Back
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो: बनारस घाट-जादुई स्टॉल से मचा हंगामा!
BPBHUPESH PRATAP
Sept 27, 2025 09:37:47
Greater Noida, Uttar Pradesh
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में हॉल नंबर-7 का यूपी टूरिज़म का स्टॉल दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां आते ही लोगो को ऐसा अनुभव मिलता है मानो वे किसी मेले में नहीं, बल्कि सीधे उत्तर प्रदेश की धरती पर पहुँच गए हों। कहीं बनारस के घाटों की झलक दिखती है तो कहीं काशी विश्वनाथ धाम और बुद्ध सर्किट की भव्यता नज़र आती है। यही नहीं, आधुनिक तकनीक से लैस एआर फोटो बूथ युवाओं की सेल्फी और तस्वीरों का नया केंद्र बन गया है।
स्टॉल के प्रवेश द्वार को बनारस की गंगा आरती से प्रेरित कर डिजाइन किया गया है। लोग जैसे ही अंदर आते हैं, उन्हें दीप जलाए कलाकारों और गंगा घाट की नकल करते चबूतरों पर बैठे प्रस्तुति देते कलाकार दिखाई देते हैं। स्टॉल में लगाए गए इन बीआर अनुभव (Immersive VR) के जरिए आगंतुकों को ऐसा आभास होता है मानो वे गंगा की लहरों पर नाव में सवार होकर बनारस की यात्रा कर रहे हों। स्टॉल पर मौजूद दीपिका सिंह ने बताया, “गंगा आरती से प्रेरित यह माहौल हर आगंतुक को आध्यात्मिक शांति का अनुभव कराता है। हमारा प्रयास है कि लोग यूपी के पर्यटन स्थलों से भावनात्मक रूप से जुड़ें।”
वॉक थ्रू--भूपेश प्रताप सिंह
बाईट --दीपिका सिंह( रीजनल टूरिज्म ऑफिसर)
*बुद्ध सर्किट द्वार पर युवाओं की भीड़*
स्टॉल में बनाया गया बुद्ध सर्किट द्वार युवाओं का पसंदीदा सेल्फी प्वाइंट बन चुका है। गाजियाबाद से आए आगंतुक अमित ने कहा, “बुद्ध के उपदेश आज के समय में और भी ज़्यादा प्रासंगिक हैं। यह द्वार न केवल एक फोटो स्पॉट है बल्कि संदेश देता है कि शांति और करुणा हमारी जीवनशैली का हिस्सा होनी चाहिए।”
स्टॉल में आने वाले छात्र और शोधार्थी भी इसे बेहद रोचक मान रहे हैं। उनका कहना है कि यह यूपी के बौद्ध पर्यटन सर्किट के महत्व को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का प्रभावी माध्यम है।
*धरोहर और जायकों का संगम*
स्टॉल केवल धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों तक सीमित नहीं है, बल्कि यहां यूपी की हस्तकला और लजीज जायकों का भी संगम दिखता है। सहारनपुर की लकड़ी की कारीगरी, कन्नौज का इत्र, मुरादाबाद का ब्रासवर्क, भदोही के कालीन, वाराणसी की बूटीदार सिल्क साड़ी, आगरा का पेठा, मथुरा का पेड़ा और बनारसी पान यहां आने वाले हर आगंतुक को आकर्षित कर रहे हैं।
दीपिका सिंह ने बताया, “हमने कोशिश की है कि इस छोटे से हिस्से में पूरा यूपी समा जाए। कोई स्वाद लेना चाहे या स्मृति चिन्ह साथ ले जाना चाहे, यहां सब उपलब्ध है।”
*मंदिरों संग डिजिटल फोटो और तकनीकी नवाचार*
यूपी पर्यटन विभाग के इस स्टॉल की सबसे बड़ी विशेषता एआर फोटो बूथ है। यहां आगंतुक अपनी पसंद का मंदिर या पर्यटन स्थल चुनकर उसके साथ डिजिटल फोटो खिंचवा सकते हैं। फोटो खिंचने के तुरंत बाद आगंतुकों को एक क्यूआर कोड दिया जाता है, जिसे स्कैन कर वे अपनी तस्वीरें सीधे मोबाइल पर डाउनलोड कर सकते हैं। दिल्ली से आए युवा पर्यटक नेहा ने कहा, “यह अनुभव बिल्कुल नया है। मुझे ऐसा लगा जैसे मैं सचमुच मथुरा के मंदिर में खड़ी हूं। इसे देखकर मेरे दोस्तों ने भी स्टॉल पर आने की जिद की।”
*यूपी की पहचान और निवेश की संभावना*
इस स्टॉल के जरिए न केवल पर्यटन स्थलों को प्रमोट किया जा रहा है बल्कि ‘एक जिला, एक उत्पाद’ जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को भी सामने लाया गया है। इस तरह की प्रस्तुति न केवल युवाओं और पर्यटकों को आकर्षित करती है, बल्कि राज्य में निवेश और पर्यटन को भी बढ़ावा देती है।
*स्टॉल की खासियत*
▪️बनारस की गंगा आरती से प्रेरित प्रवेश द्वार और घाट जैसा माहौल
▪️इन वीआर अनुभव से नाव में बैठकर बनारस का वर्चुअल भ्रमण सा अनुभव
▪️बुद्ध सर्किट गेट युवाओं का पसंदीदा सेल्फी प्वाइंट
▪️कन्नौज का इत्र, मुरादाबाद का ब्रासवर्क, भदोही के कालीन समेत यूपी की समृद्ध विरासत
▪️एआर फोटो बूथ से मंदिरों और धरोहरों के साथ डिजिटल फोटो और तुरंत डाउनलोड सुविधा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Mau, Uttar Pradesh:ड्रोन की समस्या पर एसपी इलामरन जीका आया बयान है। जिसमें उन्होंने बताया कि शिकायत मिली है। बगैर रजिस्ट्रेशन कोई भी ड्रोन उड़ाया तो एक्शन होगा।
0
Report
0
Report
ASAmit Singh
FollowSept 27, 2025 11:05:300
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 27, 2025 11:05:160
Report
VSVishnu Sharma
FollowSept 27, 2025 11:05:100
Report
AYAmit Yadav
FollowSept 27, 2025 11:04:560
Report
DCDilip Chouhan
FollowSept 27, 2025 11:04:490
Report
AYAmit Yadav
FollowSept 27, 2025 11:04:380
Report
NJNitish Jha
FollowSept 27, 2025 11:04:280
Report
DKDeepesh Kumar
FollowSept 27, 2025 11:02:470
Report
RRRakesh Ranjan
FollowSept 27, 2025 11:02:300
Report
PKPrashant Kumar
FollowSept 27, 2025 11:02:090
Report
PGPiyush Gaur
FollowSept 27, 2025 11:02:020
Report
0
Report
DCDilip Chouhan
FollowSept 27, 2025 11:01:560
Report