Back
कोटा में अनअकैडमी ब्रांच बंद, 150 छात्रों का भविष्य खतरे में!
Kota, Rajasthan
कोटा
कोटा में अनअकैडमी की कुन्हाड़ी ब्रांच बंद, 150 छात्रों का भविष्य अधर में
कोटा | शिक्षा नगरी कोटा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां कुन्हाड़ी क्षेत्र स्थित अनअकैडमी कोचिंग सेंटर की एक ब्रांच को अचानक बंद कर दिया गया। इस फैसले से कोचिंग में पढ़ रहे करीब 150 छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है।
छात्रों का कहना है कि कोचिंग प्रबंधन की ओर से न तो उन्हें कोई वैकल्पिक व्यवस्था दी गई है और न ही आगे की पढ़ाई को लेकर कोई स्पष्ट सूचना दी गई। उल्टा छात्रों पर सेंटर आकर रिफंड लेने का दबाव बनाया जा रहा है। कई छात्रों का आरोप है कि उन्हें कहा जा रहा है कि अगर वे रिफंड नहीं लेते, तो उन्हें आगे की कक्षाएं भी नहीं मिलेंगी।
इस स्थिति से परेशान छात्रों ने सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई। छात्रों ने मांग की कि या तो उन्हें किसी अन्य ब्रांच में शिफ्ट किया जाए या फिर पूरी फीस के साथ मानसिक क्षति का भी मुआवजा दिया जाए।
छात्रों की मांग:
वैकल्पिक ब्रांच में शिफ्टिंग या ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था
रिफंड प्रक्रिया में पारदर्शिता
मानसिक तनाव के लिए मुआवजा
प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच कराने का आश्वासन दिया है। वहीं, अभिभावकों ने भी कोचिंग संस्थानों के मनमाने रवैये पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
बाइट 01 स्टूडेंट
बाइट 02 स्टूडेंट
बाइट 03 स्टूडेंट
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement