Back
उदयपुर पुलिस ने 189 ग्राम मादक पदार्थ के साथ युवक को किया गिरफ्तार!
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 11, 2025 04:01:53
Udaipur, Rajasthan
एंकर –उदयपुर पुलिस मादक पदार्थों कि धरपकड़ और रोकथाम के लिए लगातार अभियान चला रही हैं। इस अभियान के तहत हिरण मगरी थाना पुलिस ने सेक्टर 3 इलाके में एक युवक की तलाशी ली । इस पर युवक के पास करीब 189 ग्राम मादक पदार्थ एमडीए मिला। पुलिस मादक पदार्थ को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार किया । साथ ही अग्रिम अनुसन्धान में पुलिस जुट गई हे ।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
GYGAUKARAN YADU
FollowJul 11, 2025 10:09:47Bemetara, Chhattisgarh:
बलोदा बाजार
शिक्षको की मांग को लेकर छात्रों ने किया चक्का जाम..
स्वामी आत्मानन्द उत्कृष्ट विद्यालय कोसमन्दा में अध्ययनरत 9 वी से 12 वी के छात्र बैठे है धरने पर ..
5 शिक्षकों की मांगों को लेकर स्कूल के सामने सड़क पर बैठे है छात्र...
भाटापारा से करही बाजार मार्ग में किया गया है चक्का जाम..
शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद..
0
Share
Report
RKRupesh Kumar
FollowJul 11, 2025 10:09:28Betul, Madhya Pradesh:
एंकर- मध्यप्रदेश और बैतूल जिले की धरती एक बार फिर गर्व से सिर ऊँचा कर रही है। जिले की आदिवासी बेटी और कराते खिलाड़ी कल्याणी कोडापे ने थाईलैंड ओपन कराते चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतकर न सिर्फ अपने जिले, बल्कि पूरे प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। जैसे ही कल्याणी बैतूल पहुंची खेल प्रेमियों और आम नागरिकों ने उनका जगह-जगह ज़ोरदार स्वागत किया। थाईलैंड के बैंकॉक शहर में 25 से 29 जून तक आयोजित हुई थाईलैंड ओपन कराते चैम्पियनशिप में कल्याणी ने सिल्वर मेडल हासिल कर अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इससे पहले देहरादून में आयोजित राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने पर उनका चयन साउथ एशियन कराते चैंपियनशिप और एशियन कराते चैंपियनशिप के लिए किया गया। बैतूल में जैसे ही कल्याणी पहुंची, लोगों में उत्साह का माहौल छा गया। जगह-जगह फूल मालाएं, बैंड-बाजे और नारों के साथ उनका स्वागत किया गया। उनके संघर्ष और सफलता की कहानी अब जिले की नई प्रेरणा बन चुकी है। थाईलैंड से रजत जीतने वाली कल्याणी की अगली मंज़िल अब श्रीलंका और चीन है। उम्मीद है कि वह वहां भी अपने दमदार प्रदर्शन से देश के लिए स्वर्णिम सफलता लेकर लौटेगी।
बाइट -1- कल्याणी कोडापे,कराते चैंपियन
बाइट -2- गजानन कोडापे,पिता
0
Share
Report
SKSwadesh Kapil
FollowJul 11, 2025 10:09:15Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट
रामगढ़ कस्बे के गोविंदगढ़ मोड स्थित दालमिल के पास एक परचून व्यापारी के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है.
दो अज्ञात युवकों ने सामान खरीदने के बहाने व्यापारी के मोबाइल से सिम कार्ड निकालकर उनके बैंक खाते से 1 लाख 81 हजार रुपए निकाल लिए.
पीड़ित व्यापारी पूरणचंद्र खण्डेलवाल ने बताया कि 5 जुलाई की शाम को वे अपनी दुकान पर थे. दो युवक आए और परचून का सामान मांगा. एक युवक ने घर पर सामान की जानकारी लेने के लिए मोबाइल मांगा. व्यापारी ने मोबाइल दे दिया.
फिर एक युवक ने कुछ सामान मांगा. जब व्यापारी सामान लेने अंदर गए. तब युवक ने मोबाइल से सिम निकाल ली. मोबाइल वापस कर दिया. व्यापारी काम में व्यस्त होने के कारण तुरंत मोबाइल का उपयोग नहीं कर पाए.
अगले दिन जब व्यापारी ने मोबाइल का उपयोग किया. तो सिम नहीं मिली. मोबाइल मैकेनिक से जांच कराने पर पता चला कि सिम गायब है. व्यापारी ने तुरंत बैंक खातों की जांच की .तो पता चला कि तीनों खातों से कुल 1.81 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं. पीड़ित ने पहले अलवर साइबर क्राइम थाने में शिकायत की. फिर रामगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर एएसआई भोलेराम मीना को जांच सौंपी है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है.
बाईट__ पूरणचंद्र खण्डेलवाल,पीड़ित व्यापारी, रामगढ
0
Share
Report
PSPradeep Soni
FollowJul 11, 2025 10:09:05Jaipur, Rajasthan:
जिला - जयपुर
लोकेशन - बगरू
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़ फोन - 85050005949
@ sunil_jangid29
खबरा गांवा री...
बगरू (जयपुर)
शिव महापुराण कथा का हुआ समापन,
फल-फूलों से सजी दरबार में भव्य झांकियां,
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुई यज्ञ की पूर्णाहुति,
भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने पाई पंगत प्रसादी,
लाल कोठी बालाजी मंदिर में सात दिन बही महिमा की सरिता।
एंकर... बगरू कस्बे के लाल कोठी बालाजी मंदिर परिसर में विगत सात दिवसीय से अनवरत चल रही श्री शिव महापुराण कथा का आज भव्य समापन श्रद्धा और भक्तिभाव से परिपूर्ण यज्ञ पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ हुआ। संत सुदर्शन दास महाराज के सान्निध्य में आयोजित इस धार्मिक आयोजन में प्रतिदिन श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में शिव महिमा का श्रवण कर किया। आज कथा समापन पर बालाजी महाराज, शिव परिवार के दरबार को फल-फूलों, रंग-बिरंगी रोशनी और दीपों से सजाया गया,
कथा वाचक शास्त्री किशोरी मीना ने कहा कि शिव महापुराण केवल एक धार्मिक कथा नहीं है बल्कि यह जीवन जीने की कला है, जो व्यक्ति को आत्मबल, संयम और निर्भयता प्रदान करता है। कथा समापन पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ में यजमानों ने पूर्णाहुति देकर सर्वमंगल की कमाना की, वही भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
0
Share
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 11, 2025 10:08:55Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा- सुजानगढ़
लोकेशन-- सांडवा
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
पेट्रोल पंप लूट के आरोपी गिरफ्तार,
सेल्समेन से नकदी व मोबाईल छिनकर ले गये थे आरोपी
चूरू। जिले की साण्डवा पुलिस ने लालगढ़ मे पेट्रोल पम्प लूट के दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। थाना अधिकारी करतार सिंह ने बताया कि 12अप्रैल 25 को अलसुबह गांव लालगढ़ में स्थित पेन्ट्रोल पम्प के सेल्समेन से चार पांच अज्ञात बदमाशो द्वारा डरा धमकाकर करीब 44800 रूपये की नकदी व एक मोबाईल छिनकर ले जाने की घटना का मुकदमा दर्ज हुआ था। अनुसंधान के बाद प्रेमकुमार, मनीष भाकर व अर्जुन को गिरफ्तार कर पहले ही न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जा चूका है, अपराधियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर अज्ञात मुलजिमानों की पहचान कर तलाश की गयी। दौराने अनुसंधान वारदात में संलिप्त बीकानेर के चांडासर निवासी 21वर्षीय शनि नायक व नागौर जिले के अमरसर निवासी 26वर्षीय अमीन खां को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बाईट_ करतारसिंह, थानाधिकारी साण्डवा।
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
0
Share
Report
Neemuch, Madhya Pradesh:
नीमच।बीते दिनों बघाना थाना क्षेत्र में 5 वर्षीय बालक को अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अगवाह करके ले गया था जिसकी शिकायत बालक के परिजन ने थाने पर की शिकायत के तुरंत बाद ही आला अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी के नेतृत्व में बघाना टीम ने 14 घंटे के अंदर उक्त बालक को दस्तयाब कर सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया जिसको लेकर आज बघाना के मुस्लिम समाजजनों ने बघाना थाने पहुँचकर थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी व पूरी टीम का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।इस मुस्लिम समाजजन मौजूद रहे।
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 11, 2025 10:08:48Kota, Rajasthan:
Kota
कैथूनीपोल साबरमती कॉलोनी के पास दायी मुख्य नहर में कूदी महिला,
राहगीरों व गोताखोर चंगेज खान की मदद से महिला का किया रेस्क्यू,
अर्द्धघायल अवस्था में महिला को रेस्क्यू कर अस्पताल में कराया भर्ती,
एंबुलेंस की सहायता से कराया अस्पताल में भर्ती,
निजी अस्पताल के इमरजेंसी में जारी महिला का उपचार,
गंभीर हालत में महिला,
0
Share
Report
RKRavi Kumar
FollowJul 11, 2025 10:08:41Araria, Bihar:
RAVI KUMAR/ ARARIA
PENSION
ANCHOR: अररिया के परमान सभागार में जिला प्रभारी मंत्री नितीश मिश्रा की मौजूदगी में सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 400 रूपये की जगह 11 सौ रूपये लाभुकों के खाते में भेजी गयी. इस मौके पर डीएम समेत जिले के तमाम जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे. इस मौके पर जिला प्रभारी मंत्री नितीश मिश्र ने कहा कि जिले में 955 स्थान पर कार्यक्रम कर लाभुकों को खाते में 11 सौ रूपये भेजी जा रही है. उन्होंने बताया कि जिले में लगभग तीन लाख लाभुकों को इस योजना का सीधा लाभ मिल रहा है.
बाइट
नितीश मिश्रा, जिला प्रभारी मंत्री/उद्योग मंत्री,बिहार
0
Share
Report
NSNARENDER SHARMA
FollowJul 11, 2025 10:08:17Faridabad, Haryana:
फरीदाबाद में जहां कुछ ही मिनटों की बारिश ने पूरे शहर की हालत खराब कर दी है। जी हाँ, महज़ 10 से 15 मिनट की हल्की बारिश ने फरीदाबाद को जलमग्न कर दिया है।शहर की सड़कों पर हर तरफ पानी ही पानी नज़र आ रहा है।लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। बाइक और स्कूटर सड़कों पर बंद हो जा रहे हैं।कई गाड़ियों के इंजन पानी में डूबने से खराब हो गए हैं।जो लोग दफ्तर या नौकरी पर जा रहे थे, उन्हें घंटों तक जाम और जलभराव में फंसे रहना पड़ा।स्थानीय निवासियों का कहना है कि हर बार थोड़ी सी बारिश होते ही यही हाल होता है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे।फरीदाबाद में जलनिकासी की व्यवस्था पर अब सवाल उठने लगे हैं।
आखिर हर बार बारिश के बाद यही हाल क्यों होता है?
बाइट लोगों की
0
Share
Report
KSKAMARJEET SINGH
FollowJul 11, 2025 10:08:08Bassi Akbarpur, Haryana:
करनाल में श्रावण मास में मीट-मांस की दुकानें बंद करने की मांग, हिंदू संगठनों ने प्रशासन से की अपील,हिंदू धर्म में श्रावण मास को अत्यंत पवित्र माना जाता है, जिसमें भगवान शिव की पूजा और आराधना का विशेष महत्व है। इस महीने में हिंदू समुदाय के लोग व्रत, पूजा-पाठ और भक्ति में लीन रहते हैं।
करनाल में हिंदू संगठनों ने प्रशासन से श्रावण मास के दौरान मीट और मांस की दुकानें बंद रखने की मांग उठाई है। हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि श्रावण मास में भगवान शिव की भक्ति में समर्पित होने के लिए हिंदू समुदाय विशेष अनुष्ठान और व्रत करता है। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि इस पवित्र महीने में मीट-मांस की दुकानें बंद रखी जाएं ताकि धार्मिक भावनाओं का सम्मान हो और लोग बिना किसी बाधा के अपनी भक्ति और परंपराओं का पालन कर सकें। एक संगठन के प्रतिनिधि ने बताया कि श्रावण मास में हिंदू समुदाय मांसाहार से परहेज करता है और शुद्ध शाकाहारी जीवनशैली अपनाता है। हमारी मांग है कि प्रशासन इस दौरान मीट-मांस की दुकानों को बंद करवाए ताकि धार्मिक माहौल बना रहे। हमें उम्मीद है कि प्रशासन हमारी इस मांग पर गंभीरता से विचार करेगा और आवश्यक कार्रवाई करेगा।
करनाल में सावन महीने की शुरुआत के साथ कांवड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है। ऐसे माहौल में विश्व हिंदू परिषद् और बजरंग दल ने मीट की दुकानों को लेकर विरोध जताया है। दोनों संगठनों के कार्यकर्ता शुक्रवार को लघु सचिवालय पहुंचे और जिला उपायुक्त के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि शहर में मीट की सभी दुकानें बंद करवाई जाएं। उनका कहना है कि कांवड़ यात्रा के दौरान मीट की दुकानों का खुले रहना कांवड़ियों की आस्था का अपमान है।
बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप राणा ने कहा कि सावन का महीना धार्मिक आस्था से जुड़ा होता है। इस पवित्र माह में हजारों कांवड़िएं हरिद्वार से जल लेकर शिव मंदिरों तक यात्रा करते हैं। ऐसे में रास्ते में खुले मीट की दुकानें देखकर उनकी श्रद्धा को ठेस पहुंचती है। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में इस महीने मांसाहार को पाप माना गया है, लेकिन करनाल में खुलेआम मीट की दुकानें संचालित हो रही हैं।
वीएचपी के पदाधिकारियो ने आरोप लगाया कि करनाल शहर में चल रही मीट की दुकानों के पास ना तो मुर्गा काटने का लाइसेंस है और ना ही बकरे काटने का। इसके बावजूद ये दुकानें धड़ल्ले से चल रही हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रशासन की लापरवाही का नतीजा है या फिर अधिकारियों की मिलीभगत से रिश्वत लेकर यह सब हो रहा
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द मीट की दुकानों पर कार्रवाई नहीं हुई और धार्मिक आस्था का अपमान बंद नहीं हुआ, तो वे जन आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने मांग की है कि जब तक सावन और कांवड़ यात्रा का दौर जारी है, तब तक सभी मीट दुकानों को बंद करवाया जाए और बिना लाइसेंस के दुकानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
बाइट बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं
0
Share
Report
KAKapil Agarwal
FollowJul 11, 2025 10:07:55Agra, Uttar Pradesh:
*आगरा ब्रेकिंग
सुबह सुबह लुटेरों ने छीनैती की वारदात को अंजाम।
वॉक करने गए आलू कारोबारी संग हुई घटना
गले में सोने की चैन तोड़कर हुए फरार।
पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले,
थाना ताजगंज के जोनल पार्क की घटना।
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
SKShrawan Kumar Soni
FollowJul 11, 2025 10:07:48Barwadih, Jharkhand:
पलामू में जहरीले सांप के काटने से 2 सगे भाइयों के साथ 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जहां चैनपुर के पथरा में स्थानीय बीजेपी विधायक आलोक चौरसिया के दो नाती अर्जुन और देव कुमार की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं मृतक के पिता प्रेम चौरसिया को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि दूसरी तरफ बांसडीह में जहरीले सांप ने पति और पत्नी को काट दिया, जिसमें पत्नी शकुंतला देवी की मौत हो गई, जबकि पति भिखारी भुइयां को इलाज के लिए मेदिनीराय राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
0
Share
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
FollowJul 11, 2025 10:06:59Raebareli, Uttar Pradesh:
reporter.. syed husain akhtar
location.. raebareli
रायबरेली: 3 दिन से लापता युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव
फांसी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव
मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे जालिम सिंह का रहने वाला बताया जा रहा युवक
परिजनों ने हत्या कर शव लटकाये जाने का लगाया आरोप
एस ओ लालगंज ने कहा कल परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस लगी थी खोजबीन में
0
Share
Report
RSRahul shukla
FollowJul 11, 2025 10:06:51Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी -
अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर
नवीन परती, संक्रमणीय भूमि पर था कब्जा
तहसील दिवस में की शिकायत पर कार्रवाई
राजस्व टीम ने जमीन की पैमाइश कर की कार्रवाई
जमीन को करवाया अतिक्रमण से मुक्त
अमेठी तहसील के रायपुर गांव का मामला
0
Share
Report
PSPRABHAM SRIVASTAVA
FollowJul 11, 2025 10:06:45Allauddianpur, Uttar Pradesh:
कन्नौज ब्रेकिंग -
ट्रेनी महिला कांस्टेबल को पुलिसकर्मी लेकर पहुंचे जिला अस्पताल।
डॉक्टर ने चेकअप के बाद मृत किया घोषित ।
डॉक्टर ने गले में पाया निशान मामला बताया हैंगिंग का ।
ट्रेनी महिला कांस्टेबल के सुसाइड करने की आ रही है जानकारी, सुसाइड की वजह नहीं आई सामने ।
मामले में पुलिस अभी कुछ बोलने को नहीं है तैयार ।
मृत ट्रेनी महिला कांस्टेबल एटा जिला की रहने वाली रानू जादौन ।
कन्नौज जिले के पुलिस लाइन में ट्रेनिंग पर थी 24 वर्षीय महिला कांस्टेबल रानू जादौन।
बाइट - हरिमाधव, ईएमओ जिला अस्पताल
0
Share
Report