Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

जयपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: जेडीए भूमि आवंटन पर स्पष्ट अनुमति

MPMahesh Pareek
Sept 27, 2025 16:15:30
Jaipur, Rajasthan
District- jaipur Reporter- mahesh pareek 9829793993 Location - jaipur हाइकोर्ट के शार्ट इंट्रो-राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा कि जेडीए एक्ट की धारा 2(8) के तहत जयपुर रीजन में आने वाली भूमि शहरी भूमि की श्रेणी में आती है। ऐसे में धारा 54 के तहत जेडीए ऐसी भूमि को सेज स्थापित करने के लिए आवंटित कर सकता है। इसके साथ ही अदालत ने सेज से जुड़ी भूमि के संबंध में दायर जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। जस्टिस इन्द्रजीत सिंह और जस्टिस भुवन गोयल की खंडपीठ ने यह आदेश रामकरण व अन्य की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए दिए। बॉडी-अदालत ने कहा कि संबंधित भूमि का सार्वजनिक उपयोग किया जा रहा है और याचिकार्ताओं ने प्रभावितों को याचिका में पक्षकार नहीं बनाया है। वहीं इस भूमि को साल 2008 में अधिग्रहित किया गया था, जबकि याचिका सात साल की देरी से साल 2015 में दायर की गई है। याचिका में कहा गया कि पूर्व में स्थानीय सरपंच ने जनहित याचिका दायर की थी। जिसमें कहा गया दूसरी भूमि उपलब्ध कराए बिना जेडीए ने गोचर भूमि को अवाप्त कर लिया। याचिका का निस्तारण करते हुए हाईकोर्ट ने विभाग को याचिकाकर्ता का अभ्यावेदन तय करने को कहा था, लेकिन प्रमुख राजस्व सचिव ने अभ्यावेदन खारिज कर दिया। याचिका में कहा गया कि वे स्थानीय ग्रामीण है। जेडीए ने भूमि अधिग्रहित करते समय चारागाह के लिए दूसरी समान भूमि नहीं दी और धारा 54 के आधार पर अभ्यावेदन को खारिज किया गया। ऐसे में अधिग्रहण को खारिज किया जाए। इसका विरोध करते हुए जेडीए की ओर से अधिवक्ता अमित कुड़ी ने कहा कि जेडीए एक्ट की धारा 2(8) के तहत जयपुर रीजन में आने वाली भूमि शहरी भूमि की श्रेणी में आती है और धारा 54 के तहत सार्वजनिक प्रयोजन के लिए इस भूमि का उपयोग करने के लिए जेडीए स्वतंत्र है। इसके अलावा भूमि अवाप्त कर रीको को दी गई और बाद में इसे महिंद्रा वर्ल्ड सिटी को आवंटित की गई। वर्तमान में यहां कई शैक्षणिक संस्थान और उद्योग आदि चल रहे हैं। वहीं इसी बिंदु पर पूर्व में जनहित याचिका पेश हो चुकी है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने जनहित याचिका को खारिज कर दिया है। महेश पारीक, जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NSNeha Sharma
Sept 27, 2025 18:02:36
Jaipur, Rajasthan:गुजरात में गरबा का क्रेज गुजरात की धरती पर नवरात्र का रंग देर रात तक डोल-नगाड़ों की ताल पर थिरकते कदम मां दुर्गा की आरती के साथ हुआ गरबा का समापन नेहा जोशी गुजरात एंकर.... नवरात्र का समय है और नवरात्र के नौ दिन गुजरात में गरबा का माहौल देखने लायक होता है गरबा गुजराती लोगों के दिल में बस्ता है... वडोदरा के राजपरिवार द्वारा स्पेशल गरबा का आयोजन किया जाता है ...हजारों की संख्या में लोग एक साथ गरबा करते है और न केवल गरबा एक मनोरंजन के लिए होता बल्कि लोगों में मां अंबे की भक्ति और श्रधा भी देखने को मिलती है...गरबा के स्थल पर एक पेड़ है जिसे 'बोलतो आम ' कहा जाता है ये आम का पेड़ है लोगों का कहना है कि यहां पेड़ के नीचे मन्नत करने से पूरी होती है मां का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है...गरबा की धुन सुनते ही लोग थिरकने लगते है..मां अंबे के भजनों में मस्त लोग नाचते -झूमते हैं..गुजरात की धरती पर नवरात्र का रंग और गरबे की धुनों का संगम देखने लायक होता... Walk through बाइट-- गुजराती गायक
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 27, 2025 18:02:17
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले में कटरा बाजार थाना क्षेत्र का गुलाम पुरवा ग्राम पंचायत के चौदहा–मेटुकहा में गांव आज उस समय हड़कंप मच गया। जब गांव के बाहर झाड़ियों में एक 40 वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ मिला। मृतका महिला की पहचान राजकुमारी (40) पत्नी खुरभुर के रूप में हुई है। जो कल शुक्रवार शाम राजकुमारी शौच के लिए घर से निकली थीं लेकिन लौटकर नहीं आईं तो परिजनों ने काफी खोजबीन किया। रिश्तेदारों में फोन के माध्यम से संपर्क किया लेकिन जब कोई नहीं पता चला तो थक हार करके अपने घर रात में चले गए थे। आज 4 बजे के करीब ग्रामीणों ने फिर दुबारा खोजबीन की तो उनका शव झाड़ियों में देखा तो सनसनी फैल गई। तत्काल गांव के लोगों द्वारा कटरा बाजार थाने की पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर कटरा बाजार थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों से पूछताछ करके पूरे मामले की जांच कटरा बाजार थाने की पुलिस द्वारा की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार खुरभुर की दो शादियां हुई हैं। पहली पत्नी राजकुमारी से चार बच्चे राजा (15), राज (11), राजकुमार (09) और लक्ष्मी (05) हैं। दूसरी पत्नी चंचल से एक बेटी (01) है।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 27, 2025 18:01:27
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड होस्पिटल और इंडियन सोसाइटी फॉर असिस्टेड रिप्रोडक्शन के संयुक्त तत्वावधान में ’स्पर्मः द साइलेंट हाफ’ विषय आयोजित मास्टरक्लास का आज शुभारंभ हुआ। दो दिन तक आयोजित होने वाली इस मास्टरक्लास में पुरुष प्रजनन स्वास्थ्य की चुनौतियों और तकनीकी समाधानों पर मंथन किया जा रहा है। मास्टरक्लास का आगाज मेवाड पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ.लक्ष्यराज सिंह मेवाड़, पीएमसीएच के चेयरपर्सन राहुल अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल और पेसिफिक आईवीएफ की डायरेक्टर डॉ.मनीषा वाजपेयी ने दीप प्रज्वलन कर किया। अपने संबोधन में डॉ.लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने कहा कि वर्तमान समय में पुरुषों के प्रजनन स्वास्थ्य पर चर्चा और शोध अत्यंत आवश्यक है। ऐसे आयोजनों से समाज में जागरूकता बढ़ती है और यह विषय केवल चिकित्सकों तक सीमित न रहकर आमजन तक पहुंचता है। पीएमसीएम के चेयरपर्सन राहुल अग्रवाल ने कहा कि पेसिफिक मेडिकल यूनिवर्सिटी हमेशा ऐसे नवाचारी और शोधपरक आयोजनों के लिए तत्पर रही है। यह मास्टरक्लास आने वाले समय में पुरुष प्रजनन चिकित्सा क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी। मास्टरक्लास की आयोजक डॉ.मनीषा वाजपेयी ने बताया कि पहले दिन देशभर के प्रजनन विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों ने पुरुष प्रजनन क्षमता से जुड़े नवीनतम शोध, तकनीकों और चिकित्सकीय चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यक्रम के दौरान आयोजित ’इंटरैक्टिव पैनल डिस्कशन’ में देशभर के प्रख्यात विशेषज्ञों ने लैब और क्लिनिकल प्रैक्टिस के बीच समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया। बाइट— मनीषा वाजपेयी, मास्टरक्लास आयोजक बाइट— डॉ अमित, प्रसिडेंट, इसार
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Sept 27, 2025 18:00:44
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:SLUG-- झूठी शान के लिए बेटी माता-पिता ने बेटी को जान से मारने का किया प्रयास ANCHOR-- कौशांबी में झूठी शान की ख़ातिर माता-पिता ने अपनी 27 वर्षीय बेटी की गला रेतकर हत्या करने की कोशिश की। घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव की है। गंभीर हालत में महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है। VO-- पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब 27 वर्षीय महिला पर उसके ही माता-पिता ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर जब पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो आरोपी मां-बाप वहां से फरार हो गए। महिला को नाजुक हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी, सीओ और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि महिला की शादी चार साल पहले पर्सीपुर गांव के अखिलेश से हुई थी। घरेलू विवाद के चलते वह मायके में रह रही थी। इस बीच उसका गांव के ही अंटू नामक युवक से प्रेम संबंध हो गया और वह उसके साथ घर छोड़कर चली गई थी। इसी बात से नाराज माता-पिता ने चार दिन पहले बेटी को बहला-फुसलाकर घर बुला लिया और शाम को उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हालांकि पड़ोसियों के पहुंचने पर महिला की जान बच गई। फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस आरोपी मां-बाप की तलाश कर रही है और मामले की गहन जांच में जुटी है। BYTE-- जेपी पाण्डेय, सीओ कौशांबी BYTE-- कल्लू, रिश्तेदार
0
comment0
Report
VPVEDENDRA PRATAP SHARMA
Sept 27, 2025 18:00:30
Azamgarh, Uttar Pradesh:रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh सार्वजनिक व खुलेआम सड़कों पर नशा करने वाले 135 लोगों पर कार्यवाही, मिशन शक्ति के तहत ऑपरेशन सड़क पर चढ़ा शुरूर तो जेल जाओगे का अभियान की शुरुआत। Anchor :- जनपद आजमगढ़ में मिशन शक्ति 5.0 के तहत समस्त अधिकारियों व थाना प्रभारी को ऑपरेशन सड़क पर शुरूर अभियान चलाकर लगातार शराबी, नशेड़ी एवं अन्य प्रकार के मादक पदार्थों के सेवन करने वाले अभ्यस्त व्यक्तियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने एवं ऐसे संदिग्ध स्थलों का चिन्हीकरण करते हुए प्रभावी कार्रवाई किए जाने के साथ ही लोगों को जागरुक किए जाने की शुरुआत की गई है। इसी क्रम में आज जिले के सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले 135 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर धारा 34 पुलिस एक्ट के अंतर्गत बड़ी कार्यवाही की गई। V.O. :- शासन की मंशा के अनुरूप मिशन शक्ति फेस 5 के अंतर्गत आजमगढ़ जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.अनिल कुमार के निर्देश पर नशेबाजों पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। जहां सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वाले सर्किल नगर में 62 व सदर में 73 समेत कुल 135 व्यक्तियों को पुलिस ने हिरासत में लेकर नियमानुसार धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही की है। वहीं कार्यवाही के साथ ही मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति लोगों को पुलिस द्वारा जागरूक भी किया जा रहा है। कानून व्यवस्था को मजबूत रखने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के साथ ही मिशन शक्ति अभियान फेज 5 के तहत महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना भी इसके पीछे उद्देश्य है। जहां नशे के कारण परिवार को बिखरने से बचाना व युवा पीढ़ी को इस ज़हर से दूर रखना है। बताया कि यह आपरेशन सड़क पर चढ़ा शुरूर तो जेल जाओगे का अभियान निरन्तर पूरे जनपद में जारी रहेगा। Bite :- 1. मधुबन कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक-नगर, आजमगढ़
0
comment0
Report
ASASHISH SRIVASTAVA SUL
Sept 27, 2025 18:00:21
Sultanpur, Uttar Pradesh:Name Ashish Srivastava Place Sultanpur Date 27/09/25 Slug Arrest Script Anchor -सुल्तानपुर जिले की लंभुआ थाने की पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश कर उनके पास से 16 चोरी की बाइक बरामद की है अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि लंभुआ थाने की पुलिस बीती रात वाहन चेकिंग कर रही थी तभी दो व्यक्ति मोटरसाइकिल से आते दिखाई पड़े जब पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वह वापस तेजी से भागने लगे जिससे उनकी मोटरसाइकिल फिसल कर गड्ढे में गिर गई पुलिस ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दो अन्य लोग मोटरसाइकिल चोरी के काम में संलिब्ध है जिसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर दो अन्य आरोपियों के साथ 16 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बाइट - अखंड प्रताप सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 17:58:56
1
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Sept 27, 2025 17:51:24
2
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Sept 27, 2025 17:48:24
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ एंकर इंट्रो_ विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर झालावाड़ जिला मुख्यालय पर स्थित सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की खासी गहमागहमी दिखाई दी। प्रशासन द्वारा पर्यटन स्थलों पर निशुल्क प्रवेश रखा गया था, ऐसे में बड़ी संख्या में पर्यटक झालावाड़ स्थित विश्व धरोहर जलदुर्ग गागरोंन को देखने पहुंचे। हालांकि गागरोन दुर्ग की भव्यता को देखने पहुंचे पर्यटक वहां पहुंचकर काफी निराश भी दिखाई दिए। मौजूद पर्यटकों ने कहा कि जलदुर्ग गागरोंन विश्व विरासत में शामिल हो चुका है, लेकिन यहां पर्यटकों की संख्या फिर भी नहीं बढ़ पा रही। क्योंकि यहां पर आवश्यक संसाधनों की भरी कमी है। गागरोन किला जंगली झाड़ियां से अटा पड़ा है, तो वही गाइड की कमी भी जलदुर्ग के इतिहास को पर्यटकों को तक नहीं पहुंचने से रोकती है। जल दुर्ग गागरोंन में कोई रेस्टोरेंट अथवा कैफे भी नहीं है। ऐसे में यहां आने वाले पर्यटक चाय पानी के लिए भी परेशान होते दिखाई देते हैं। ऐसे में प्रशासन को यहां व्यवस्थाओं में सुधार करना चाहिए। पर्यटन विकास समिति के संयोजक ओम पाठक ने भी कहा कि जल दुर्ग गागरोंन का प्रवेश शुल्क भी बहुत ज्यादा है, उसमें भी कमी करनी चाहिए। जिससे पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सके। इसके साथ ही गाइड, अश्व तथा रेस्टोरेंट व्यवस्था भी शुरू हो तो पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो सके। बाइट_ ओम पाठक, संयोजक- पर्यटन विकास समिति Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
2
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top