Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mainpuri205001

I Love Mohd विवाद पर UP मंत्री के सख्त संकेत

AKAtul Kumar
Sept 27, 2025 14:31:11
Mainpuri, Uttar Pradesh
स्लग - पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह ने दिया बड़ा बयान रिपोर्ट - अतुल सक्सेना जिला - मैनपुरी दि. 27/09/2025 आई लव मोहम्मद को लेकर बरेली में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा पर बोले कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह आई लव मोहम्मद के विषय को लेके  देश दुनिया में त्राहिमाम त्राहिमाम की बात की जा रही है हो हल्ला किया जा रहा है जिस तरीके से बरेली में उपद्रव करने का काम किया गया है जब आई लव मोहम्मद के विषय को लेकर  कोई मुकदमा ही पंजीकृत नहीं हुआ कोई जेल नहीं गया कोई करवाई पुलिस ने नहीं किया फिर विषय कहां से आ गया इसका मतलब सजेशन जानबूझकर समाज में वह मनुष्यता फैलाने के लिए एक धर्म विशेष को उकसाने के लिए यह सब उपद्रव फैलाने का प्रयास अराजकता फैलाने का प्रयास और एक धर्म विशेष के लोगों को उकसाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके परिणाम बरेली में देखने को मिले बरेली की धरती पर जिस तरीके से पत्रकारों पुलिस और प्रशासन पर फायरिंग की गई पथराव किया गया अराजकता पैदा की गई उसके फल स्वरुप पुलिस को वहां पर लाठी चार्ज करना पड़ा और तमाम वहां पर पुलिस के लोग भी घायल हुए हैं लिस्टिंग तौर पर इस तरीके काम को उत्तर प्रदेश सरकार कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं देगी सरकार प्रतिबद्ध है शांति व्यवस्था के लिए सरकार प्रतिबद्ध है लोकतंत्र में जो भी अपनी आवाज उठाना चाहता है वह स्वतंत्र रूप से अपनी बात कह सकता है लेकिन कानून को हाथ में लेकर गुंडई के दम पर अराजकता फैलाकर कोई इस तरीके के समाज विरोधी कृत करे राष्ट्र विरोधी कृत करे यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कठोर कार्रवाई ऐसे तत्वों के खिलाफ की जाएगी  मौलाना तौकीर रजा द्वारा दिए गए बयान की अगर हम लोग कुछ गलत करते हे तो कार्रवाई की जाए जिस पर बोले कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह उनके कहने से ना कहने से क्या है जो भी घटना हुई है उसके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ है जो भी तथ्य सामने आएंगे जो लोग जिम्मेदार होंगे जो लोग हिंसा में शामिल होंगे विवेचना की जाएगी विवेचना के तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी पहले से कोई मनसा नहीं है और ना ही किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी लेकिन जो  साक्ष्य के आधार पर जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और कठोरता से कार्रवाई की जाएगी  I love Mahadev एक तरफ चल रहा है और एक तरफ I love mohd चल रहा है I love mohd पर इतनी बड़ी कार्रवाई की वजह क्या मानते है जिस पर बोले कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह जानबूझकर सख्त कार्रवाई इसलिए करनी पड़ रही है जब कोई घटना हुई नहीं है लेकिन जानबूझकर षडयंत्र के तहत ऐसे तत्व जो अराजकता फैलाना चाहते हैं समाज में हिंदू मुस्लिम को लड़ाने का काम करना चाहते हैं जो वोट के ध्रुवीकरण के लिए अपने स्वार्थ के लिए समाज में तनाव पैदा करना चाहते हैं  ऐसे लोग इन सभी के पीछे हाथ हैं ऐसे लोग जो ऐसे कृत्यों में शामिल होंगे निश्चित रूप से दंड के भागी होंगे  लखनऊ में आई लव योगी आई लव बुलडोजर के लगे पोस्टर पर बोले जयवीर सिंह  यह सब जानबूझकर 2027 का जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे जानबूझकर लोगों को बांटने का समाज को विघटन करने का जातीय ढांचों में विघटन करने का प्रयास है  हम लोग हमेशा राष्ट्र की बात करते हैं विकास की बात करते हैं समाज में समानता की बात करते हैं कभी भी जातियों को आपस में लाडवा कर  सत्ता हथियाने का काम हम लोग नहीं करते हैं जातीय आंदोलन जातियों को अलग अलग भिन्न भिन्न तरीके से जो काम किए हैं जातियों के आधार पर जो काम किए हैं उनको रोकने के लिए भी निर्देश दिए हैं जिसके परिपालन में सरकार काम कर रही है  अखिलेश यादव द्वारा बरेली हिंसा को लेकर कहा गया कि पुलिस को बातचीत से समाधान करना चाहिए न कि लाठी से जिस पर बोले जयवीर सिंह कोई शक्ति हम लोग नहीं कर रहे हैं यदि शक्ति की होती तो नमाज पढ़ने की अनुमति क्यों दी होती नमाज हो रही थी कहां शक्ति कर रहे हैं लेकिन प्रशासन पिटेगा पुलिस पटेगी गुंडे होगी आम जनता पटेगी तो मजबूरन पुलिस को लाठी चार्ज करनी पड़ेगी और शक्ति का तग़त का  इस्तेमाल भी करना पड़ेगा यही तो हुआ है पुलिस ने पहले कहां किया है प्रशासन ने पहले कहां कार्रवाई की है   उपद्रवियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई हो, कोई बच न सके', CM योगी का सख्त निर्देश इस सरकार में योगी जी की सरकार में हुंडई औराजकता कानून को हाथ मैं लेकर के समाज में उपद्रव फैलाने का प्रयास किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कठोरतम कार्यवाही की जाएगी  कोई आपको गोली मारे तो फूल पहनोगे उसे क्या  अगर वहां फायरिंग हो रही है  तो क्या पुलिस को लाठी चार्ज करने का भी हक पुलिस को नहीं है  वाइट- जयवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री, उत्तरप्रदेश
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 27, 2025 16:17:43
1
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Sept 27, 2025 16:16:30
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 27/9/2025 रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली/ उत्तराखंड एंकर - चमोली के जिला शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह रावत ने जानकारी दी है कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जूनीधार, थराली में तैनात सहायक अध्यापक घनश्याम तिवाड़ी को गंभीर आरोपों के आधार पर तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। *कारण* निलंबन के पीछे का कारण एक वीडियो है जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें विद्यालय के छात्रों से उनकी निजी कार धुलवाई जा रही है। इस घटना से विभाग की छवि धूमिल होने के साथ ही शिक्षक पद की गरिमा को ठेस पहुँची है। इसके अतिरिक्त, विद्यालय अवधि में छात्र-छात्राओं से निजी कार्य करवाने के कारण पठन-पाठन कार्य बाधित हुआ, जो कर्मचारी आचरण नियमावली का घोर उल्लंघन है। *निलंबन की शर्तें* निलंबन अवधि में निलंबित अध्यापक को वित्तीय नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की व्यवस्था अनुमन्य रहेगी। साथ ही उन्हें उप शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षा, थराली कार्यालय से सम्बद्ध किया गया है। इस अवधि में उनकी दैनिक उपस्थिति उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दर्ज होगी तथा बिना अनुमति मुख्यालय त्यागना वर्जित रहेगा। *जांच* प्रकरण की जांच हेतु उप शिक्षा अधिकारी, प्राथमिक शिक्षा थराली को जांच अधिकारी नामित किया गया है, जिन्हें एक सप्ताह के भीतर जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Sept 27, 2025 16:16:11
Obra, Uttar Pradesh:ANCHOR: सोनभद्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक मकान में 10 फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया। अचानक घर में मगरमच्छ देखकर परिजनों के होश उड़ गए और पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, वन विभाग की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। VO: घोरावल कोतवाली क्षेत्र के लाली गांव में किसान बालकिशन बैसवार के घर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचानक 10 फीट लंबा मगरमच्छ घुस आया। घरवालों ने शोर मचाया तो आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जुट गए। फौरन पुलिस हेल्पलाइन और वन विभाग को सूचना दी गई। वन दरोगा राजन मिश्रा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद मगरमच्छ को कंट्रोल में किया गया। वन क्षेत्राधिकारी ज्ञानेश कुमार ने बताया कि यह नर मगरमच्छ भोजन और पानी की तलाश में गांव पहुंचा था। रेस्क्यू के बाद उसे सुरक्षित मुक्खाफाल के पानी में छोड़ दिया गया। इस दौरान टीम के साथ देवेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश पाल, ओमप्रकाश विश्वकर्मा और भैरव सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 27, 2025 16:15:58
Bettiah, Bihar:Reporter ___ dhananjay dwivedi Anchor _______ बेतिया से खबर है जहां नरकटियागंज का चर्चित सौरभ तिवारी हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है हत्याकांड के खुलासा के बाद पुलिस भी हैरान रह गई सौरभ तिवारी की हत्या उसके दोस्तो ने ही कर दी थी पहले दोस्तों ने शराब पार्टी की फिर जब शराब के नशा चढ़ गया तो आपस में एक दूसरे के पत्नियों को भला बुरा कहने लगे और इसी दौरान सौरभ तिवारी की गला रेत निर्मम हत्या कर दी गई हत्या के खुलासे के बाद पुलिस भी सन्न रह गई शराब के नशे में दोस्तों ने ही एक दोस्त की हत्या कर दी बता दे की नरकटियागंज के सौरभ तिवारी की हत्या 18 सितम्बर को हुई थी हत्या के उद्भेदन में देरी होने पर पुलिस पर सवाल खड़े हो रहे थे लेकिन जब हत्या का खुलासा हुआ है तो पुलिस के साथ परिवार वाले भी सन हो गए है बता दे की 18 सितम्बर को सौरभ तिवारी का दोस्त सुधीर पांडे उसे घर से बुलाया और शराब पार्टी करने चले गए शराब पार्टी में तीन दोस्त शराब पी रहे थे जिसमे सौरभ तिवारी उसका दोस्त सुधीर पांडे और छोटू दुबे थे तीनों जब शराब के नशे में धुत हो गए तो सौरभ तिवारी और सुधीर पांडे आपस में झगड़ने लगे फिर एक दूसरे के पत्नियों को भला बुरा कहने लगे लड़ाई इतनी बढ़ गई की सुधीर पांडे ने चाकू निकाल सौरभ तिवारी पर हमला कर दिया छोटू दुबे ने सौरभ तिवारी को पकड़ लिया और सुधीर पांडे ने बेरहमी से गला रेत हत्या कर दी फिर दोनो ने घटनास्थल पर शव छोड़ अपने स्कॉर्पियो से फरार हो गए पुलिस ने परिजनो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज किया और अनुसंधान शुरू हो गया पुलिस की तफ्तीश जब बढ़ने लगी तो आरोपियों पर दबिश बढ़ गया जिससे छोटू दुबे न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया पुलिस ने छोटू दुबे को रिमांड पर लिया और पूछताछ में छोटू दुबे ने हत्या का खुलासा किया पुलिस ने छोटू दुबे उर्फ कामेश्वर दुबे के खुलासा के बाद पुलिस सुधीर पांडे की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया है की शराब के नशे धुत आपस में एक दूसरे के पत्नी को भला बुरा कहने पर इस हत्या के वारदात को दोनो ने अंजाम दिया है बाइट__जय प्रकाश सिंह__एसडीपीओ
0
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Sept 27, 2025 16:15:30
Jaipur, Rajasthan: District- jaipur Reporter- mahesh pareek 9829793993 Location - jaipur हाइकोर्ट के शार्ट इंट्रो-राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा कि जेडीए एक्ट की धारा 2(8) के तहत जयपुर रीजन में आने वाली भूमि शहरी भूमि की श्रेणी में आती है। ऐसे में धारा 54 के तहत जेडीए ऐसी भूमि को सेज स्थापित करने के लिए आवंटित कर सकता है। इसके साथ ही अदालत ने सेज से जुड़ी भूमि के संबंध में दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। जस्टिस इन्द्रजीत सिंह और जस्टिस भुवन गोयल की खंडपीठ ने यह आदेश रामकरण व अन्य की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। बॉडी-अदालत ने कहा कि संबंधित भूमि का सार्वजनिक उपयोग किया जा रहा है और याचिकार्ताओं ने प्रभावितों को याचिका में पक्षकार नहीं बनाया है। वहीं इस भूमि को साल 2008 में अधिग्रहित किया गया था, जबकि याचिका सात साल की देरी से साल 2015 में दायर की गई है। याचिका में कहा गया कि पूर्व में स्थानीय सरपंच ने जनहित याचिका दायर की थी। जिसमें कहा गया दूसरी भूमि उपलब्ध कराए बिना जेडीए ने गोचर भूमि को अवाप्त कर लिया। याचिका का निस्तारण करते हुए हाईकोर्ट ने विभाग को याचिकाकर्ता का अभ्यावेदन तय करने को कहा था, लेकिन प्रमुख राजस्व सचिव ने अभ्यावेदन खारिज कर दिया। याचिका में कहा गया कि वे स्थानीय ग्रामीण है। जेडीए ने भूमि अधिग्रहित करते समय चारागाह के लिए दूसरी समान भूमि नहीं दी और धारा 54 के आधार पर अभ्यावेदन को खारिज किया गया। ऐसे में अधिग्रहण को खारिज किया जाए। इसका विरोध करते हुए जेडीए की ओर से अधिवक्ता अमित कुड़ी ने कहा कि जेडीए एक्ट की धारा 2(8) के तहत जयपुर रीजन में आने वाली भूमि शहरी भूमि की श्रेणी में आती है और धारा 54 के तहत सार्वजनिक प्रयोजन के लिए इस भूमि का उपयोग करने के लिए जेडीए स्वतंत्र है। इसके अलावा भूमि अवाप्त कर रीको को दी गई और बाद में इसे महिंद्रा वर्ल्ड सिटी को आवंटित की गई। वर्तमान में यहां कई शैक्षणिक संस्थान और उद्योग आदि चल रहे हैं। वहीं इसी बिंदु पर पूर्व में जनहित याचिका पेश हो चुकी है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। महेश पारीक, जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
ATAkashdeep Thind
Sept 27, 2025 16:15:12
Noida, Uttar Pradesh:हरियाणा में 10वें अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक होगा आयोजन, मुख्य कार्यक्रम 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक होंगे राज्यपाल प्रो. अशीम कुमार घोष ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2025 की तैयारियों के संबंध में ली केडीबी की बैठक सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें और विदेशी प्रतिनिधियों एवं अतिथियों को हरियाणा की संस्कृति का हो अद्भुत अनुभव - राज्यपाल अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव बनेगा वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना से विश्व को जोड़ने का माध्यम - मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गीता महोत्सव के दौरान धार्मिक, सामाजिक संगठनों और जन भागीदारी के साथ स्वच्छता पर दिया जाए विशेष ध्यान, कुरुक्षेत्र की पावन धरा को स्वच्छ और सुंदर बनाना लक्ष्य - नायब सिंह सैनी
0
comment0
Report
MVManish Vani
Sept 27, 2025 16:04:50
Alirajpur, Madhya Pradesh:जोबट विधायक सेना पटेल कैबिनेट मंत्री नगर सिंह चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पहुंची कोतवाली, मंत्री द्वारा जोबट विधायक सेना पटेल पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने का मामला मनीष वाणी जी मीडिया आलीराजपुर पैसों के लेनदेन को लेकर हत्या मामले में पुलिस ने चार लोगों को आरोपी बनाया था, जिसको लेकर कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने सोशल मीडिया व्हाट्सएप ग्रुप पर एक पोस्ट वायरस की थी, पोस्ट में हत्या के आरोपी आकाश को विधायक सेना पटेल का भतीजा बता कर दारू माफिया बताया था, पोस्ट में विधायक सेना पटेल को अपराधियों का खुला सपोर्ट होना बताया था, यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विधायक सेना पटेल अपने समर्थकों के साथ कोतवाली पहुंचकर कैबिनेट मंत्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आवेदन दिया है, बाईट - जोबट विधायक सेना पटेल
1
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Sept 27, 2025 16:04:40
4
comment0
Report
VKVishal Kumar
Sept 27, 2025 16:03:50
Saharsa, Bihar:LOCATION - SAHARSA REPORT - VISHAL KUMAR एंकर - दुर्गा पूजा को लेकर सहरसा में भारी संख्यां में पुलिस की टीम ने शहर में फ्लैग मार्च किया. फ्लैग मार्च सदर थाना निकलकर थाना चौक, डीबी रोड, शंकर चौक, महावीर चौक, पूरब बाजार सहित शहर विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः सदर थाना पहुंचा. फ्लैग मार्च का नेतृत्व कर रह रहे साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य है कि दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनी रहे इसके अलावे असामाजिक तत्वों के लिए यह संदेश है कि पूजा और मेला के दौरान समाज मे किसी तरह का द्वेष नही फैलाए. ऐसे असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. वहीं शहर में बने सभी पूजा पंडालों का भी जायजा लिया गया है और पूजा कमिटी के सदस्यों को भी आवश्यक निर्देश दिया गया है. बाइट - अजीत कुमार, साइबर डीएसपी.
0
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 27, 2025 16:03:39
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 2709ZRJ_PRTP_MANTRI_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : अहमदाबाद से अपने निजी आवास अंबामाता लाया गया पूर्व मंत्री का पार्थिव शरीर एंकर/इंट्रो : प्रतापगढ़ अहमदाबाद से अपने निजी आवास अंबामाता लाया गया पूर्व मंत्री का पार्थिव शरीर, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के पिता पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा का कल सुबह 11 बजे होगा अंतिम संस्कार, पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी पहुंचे अंबा माता, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी पहुंचेंगे कल प्रतापगढ़ के अंबा माता, सुबह 8:30 जयपुर एयरपोर्ट से निकलेंगे, 9:55 पर पहुंचेंगे हेलीकॉप्टर से अंबामाता, पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के अंतिम संस्कार में पहुंचेगी राजनीतिक जगत से जुड़ी कई हस्तियां। @Hiteshupd
0
comment0
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
Sept 27, 2025 16:03:30
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh: आज देर शाम मैंहर जिले के रामनगर अंतर्गत बाणसागर जलाशय में बड़ा हादसा टल गया रामनगर के ग्राम पुरैना से नाव में सवार होकर चंडी माता के दर्शन के लिए निकले 12 श्रद्धालु अचानक बीच जलाशय में फँस गए। नाव का रास्ता भटकने और जलस्तर बढ़ने के कारण नाव करीब 15 किलोमीटर दूर एक टापू के पास किनारे से कटकर फँस गई। स्थिति बेहद गंभीर हो सकती थी, लेकिन प्रशासन की तत्परता और सूझबूझ ने हादसे को टाल दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन तुरंत सक्रिय हो गया। एसडीएम और थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया। कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासनिक टीम ने सभी श्रद्धालुओं को सकुशल सुरक्षित निकाल लिया।
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Sept 27, 2025 16:03:19
:चिरमिरी ब्रेक। एसईसीएल चिरमिरी क्षेत्र की ओपन कास्ट माइंस में हुई हैवी ब्लास्टिंग....माइंस के बदल पर सड़क पर कार और बाइक खड़ी थी...ब्लास्टिंग के दौरान उड़कर पत्थरों से एक कर पर जा गिरा वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई....बाइक सवार अपनी जान बचाकर जंगल की भागने लगे...गनीमत रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं हुई...एसईसीएल की बड़ी लापरवाही को सामने आई। वी ओ- 1 घटना बड़ी बाजार से बरतुंगा की ओर जाने वाले मार्ग के समीप स्थित ओपन कास्ट माइंस में हुई। खनन कार्य से जुड़े कामगारों ने ब्लास्टिंग से पहले सुरक्षा के मद्देनज़र राहगीरों और वाहनों को कुछ दूरी पर रुकवा दिया था। लेकिन, आज प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जहां लोगों को रोका गया था, ब्लास्टिंग ठीक उसी के नज़दीक कर दी गई।हैवी ब्लास्टिंग के कारण बड़ी मात्रा में पत्थर हवा में उछले और उनमें से कुछ पत्थर सड़क किनारे रुके हुए वाहनों पर गिरे। एक कार के ऊपर पत्थर गिरने से उसका सनरूफ पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार यात्रियों को किसी प्रकार की गंभीर चोट नहीं लगी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।यह घटना एसईसीएल द्वारा सुरक्षा मानकों के पालन पर बड़ा सवाल खड़ा करती है वॉकथ्रू सरवर अली बाइट - प्रत्यक्षदर्शी
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top