Back
उदयपुर में कुत्तों के अटैक से 5 साल का बच्चा घायल, माँ ने बचाया!
AJAvinash Jagnawat
Aug 18, 2025 10:31:30
Udaipur, Rajasthan
उदयपुर में एक बार फिर मासूम बच्चे पर कुत्तों के अटैक करने की घटना सामने आई है। शहर के न्यू आरटीओ के गौतम विहार में घर के बाहर खेल रहे 5 साल के बच्चे पर तीन कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। गनीमत रही कि बच्चे की मां बाहर आई और बच्चे को छुड़ाया। दरअसल बच्चा कॉलोनी में साईकिल चला रहा था। इसी दौरान तीन कुत्ते आए और उसके ऊपर झपट पड़े। बचने के प्रयास में वग नीचे गिर गया और कुत्तो ने नोचना शुरु कर दिया। बच्चे की आवाज सुनकर मां बाहर आई और कुत्तों से बच्चे को छुड़ाया। मासूम बच्चे के हल्की चोटें आई। जिसे बाद में हॉस्पिटल इलाज के लिए जाया गया। आपको बता दे कि इससे पहले शहर के ही फतहपुरा क्षेत्र में 8 वर्षीय बालक पर कुत्तों के झुंड ने हमला किया था जिससे उसके गंभीर चोटे आई थी।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AYAmit Yadav
FollowAug 18, 2025 12:17:37Jaipur, Rajasthan:
खबर:--टीवी+हाईपर,
जिला:--कोटपूतली-बहरोड़,
लोकेशन: नीमराना,
रिपोर्टर:-अमित यादव,
इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह,
मोबाइल:-8824783266
ट्विटर:-@amitktp888,@harioms99573454..
लोकेशन:--नीमराना.....
इंट्रो:--नीमराना(कोटपुतली-बहरोड़).....कोटपूतली-बहरोड़ जिले के नीमराणा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। इलाके में कुछ बदमाशों ने पहले एक महिला के साथ मारपीट की और मौके से फरार होने का प्रयास किया। इसी दौरान पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की तो बदमाशों होश उड़ गए। घबरा कर भागते समय बदमाशों ने लापरवाही और तेजी दिखाते हुए एक केम्पर गाड़ी को दो तीन मासूम बच्चों को टक्कर मारते हुये चढ़ा दी। जिसमे
घटना में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद पुलिसकर्मी तुरंत हरकत में आए और घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है। वारदात के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और लोगों में बदमाशों के खिलाफ भारी आक्रोश देखने को मिला। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे मे भी कैद हो गई है जिसके अनुसार पुलिस को और भी आसानी से कार्यवाही करने मे मदद मिलेंगी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बदमाशों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश दी जा रही है। पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह घटना न सिर्फ नीमराणा बल्कि पूरे जिले में दहशत का माहौल बना रही है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे अपराधियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो।
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 18, 2025 12:17:29Kota, Rajasthan:
KOTA
शराब के नशे में ट्रैफिक पुलिस के जवान कैलाश चौधरी की दादागिरी,
80फीट रोड का मामला,
ट्रैफिक कांस्टेबल ने गुस्से में पिकअप ड्राइवर की कॉलर पड़ी, गली गलौज एवं दी ड्राइवर को धमकी,
पिकअप ड्राइवर व ट्रैफिक कांस्टेबल के बीच चालान की बात को लेकर हुई थी बहस,
पिकअप में मौजूद अन्य युवक ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल,
SP तेजस्विनी गौतम ने मिस बिहेव करने पर कांस्टेबल को किया सस्पेंड,
आरोपी कांस्टेबल का मेडिकल करवाया जाएगा, जांच रिपोर्ट में होगी शराब की पुष्टि,
एंकर - शराब के नशे में पिकअप ड्राइवर के साथ ट्रैफिक पुलिस जवान कैलाश चौधरी की दादागिरी का मामला आया सामने। घटना की वीडियो वायरल होने के बाद शहर एसपी तेजस्विनी गौतम ने कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया। संबंधित प्रकरण की जांच ट्रैफिक डीएसपी अशोक सिंह को सौंपी गई। पिकअप ड्राइवर वह कांस्टेबल के बीच सीट बेल्ट को लेकर हुई बहस में कांस्टेबल ने शराब के नशे में पिकअप ड्राइवर से हाथापाई करने तक की नौबत आ गई। पिकअप में मौजूद अन्य युवक ने घटना का वीडियो बना लिया जिस मामले की जानकारी एसपी तक पहुंच पाई घटना कोटा बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के 80 फीट रोड की है। जांच रिपोर्ट आने के बाद होगा फैसला फिलहाल कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है।
बाइट - SP तेजस्विनी गौतम
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 18, 2025 12:17:10Sikar, Rajasthan:
सीकर जिला कलेक्ट्रेट में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक
जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक
लोहागर्ल की 24 कोशिय परिक्रमा को लेकर भी बैठक में हुई चर्चा
जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक
“टूटी हुई सड़कों की मरमत के लिए भी बैठक में अधिकारियों को जिला कलेक्टर ने दिएनिर्देश
एंकर
सीकर जिले की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। लोहागर्ल की 24 कोशिय परिक्रमा को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई
बैठक में सभी विभागों से अपेक्षित कार्यों की अद्यतन प्रगति रिपोर्ट मांगी गई। कलेक्टर ने कहा कि अगली बैठक में विभागों की प्रगति की पुनः समीक्षा की जाएगी। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार अतिरिक्त जिलाकलेक्टर भावना शर्मा यूआईटी सचिव जेपी गौड़ विद्युत, पीडब्ल्यूडी, पीएचईडी, नगर परिषद आयुक्त सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 18, 2025 12:16:59Bikaner, Rajasthan:
Rounak vyas
bikaner
Story - बीकानेर के कोलायत से खबर
कपिल सरोवर मे 8 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत हुई,
बच्चा रविवार रात को कपिल सरोवर परिसर से हुआ था गायब,
पुलिस और परिजनों ढूंढने के किए थे प्रयास,
एसडीआरएफ की टीम ने कपिल सरोवर से बच्चे का शव बाहर निकाला,
बच्चे की पहचान गणेश पुत्र प्रसाद निवासी कुन्हाड़ी कोटा के रूप मे हुई,
पुलिस व बच्चे के परिजन मौके पर पहुंचे,
पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया,
intro - कोलायत / बीकानेर
कोलायत की कपिल सरोवर मे एक 8 वर्षीय बच्चे का शव मिला है. जिसे एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला और और पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे हैं. कोलायत थाना अधिकारी लखवीर सिंह ने बताया कि रविवार देर रात से एक बच्चा अपने परिजनों से गायब हो गया था जिसे ढूंढने के पूरे प्रयास पुलिस ने शुरू किए. उसके बाद संदेह के आधार पर कपिल सरोवर में भी बच्चे को ढूंढने की कोशिश एसडीआरएफ की टीम के सदस्यों ने की और बच्चों शव का सरोवर में मिला. जिसे अस्पताल की मोर्चरी रूम में शव को रखवाया है और शव की पहचान गणेश पुत्र प्रसाद निवासी कुन्हाड़ी कोटा के रूप मे हुई है. जानकारी के अनुसार यह पूरा परिवार रामदेवरा जा रहा था और बीच में कोलायत के कपिल सरोवर परिसर में रात को रुका था.
0
Report
SKSunny Kumar
FollowAug 18, 2025 12:16:54Patna, Bihar:
patna
रिपोर्टर : sunny
बिहार में तस्करी का बड़ा खेल हो रहा है इस बात ख़ुद DGP ने पिछले माह PHQ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कहा था. इस दौरान इन्होंने अपने महकमे को एक विशेष अभियान चलाकर मानव तस्करी के विरुद्ध कारवाई करने को भी कहा था.. जिसका बेहतर परिणाम सामने आया ही पिछले पंद्रह दिनों के दौरान बिहार पुलिस ने मानव तस्करों के खिलाफ कारवाई करते हुए 1016 तस्करी किए गए नाबालिग बच्चे बच्चियों के साथ महिलाओं को तस्करों के चंगुल से मुक्त करवाया है इस बात की जानकारी ADG कमजोर वर्ग अमित कुमार जैन ने दी है इन्होंने यह भी बताया है कि इस कारवाई के दौरान 197 पुरुष और 53 महिला तस्कर को गिरफ्तार भी किया गया है वही दूसरी तरफ इन्होंने इस बात की भी जानकारी दी है कि बिहार के 855 थानों में जहाँ महिला हेल्प डेस्क संचालित हो रही है उन सभी के साथ अब ट्रांस वूमेन हेल्प डेस्क भी अब संचालित होगी इसके ज़रिए ट्रांस जेंडर महिलाओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।
बाइट _ अमित कुमार जैन , ADG कमजोर वर्ग
0
Report
RVRaunak Vyas
FollowAug 18, 2025 12:16:33Bikaner, Rajasthan:
Assign desk
feed through TVU
Rounak vyas
bikaner
Story - बीकानेर से खबर
कांग्रेस का हल्ला बोल
जिला कलेक्टर के सामने धरना और विरोध प्रदर्शन,
भारी संख्या में पहुचे किसान और कांग्रेस कार्यकर्ता,
पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी के नेतत्व में बड़ा विरोध प्रदर्शन,
पानी-बिजली की मांग को लेकर आंदोलन,
कोलायत और बज्जू क्षेत्र के किसानों की फसल बचाने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन,
कांग्रेस का आरोप- पौंग डेम में पर्याप्त पानी होने के बावजूद किसानों को पानी न देने का आरोप,सरकार के मिस मैनेजमेंट से किसानों की फसलें हो रही बर्बाद,इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 4 में से 2 समूह में तुरंत पानी चलाया जाए,पौंग डेम का लेवल 1400 फीट तक ले जाया जाए,पानी पाकिस्तान बहाया जा रहा है, जबकि हमारे किसान पानी-बिजली की कमी से जूझ रहे
Intro - बीकानेर में कांग्रेस का हल्ला बोल देखने को मिला पानी और बिजली की मांग को लेकर बीकानेर में कांग्रेस ने ज़िला कलेक्टर के सामने जोरदार धरना और विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों की भारी भीड़ इस प्रदर्शन में शामिल हुई। पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी के नेतृत्व में यह बड़ा आंदोलन किया गया। कांग्रेस का आरोप है कि पौंग डेम में पर्याप्त पानी होने के बावजूद किसानों को पानी नहीं दिया जा रहा और सरकार के गलत प्रबंधन से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इंदिरा गांधी नहर परियोजना में 4 में से 2 समूहों में तुरंत पानी छोड़ा जाए और पौंग डेम का लेवल 1400 फीट तक ले जाया जाए। आरोप ये भी लगाया गया कि पानी पाकिस्तान तक बहाया जा रहा है, जबकि हमारे किसान पानी और बिजली की कमी से जूझ रहे हैं।इस दौरान पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल, जिलाध्यक्ष बिशनाराम सियाग, मंगलाराम गोदारा, राजेन्द्र मूँड़, रामनिवास कूकना, विमल भाटी, भागीरथ तेतरवाल, मकसूद अहमद, महीपाल सारस्वत सहित कई नेता मौजूद रहे।
किसान रैली के रूप में ज़िला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया। आयुक्त ने आश्वासन दिया कि 21 अगस्त की बैठक में रेगुलेशन बदलने का प्रयास होगा।
हालांकि कांग्रेस ने चेतावनी दी कि अगर 21 अगस्त को चार में से दो बारी पानी नहीं दिया गया, तो किसान महापड़ाव करेंगे।
Logsheet
Shorts
बाईट - भंवर सिंह भाटी (पूर्व मंत्री )
बाईट - गोविंद राम मेघवाल (पूर्व मंत्री )
0
Report
ASArvind Singh
FollowAug 18, 2025 12:16:28Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-ज्ञापन-अरविंदसिंह-सवाई माधोपुर 18 अगस्त 2025
एंकर-सवाई माधोपुर जिले के बौंली थाना क्षेत्र के एक गांव से करीब एक माह पूर्व अपहर्त हुई नाबालिग बालिका की बरामद की मांग को लेकर आज पीड़ित परिवार ने किसान सभा एंव राजस्थान प्रगतिशील महिला फैडरेशन के बैनर तले जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा , ज्ञापन के माध्यम से बताया कि आरोपी गोठडा निवासी आरोपी हनुमान नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर भागकर ले गया ,जिसे लेकर पीड़ित परिजनों द्वारा बौंली थाने में आरोपी के खिलाफ नाबालिग बालिका के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया गया था ,लेकिन घटना के एक माह बाद भी पुलिस द्वारा अब तक ना तो नाबालिग बालिका को बरामद किया गया और ना ही आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ,जबकि पीड़ित परिवार द्वारा कई मर्तबा पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिए गए है ,मगर अभी पुलिस द्वारा तक कोई कार्यवाही नही की गई ,पीड़ित परिजनों का कहना है कि अगर जल्द बालिका को बरामद नही किया गया तो उनके द्वारा कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।
बाईट-कांजी मीणा ,जिलाध्यक्ष ,किसान सभा
0
Report
PTPawan Tiwari
FollowAug 18, 2025 12:16:09Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद पुलिस ने अवैध लकड़ी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना महराजगंज तराई क्षेत्र से एक ट्रक पर लदी सागौन की भारी मात्रा की लकड़ी बरामद की है। मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि एक अन्य फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। बरामदगी में पुलिस को 312 नग बोटा सागौन की लकड़ी और 306 नग जलौनी लकड़ी लगभग 30 कुंटल मिली है, जिसे बिना किसी अभिवहन पास और परमिट के ट्रक में लादकर ले जाया जा रहा था।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
थाना महराजगंज तराई पुलिस टीम के उपनिरीक्षक राम मोहन सिंह अपने हमराह हेड कांस्टेबल विंध्याचल मिश्रा, हेड कांस्टेबल बृजेश यादव और कांस्टेबल श्रीकांत निराला के साथ बीती 17 अगस्त को गश्त व वांछित अपराधियों की तलाश में निकले थे। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गुलहरिया में तीन लोग अवैध रूप से सागौन के हरे पेड़ काटकर ट्रक में लाद रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और संदिग्ध ट्रक को रोक लिया।
ट्रक से भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी बरामद
मामले पर जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने बताया कि जांच के दौरान ट्रक नंबर यूपी 12 सीटी 1899 से 312 नग बोटा सागौन की लकड़ी और 306 नग जलौनी लकड़ी (करीब 30 कुंटल) बरामद की गई। पुलिस ने जब परिवहन संबंधी परमिट और अभिवहन पास मांगा तो मौके पर मौजूद आरोपियों ने कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। इस पर पुलिस ने लकड़ी और ट्रक दोनों को कब्जे में लेकर बरामदगी की फर्द तैयार की।
पूरे प्रकरण में अमित कुमार सिंह (ठेकेदार) पुत्र दुर्गेश बहादुर सिंह, निवासी महमूद नगर लखौरा थाना हर्रैया, बलरामपुर और मो. सईद पुत्र निजामुद्दीन, निवासी ग्राम पल्डी, थाना शाहपुर, जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है।इसके अलावा तीसरा आरोपी इरफान पुत्र रमजान निवासी रेहरा बाजार, तुलसीपुर (बलरामपुर) मौके से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दबिश दी जा रही है।
मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजे गए आरोपी
बरामदगी और पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 67/2025 दर्ज किया है। यह मुकदमा धारा 4/10 उत्तर प्रदेश ग्रामीण वृक्ष संरक्षण अधिनियम, धारा 41/42/69 भारतीय वन संरक्षण अधिनियम और धारा 3/28 ट्रांजिट एक्ट के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया गया है।
*बयान - पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार*
0
Report
NPNavratan Prajapat
FollowAug 18, 2025 12:16:02Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@ sadulpurJsunil
किशनपुरा के पास बड़ा सड़क हादसा
टायर फटने से श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी,
दो दर्जन से अधिक घायल
सादुलपुर उपखंड क्षेत्र के किशनपूरा गांव के पास सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। गोगामढ़ी दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप का अचानक टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में दो दर्जन से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप में महिलाएँ, पुरुष और बच्चे सवार थे। जैसे ही टायर फटा, चालक वाहन को संभाल नहीं सका और पिकअप सड़क किनारे पलट गई। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी।सूचना मिलते ही सादुलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और कई एम्बुलेंस घायलों को लेकर राजकीय उपजिला अस्पताल सादुलपुर और आसपास के निजी अस्पतालों में पहुंची। डॉक्टरों की टीम ने तुरंत घायलों का उपचार शुरू किया। कई श्रद्धालुओं को हल्की चोटें आई हैं, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें प्राथमिक उपचार किया गया।
पुलिस ने बताया कि सभी श्रद्धालु गोगामढ़ी मंदिर दर्शन करके लौट रहे थे। हादसे के बाद श्रद्धालुओं और उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पिकअप को साइड में कर यातायात सुचारू कराया गया है।
0
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowAug 18, 2025 12:15:55Firozabad, Uttar Pradesh:
Location--Firozabad Name--Premendra kumar
Feed transfar by 2c ( 1808ZUP_FZB_shikayt_R )
Date-16/08/2025
शिकायत
ANC - यूपी के फ़िरोज़ाबाद में एक रजवंहा( बम्बा )में पानी न आने से परेशान किसानो ने सिचाई विभाग की ऑफिस पर प्रदर्शन किया और पानी न मिलने की कि अधिशाषी अभियंता से की शिकायत ।
Vo--जिले के शिकोहाबाद लोअर गंगा नहर से उवटी रजबाहां में पानी न आने से किसानो की धान की फसल सुखने से नाराज किसान आज सिचाई विभाग कार्यालय पहुचे और प्रदर्शन किया सिचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता सुनील कुमार ने किसानो से वार्ता कर जल्द पानी उबटी रजबहा में देने का आश्वासन दिया एसडीओ को मौके पर भेजा और हकीकत से रूबरू हुए ।
Byte--रामशरण (किसान )
Byte- प्रमोद कुमार ( किसान )
Byte--डी पी मित्तल ( सहायक अभियंता ,सिंचाई विभाग फ़िरोज़ाबाद )
Premendra kumar
Zee up/uk, firozabad
9720626609,9456460660
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 18, 2025 12:15:41Kota, Rajasthan:
एंकर - कलयुगी पुत्र ने माता पिता को घर से निकाला।पिता की मेडिकल कॉलेज गेट पर हुई मौत पत्नी ने पुलिस से की अंतिम संस्कार करवाने की गुहार।शहर के मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 4 पर एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गयी। पत्नी ने पुलिस से उसके पति के अंतिम संस्कार करवाने की गुहार लगाई है। बारा जिले के नारेड़ा निवासी गोपाल यादव व उसकी पत्नी लाली बाई को उनके पुत्र ने एक माह पूर्व घर से निकाल दिया था।जब से दोनों पति पत्नी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रहकर समय व्यतीत कर रहे थे। सोमवार को गोपाल यादव की मौत हो गयी।पत्नी पुलिस के पास गई और बताया कि एक माह पूर्व बेटे ने घर से निकाल दिया था जब से इधर उधर भटक रहे थे।आज पति की मौत होने पर वह उसके पति का दाह संस्कार करवाना चाहती है।
\Bबाइट मृतक पत्नी \B
\Bबाइट पुलिसकर्मी कोटा न्यू मेडिकल कॉलेज पुलिस चौकी\B
0
Report
VKVijay1 Kumar
FollowAug 18, 2025 12:15:31Noida, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा ।
नोएडा: सेक्टर 50 के F ब्लॉक के मेन रोड में करीब एक माह से 10 फ़ीट गहरा गड्ढा नहीं भरा गया
स्थानीय लोगों में प्राधिकरण की कार्यसेली को लेकर आक्रोश
पानी की पाइप लाइन डैमेज होने से हुआ सड़क में गड्ढा
गड्ढा नहीं भरने से आवाजाही में हो रही लोगो को परेशानी
शिकायत करने के एक माह बाद भी प्राधिकरण ने गड्ढे को नहीं भरा
ओवर सीज सोसाइटी के में गेट सामने मौजूद रोड पर गड्ढा होने से लोगों की परेशानी बढ़ी
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowAug 18, 2025 12:15:24Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ -
चित्तौड़गढ़ में रविवार रात नारसा खेड़ी टोल प्लाजा के पास सड़क हादसे में 65 वर्षीय किसान शांतिलाल मीणा गंभीर रूप से घायल हो गए। जब वे छोटी सादड़ी के रेवड़ा महादेव इलाके से लौट रहे थे। तभी पीछे से आए एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया। परिजनों ने उन्हें निंबाहेड़ा अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसे में मीणा के सिर पर टांके, पैर में फ्रैक्चर और हाथ में चोट आई है। उनका उपचार जारी है।
0
Report
VKVijay1 Kumar
FollowAug 18, 2025 12:15:17Noida, Uttar Pradesh:
ये फीड दिल्ली एनसीआर के सर्वर में मिलेगा ।
नोएडा--
सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा
दिल्ली तक साइकिल यात्रा निकालना चाह रहे थे सपा कार्यकर्ता
महामाया फ्लाईओवर के नीचे इकट्ठा होने की थी कोशिश
महामाया पहुचने से पहले ही सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका
पुलिस ने सपा कार्यकर्ताओं को किया डिटेन
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 18, 2025 12:15:11Kota, Rajasthan:
Kota
CBN की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ जयपुर सेल अधिकारियों की बड़ी कार्यवाही,
आवासीय परिसर में छापा में 10104 ट्रामाडोल कैप्सूल,600 अल्प्राजोलम टेबलेट,215 कोडीन फॉस्फेट की बोतल एवं 42780 रुपये नकद किये बरामद, वाहनों में 33 डिब्बो में 7920 प्रतिबंधित ट्रामाडोल कैप्सूल 118 कोडीन फास्फेट की बोतल की बरामद,अन्य मामले में 2184 कैप्सूल, अल्प्राजोलम की 600 गोलियां एवं कोडीन फास्फेट की 97 बोलत की जब्त, 3 मोटरसाइकिल जब्त एवं 4 लोगो के खिलाफ NDPS एक्ट में गिरफ्तारी हुई, उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुन्देल के नेतृत्व में हुई कार्रवाई...
0
Report