Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karauli322255

जिला परिषद की बैठक में उठे गंभीर मुद्दे, क्या होगी कार्रवाई?

ACAshish Chaturvedi
Jul 15, 2025 13:33:19
Karauli, Rajasthan
जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक का आयोजन, विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा, जिला करौली  आशीष चतुर्वेदी  एंकर इंट्रो -  जिला परिषद साधारण सभा की बैठक परिषद परिसर स्थित राजीव गांधी जन सुविधा केंद्र सभागार में आयोजित की गई। बैठक में हर घर नल  जल योजना के कार्य में देरी, ग्रामीण क्षेत्रों में बदहाल सड़क, विद्यालयों में रिक्त पड़े शिक्षकों के पद, क्षतिग्रस्त भवन की मरम्मत सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर परिषद सदस्यों ने सवाल उठाए। इस दौरान करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, सपोटरा विधायक हंसराज मीणा ने भी जलदाय विभाग और विद्युत विभाग से संबंधित समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के दिशा निर्देश दिए।  विधायकों ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार कोई कमी नहीं छोड़ रही।  इस दौरान पार्षद सदस्य राम सिंह ने पिछली बैठक में उठाए गए मुद्दों का निस्तारण किए बिना रिपोर्ट पेश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अधिकारी बिना समस्या का समाधान किए रिपोर्ट पेश करते हैं। उन्होंने ल्हावद स्थित सरकारी विद्यालय के क्षतिग्रस्त भवन की मरम्मत की मांग की। परिषद सदस्य भूपेंद्र सोलंकी ने विद्युत समस्याओं को लेकर शिकायत की। तो वहीं अन्य सदस्य सुमेर सिंह ने स्कूलों का निरीक्षण नहीं करने, हर घर नल से जल योजना के तहत पाइप लाइन डालने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत नहीं करने का मुद्दा उठाया। वहीं अन्य सदस्यों ने डूंडापुरा और दूसरे गांवों में भी खराब पेयजल आपूर्ति की समस्या का मुद्दा उठाया।  करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने हिंडौन सिटी के दो निजी अस्पताल में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए सीएमएचओ से जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की। बैठक में सपोटरा विधायक ने विद्युत विभाग द्वारा जलदाय विभाग की कई पेयजल योजनाओं के लंबित कनेक्शन जल्द कराने की मांग की। इस दौरान जलदाय विभाग और विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता एक दूसरे पर टालमटोल करने लगे सपोटरा विधायक ने अधिकारियों से जल्द से जल्द आपसी सामंजस्य से काम करने के निर्देश दिए।  बैठक में जिला प्रमुख शिमला बैरवा, जिला परिषद सीईओ शिव चरण मीणा, एसीईओ लखन सिंह सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।  बाइट - हंसराज मीणा विधायक सपोटरा  आशीष चतुर्वेदी 8769912378  
4
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top