Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha NagarGautam Buddha Nagar

क्या जबलपुर में अयोध्या की तरह मस्जिद गिराने का खतरा है?

PSPramod Sharma
Jul 15, 2025 13:35:53
Noida, Uttar Pradesh
*एमपी में कार सेवा-2 की तैयार, हिंदू संगठन की दो टूक मस्जिद नही हटाई तो बाबरी की तरह कार सेवा कर हटा देंगे* - अयोध्या कार सेवा जैसी घटना दोहराई जा सकती है...बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद ने दो टूक चेतावनी दी है कि प्रशासन हमे मजबूर न करे अयोध्या बाबरी की तरह जबलपुर की मड़ई मस्जिद गिराने के लिए... (PTC- प्रमोद शर्मा जी मीडिया) - ये जो तस्वीर आप देख रहे है ड्रोन कैमरे की इस तस्वीर में नजर आ रही मस्जिद जड़ बन गयी है कार सेवा - 2 के लिए...दरअशल विवाद ये है कि साल 2019 में मस्जिद कमेटी ने मस्जिद के सामने दुकानें बनाने शुरू किया तो हिंदू संगठन भड़क गया...हिंदू संगठन की शिकायत पर अवैध निर्माण बताकर रोक लगाई.... (ड्रोन शॉट्स मस्जिद के) - विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की शिकायत पर साल 2021 में नायब तहसीलदार साफ लिखते है कि पटवारी से जांच में पाया गया कि जिस जगह मस्जिद है वो जमीन मस्जिद की नही है जबकि मस्जिद की जमीन 40 मीटर दूर है...साथ ही विवाद को भांपते हुए नायब तासिलदार में प्रशासन से निराकरण करने के लिए लिखा साल 2022 में SDM में फैसले को यथावत रखा... (साल 2021 की नायब तहसीलदार और SDM की रिपोर्ट) - साल 2021 की नायब तहसीलदार,SDM की रिपोर्ट बताती है सरकारी रिकॉर्ड में मस्जिद की भूमि खसरा न. 165 है जबकि बाल गायत्री मंदिर का खसरा न. 169 है जबकि एक कोरी समाज के व्यक्ति का खसरा 170 है बस यही विवाद है...गूगल फ़ोटो भी बताते है कि मस्जिद 165 पर बनी है...दर्ज जगह के अलावा मस्जिद कमेटी ने अतिक्रमण 600 स्क्वायर फिट ज्यादा में निर्माण किया है...जबकि निर्माण 2300 स्क्वायर फिट में होना था... (गूगल फ़ोटो) (वॉक थ्रू - अवैध निर्माण जिस्म पर रोक लगी है दिखाते ज़ी मीडिया संवाददाता) - मस्जिद मामले में वक़्फ़ बोर्ड ने पार्टी बनने के लिए SDM को आवेदन दिया जो SDM ने खारिज कर दिया... (SDM कोर्ट के कागज वक़्फ़ के पार्टी बनने की ख़रीजी) - अब विवाद की वजह अचानक कलेक्टर जबलपुर की ये सोशल मीडिया पोस्ट बनी है जिसमे कलेक्टर ने साल 2021 से लेकर 2024 तक के नायब तहसीलदार औऱ SDM के मस्जिद के दूसरे की जमीन पर बने होने के आदेश को गलत बताकर पोस्ट किया साथ ही हवाल दिया SDM की ताजा रिपोर्ट...कलेक्टर ने पोस्ट में कहा की मस्जिद,बाल गायत्री मंदिर और कोरी के खसरा में गलती हुई है 1990 में बंदोबस्त के दौरान....हिन्दू पक्ष कलेक्टर की पोस्ट पर भड़क गया और सड़क पर उतर गया...बवाल बढ़ते देख कलेक्टर ने SDM पर ठीकरा फोड़ते हुए तत्कालीन SDM आर एस मरावी को हटा दिया साथ अपनी पोस्ट डिलीट कर दी...नए SDM बनाये गए ऋषभ जैन ने सफाई दी कि अजीबोगरीब की कलेक्टर की SDM ने की है मामला अभी कलेक्टर कोर्ट में प्रचलित है... (कलेक्टर की सोशल मीडिया पोस्ट जो डिलीट कर दी गयी है जिस पर बवाल शुरू हुआ) (SDM आरएस मरावी के हटाने का आदेश) (बाइट - ऋषभ जैन नए SDM रांझी) - अब इस महाशय को सुनिए इनका नाम है सैय्यद दिलशाद अली जो विवादित मस्जिद कमेटी के सचिव और एडवोकेट है इनके दो बयान सुनिए कल तक ये कह रहे थे कि कलेक्टर का नया फैसले सही है बात लाजमी भी क्योंकि इनके पक्ष में हुआ दूसरा ये हाईकोर्ट में अपनी तरफ से मस्जिद मामले लगाई गई याचिका वापिस लेने से इंकार कर प्रूफ मांग रहे है.... - दूसरे बयान सुनिए जैसे जी मीडिया संवाददाता प्रमोद शर्मा में अपनी पिटीशन वापिस लेने का कागज दिखाया तो कल के बयान से मुकर गए और कहा हम फ्रेस पिटीशन दायर करेंगे...कलेक्टर को दबाब में आकर पोस्ट डिलीट करने का आरोप लगाया....मस्जिद कमेटी के सचिव और एडवोकेट ने कहा जैसे मस्जिद को लेकर हिन्दू पक्ष बवाल कर रहा है हम भी कर सकते है... (बाइट- सैय्यद दिलशाद अली मस्जिद कमेटी सचिव/HC एडवोकेट कल का) (121- सैय्यद दिलशाद अली मस्जिद कमेटी सचिव/HC एडवोकेट आज का बयान) - हिंदू संगठन ने कल इस कदर बवाल काटा की पुलिस वाटर कैनन का इस्तेमाल कर बल प्रयोग करना पड़ा भीड़ को तीतर बितर करने के लिए...आज मस्जिद के बाद से हिंदू संगठन ने कहा जमीन को कब्जाने का खेल चल रहा है...प्रशासन पैसे लेकर काम कर रहा है कलेक्टर की कार्य प्रणाली निष्पक्ष नही है...प्रशासन बताए बाल गायत्री शिक्षा मंदिर की जमीन कहा है...मस्जिद को जमीन हड़पने का लाइसेंस कलेक्टर में पोस्ट के जरिये दिया है हम बर्दाश्त नही करेंगे जैसे हम अयोध्या जाकर बाबरी को हटाया वैसे ही इस मस्जिद को हटा देंगे सुन ले प्रशासन... (चौपाल - हिंदू संगठन के साथ) - मस्जिद पहुचे मुस्लिमो से हमने बात करने की कोशिश की तो किसी ने जबाब नही दिया यर सब कैमरे मे रिकॉर्ड है...
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top