Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sirohi307001

केंद्रीय मंत्री ने सिरोही में ठेकेदार की लापरवाही पर लगाई फटकार!

STSharad Tak
Jul 15, 2025 05:03:48
Sirohi, Rajasthan
एंकर - सिरोही में केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपति राजू श्रीनिवास वर्मा ने राजपुरा गांव का दौरा किया और जल जीवन मिशन के अधूरे और अव्यवस्थित कार्यों पर जमकर फटकार लगाई। केंद्रीय राज्यमंत्री के सांसद लुंबाराम चौधरी भी मौजूद रहे। VO - सिरोही के राजपुरा गांव में पाइपलाइन डालने के काम में ठेकेदार की लापरवाही के चलते नालियां तोड़ी गईं, सड़कें उखाड़ दी गईं और अधूरा काम छोड़कर ठेकेदार गायब हो गया। ग्रामीणों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपकर अपनी पीड़ा बताई कि कीचड़ और गड्ढों से गांववाले परेशान हैं, लेकिन जलदाय विभाग ने अब तक कोई समाधान नहीं किया। VO - केंद्रीय राज्यमंत्री ने मौके पर अधिकारियों से जवाब तलब किया और जब ठेकेदार को फोन लगाने को कहा गया, तो ठेकेदार ने फोन तक उठाना जरूरी नहीं समझा। इससे नाराज़ होकर मंत्री ने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई। VO - वहीं मौके पर मौजूद सांसद लुंबाराम चौधरी ने भी अधिकारियों को सख्त चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अब अधिकारी ठेकेदारों से डरने लगे हैं, जबकि ठेकेदारों को अधिकारियों से डरना चाहिए। उन्होंने जलदाय विभाग को 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए साफ कहा कि तय समय में काम पूरा नहीं हुआ तो विभाग पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बाइट - 22 सेकंड के वीडियो में सांसद की साउंड बाइट है। VO - ग्रामीणों को अब केंद्रीय मंत्री और सांसद के हस्तक्षेप के बाद जल्द राहत मिलने की उम्मीद जगी है। मंत्री ने निर्देश दिए हैं कि गांव की टूटी सड़कों और नालियों की मरम्मत को प्राथमिकता दी जाए और ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाए। जी मीडिया के लिए सिरोही से शरद टाक की रिपोर्ट
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top