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश करना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. AATS की यह कार्रवाई ऐसे सभी लोगों के लिए चेतावनी है जो सोशल मीडिया पर ‘दबंगई’ दिखाने के चक्कर में कानून तोड़ते हैं.
rakesh chawla
north east delhi
9999186003
मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी
*Arms Handler Arrested by Team AATS/NE*
*One country-made pistol (Desi Katta) along with 8 live cartridges was recovered from his possession* .
*A video of accused firing with country-made pistol went viral on social media* .
To keep a close watch on criminals involved in gun-running activities, the AATS/NED team had been gathering intelligence from various deployed sources. Recently, a video of a person firing a country-made pistol into the air went viral on a social media platform. Though the accused's face was visible for only a fraction of a second, the team managed to identify him.
A dedicated team led by Inspector Yogesh Vashishtha, IC/AATS, comprising HCs Krishan and Sandeep, and Constables Monu and Vishal, worked diligently to trace the accused. Based on the collected clues, the team laid a trap in the Kardampuri area during the afternoon hours of 12.07.2025 and successfully apprehended the accused, identified as Salman @ Sallu, S/o Shakeel, R/o H.No. 68, Gali No. 6, Kachchi Kardampuri, Delhi, aged 23 years. One country-made pistol (Desi Katta) along with 8 live cartridges was recovered from his possession.
Accordingly, a case under Section 25 of the Arms Act was registered at PS Jyoti Nagar and further investigation was taken up. During interrogation, accused Salman confessed to his crime and disclosed the source of the weapon.
Further investigation is in progress.
2
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement