Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201310

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो: बनारस घाट-जादुई स्टॉल से मचा हंगामा!

BPBHUPESH PRATAP
Sept 27, 2025 09:37:47
Greater Noida, Uttar Pradesh
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में हॉल नंबर-7 का यूपी टूरिज़म का स्टॉल दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां आते ही लोगो को ऐसा अनुभव मिलता है मानो वे किसी मेले में नहीं, बल्कि सीधे उत्तर प्रदेश की धरती पर पहुँच गए हों। कहीं बनारस के घाटों की झलक दिखती है तो कहीं काशी विश्वनाथ धाम और बुद्ध सर्किट की भव्यता नज़र आती है। यही नहीं, आधुनिक तकनीक से लैस एआर फोटो बूथ युवाओं की सेल्फी और तस्वीरों का नया केंद्र बन गया है। स्टॉल के प्रवेश द्वार को बनारस की गंगा आरती से प्रेरित कर डिजाइन किया गया है। लोग जैसे ही अंदर आते हैं, उन्हें दीप जलाए कलाकारों और गंगा घाट की नकल करते चबूतरों पर बैठे प्रस्तुति देते कलाकार दिखाई देते हैं। स्टॉल में लगाए गए इन बीआर अनुभव (Immersive VR) के जरिए आगंतुकों को ऐसा आभास होता है मानो वे गंगा की लहरों पर नाव में सवार होकर बनारस की यात्रा कर रहे हों। स्टॉल पर मौजूद दीपिका सिंह ने बताया, “गंगा आरती से प्रेरित यह माहौल हर आगंतुक को आध्यात्मिक शांति का अनुभव कराता है। हमारा प्रयास है कि लोग यूपी के पर्यटन स्थलों से भावनात्मक रूप से जुड़ें।” वॉक थ्रू--भूपेश प्रताप सिंह बाईट --दीपिका सिंह( रीजनल टूरिज्म ऑफिसर) *बुद्ध सर्किट द्वार पर युवाओं की भीड़* स्टॉल में बनाया गया बुद्ध सर्किट द्वार युवाओं का पसंदीदा सेल्फी प्वाइंट बन चुका है। गाजियाबाद से आए आगंतुक अमित ने कहा, “बुद्ध के उपदेश आज के समय में और भी ज़्यादा प्रासंगिक हैं। यह द्वार न केवल एक फोटो स्पॉट है बल्कि संदेश देता है कि शांति और करुणा हमारी जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए।” स्टॉल में आने वाले छात्र और शोधार्थी भी इसे बेहद रोचक मान रहे हैं। उनका कहना है कि यह यूपी के बौद्ध पर्यटन सर्किट के महत्व को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का प्रभावी माध्यम है। *धरोहर और जायकों का संगम* स्टॉल केवल धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां यूपी की हस्तकला और लजीज जायकों का भी संगम दिखता है। सहारनपुर की लकड़ी की कारीगरी, कन्नौज का इत्र, मुरादाबाद का ब्रासवर्क, भदोही के कालीन, वाराणसी की बूटीदार सिल्क साड़ी, आगरा का पेठा, मथुरा का पेड़ा और बनारसी पान यहां आने वाले हर आगंतुक को आकर्षित कर रहे हैं। दीपिका सिंह ने बताया, “हमने कोशिश की है कि इस छोटे से हिस्से में पूरा यूपी समा जाए। कोई स्वाद लेना चाहे या स्मृति चिन्ह साथ ले जाना चाहे, यहां सब उपलब्ध है।” *मंदिरों संग डिजिटल फोटो और तकनीकी नवाचार* यूपी पर्यटन विभाग के इस स्टॉल की सबसे बड़ी विशेषता एआर फोटो बूथ है। यहां आगंतुक अपनी पसंद का मंदिर या पर्यटन स्थल चुनकर उसके साथ डिजिटल फोटो खिंचवा सकते हैं। फोटो खिंचने के तुरंत बाद आगंतुकों को एक क्यूआर कोड दिया जाता है, जिसे स्कैन कर वे अपनी तस्वीरें सीधे मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं। दिल्ली से आए युवा पर्यटक नेहा ने कहा, “यह अनुभव बिल्कुल नया है। मुझे ऐसा लगा जैसे मैं सचमुच मथुरा के मंदिर में खड़ी हूं। इसे देखकर मेरे दोस्तों ने भी स्टॉल पर आने की जिद की।” *यूपी की पहचान और निवेश की संभावना* इस स्टॉल के जरिए न केवल पर्यटन स्थलों को प्रमोट किया जा रहा है बल्कि ‘एक जिला, एक उत्पाद’ जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को भी सामने लाया गया है। इस तरह की प्रस्तुति न केवल युवाओं और पर्यटकों को आकर्षित करती है, बल्कि राज्य में निवेश और पर्यटन को भी बढ़ावा देती है। *स्टॉल की खासियत* ▪️बनारस की गंगा आरती से प्रेरित प्रवेश द्वार और घाट जैसा माहौल ▪️इन वीआर अनुभव से नाव में बैठकर बनारस का वर्चुअल भ्रमण सा अनुभव ▪️बुद्ध सर्किट गेट युवाओं का पसंदीदा सेल्फी प्वाइंट ▪️कन्नौज का इत्र, मुरादाबाद का ब्रासवर्क, भदोही के कालीन समेत यूपी की समृद्ध विरासत ▪️एआर फोटो बूथ से मंदिरों और धरोहरों के साथ डिजिटल फोटो और तुरंत डाउनलोड सुविधा
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAmit Singh
Sept 27, 2025 11:05:30
Kishanganj, Bihar:ANCHOR : राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी आज किशनगंज पहुचें... वही उन्होंने दावे के साथ कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन फूल बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाने जा रही है...राजद नेता ने एआईएमआईएम सुप्रीमों असदुद्दीन ओवैसी के सीमांचल न्याय यात्रा पर कहा कि सबको अधिकार है यात्रा निकालने की।वही एआईएमआईएम के द्वारा पटना स्थित नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास के समक्ष एआईएमआईएम नेता के द्वारा ढोल बजाकर महागठबंधन में गठबंधन के प्रस्ताव पर राजद नेता ने कहा कि मुझे पता नहीं है साथ ही इशारे में कहा कि समझदार के लिए इशारा काफी है। वही आई लव मोहम्मद और आई लव महादेव के बारे में राजद नेता ने बताया कि जो लोग जाहिल और अनपढ़ है वही लोग आई लव मोहम्मद बोलने पर रियेक्ट कर सकता है। उन्होंने कहा कि मेरे धर्म मे बताया गया है कि दूसरे धर्म के देवी देवता और कुरान शरीफ में जो बताया गया है जो रास्ता दिखाया है उसका आदर करों। बाइट : अब्दुलबारी सिद्दीकी,राजद नेता।
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Sept 27, 2025 11:05:10
Jaipur, Rajasthan:पूर्व विधायक की कांग्रेस में वापसी पर बीजेपी मुखर, महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा का कटाक्ष-यह कांग्रेस का असली चाल, चरित्र और चेहरा नोट - बाइट अटैच जयपुर vishnu पूर्व विधायक मेवाराम की कांग्रेस में घर वापसी पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के विरोध के बीच बीजेपी भी मुखर हो गई है। बीजेपी नेता और राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कांग्रेस पर तंज कसा कि उसका असली चाल, चरित्र और चेहरा सामने आ गया है। कांग्रेस नेतृत्व पर ऊपर से नीचे तक सवाल खड़ा हो गया है। पूर्व विधायक मेवाराम जैन की घर वापसी को लेकर बाडमेर में राजनीति गरमाई हुई है. मेवाराम जैन के विरोधियों और समर्थकों में आरोप प्रत्यारोप चल रहे हैं। इसी बीच बीजेपी भी इस मामले में मुखर हो गई है. बीजेपी नेता और महिला आयोग अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कि यह उनकी पार्टी का आंतरिक निर्णय है. लेकिन हम यही कहेंगे कि जिस तरह से यह वापसी हुई है उसके बाद उनके ऊपर से नीचे के नेताओं पर हम सवाल उठा रहे है. कि क्या यही उनका असली चेहरा है ? क्या इस तरह के चरित्र के व्यक्ति को आप वापस ले कर क्या महिलाओं को संदेश देना चाह रहे हो ? सुमन शर्मा ने कहा कि अब तो जनता कांग्रेस से पूछेगी कि क्या उनका चाल चरित्र चेहरा यही है ? जब उनकी ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मेवाराम की वापसी पर विरोध दर्ज कर रहे हैं, खुले रूप से पोस्टर लगा रहे हैं और उसी चरित्रहीन व्यक्ति को पार्टी में वापस क्यों लिया जा रहा है ? सुमन शर्मा ने कहा कि मेवाराम की वापसी पर उन्ही ही की पार्टी में विरोध हो रहा है फिर ऐसा क्या कारण है कि इस तरह के चरित्रहीन व्यक्ति को पार्टी वापस ले रही है. मेवाराम का जिस तरह का वीडियो सामने आया और जिस तरह का उनके आचरण रहा जब वो जनता के सामने आया तो पहले उन्हें दिखावे के लिए पार्टी से निष्कासित किया गया और मामला ठंडा पड़ा तो फिर उन्हें वापस लिया गया. उनकी महिला नेता ही इस मामले में आवाज नहीं उठा रही है तो कोई क्या कर लेगा। उन्हें आगे आकर आवाज उठाना चाहिए। पार्टी का ये निर्णय अपने आप में सवाल खड़ा करता है कि क्या कांग्रेस पार्टी के नेता इसी तरह की राजनीति करते है. ? बाइट - सुमन शर्मा, भाजपा नेता
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 27, 2025 11:04:56
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 27, 2025 11:04:49
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। राजस्थान प्रदेश माली सैनी महासभा के प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन शहर के सतपुलिया स्थित केसरी नंदन गार्डन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा संत शिरोमणि लिखमीदास जी महाराज, महात्मा ज्योतिबा फुले तथा सावित्री बाई फुले की तस्वीर पर माला चढ़ाकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। महासभा के प्रांतीय अधिवेशन में सैकड़ों की संख्या में प्रदेश भर से समाज के लोगो ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान महासभा जिला अध्यक्ष कैलाश गहलोत के सानिध्य में अतिथियों को साफा और महासभा का दुपट्टा पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गहलोत,भवानी शंकर माली सहित माली सैनी समाज के लोगों ने समाज सुधार के मुददो पर विशेष चर्चा की, माली सैनी समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने और समाज को शिक्षा के प्रति जागरूक करने पर जोर दिया। इस दौरान प्रदेश भर से अधिवेशन में पधारे माली सैनी महासभा के पदाधिकारियों व समाज बंधुओं ने समाज में व्याप्त बुराइयों को त्यागने और समजा के बच्चों और युवाओं को शिक्षा से जोड़ने पर चिंतन भी किया गया।
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Sept 27, 2025 11:04:38
Jaipur, Rajasthan:खबर:--TV+HYPER KHABAR... जिला:--KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा:--बानसूर जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav लोकेशन:--बानसूर Twitter:--@amitktp888 इंट्रो:--बानसूर (कोटपूतली)......बानसूर में आज संकल्प सेवा पखवाड़े के तहत राजकीय आईटीआई में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया गया। इस मेले का उद्घाटन बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत और जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया।जिला रोजगार कार्यालय की ओर से आयोजित इस मेले में 15 कंपनियों ने भाग लिया। मेले में 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा और स्नातक उत्तीर्ण युवाओं के लिए 895 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया हुई। सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि इस तरह के रोजगार मेले युवाओं को रोजगार दिलाने का प्रभावी माध्यम हैं और यह बेरोजगारी कम करने में मदद करेंगे।आईटीआई अधीक्षक शुभि मिश्रा ने बताया कि चयनित युवाओं को इंडस्ट्री एरिया में कंपनियों में रोजगार का अवसर मिलेगा। इस मौके पर बानसूर प्रधान सुमन सुभाष यादव, भाजपा पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बाइट:--01 राव राजेंद्र सिंह जयपुर ग्रामीण सासंद...
0
comment0
Report
NJNitish Jha
Sept 27, 2025 11:04:28
Mumbai, Maharashtra:Break *मुंबई क्राइम ब्रांच ने बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन कपिल शर्मा से जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है* मुंबई क्राइम ब्रांच ने पश्चिम बंगाल से दिलीप चौधरी नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों के अनुसार, इस व्यक्ति ने कपिल शर्मा के एक करीबी दोस्त को फोन करके ₹1 करोड़ की मांग की थी और धमकी दी थी कि अगर रकम नहीं दी गई तो वह उन्हें जान से मार देगा। मुंबई पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद उन्होंने मामला दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी। मुंबई क्राइम ब्रांच भी मामले की जाँच कर रही थी। जाँच के बाद, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर मुंबई लाया। वहाँ पहुँचने पर, उसे अदालत में पेश किया गया, जहाँ अदालत ने उसे 30 सितंबर तक हिरासत में भेज दिया है। धमकियों के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए जाँच जारी है।
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Sept 27, 2025 11:02:47
Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश | बरेली में हुई हिंसा पर, बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, "सात एफआईआर में मौलाना तौकीर रज़ा का नाम सामने आया है। हम इसे अपनी जाँच का हिस्सा बनाएँगे। पुलिस को आश्वासन दिया गया था कि जुमे की नमाज़ के बाद कोई भी इस्लामिया इंटर कॉलेज नहीं जाएगा, लेकिन उन्होंने अपने ही दावे का खंडन किया और कहा कि हस्ताक्षर जाली थे, जबकि असल में, वे हस्ताक्षर उन्हीं तीन लोगों के थे जिन्होंने किए थे।" उत्तर प्रदेश | बरेली में हुई हिंसा पर, बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने कहा, "कल की हिंसा में 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। उनमें से कुछ को बंदूक से लगी चोटों के संदिग्ध निशान हैं। उनके अंतिम मेडिकल परीक्षण चल रहे हैं... यह निश्चित है कि प्रदर्शनकारियों ने गोलीबारी की... कल 2500-3000 अज्ञात लोग थे जिनकी हम पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।"
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Sept 27, 2025 11:02:30
Noida, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश | बरेली में हुई हिंसा पर बरेली रेंज के डीआईजी अजय कुमार साहनी ने कहा, "स्थिति सामान्य है... 10 एफआईआर दर्ज की गई हैं और सबूतों के आधार पर जांच की जा रही है। अब तक 39 लोगों की पहचान की गई है और मौलाना तौकीर रजा मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आया है। उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है... लोगों को इकट्ठा करने और योजना को साझा करने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया गया। प्रदर्शनकारियों के पास से बड़ी संख्या में हथियार और पत्थर बरामद किए गए हैं... पुलिसकर्मियों पर गोलीबारी की गई और पथराव भी किया गया। 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। आगे की जांच जारी है... ..."
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Sept 27, 2025 11:02:09
Munger, Bihar:प्रशांत कुमार मुंगेर   सिंघिया पंचायत के पेट्रोल पम्प फरदा  गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई  फायरिंग के मामले में  मुंगेर एसपी की बड़ी कार्यवाही  22 लोगों को किया गिरफ्तार। पूर्ब मुखिया प्रतिनिधि बबलू मल्लिक की  लाइसेंसी हथियार कारतूस सहित अन्य समान की बरामदगी।   मुंगेर : दरअसल मामला है की सफियसराय थाना क्षेत्र के मुंगेर -लखीसराय मुख्य मार्ग के बीच  पेटोल पम्प फरदा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों ( दो समुदाय ) के बीच  जमीनी विवाद को लेकर दिनदहाड़े दो दर्जन से अधिक फायरिंग की घटना हुई  इस गोली बारी की घटना में एक युबक अंकुश कुमार बांये पैर के जांघ में गोली लगी ,वही इस घटना के बाद  एसपी सैयद इमरान मसूद ,एसडीपीओ अभिषेक आनंद सहित कई थाना की पुलिस मोके वारदात पर पहुंची जंहा पुलिस गोली फायरिंग करने वाले दोनों पक्षों के घर पर छापेमारी की इस दौरान 22 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमे एक पक्ष के बबलू मल्लिक सहित उसके समर्थक शामिल है पुलिस ने बबलू मल्लिक की लाइसेंसी हथियार को जप्त किया है।  एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया की आज सूचना मिली  सफियासराय थाना क्षेत्र के  फरदा गांव  पेट्रोल पम्प के पास क्रब्रिस्तान के पास  बॉउंड्री को लेकर दो समुदाय के बीच झगड़ा हुआ इस दौरान पत्थरबाजी और गोलीबारी की घटना हुई है जिसमे एक युबक को गोली लगी है जिसके  बाद हमलोग कई थानाध्यक्षो सहित सशत्र पुलिस के साथ पहुंचे है ,उन्होंने कहा  दो पक्षों के घर में छापेमारी कर  लगभग 22 लोगो की गिरफ्तारी की गयी है ,उन्होंने घटना स्थल पर हुई फायरिंग का वीडियो समाने आया है इस घटना में संलिप्त लोगो की पहचान हो गयी। पुलिस द्वारा प्रथामिकी दर्ज की जाएगी। स्थिति  सम्मान्य हो गया है और घटना स्थल पर पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गयी है। एसपी ने लोगो से अपील की  किसी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं दे ,कोई तरह की परेशानी होती है तो पुलिस को दें,अपने से कोई हरकत ना करे।  बाइट  सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Sept 27, 2025 11:02:02
Ghaziabad, Uttar Pradesh: feed नेशनल सर्वर पर इंजेस्ट है गाजियाबाद के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने शनिवार को आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र सिसोदिया ने जनता को आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया। वहीं मंच से विधायक गुर्जर ने बरेली दंगों पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर उत्तर प्रदेश पुलिस मुस्तैदी से काम न करती तो प्रदेश में आगजनी और बड़े दंगे की साजिश कामयाब हो जाती। उन्होंने दावा किया कि इस पूरे घटनाक्रम की साजिश तौकीर राजा और उनके साथियों ने मिलकर रची थी। पुलिस ने तौकीर राजा को गिरफ्तार कर बड़ा संदेश दिया है और अब उनके खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई होनी चाहिए। गुर्जर ने तौकीर राजा को विदेशी इशारों पर काम करने वाला एजेंट बताते हुए कहा कि चाहे वह भारत में बैठे हों या विदेश में, उत्तर प्रदेश पुलिस अपनी तकनीक से सबका पता लगाकर उन्हें उनके किए का अंजाम भुगताएगी। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी नेता कभी उन मौलवियों के खिलाफ नहीं बोलते जो मंच से महिलाओं का अपमान करने वाले शब्दों का प्रयोग करते हैं। रामलीला के संदर्भ में विधायक का बयान और भी तीखा रहा। उन्होंने कहा कि जो लोग रामलीला में जा रहे हैं, उन्हें कलवा बांधकर और गंगाजल छिड़ककर घर वापसी कराई जाएगी। हमारा कार्यकर्ता जगह-जगह मौजूद है वहां पंडित से गंगाजल छुड़ा करवा कर शुद्धिकरण कर कर घर वापसी कराई जाएगी.उनका कहना था कि हिंदू कभी मोहर्रम के जुलूस में शामिल नहीं होते, ऐसे में रामलीला जाने वालों की घर वापसी जरूरी है। उन्होंने दावा किया कि उनके कार्यकर्ता दिल्ली, समयपुर और पश्चिम के क्षेत्रों में मौजूद रहेंगे और रामलीला जाने वालों को वापस घर लाएंगे। विधायक ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर भी तंज कसा और कहा कि अगर प्रदेश में इनकी सरकार होती तो हालात बेकाबू हो जाते, दुकानों में लूटपाट होती और बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं रहती। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि तौकीर राजा और उनके साथियों को ऐसा सबक मिलेगा कि भविष्य में वे कभी भी दंगे भड़काने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे। 121 लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के साथ बातचीत करते हुए
0
comment0
Report
Sept 27, 2025 11:02:01
0
comment0
Report
DCDilip Chouhan
Sept 27, 2025 11:01:56
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। शहर के फतेहपुरिया दोयम भवानी कालोनी स्थित बडेरी माता मंदिर में दो दिवसीय मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के तहत शनिवार को समस्त कडीवाल परिवार की और से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। शहर के सैंदडा रोड स्थित नाहरमलजी की बावडी से शुरू हुई कलश यात्रा में बडी संखया में महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश लेकर भाग लिया। कलश यात्रा के नेतृत्व अश्व सवार कर रहे थे। कलश यात्रा के दौरान महिलाएं तथा भक्तगण डीजे पर बजते भजनों तथा गीतों पर नृत्य करते हुए बडेरी माता के जयकारे लगाते हुए चल रही थी। कलश यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। सैंदडा रोड से शुरू हुई कलश यात्रा होटल राजमहल, अजगर बाबा का थान, सोमानी नगर, कुमावत कालोनी होते हुए भवानी कालोनी स्थित माताजी के थान पहुंचकर संपन्न हुई। इसके पश्चात गणेश पूजन तथा दोपहर में यज्ञ प्रारंभ हुआ। कलश यात्रा के दौरान पूर्व पार्षद बिरधासिंह, हीरा सिंह, अमर सिंह, पूनमसिंह, लक्ष्मण सिंह, बिरम सिंह, मोहन सिंह, राजू सिंह, लीला देवी, सुमन देवी, सीमा देवी, पुष्पा देवी, मैना देवी, कंचन देवी, रीना, सरोज तथा सावित्री बाई सहित बडी संखया में क्षेत्रवासी तथा कडीवाल परिवार के सदस्यगण शामिल रहे। प्राण-प्रतिष्ठा के तहत रविवार को सुबह सवा आठ बजे जलाभिषेक, सवा ग्यारह बजे से प्राण-प्रतिष्ठा तथा उसके बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया है।
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top