Back
J&K में मौसम की बिगड़ती स्थिति, लेकिन बाढ़ का खतरा नहीं!
SBShowket Beigh
Aug 18, 2025 10:32:10
Badgam,
*Amid inclement weather, officials rule out flood threat in J&K*
*DSEK issues safety advisory for safety of students and staff Salam TV reporter Shaukat Beg had a special conversation with meteorologist Malik Mobin.
Srinagar, : The authorities on Monday said that water level in the Jhelum and its tributaries is being closely monitored, and there is no immediate flood threat in the Valley.
According to the latest gauge readings, the river Jhelum stands at: Sangam (21''''/25'''') = 1.89 ft; Pampore (4.5/5.0) = (-)0.59 m; Munshi Bagh (18''''/21'''') = 4.47 ft; Asham (14.0''''/16.5) = 3.69 ft.
For tributaries, the data shows: Vishow Nallah at Khudwani (7.75/8.50) = 2.44 m; Rambiyara Nallah at Wachi (5.4/5.7) = (-)0.36 m; Lidder Nallah at Batkoot (1.5/1.65) = 0.17 m; Doodhganga Nallah at Barzulla (3.65/3.8) = 0.60 m; Sindh Nallah at Doderhama (3.65/3.9) = 0.75 m.
"There is no flood threat in either the Kashmir or Jammu region. Overall rainfall will remain moderate, though a few pockets may witness intense showers capable of triggering flash floods," cloud formations are currently developing over north Pakistan, where much of the precipitation is expected, though parts of Jammu and Kashmir are also likely to receive considerable rainfall.
"Some models indicate that areas around Bandipora, Ganderbal and Srinagar may experience high-intensity showers by tomorrow morning. Hence, while intense showers or flash floods cannot be completely ruled out, they will remain highly localized,"
Meanwhile, the Directorate of School Education Kashmir (DSEK) issued an advisory to ensure the safety of students and staff amid the prevailing weather conditions.
"In light of recent cloudburst incidents, all Chief Education Officers and Heads of Institutions are directed to implement Standard Operating Procedures to ensure the safety of students and staff," the advisory reads.
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
FollowAug 18, 2025 12:03:15Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के डूंगला थाना क्षेत्र की नव निर्मित देलवास पुलिस चौकी का रविवार को सहकारिता एवं उड्डयन मंत्री गौतम दक ने उद्घाटन किया। मंत्री ने झांझलवास मोड़ पर स्थित चौकी भवन का लोकार्पण रिबन काटकर एवं पट्टिका अनावरण कर किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी, थानाधिकारी अमृतलाल सहित पुलिस स्टाफ और आसपास के ग्रामीणजन मौजूद रहे। मंत्री गौतम दक ने ग्रामीणों से अपराध और नशे की लत से दूर रहने की अपील की। ग्रामीणों ने नई पुलिस चौकी शुरू होने पर प्रशासन का आभार जताया।
0
Report
SBSACHIN BIDLAAN
FollowAug 18, 2025 12:03:11Delhi, Delhi:
पार्वती इलाकों में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के बाद हथिनीकुंड बैराज से 24 घंटे पहले 178000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जिसकी संभावना दिल्ली में आज रात 2:00 बजे तक पहुंचाने की है अगर बात करें अभी की तो इस समय राजधानी दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर गई है वहीं आशंका जताई जा रही है कि हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी आज रात लगभग 2:00 बजे तक दिल्ली में प्रवेश कर जाएगा इसके बाद यमुना का जलस्तर 206 मीटर को पार कर सकता है
0
Report
ASABDUL SATTAR
FollowAug 18, 2025 12:02:55Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी के कोतवाली थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन लूटेरों को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश पिछले दिनों ग्वालियर रोड पर तमंचे की नोक पर लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन बदमाशों को धर दबोचा और उनके कब्जे से चांदी के जेवरात, 2 तमंचे और कारतूस बरामद किए। पुलिस ने पकड़े गये बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करके उन्हें जेल भेज दिया है।
वी/ओ.1- सी ओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि पिछले दिनों ग्वालियर रोड ओवर ब्रिज के पास एक छिनैती की घटना हुई थी। इसके संबंध में थाना कोतवाली में केस दर्ज किया गया था। इस घटना से संबंधित तीन अभियुक्त सोनू साहू, प्रशांत प्रजापति और विमल यादव को गिरफ्तार किया है। इनके पास से छीने गए चांदी की जेवरात, दो देसी तमंचा और 3 कारतूस बरामद करके आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।
बाइट- लक्ष्मीकांत गौतम......सी ओ सिटी, झांसी
0
Report
NTNagendra Tripathi
FollowAug 18, 2025 12:02:46Gorakhpur, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट: नागेन्द्र मणि त्रिपाठी
Date: 18-8-2025
लोकेशन: गोरखपुर
स्लग: गोरखपुर में मुश्ताक की संदिग्ध मौत: मारपीट का वीडियो वायरल
एंकर: गोरखपुर में मुश्ताक अहमद की मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। शनिवार को सड़क किनारे मिला मुश्ताक का शव, और अब एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि इस वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते, लेकिन परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है। देखें जी मीडिया संवाददाता नागेन्द्र मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट।
गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के ठठौली गांव में शनिवार सुबह सड़क किनारे मिला 48 वर्षीय मुश्ताक अहमद का शव। मृतक बड़गो वरईपार का रहने वाला था। परिजनों का कहना है कि मुश्ताक की हत्या की गई है।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा जिसमें मुश्ताक को ग्रामीणों द्वारा पीटते हुए दिखाया जा रहा है। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि अभी नहीं हुई है।
पुलिस के मुताबिक शुक्रवार शाम को ही मुश्ताक की बाइक देवकली के पास लावारिस हालत में मिली थी। सवाल यह है कि बाइक छोड़कर मुश्ताक कहां गया और आखिरकार शनिवार सुबह उसका शव ठठौली में कैसे मिला?
कुछ ग्रामीण दबी जुबान में यह भी कहते हैं कि मुश्ताक को चोर समझकर लोगों ने पीट दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई।
बाईट: अनुज सिंह, सीओ बांसगांव गोरखपुर।
घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी बांसगांव अनुज सिंह ने बताया कि परिजनों से मिले तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। और वायरल वीडियो फुटेज के आधार पर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
फिलहाल पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। और अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी होने की बात कह रही है। लेकिन मारपीट के वायरल वीडियो ने इस मौत को और रहस्यमयी बना दिया है।
बाईट: अनुज सिंह, सीओ बांसगांव,गोरखपुर
0
Report
AMAnkit Mittal
FollowAug 18, 2025 12:02:37Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुज़फ्फरनगर ब्रेकिंग
ऑपरेशन सवेरा के तहत खालापार पुलिस की बड़ी कार्यवाही,
पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 2 तस्कर दबोचे,
गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 152 ग्राम स्मैक बरामद,
बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये,
पुलिस ने तस्करों से 2 मोबाइल फोन,इलेक्ट्रॉनिक कांटा किया बरामद,
गिरफ्तार तस्करों में कफील उर्फ कामरान व मेहरबान शामिल,
दोनों अभियुक्त बरेली के रहने वाले हैं,आपराधिक इतिहास भी मिला,
पुलिस ने NDPS एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की शुरू,
एसपी सिटी ने प्रेसवार्ता कर किया खुलासा,
मुज़फ्फरनगर के खालापार क्षेत्र का मामला।।
बाइट =सत्यनारायण प्रजापत (एसपी सिटी मुज़फ्फरनगर )
0
Report
NANasim Ahmad
FollowAug 18, 2025 12:02:14Delhi, Delhi:
स्टोरी
दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान को पार कर गई और ऐसे में निचले रिहायसी इलाकों में रहने वाले लोगों की अब चिंताएं बढ़ रही है ..क्योंकि अलॉटमेंट तो प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से किया जा रहा है कि निचले यमुना किनारे रहने वाले लोग सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. परंतु जो लोग वर्षों से निचले रिहायसी इलाको में रह रहे हैं। उनके खाने-पीने की व्यवस्था और रहने का क्या इंतजाम है। इस पर कोई बात करने के लिए तैयार नहीं है। वजीराबाद के रामघाट पर सैकड़ो परिवार रह रहे हैं जो रामघाट यमुना किनारे रहते हैं । जहां दर्जनों मंदिर और सैकड़ो झुकी झोपड़ियां मकान बनाकर लोग रह रहे हैं और एक अच्छी खासी मार्केट भी है । यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि अलॉटमेंट तो किया गया था लेकिन अभी तक यह नहीं बताया गया कि यदि रात के समय पानी ओवरफ्लो होता है और रामघाट जलमग्न होता है तो यहां रहने वाले लोग कहां जाएंगे और कहां रहकर अपना जीवन व्यापन करेंगे या रहने वाले लोगों को अब रहने और खाने पीने की चिंताएं सताने लगे हैं।
वाकथरु :- नसीम अहमद
बाईट - रजनीकांत तिवारी , पंडित रामघाट
बाईट - 121 स्थानीय निवास
रिपोर्ट :- नसीम अहमद
Zee मीडिया
रामघाट ,वजीराबाद
0
Report
Patran, Punjab:
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा प्रभु मिलन भवन पातडा़ं में श्री क्रिश्चन जन्माष्टमी हर्षोल्लास से मनाई गई जिस में
बहुत ही सुंदर झांकियां एवं अलौकिक रास मंडल का आयोजन किया गया । झांकियों का श्री गणेश समाज सेवी पुरूषोतम सिंगला ने आपने परिवार समेत ने करने उपरंत मशसमुह शहर वासियों को जन्म अष्टमी की बधाई देते हुए ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की और से कीए जा रहे धार्मिक कार्यों की सराहना की ।इस मौके पर बीके रूहानी बहन ने जन्माष्टमी के बधाइयां देते हुए सभी को श्री कृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेने के लिए कहा कि श्री कृष्ण का जीवन हमें सिखाता है कि हमें जीवन में निंदा स्तुति की परवाह किए बिना सदा मुस्कुराते हुए आगे बढ़ते रहना चाहिए । छोटे-छोटे बच्चों ने श्री कृष्ण जी के गीतों पर रास किया।
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowAug 18, 2025 12:01:24Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर बेगूसराय में एक बीपीएससी शिक्षिका ने फांसी का फंदा लगाकर किराया के मकान में आत्महत्या कर लिया है। इस बीपीएससी शिक्षिका की आत्महत्या करने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि घटनास्थल पर पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है। घटना नगर थाना क्षेत्र के अलका सिनेमा हॉल के पीछे स्थित मोहल्ले की है। मृतक शिक्षिका नेहा कुमारी मल्हीपुर दक्षिणी के प्राथमिक स्कूल सिमरिया में पदस्थापित थीं। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद में महिला शिक्षिका नेहा कुमारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वहीं नेहा कुमारी बेगूसराय में किराए के मकान में रहती थी जबकि पति नीरज कुमार ओडिशा में रहकर प्राइवेट जॉब करता था। मृत शिक्षिका की पहचान मंसूरचक थाना क्षेत्र केहवासपुर गांव के रहने वाले नीरज कुमार की पत्नी नेहा कुमारी के रूप में की गई है।। बताया जा रहा है कि नेहा कुमारी बीपीएससी शिक्षिका थी। तथा पूर्व में वह बछवारा के नवादा में कार्यरत थी। हाल के दिनों में नेहा कुमारी का तबादला बरौनी प्रखंड के मल्हीपुर दक्षिणी के प्राथमिक स्कूल सिमरिया में पदस्थापित थी। और वह बेगूसराय में किराए के मकान में रहती थी। तथा उनके पति नीरज कुमार कहीं अलग रहकर प्राइवेट जॉब करते थे। स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ दिनों से उनके अपने पति से अन बन चल रही थी। और इसी वजह से बीती रात नेहा कुमारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। नेहा कुमारी के मायके वालों ने मृतका के पति नीरज कुमार एवं उनकी सास पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है तथा कहा है कि इन दोनों के द्वारा लगातार नेहा कुमारी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था और इसी वजह से नेहा कुमारी ने खुदकुशी कर ली। गौरतलब है कि नेहा कुमारी ने सुसाइड से पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी के नाम से सुसाइड नोट भी लिखा है। इस घटना के संबंध में सदस्य डीएसपी आनंद पांडे ने बताया है कि एक महिला शिकणे घर में ही गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया है घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वहीं फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
बाइट - संजय कुमार भाई
बाइट - आनंद पांडे सदर डीएसपी
0
Report
RSRandhir Singh
FollowAug 18, 2025 12:01:18Ghatshila, Jharkhand:
LOCATION:- GHATSHILA
REPORT:- RANDHIR KUMAR SINGH
घाटशिला के मुसाबनी स्थित जीसीजेडी हाई स्कूल में आज शोमवार को दिवंगत शिक्षा मंत्री एवं घाटशिला के विधायक रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
विद्यालय के संस्थापक एवं सचिव कुंदन कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में विद्यालय के सभी शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने दिवंगत मंत्री रामदास सोरेन के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया।
इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य मुरारी प्रसाद सिंह ने कहा कि,
“माननीय रामदास सोरेन जी के निधन से विद्यालय परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है। वे हर कार्यकाल में विद्यालय के लिए कुछ नया देते रहे। भवन उपलब्ध कराना हो या अन्य समस्याओं का समाधान—वे हमेशा कहते थे ‘चिंता मत कीजिए, हम हैं न।’”
विद्यालय परिवार और क्षेत्र की जनता ने भी उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके आदर्श और कार्य हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।
बाइट:-
01.मुरारी प्रसाद सिंह,प्रिंसिपल।
रिपोर्ट:-
रणधीर कुमार सिंह,संवाददाता घाटशिला।
9939232111
9534338111
0
Report
AKAshwani Kumar
FollowAug 18, 2025 12:00:59Bhagalpur, Bihar:
एंकर - कई दिनों से बाढ़ से ग्रस्त भागलपुर में अब पानी कम होने के बाद डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है। यहाँ दो बच्चियों की मौत डायरिया से हो गयी है वहीं आधे दर्जन बच्चियां समेत 1 दर्जन से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आये हैं। जानकारी के मुताबिक पीरपैंती के राजगांव पंचायत के गौरीपुर पक्का पुल गांव में डायरिया से दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान गणेश तुरी की पुत्री भारती कुमारी एवं मुन्ना तुरी की पुत्री निशा कुमारी के रूप में हुई है। वहीं मुन्ना तुरी का बेटा कपिल तुरी की भी हालत खराब बतायी जा रही है जिसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क़ई बच्चे रेफरल अस्पताल में भर्ती है। तत्काल गांव में मेडिकल टीम भेजने का निर्देश दिया। मेडिकल टीम ने गांव पहुंचकर बीमार लोगों की पहचान की और उपचार शुरू किया।
इसी बीच, कमालपुर गांव में भी डायरिया ने बच्चों को अपनी चपेट में लिया है। यहां पिंटू मंडल का बेटा आशीष कुमार और रामविलास मंडल की पुत्री निक्की कुमारी बीमार होकर रेफरल अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। दोनों बच्चों का इलाज आपातकालीन सेवा में चल रहा है।
रेफरल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. नीरज कुमार लगातार बच्चों का इलाज कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल तीन बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत पहले से बेहतर है। उन्होंने कहा कि डायरिया का मुख्य कारण गंदा पानी पीना और अस्वच्छ भोजन करना है।
जिन बच्चियों की मौत हुई है बताया जा रहा है कि पेट दर्द और उल्टी-दस्त से बीमार हो गई थी। पहले परिजनो ने गांव के ही डॉक्टर को दिखाया लेकिन हालत बिगड़ती गई और आखिरकार उसकी मौत हो गई।
Byte - नीरज कुमार,डॉक्टर, रेफरल अस्पताल पीरपैंती
0
Report
KCKumar Chandan
FollowAug 18, 2025 12:00:51Ranchi, Jharkhand:
रांची
Slug
ZBJ_RNC_Cong_DGP_R
डीजीपी अनुराग गुप्ता को नियुक्ति मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिलने पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने कहा बाबूलाल मरांडी जिस तरह की हरकत करते हैं उससे उनको हर जगह मात खानी पड़ेगी , बेवजह की बातें करना बेतुकी बातें करना , बेतुका सोशल मीडिया पर बातें लिखना । चुनाव में जो चुनौती और हर मिली किसी से छुपी नहीं है अब डीजीपी की नियुक्ति को चुनौती दिया ,वहां भी हार मिली । जब भी कोई राज्य सरकार कदम उठाती है तो सोच समझ कर कदम उठाती है । सुप्रीम कोर्ट ने इस बात को माना है और उनकी याचिका को खारिज किया है।
बाइट ...राजेश ठाकुर, नेता कांग्रेस
0
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowAug 18, 2025 12:00:46Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष के उस बयान का जवाब दिया है। जिसमें कल उन्होंने सासाराम की सभा में कहां था कि बिहार में चूना के साथ खैनी भी रगड़ा जाता है। मोदी जी बिहार की जनता को चूना लगाने का काम कर रहे हैं। तेजस्वी के बयान का जवाब देते हुए शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें तथा उनकी पार्टी को रगड़ देगी। वह मोदी जी को खैनी चुना समझना छोड़ दे। वह मोदी है। कोई खैनी चूना नहीं। जिसे कोई भी रगड़ देगा। वैसे राजद वाले शुरू से ही रगड़ते रहे हैं। कभी लाठी में तेल पिलावन रैली करके तो कभी चारा घोटाला करके, तो कभी लैंड फॉर जॉब करके खुद रगड़ा जाते हैं और दूसरों को खैनी चूना समझने की भूल कर रहे हैं। वे भूल गए कि चारा घोटाले में वह कैसे रगड़ा गए।
बाइट-- शाहनवाज हुसैन ( पूर्व केंद्रीय मंत्री वी प्रवक्ता)
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowAug 18, 2025 12:00:38Chittorgarh, Rajasthan:
#बेगूं, चित्तौड़गढ़ -
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं उपखंड क्षेत्र की मेघपुरा ग्राम पंचायत के पाड़ावास गांव में चारागाह भूमि पर किए गए अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने रोष जताया है। ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ स्थानीय और बाहरी लोगों ने जमीन पर कब्जा कर रखा है, जिससे पशु चराने में दिक्कत हो रही है। इतना ही नहीं, पशुओं को धारदार हथियारों से घायल करने की घटनाएं भी सामने आई हैं। इसको लेकर ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी अंकित सामरिया को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन देने के दौरान कई ग्रामीण मौजूद रहे।
बाईट - संजय प्रजापत ....... ग्रामवासी
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 18, 2025 12:00:31Kota, Rajasthan:
Kota
जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक,
फ्लैगशिप एवं विभागीय योजना के नियमित मॉनिटरिंग कर गति लाने के निर्देश,
मुख्यमंत्री लाडो प्रोत्साहन योजना,जल स्वालम्बनअभियान,हरियालो राजस्थान,जल जीवन मिशन कई अन्य योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा,
विभाग द्वारा आवंटित लक्ष्य और उपलब्धियां की समीक्षा, लक्ष्य प्राप्ति के दिए निर्देश,
ADM मुकेश चौधरी अनिल सिंघल, निगम आयुक्त अशोक त्यागी अनुराज भार्गव, KDA सचिव कुशल कोठारी सहित अन्य विभागीय अधिकारी रहे मौजूद,
0
Report
SKSwadesh Kapil
FollowAug 18, 2025 12:00:24Alwar, Rajasthan:
एंकर, विजुअल
खैरथल-तिजारा में युवक की हत्या कर शव को नीले ड्रम में छुपाने के मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने युवक की पत्नी और बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है.
अलवर के अलावडा से हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पर ZEE Media इसकी पुष्टि नहीं करता.
विशेष__अलावड़ा रोड पर मांदला गांव के पास कमल इर्ट के भट्ठे पर एक महिला तीन बच्चे और एक व्यक्ति उनके साथ बाइक से मजदूरी मांगने के लिए आए थे. भट्टे के मालिक ने गांव नाम पूछा तो उन पर शक होने लगा .उन्होंने तुरंत अलावड़ा चौकी इंचार्ज राजेश सारण सिंह को संदिग्ध व्यक्तियों को सूचना दी. लेकिन महिला और आदमी को शक होने लगा. तो भागने की कोशिश करने लगा. जिसे पूठी की घाटी के पास ही भट्टे के कर्मचारियों ने पकड़ लिया. जिसे पुलिस के हवाले कर दिया. अलावड़ा चौकी इंचार्ज सभी को अलावडा चौकी लेकर पहुंचा. किशनगढ़बास पुलिस को इसकी सूचना दी तो थानाधिकारी मौके पर पहुंके. जिनको चौकी से किशनगढ़बास पुलिस साथ लेकर चली गई.
सूत्रों से मिली जानकारी हत्या आरोपी लक्ष्मी देवी उर्फ सुनीता और उसके बॉयफ्रेंड जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. चार टीमें राजस्थान और यूपी में अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दे रही थी. पूछताछ के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के नवादिया नवाजपुर निवासी हंसराम उर्फ सूरज की लाश मिली थी. मकान से बदबू आने पर मकान मालिक राजेश शर्मा की पत्नी मिथलेश ने पुलिस को कॉल किया था. पुलिस पहुंचे तो छत पर बने कमरे में नीले ड्रम में शव पड़ा मिला था. जिस पर नमक डाल रखा था. युवक का धारदार हथियार से गला काटा गया था.
हंसराम परिवार के साथ किराए से रहता था. हंसराम डेढ़ महीने पहले ही इस मकान में शिफ्ट हुआ था. हंसराम पत्नी और तीन बच्चों के साथ यहां रहता था. वह किशनगढ़बास में ईंट-भट्टे पर काम करता था.
जितेंद्र ने ही खुद के घर में हंसराम को किराए पर कमरा दिया था. हंसराम नशे का आदी था और अक्सर जितेंद्र के साथ बैठकर शराब पीता था. शनिवार से ही हंसराम की पत्नी सुनीता और तीन बच्चे गायब थे.वहीं जितेंद्र भी उसी दिन से गायब था. जितेंद्र की पत्नी की 12 साल पहले मौत हो गई थी.
मकान मालिक के बेटे ने घरवालों को भी गुमराह किया था__पुलिस सूत्रों की मानें तो डेढ़ महीने पहले मकान मालिक का बेटा जितेंद्र इस परिवार को अपने यहां किराए के लिए लेकर आया था.
जितेंद्र ने अपने पिता राजेश शर्मा से हंसराम और उसकी पत्नी का नाम गलत बताया था. उसने हंसराम का नाम सूरज बताया. जबकि पत्नी लक्ष्मी का नाम सुनीता बताया. घर वालों को आज भी इनके नाम सूरज और सुनीता ही पता है.
मामले की जांच के दौरान पुलिस को हंसराम का आधार कार्ड मिला. जिससे हकीकत सामने आई.
0
Report