Back
अकलेरा में वन विभाग पर बदमाशों का जानलेवा हमला, 7 घायल!
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 17, 2025 13:45:07
Jhalawar, Rajasthan
अकलेरा (झालावाड़)
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ के अकलेरा रेंज में वन विभाग की टीम पर अतिक्रमण हटाने के दौरान दर्जनों बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। मारपीट और पत्थरबाजी में 7 बंकर घायल हो गए, वही 1 जेसीबी, 1 बोलेरो कैंपर और 1 जीप भी क्षतिग्रस्त हुई है।
घायल बनकर ने बताया कि वन रेंज अकलेरा और झालावाड़ गश्ती दल की टीम सरकारी वाहनों से आमेटा के वनक्षेत्र के खरखरा में अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची थी। JCB मशीन से अतिक्रमण हटाया जा रहा था। इसी दौरान अनिल भील कुल्हाड़ी लेकर JCB के सामने आ गया।
टीम द्वारा समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आरोपी ने गाली-गलौच शुरू कर दी और 30 से 40 लोगों की भीड़ को भड़काकर पथराव करवाया। गश्ती दल वाहन चालक फिरोज खान पर भी हमला किया गया, जिसमें उन्हें सिर और कान में गंभीर चोट आई है।
हमले में क्षेत्रीय वन अधिकारी विक्रम सिंह, राजूलाल तेली, जैतल प्रनिया, पूजा, मोरसिंह, लखन सहित कुल 8 वन कर्मचारी घायल हुए।
आरोपियों ने सरकारी जीप, बोलेरो कैंपर और JCB मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। वाहनों के कांच तोड़ दिए। वन विभाग की टीम किसी तरह जान बचाकर भागी, लेकिन आरोपियों ने काफी दूर तक पीछा कर पथराव किया।
घायल वनकर्मियों ने अकलेरा चिकित्सालय पहुंचकर उपचार करवाया। इसके बाद अकलेरा थाने पहुंचकर एक नाम ज्यादा अनिल भील सहित तीन दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा और जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया गया है।
अकलेरा थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त मामले में रिपोर्ट मिली है। जल्द कार्रवाई कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
बाइट_ राजेंद्र मीणा, रेंजर, अकलेरा
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
3
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement