Back
भिवंडीतील वंजारपट्टी परिसर पाण्याखाली, नागरिकांचा त्रास वाढला!
UJUmesh Jadhav
Aug 18, 2025 08:34:57
Thane, Maharashtra
भिवंडीत जोरदार पावसामुळे वंजारपट्टी परिसर पाण्याखाली....
पादचाऱ्यांना आणि वाहनचालकांना करावा लागत त्रास सहन...
जागोजागी सखळ भागात साचले पाणी...
ॲंकर...
गेल्या तीन दिवसांपासून अधूनमधून होणाऱ्या जोरदार पावसामुळे भिवंडी शहराच्या अनेक सगळं भागात पाणी साचले आहे. विशेषतः वंजारपट्टी परिसरातील मुख्य रस्ता पाण्याखाली गेला आहे. यामुळे नागरिकांना आणि वाहनचालकांना यांचा मोठा त्रास सहन करावा लागत आहे. आज सकाळ पासूनच पावसाने हजेरी लावत जनजिवन विस्कळीत करून सोडले आहे. यामुळे नागरिकांची चांगली धावपळ उडाली आहे. रस्त्यावरून पावसाच्या पूराचे पाणी साचल्यामुळे वाहन चालकांना या पावसाच्या पाण्यातून वाट काढावी लागत आहे. यामुळे रस्त्यावरील खड्डे समजत नसल्याने वाहने आदळून छोटे मोठे अपघात घडत आहे. पावसाचा प्रमाण असाच राहिला तर पूरसदृश्य परिस्थिती निर्माण होणार असल्याची भीती जाणकारांतून व्यक्त करण्यात येत आहे.
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
KYKaniram yadav
FollowAug 18, 2025 10:33:47Agar, Madhya Pradesh:
एंकर – आगर मालवा जिले में किसानों का आक्रोश एक बार फिर सड़क पर दिखाई दिया। फसल बीमा मुआवजा नहीं मिलने से नाराज़ किसानों ने आगर–उज्जैन हाइवे पर चक्काजाम कर दिया।
वीओ – मामला ग्राम पालखेड़ी के समीप का है, जहां बड़ी संख्या में किसान हाइवे पर उतर आए और मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया। जानकारी मिलते ही एसडीएम मिलिंद ढोके, थाना प्रभारी सहित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और किसानों को समझाइश दी।
वीओ – ग्रामीण किसानों का कहना है कि वर्ष 2018 से अब तक हर साल प्रीमियम उनकी खातों से काटा जा रहा है, लेकिन अब तक उन्हें किसी भी वर्ष का फसल बीमा मुआवजा नहीं मिला। लगातार विसंगतियों के चलते वे परेशान हैं और मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ा।
बाइट - गोवर्धन सिंह चौहान, किसान
बाइट - मिलिंद ढोके, एसडीएम आगर
वीओ – अधिकारियों की समझाइश के बाद किसानों ने जाम हटाया, लेकिन चेतावनी दी कि अगर शीघ्र समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा।
0
Report
ADArjun Devda
FollowAug 18, 2025 10:33:40Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _ हरदा में पुलिसकर्मियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस लाइन में एक बार फिर चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार बदमाशों ने पुलिस लाइन स्थित एक पुलिसकर्मी के घर को निशाना बनाया और नगदी एवं जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी पुलिस लाइन परिसर में चोरी की तीन घटनाएं हो चुकी हैं, बावजूद इसके सुरक्षा के पर्याप्त इंतज़ाम नहीं किए गए। लगातार हो रही वारदातों से पुलिसकर्मी और उनके परिवारजन दहशत में हैं।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। लगातार हो रही चोरियों से पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे हैं।बड़ी खबर यह है कि जहां आम जनता सुरक्षा के लिए पुलिस पर निर्भर है, वहीं अब पुलिसकर्मी खुद ही सुरक्षित नहीं हैं।
बाइट 01 माही शर्मा,निवासी पुलिस लाइन
बाइट 02अमित मिश्रा, ASP हरदा
WT अर्जुन देवड़ा हरदा
0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
FollowAug 18, 2025 10:33:26Korba, Chhattisgarh:
एंकर - संविलियन एवं स्थायीकरण, पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना, ग्रेड पे निर्धारण, पारदर्शी कार्य मूल्यांकन, लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि, नियमित भर्ती में आरक्षण, अनुकंपा नियुक्ति, मेडिकल अवकाश सुविधा, स्थानांतरण नीति, न्यूनतम 10 लाख का कैशलेस बीमा जैसी 10 सूत्रीय मांगो को लेकर प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 16 हजार से अधिक कर्मचारी आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। प्रदेश संघ के आह्वान पर कोरबा जिले के भी एनएचएम कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए. कोरबा के घंटाघर स्थित धरना स्थल पर पंडाल लगाकर इन कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल की शुरुवात की जिसके तहत इन्होने कार्य बहिष्कार और कलमबंद हड़ताल का रुख किया। हड़ताली कर्मचारी मांगों की तख्ती अपने हाथों में लिए नज़र आए. इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी का नारा भी लगाया.
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान मौजूदा सरकार के वरिष्ठ नेताओं ने उनके आंदोलन को समर्थन दिया था। यहां तक कि चुनावी घोषणा पत्र ’’मोदी की गारंटी’’ में नियमितीकरण का वादा भी किया गया था, लेकिन प्रदेश में भाजपा सरकार आए 20 महीने से अधिक समय हो गया बावजूद कोई ठोस पहल नहीं की गई न ही उनकी मांगों पर सरकार ने अब तक कोई ठोस निर्णय लिया है इसलिए मजबूरी में आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है।
ग़ौरतलब है की इन कर्मचारियों के हड़ताल में जाने से स्वास्थ्य सेवाओं के अंतर्गत आपातकालीन सेवाओं से लेकर विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई तक पूरी तरह बंद हो जाएगी जिसका सीधा असर प्रदेशभर की स्वास्थ्य व्यवस्था पर पड़ेगा. ऐसे में जल्द संवाद कर इनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो जाएगी।
बाइट - संजय श्रीवास्तव, जिला कार्यकारी अध्यक्ष
बाइट - रेणु यादव NHM कर्मचारी
0
Report
SSsubhash saheb
FollowAug 18, 2025 10:33:13Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - मध्यान भोजन बनाते वक़्त कूकर फटा, महिला झुलसी
एंकर..... धमतरी ज़िले के मडेली गांव से एक हादसे ख़बर सामने आई है.... जंहा मडेली निवासी केशरी यादव प्राथमिक शाला भाटापारा में मध्यान भोजन बनाने का कार्य करती हैं..... रोज़ की तरह आज भी वे बच्चों के लिए दाल पका रही थीं.... जैसे ही कूकर को चूल्हे पर चढ़ाया गया, अचानक ज़ोरदार धमाके के साथ कूकर फट गया.... तेज़ आवाज़ सुनकर स्कूल परिसर में अफ़रा-तफ़री मच गई..... वही हादसे में केशरी बाई का चेहरा और हाथ झुलस गया.... साथी शिक्षकों और ग्रामीणों ने उन्हें फ़ौरन जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स की टीम उपचार कर रही है.... डॉक्टर के अनुसार, महिला को 10 से 15 परसेंट बर्ण हुई है... फिलहाल चिंताजनक वाली कोई बात नही है...
बाईट - डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी जिला अस्पताल धमतरी
0
Report
KAKapil Agarwal
FollowAug 18, 2025 10:33:05Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग....
धौलपुर से आगरा आकर चोरी करने वाले गैंग का भंडाफोड़
दो शातिर चोर गिरफ्तार, गैंग के तीन शातिर सदस्य फरार,
फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस, 4 अप्रैल को हुई थी चोरी
चोरों ने नगदी,आभूषण, राइफल पर किया था हाथ साफ
दो अभियुक्त गिरफ्तार, लाइसेंसी बन्दूक, ज्वैलरी, नगदी बरामद
पांच शातिर चोरों ने मिलकर घटना को दिया था अंजाम
धौलपुर का रहने वाला है गैंग, फरार तीन सदस्यों की तलाश में टीमें
गांव में चोरी की सूचना मिलते ही इकट्ठे हुए थे ग्रामीण
सूचना पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम पहुंची थी मौके पर
चोरी की घटनाओं के बाद धौलपुर में ही बेचते थे ज्वेलरी
थाना कागारौल के मसेल्या गांव में हुई चोरी
बाइट अतुल शर्मा/डीसीपी वेस्ट आगरा
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Report
MMMohammad Muzammil
FollowAug 18, 2025 10:32:56Dehradun, Uttarakhand:
नोट:--- 1:13 और 11 second वाले वीडियो में दीवारें गिर रही हैं...
रिपोर्ट :-- मोo मुजम्मिल ( विकासनगर )
स्लग :--- भारी बारिश ने मचाई तबाही !
एंकर :--- लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से ग्रामीण इलाकों में तबाही की तस्वीरे सामने आ रही है। प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में बसे टिमली गाँव में इस बार कुदरत ने बड़ा कहर बरपाया है।
बीते 10 दिन में यहां तेज बारिश की वजह से 20 से ज्यादा कच्चे मकान जमींदोज हो चुके हैं।
तस्वीरों में देखिए तेज बारिश की वजह से कैसे भारी भरकम घरों की दीवारें भरभरा कर गिर रही हैं ...
1:13 second और 11 second वाला वीडियो..
जहां एक और सरकारी आवास योजनाओं का लाभ गरीब तबके को लगातार मिल रहा है...वही ताज्जुब की बात यह है की इस गांव में आधे से ज्यादा आबादी आज भी कच्चे मकानो में रहती है।
भारी बारिश की वजह से बीते कुछ दिनों में बड़े पैमाने पर यहाँ कच्चे मकान धराशाही हो गए।
कच्चे मिट्टी के घरों में रहने वाले ये लोग रोजाना खौफ के साए में जी रहे हैं।
तेज़ बारिश की वजह से मिट्टी से बने ये कच्चे घर रोजाना धराशाही हो रहे है।
अचानक गिरते हुए इन घरों से लोग अपना कीमती सामान भी नहीं बचा सके।
कुदरत के कहर की चपेट में आकर बेघर हुए लोगो ने अपने पड़ोसी और रिश्तेदारों के यहां शरण ली हुई है।
सूचना मिलते ही स्थानीय लेखपाल ने मौके का मुआयना करते हुए नुकसान का आकलन तो किया है लेकिन फोरी तौर पर प्रशासन इन ग्रामीणों को राहत देने में नाकाम साबित हो रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द राहत देने की गुहार लगाई है... ग्रामीणों की मांग है कि सरकारी आवास योजना के तहत उन्हें तत्काल पक्के आवास भी मिल जाए।
Walkthrough on Ground Zero...
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 18, 2025 10:32:48Dholpur, Rajasthan:
स्कूल वैन में बच्चों को धक्का देकर बैठाया
धौलपुर के निजी स्कूल का एक वीडियो वायरल, परिवहन विभाग ने शुरू किया फिटनेस अभियान
धौलपुर में स्कूली वाहनों की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। हरदेव नगर स्थित ईजीएस निजी स्कूल की एक बाल वाहिनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूली बच्चों को वैन में धक्का देते हुए देखा जा रहा है।
परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। लेकिन निजी स्कूल संचालक इस मामले में गंभीर नहीं दिख रहे हैं। वे न तो विभागीय नियमों का पालन कर रहे हैं और न ही बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं।
वायरल वीडियो में दिख रही स्थिति बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरनाक है। स्कूल प्रशासन की यह लापरवाही बताती है कि उन्हें न तो विभागीय अधिकारियों का डर है और न ही बच्चों की सुरक्षा की चिंता है। अब देखना यह है कि परिवहन विभाग ऐसे लापरवाह स्कूल संचालकों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।
0
Report
WJWalmik Joshi
FollowAug 18, 2025 10:32:39Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AV
FEED ON 2C
SLUG- 1808ZTJALG_CITY_MURDERS
Assigned by -
Date- 18-08-25
File _VDO 2Photo1
Byte -
जळगाव
जळगाव शहरातील बेंडाळे चौक परिसरात 26 वर्षीय तरुणावर धारदार शस्त्राने हल्ला
Ancr - जळगाव शहरातील बेंडाळे चौक परिसरात विशाल रमेश मोची या तरुणावर सहा ते सात हल्लेखोरांनी धारदार शस्त्राने हल्ला करत तरुणाची हत्या केल्याचा धक्कादायक प्रकार समोर आला असून या घटनेमुळे जळगाव शहरात एकच खळबळ उडाली आहे. विशाल मोची हा बेंडाळे चौक परिसरात उभा असताना सहा ते सात तरुणांसोबत त्याचा वास झाला व या वादातून तरुणांनी विशाल वर धारदार शस्त्राने हल्ला करत गंभीर जखमी केले दरम्यान स्थानिकांनी त्याच रुग्णालयात दाखल केले असता डॉक्टरांनी त्याला मृत घोषित केले. हल्ला करणारे हल्लेखोर हे फरार झाले असून पोलिसांकडून अज्ञात हल्लेखोरांचा शोध घेतला जात आहे
0
Report
AKAjay Kumar Rai
FollowAug 18, 2025 10:32:24Buxar, Bihar:
एंकर - बक्सर के ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के डुभा गंगवली गांव के लोगों ने नो रोड नो वोट का फैसला लिया है। आज़ादी के 79 साल बीत जाने के बावजूद इस गांव में आज तक पक्की सड़क नहीं बनी है। गांववालों का ग़ुस्सा अब खुलकर सामने आ गया है। स्थानीय लोगों ने 2025 के आगामी विधानसभा चुनाव में वोट बहिष्कार का ऐलान कर दिया है। क्योकि, रोड को लेकर ग्रामीण विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुके है।उसके बाउजूद गांव का सड़क नही बना। जिसके बाद ग्रामीण खुलकर विरोध करते हुए नो रोड, नो वोट यानी जब तक सड़क नहीं, तब तक वोट नही का बैनर लगाकर उन्होंने अपने विरोध को साफ़ कर दिया है। इतना ही नहीं गांव के लोगों ने ब्रह्मपुर के विधायक, बक्सर के सांसद और राज्य के मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि देते हुए उनके नाम के पोस्टर लगाकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। उनका कहना है कि जब हमारे गांव की मूलभूत जरूरतें पूरी नहीं हो रहीं, तो हमें वोट देने का कोई मतलब नहीं है। बता दें कि यही डुभा गंगवली गांव प्रसिद्ध रामायण गायक गायत्री ठाकुर का पैतृक गांव भी है, जो मिथिला और भोजपुरी क्षेत्र में अपनी अनोखी गायकी के लिए जाने जाते हैं।
wt अजय राय जी मीडिया संवाददाता बक्सर
0
Report
SBShowket Beigh
FollowAug 18, 2025 10:32:10Badgam, :
*Amid inclement weather, officials rule out flood threat in J&K*
*DSEK issues safety advisory for safety of students and staff Salam TV reporter Shaukat Beg had a special conversation with meteorologist Malik Mobin.
Srinagar, : The authorities on Monday said that water level in the Jhelum and its tributaries is being closely monitored, and there is no immediate flood threat in the Valley.
According to the latest gauge readings, the river Jhelum stands at: Sangam (21''''/25'''') = 1.89 ft; Pampore (4.5/5.0) = (-)0.59 m; Munshi Bagh (18''''/21'''') = 4.47 ft; Asham (14.0''''/16.5) = 3.69 ft.
For tributaries, the data shows: Vishow Nallah at Khudwani (7.75/8.50) = 2.44 m; Rambiyara Nallah at Wachi (5.4/5.7) = (-)0.36 m; Lidder Nallah at Batkoot (1.5/1.65) = 0.17 m; Doodhganga Nallah at Barzulla (3.65/3.8) = 0.60 m; Sindh Nallah at Doderhama (3.65/3.9) = 0.75 m.
"There is no flood threat in either the Kashmir or Jammu region. Overall rainfall will remain moderate, though a few pockets may witness intense showers capable of triggering flash floods," cloud formations are currently developing over north Pakistan, where much of the precipitation is expected, though parts of Jammu and Kashmir are also likely to receive considerable rainfall.
"Some models indicate that areas around Bandipora, Ganderbal and Srinagar may experience high-intensity showers by tomorrow morning. Hence, while intense showers or flash floods cannot be completely ruled out, they will remain highly localized,"
Meanwhile, the Directorate of School Education Kashmir (DSEK) issued an advisory to ensure the safety of students and staff amid the prevailing weather conditions.
"In light of recent cloudburst incidents, all Chief Education Officers and Heads of Institutions are directed to implement Standard Operating Procedures to ensure the safety of students and staff," the advisory reads.
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 18, 2025 10:31:40Dholpur, Rajasthan:
स्कूल वैन में बच्चों को धक्का देकर बैठाया
धौलपुर के निजी स्कूल का एक वीडियो वायरल, परिवहन विभाग ने शुरू किया फिटनेस अभियान
धौलपुर में स्कूली वाहनों की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। हरदेव नगर स्थित ईजीएस निजी स्कूल की एक बाल वाहिनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में स्कूली बच्चों को वैन में धक्का देते हुए देखा जा रहा है।
परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच के लिए विशेष अभियान शुरू किया है। लेकिन निजी स्कूल संचालक इस मामले में गंभीर नहीं दिख रहे हैं। वे न तो विभागीय नियमों का पालन कर रहे हैं और न ही बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं।
वायरल वीडियो में दिख रही स्थिति बच्चों की सुरक्षा के लिए खतरनाक है। स्कूल प्रशासन की यह लापरवाही बताती है कि उन्हें न तो विभागीय अधिकारियों का डर है और न ही बच्चों की सुरक्षा की चिंता है। अब देखना यह है कि परिवहन विभाग ऐसे लापरवाह स्कूल संचालकों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है।
0
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowAug 18, 2025 10:31:30Udaipur, Rajasthan:
उदयपुर में एक बार फिर मासूम बच्चे पर कुत्तों के अटैक करने की घटना सामने आई है। शहर के न्यू आरटीओ के गौतम विहार में घर के बाहर खेल रहे 5 साल के बच्चे पर तीन कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। गनीमत रही कि बच्चे की मां बाहर आई और बच्चे को छुड़ाया। दरअसल बच्चा कॉलोनी में साईकिल चला रहा था। इसी दौरान तीन कुत्ते आए और उसके ऊपर झपट पड़े। बचने के प्रयास में वग नीचे गिर गया और कुत्तो ने नोचना शुरु कर दिया। बच्चे की आवाज सुनकर मां बाहर आई और कुत्तों से बच्चे को छुड़ाया। मासूम बच्चे के हल्की चोटें आई। जिसे बाद में हॉस्पिटल इलाज के लिए जाया गया। आपको बता दे कि इससे पहले शहर के ही फतहपुरा क्षेत्र में 8 वर्षीय बालक पर कुत्तों के झुंड ने हमला किया था जिससे उसके गंभीर चोटे आई थी।
0
Report
BBBhupendra Bishnoi
FollowAug 18, 2025 10:31:22Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर जोधपुर से बड़ी खबर
आखिर कौन बचाएगा इन वन्य जीवों को
लूणी इलाके में दो भेड़ियों के मिले शव
2 दिन पूर्व लोगों पर भेड़िये द्वारा हमले का संदेह
इसके बाद लोग हाथों में लाठियां लेकर ढूंढ रहे थे इन वन्य जीवों को
क्या भूख प्यास से मर रहे हैं यह भेड़िये
और इसी के चलते लोगों पर कर रहे हैं हमला
0
Report
SKSunny Kumar
FollowAug 18, 2025 10:31:12Patna, Bihar:
लोकेशन.पटना
जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा का बड़ा बयान.
राहुल गांधी वोटर मताधिकार यात्रा पर है इसको लेकर के अभिषेक झा ने कहा कि चुनाव आयोग के खिलाफ यात्रा कर रहे हैं .राहुल गांधी और तेजस्वी यादव अपने पद से इस्तीफा दे दे.
यह लोग यात्रा नहीं जनता को गुमराह कर रहे है.
चुनाव आयोग पर अगर भरोसा नहीं है तो यह कैसे भूल जाते हैं कि चुनाव आयोग के द्वारा ही चुनाव कराया गया और चुनाव में जीते हैं .
चुनाव जीतने के बाद चुनाव आयोग पर सवाल नहीं उठाते हैं और हारने के बाद चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हैं.
यात्रा के दौरान नीतीश कुमार के विकास को देख रहे हैं.
Byte : अभिषेक झा JDU प्रवक्ता...
0
Report
PKPushpender Kumar
FollowAug 18, 2025 10:20:37Charkhi Dadri, Haryana:
Link : https://we.tl/t-RoNLBkOb75
मनीषा हत्याकांड के इंसाफ के लिए दादरी की सड़कों पर उतरे कॉलेज छात्र-छात्राएं
: कालेज छात्रों ने रोष मार्च निकाला, पुलिस व सरकार के खिलाफ रोष जताया
चरखी दादरी। भिवानी जिले के सिंघानी क्षेत्र में निजी स्कूल की टीचर मनीषा के हत्याकांड को लेकर कालेज के छात्र-छात्राओं ने दादरी की सड़कों पर उतरते हुए रोष मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने बाजारों से होते हुए परशुराम चौक पर मनीषा को श्रद्धांजलि देते हुए रोष प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार व प्रशासन से तुरंत हत्यारोपियों की गिरफ्तारी कर फांसी की सजा दिलाने की मांग उठाई।
दादरी के जनता कालेल, एपीजे महिला कालेज के छात्र-छात्राएं कालेज रोड से एकजुट होकर शहर के बाजारों से रोष मार्च निकाला। इस दौरान यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस की गाड़ियों भी तैनात रही। छात्रों ने परशुराम चौक पहुंचकर मनीषा को श्रद्धांजलि दी और रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों पर भड़ास निकाली और कहा कि एसी कमरों में बैठकर आपराधी पकड़े नहीं जाएंगे। प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे एबीवीपी के संयोजक रविकांत व भारती ने संयुक्त रूप से कहा कि नेता या अधिकारी की बेटी होती तो तुरंत कार्रवाई होती। जबकि गरीब बेटी के हत्यारे अब तक नहीं पकड़े गए हैं। जघंन्य अपराध करने वाले कोई भी हो सरका मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए तुरंत पकड़कर कड़ी सजा दिलाएं। युवाओं में बेटी-बहन के साथ हुए अत्याचार को लेकर रोष है और वे सहन नहीं करेंगे। आज एक बेटी के साथ ऐसा हुआ है तो कल किसी दूसरी के साथ हो सकता है। ऐसे में आमजन को भी बेटी को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर आना चाहिए। छात्राएं भी मनीषा के पक्ष में आई और कहा कि बहन की हत्या को लेकर उनमें खासा रोष है। कालेज छात्रों ने सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग उठाई और कहा कि हत्यारोपियों को फांसी का सजा मिले।
इनपुट : सड़कों पर रोष मार्च निकालते कालेज छात्र, प्रदर्शन व संबोधन
बाइट : रविकांत, छात्र नेता
भारती, एबीवीपी कार्यकर्ता
1
Report