Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Katni483501

ग्रामीणों का अनोखा विरोध: सड़क पर रोपा लगाकर जताया आक्रोश!

NCNITIN CHAWRE
Jul 17, 2025 06:31:52
Katni, Madhya Pradesh
दलदल बनी सड़क से ग्रामीण त्रस्त, तिगवा देवरी में सड़क पर रोपा लगाकर जताया विरोध। कटनी: कटनी जिले के बहोरीबंद विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तिगवा देवरी के ग्रामीण पिछले एक दशक से दो किलोमीटर की बदहाल सड़क की समस्या से जूझ रहे हैं। बुधवार को ग्रामीणों ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़क पर धान के रोपे लगाकर अनूठा विरोध प्रदर्शन किया। लक्षमण पटेल का कहना है कि जर्जर सड़क के कारण बारिश के दिनों में ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। ग्रामीण बसंत सोनी ने बताया कि तिगवा देवरी की सड़क पिछले 10 सालों से खराब पड़ी है, और हर साल बारिश में यह सड़क दलदल में तब्दील हो जाती है। इस वजह से ग्रामीणों को आवाजाही में काफी दिक्कतें आती हैं। सबसे गंभीर समस्या स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर है। बारिश के मौसम में गांव में कोई आपात स्थिति होने पर एंबुलेंस गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर खड़ी हो जाती है। ऐसे में गर्भवती महिलाओं या अन्य गंभीर मरीजों को पैदल ही 2 किलोमीटर तक कीचड़ और दलदल से होकर जाना पड़ता है, जो उनकी जान के लिए खतरा बन जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए वे कई बार कलेक्टर, एसडीएम और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई। थक-हारकर ग्रामीणों ने आज सड़क पर रोपा लगाकर अपना विरोध दर्ज कराया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन तथा धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। बाइट बसंत सोनी
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top