Back
जमुई में चाचा-भतीजे का अनोखा प्रेम प्रसंग, शादी ने सबको चौंकाया!
Jamui, Bihar
जमुई जिला 2025 में एक अनोखे मामले को लेकर चर्चा में जहां दो ऐसी घटना हुई जिससे जमुई जिला देश में चर्चा का विषय बन गया जो की चाचा और भतीजे की प्रेम प्रसंग कहानी को लेकर हुई थी लेकिन अब फ़िर जमुई जिले से एक अनोखा प्रेम प्रसंग शादी में तब्दील हो गया है। यहां एक शादीशुदा महिला ने अपने से पांच साल छोटे प्रेमी से मंदिर में शादी कर ली। महिला ने दावा किया है कि उसका बेटा भी उसी प्रेमी का है और अब उसे "शादी से पहले का सच्चा प्यार" मिल गया है।घटना खैरा थाना क्षेत्र की है, जहां अंजलि नाम की महिला ने भरत नामक युवक के साथ 26 जून को मंदिर में शादी रचाई। वीडियो 2 जुलाई को सामने आया। भरत लखीसराय के गोपालपुर का रहने वाला है, जबकि अंजलि पश्चिम बंगाल के सीतारामपुर की निवासी है। दोनों की मुलाकात जमुई स्थित नानी घर में हुई थी।
5 साल पहले मंदिर से शुरू हुई प्रेम कहानी
साल 2020 में 21 वर्षीय अंजलि अपने नानी के घर आई थी, उसी दौरान 16 वर्षीय भरत भी अपने नानी घर आया था। अंजलि रोज़ शिव मंदिर जाती थी, यहीं भरत ने पहली बार उसे देखा। कुछ ही दिनों में दोनों में बातचीत शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। जब यह बात अंजलि के नाना-नानी को पता चली, तो उन्होंने उसका फोन छीन लिया और परिजनों को सूचित किया। इसके बाद अंजलि को वापस सीतारामपुर ले जाकर घर में बंद कर दिया गया।
मर्जी के खिलाफ हुई पहली शादी, ससुराल में अत्याचार
अंजलि ने बताया कि माता-पिता ने जबरन उसकी शादी 2021 में कर दी, लेकिन शादीशुदा जिंदगी कभी खुशहाल नहीं रही। पति शराब पीकर मारपीट करता था और भरत से बात करने के शक में उसे कमरे में बंद कर दिया गया।
2022 में फिर से शुरू हुआ मिलना-जुलना
अंजलि 2022 में एक बार फिर अपने नानी के घर आई और भरत से चोरी-छिपे मिली। दोनों के बीच फोन पर बातचीत फिर से शुरू हुई। 2023 में अंजलि ने एक बेटे को जन्म दिया और दावा किया कि वह भरत का ही बेटा है।
जब प्रेमी हुआ 21 का, तो कर ली शादी
2025 में भरत 21 साल का हो गया। उसने अंजलि से शादी का प्रस्ताव रखा, जिसे अंजलि ने स्वीकार कर लिया। 20 जून को वह बेटे के साथ जमुई आई और 26 जून को कोर्ट मैरिज करने के बाद मंदिर में शादी कर ली।
पहले पति ने मांगा तलाक, मायके वालों ने दर्ज कराई प्राथमिकी
अंजलि के पहले पति को जब इस दूसरी शादी की खबर मिली तो उसने तलाक देने की बात कही है। वहीं, महिला के मायके पक्ष ने अंजलि की गुमशुदगी को लेकर सीतारामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
बाइट.....अंजली,भरत,पति पत्नी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement